Chhapra: लोकसभा चुनाव में छठे चरण में महाराजगंज संसदीय पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी लाइन देखी जा रही थी.

इस प्रत्याशियों की किश्मत EVM में हुई बंद
बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर की किस्मत मतदाताओं ने EVM में बंद कर दी है. नतीजे 23 मई को आएंगे.

LIVE UPDATE

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान का समय हुआ समाप्त, 11 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में बंद

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 5 बजे तक 47 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट: 4 बजे तक 43 प्रतिशत मतदान


जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं उप विकास आयुक्त सुहार्ष भगत ने 19-महराजगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 114-मांझी के जलालपुर प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 254, 255 तथा 256 एवं मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 96 का किया निरीक्षण.
महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 3 बजे तक 37 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 2 बजे तक 35 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 1 बजे तक 25.3 प्रतिशत हुआ मतदान

Breaking: बैरिया घाट पर मांझी थाना बाजार पर युवक डूबा, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 12 बजे तक 21.1 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 11 बजे तक 18 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गंजपर, एकमा में बूथ संख्या 148 पर मशीन खराब होने से एक घंटे तक बाधित रहा मतदान, बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, मशीन बदल कर सुचारू हुआ मतदान


महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 10 बजे तक 16.9 प्रतिशत हुआ मतदान

https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2152211714834641/

महाराजगंज संसदीय सीट के एकमा में मतदान केंद्र 148 पर दिख रहा उत्साह, वोटरों की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट के मांझी में मतदान केंद्र 84 और 85 पर दिख रहा उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

महाराजगंज संसदीय सीट के मतदान केंद्र 118 और 119 पर वोटरों में दिख रहा उत्साह, महिला एवं पुरुष की लंबी कतार

महाराजगंज संसदीय सीट पर शांतिपूर्ण मतदान जारी, 9 बजे तक 5.6 प्रतिशत हुआ मतदान

महाराजगंज संसदीय सीट पर मतदान जारी, 8 बजे तक 2.7 प्रतिशत हुआ मतदान

मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होने के पूर्व ही बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में देखे जा रहे थे. सभी गर्मी से बचने के लिए जल्द मतदान करने के लिए घरों से निकले थे. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय इसुआपुर में वोटिंग के समय के पूर्व मतदाताओं की लगी बड़ी कतार


0Shares

Chhapra: महराजगंज संसदीय सीट पर मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां आम मतदाताओं ने मतदान किया. वही प्रत्याशियों ने भी अपने मत का प्रयोग किया.



राजद के प्रत्याशी रणधीर सिंह ने मशरक में मतदान किया. वही भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित बूथ पर मतदान किया. वे अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थाना क्षेत्र के सतासी गांव में शनिवार की रात में तरैया के राजद विधायक मुद्रिका यादव एवं जिला परिषद सदस्य के परिजनों के बीच हुए विवाद हो गया. जिसमे हुई गोलीबारी के दौरान विधायक के अंगरक्षक ने बचाव में अपने पिस्टल से गोली चला दी. जिससे जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर को गोली लग गयी. गोली उनके हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गए. इस घटना के बाद लोगों ने विधायक को बंधक बना लिया और हाथापाई हुई जिसमे विधायक जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद विवाद काफी आगे बढ़ गया. इसी बीच विधायक मुद्रिका राय के अंगरक्षक ने बचाव में गोली चला दी. गोली लगने से जिला पार्षद प्रियंका सिंह के देवर पप्पू सिंह जख्मी हो गए. उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहाँ उनका इलाज चल रहा है. वही घायल अंगरक्षक अखिलेश्वर कुमार यादव का भी ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने विधायक को बंधक बना लिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही इसुआपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार मौके पर पहुंचे.

इस पूरे प्रकरण पर तरैया के विधायक मुद्रिका राय ने आरोप लगाया है कि वे उस रास्ते से गुजर रहे थे तभी जिला परिषद के सदस्य के परिजनों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद अंगरक्षक द्वारा गोली चलाई गई. वहीं जिला पार्षद के पति ने आरोप लगाया है कि विधायक द्वारा गांव में रुपया बांटा जा रहा था, जिसके कारण विवाद उत्पन्न हुआ है. जिसके बाद अंगरक्षक ने गोली चला दी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सघन जांच कर रही है. हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. मौके पर डीएम और एसपी कैंप कर रहे है.

आपको बता दें कि रविवार को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होना है.

0Shares

गरखा: गरखा-मानपुर मुख्य मार्ग पर कुदरबाधा गांव के समीप सेना में बहाली की तैयारी के लिए दौड़ लगा रहे युवक को बाइक सवार युवक ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक का मौत हो गई, जबकि एक अन्य साथी घायल भी हो गया.

मृतक की पहचान चिंतामनगंज परसा गांव निवासी अमरनाथ सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई. घटना के बाद आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और बाइक सवार को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी. पिटाई के दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक चालक महम्मदपुर खाकी बाबा के टोला निवासी किशुन राय के पुत्र सोनू कुमार को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गड़खा-मानपुर के मुख्य मार्ग को चिन्तामनगंज के समीप जाम कर दिया. वरीय पदाधिकारियों को बुलाने तथा पीड़ित के परिजनों को सभी सरकारी सहायता देने की मांग कर रहे थे. आसपास के बुद्धिजीवी की मदद से सीओ मो ईस्माइल और थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को काफी समझाने की कोशिश की परंतु ग्रामीण मानने को राजी नहीं था. जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. आवागमन बाधित हो गई. काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुई. चार घण्टे तक जाम लगी रही.

0Shares

Chhapra: सिविल सेवा जैसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सारण के युवाओं को अब कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. छपरा में सक्सेस सारण आई ए एस एकेडमी द्वारा 65 वीं BPSC परीक्षा में की तैयरी के लिए 14 मई से नए बैच की शुरुआत की जा रही है.

संस्थान के निदेशक मनंजय कुँवर ने कहा कि 65 वीं
BPSC परीक्षा के लिए पटना और सारण दोनों जगहों पर सक्सेस मिशन 90 बैच आयोजित किया जा रहा है. संस्थान, सारण के शैक्षणिक श्रेष्ठता को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि इस बार सारण से सबसे बेहतर रिजल्ट देना है. इसके लिए अभ्यर्थियों को विशेष तैयारी करायी जाएगी.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट पर 12 मई को मतदान होगा. मतदान को लेकर सभी जरुरी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी व जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रेस वार्ता में कही. उनके साथ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने को लेकर 385 माइक्रो प्रेक्षक, 442 गस्तीदल दंडाधिकारी, 23 सब सुपर जोनल दंडाधिकारी, 9 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 8875 मतदानकर्मियों की तैनाती की गयी है. 

18 लाख 914 मतदाता
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में 18 लाख 914 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमे पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 50 हज़ार 889, महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 49 हज़ार 976 है.

1848 मतदान केंद्र
महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में चुनाव को लेकर 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में से 4 मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में बनाए गए हैं. वहीं पीडब्ल्यूडी वोटरों के लिए 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 980 बूथों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया है. 35 मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग करायी जाएगी.

महाराजगंज: मतदान के दिन कार्यरत नियंत्रण कक्ष का नंबर

111- गोरियाकोठी—–06152-245023
112- महाराजगंज—–06152- 230021
113- एकमा——06152- 241491
115- मांझी—– 06152-242444
116- बनियापुर—–06152-245096
117-तरैया——06152-233069

सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र चुनाव के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. मतदान को शांतिपूर्ण तथा भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए कई लेयर की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी हैं. सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि जिले के सभी सीमाओं पर नाकाबंदी की जाएगी. बूथों पर स्टैटिक फोर्स तथा पेट्रोलिंग पार्टी नजर रखेगी. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस के 4 हज़ार जवानों को तैनात किया गया है. जिनमे डीएपी के 1600 जवान, 2000 होम गार्ड, 1500 पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. चुनाव के लिए सेन्ट्रल पुलिस फ़ोर्स की 24 कंपनी जिले में मौजूद है. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर मोटर साइकिल दस्ता भी पेट्रोलिंग करेगी. जिसके लिए 6 टीमें बनाई गयी हैं. प्रत्येक बाईक पर 2 जवान रहेंगे जो किसी भी तरह की सूचना मिलने पर वहाँ तुरंत पहुँच जाएंगे. इसके साथ ही बूथों पर सुपर ज़ोनल पेट्रोलिंग पार्टी, ज़ोनल पेट्रोलिंग व ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी नजर रखेंगे.

महाराजगंज संसदीय चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें से 10 प्रत्याशी पुरुष और एक महिला प्रत्याशी है. 

इन प्रत्याशियों की किश्मत का होगा फैसला
महराजगंज सीट से बसपा के प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव, भाजपा के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजद के रणधीर कुमार सिंह, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) से अरविंद कुमार शर्मा, मानववादी जनता पार्टी से अली अजहर अंसारी, भारतीय न्यू संस्कार क्रांति पार्टी से गोपाल प्रसाद, जागो हिंदुस्तान पार्टी से सुभाष सिंह और निर्दलीय मेनका रमन, राजेंद्र कुमार, श्री भगवान सिंह और एमके सिंह राठौर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे.

उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. महाराजगंज संसदीय सीट पर छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा. नतीजे 23 मई को आएंगे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव अग्रवाल व विभिन्न अधिकारियों ने शुक्रवार को छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने यात्री सुविधा से लेकर विभिन्न निर्माण कार्यो का गहन निरीक्षण किया.

 

 

 

 

कचहरी स्टेशन पर भी हुआ निरीक्षण

शुक्रवार गोरखपुर से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से महाप्रबंधक 11:30 में छपरा जं पहुँचे. ततपश्चात सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण यान से छपरा कचहरी स्टेशन जाकर वहां दुर्घटना राहत यान एवं मेडिकल यान हेतु साइडिंग बनाने के लिए साइट विजिट किया और ले-आउट प्लान  देखा. तदुपरांत महाप्रबंधक छपरा जं लौटे और छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन पर अगले साल तक बन जायेगा दूसरा प्रवेश द्वार: GM

यात्री सुविधा के लिए दिए निर्देश

महाप्रबंधक ने यात्री सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

छपरा जंक्शन और कचहरी के बीच बिछेगी एक और रनिंग रेल लाइन, पार्सल के लिए बनेगा पाथ वे

फुट ओवर ब्रिज का होगा विस्तारीकरण

श्री अग्रवाल ने छपरा जं स्टेशन के पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया और पुल पर से छपरा जंक्शन यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों ,सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण पर चर्चा की और विकास कार्यो को समीक्षा की. इसके पश्चात महाप्रबन्धक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और साफ-सफाई एवं रख-रखाव के साथ अतिरिक्त भवनों के निर्माण एवं फ्लोरिंग के संबंध में संबंधित को निर्देश दिया.

टिकट केंद्रों का भी हुआ निरीक्षण

उन्होंने रनिंग रूम के कमरों का निरीक्षण करते हुए उसकी रसोईघर का भी व्यापक निरीक्षण किया और कुकिंग प्लेटफार्म बदलने और रसोईघर में प्रकाश की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर स्थित महिला एवं पुरुष यात्री प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया , स्टेशन कार्यालय ,कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र,अनारक्षित टिकट काउंटर एवं साधारण यात्री हाल का निरीक्षण किया और युटीएस काउंटर एवं साधारण यात्री हाल में प्रकाश एवं कूलिंग की व्यवस्था ठीक करने का निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण सुधांशू शर्मा, मुख्य परिचालन प्रबंधक ए. के.सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर बेचू राय, मुख्य सिगनल इंजीनियर आर.के.पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय अजय वार्ष्णेय, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.सी.श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 प्रवीण कुमार पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अरविंद कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) बी.पी.सिंह समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के उत्तरी छोड़ पर निर्मित होने वाले द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो जाएगा.एक साल के भीतर मंडुआडीह स्टेशन के तर्ज पर यह प्रवेश द्वार पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा. शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के GM राजीव अग्रवाल ने छपरा जंक्शन के निरीक्षण के दौरान यह बातें बतायी.इस दौरान उनके साथ वाराणसी मण्डल के DRM वीके पंजियार समेत रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने छपरा जंक्शन पर द्वितीय प्रवेश द्वार का निर्माण जल्द शुरू कराने का निर्देश दिया.

इसके अलावें छपरा जं के यार्ड रिमॉडलिंग एवं लाइन कनेक्शन का कार्य जुलाई माह तक तथा सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म एवं होम प्लेटफार्म एक वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा. छपरा जंक्शन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. 

शुक्रवार को रेलवे के GM राजीव अग्रवाल छपरा-फेफना-इंदारा रेलखंड के विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान छपरा जं का व्यापक निरीक्षण किया. गोरखपुर से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से वो 11:30 में छपरा जं पहुँचे. ततपश्चात सबसे पहले उन्होंने निरीक्षण यान से छपरा कचहरी स्टेशन जाकर वहां दुर्घटना राहत यान एवं मेडिकल यान हेतु साइडिंग बनाने के लिए साइट विजिट किया और ले-आउट प्लान  देखा.

तदुपरांत महाप्रबंधक छपरा जं लौटे और छपरा जँ रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया. महाप्रबंधक ने यात्री सुख सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान भीषण गर्मी में यात्रियों की सुविधा हेतु अबाध वाटर सप्लाई जारी रखने एवं स्टेशन पर व्यापक साफ-सफाई रखने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार- प्रसार का समय आज शाम 6 बजे समाप्त हो जाएगा. 12 मई को महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र की जनता मतदान करेगी. मतदान के लिए 1848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन बूथों में 4 मतदान केंद्र सखी मतदान केंद्र के रूप में हैं तथा 4 मतदान केंद्र पीडबल्यूडी मतदाताओं के लिए बनाया गया हैं. उक्त जानकारी जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रैस वार्ता कर दी.

महाराजगंज संसदीय चुनाव में कूल 11 प्रत्याशी जिसमे एक महिला भी शामिल हैं. इनलोगों की किस्मत का फैसला 12 मई को महाराजगंज के कूल 1800914 मतदाता तय करेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 950889 हैं. वही महिलाओं की कूल संख्या 849976 हैं.  मतदान के लिए 1848 मतदान केन्द्रों में 980 केन्द्रों को क्रिटिकल की श्रेणी में रखा गया हैं.

महाराजगंज: मतदान के दिन कार्यरत नियंत्रण कक्ष का नंबर

111- गोरियाकोठी—–06152-245023

112- महाराजगंज—–06152- 230021

113- एकमा——06152- 241491

114- मांझी—– 06152-242444

115- बनियापुर—–06152-245096

116-तरैया——06152-233069

0Shares

Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में भगवान बाजार स्थित भागवत विद्यापीठ में जिला सब जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का उद्घाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, सेंट जोसेफ अकैडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ ओ पी गुप्ता एवं भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शतरंज एक मानसिक व्यायाम है जो सबके लिए आवश्यक है.

इसे भी पढ़ें: गर्मी और लू से लोग हलकान, सड़कों पर दिन भर पसरा रह रहा हैं सन्नाटा

इसे भी देखें

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि हमें हार जीत से ऊपर उठकर खेलना चाहिए ताकि शतरंज के इस खेल से समाज में हम परस्पर सामंजस्य और सहयोग का संदेश दे सकें.

इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डॉ ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शतरंज के अच्छे खिलाड़ी अध्ययन में भी अव्वल होते हैं. इस अवसर पर अध्यक्षता संरक्षक देव कुमार सिंह, मंच संचालन सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतियोगिता के संयोजक उपेंद्र कुमार सिन्हा ने किया.

छपरा जिला शतरंज संघ के संरक्षक देव कुमार सिंह राजकीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित खिलाड़ी जिला शतरंज संघ की जर्सी देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें:  SC से नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका, बिहार के 3.5 लाख शिक्षकों को नहीं मिलेगा समान वेतन

मुख्य निर्णायक धनंजय कुमार के अनुसार द्वितीय चक्र की समाप्ति पर के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे:

बालिका वर्ग :
भूमि गिरी (2) ने श्वेता राज (1) को , वर्षा स्वराज (2) ने प्रियांशी (1) को , शिवानी वर्मा (1.5) ने शिवानी (1) को , तान्या (1.5) ने मानसी सिंह को, सुरभि कुमारी (1) ने शिवानी कौर को , श्रेया सोनी (1) ने श्वेता को पराजित किया.

बालक वर्ग :
प्रेम कुमार (2) ने कुमार आयुष (1) को , हिमांशु गुप्ता (2) ने आदर्श प्रतिहार (1) को , पक्षम (2) ने अभिराज (1) को , अभिषेक कुमार (2) ने प्रत्यय श्री (1) को , रोहित कुमार राय (2) ने अभिषेक रंजन (1) को,अमन प्रताप (2) ने संजीव कुमार (1) को , अमन दीप चौहान (2) ने (1) को हराया.

जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव यशपाल कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 75 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।प्रतियोगिता का समापन शनिवार को अपराहन 3:00 बजे होगा.

0Shares

Chhapra: गर्मी और बढ़ते तापमान के साथ गर्म हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. गर्मी और लू के कारण आम जनजीवन पर असर पड़ रहा हैं. तपती धूप से लोगों में त्राहिमाम मची हुई हैं.

तापमान हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सुबह 8 बजते ही धूप तेज हो जा रही हैं. समय बीतने के साथ इसका पारा और चढ़ता जा रहा हैं तथा दोपहर की धूप तो बर्दाश्त के बाहर हो जा रही हैं. त्वचा झुलसने लग जा रही हैं तथा प्यास से गला सूख जा रहा हैं. गर्मी तथा लू की वजह से कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जा रहा हैं, लोग दोपहर में बाहर निकालने से कतरा रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए लोग घर से गमछा, टोपी चश्मा इत्यादि के साथ ही निकाल रहे हैं.

शीतल पेय पदार्थों की बढ़ी मांग
गर्मी के बढ़ने के साथ ही बाज़ारों में गन्ने के जूस, लस्सी, फलों के जूस, आइसक्रीम इत्यादि कि बिक्री बढ़ गयी हैं.

गर्मी तथा लू से बचने के उपाय

घर से खाली पेट न निकले, हल्की भोजन करे, कच्चे आम का शरबत पिये, घर से निकलते समय पूरे बदन को ढककर निकले, मौसमी फल का ज्यादा से ज्यादा सेवन करे, मांसाहार का सेवन कम से कम करे, धूप से आकर तुरंत पंखा या कूलर के पास न बैठे इनसब बातों का ख्याल करके हम बहुत हद तक गर्मी तथा लू से बच सकते हैं.

लू लगने के लक्षण

तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, उल्टी आना, चक्कर आना, दस्त होना, सर दर्द करना इत्यादि ये सब लू लगाने के लक्षण होते हैं. लू लगने से बार बार पसीना भी आता हैं, या बिलकुल पसीना आना बंद भी हो सकता हैं. ऐसा लक्षण दिखते ही फौरन चिकित्सक से परामर्श लें.

पानी का अधिक से अधिक इस्तेमाल करे

धूप में निकलते वक़्त छाता का जरूर इस्तेमाल करे. घर से पानी पीकर ही बाहर निकले. धूप में से आने के तुरंत बाद पानी नही पीनी चाहिए. गर्मी के दिनों में बार बार पानी पिये, ताकि शरीर में पानी कि कमी ना हो. पानी में नींबू तथा नमक मिलाकर पीने से लू का खतरा कम हो जाता हैं.

0Shares

Chhapra:  महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर सिंह के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने छपरा स्थित उनके आवास पर प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्हों भाजपा को विभिन्न मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि महाराज गंज का चुनाव अहंकार की खिलाफ की लड़ाई है. श्री झा ने रणधीर सिंह एक जमीनी नेता बताया व विपक्षियों को अहंकारी बताया. रणधीर सिंह के बारे में उन्होने कहा कि ये आपके घर का लड़का है, ये जमीनी नेता हैं. इनसे मिलने के लिए आपलोगों को किसी से इजाजत लेने की जरूरत नही पड़ेगी. 

उन्होने कहा कि राजद और महागठबंधन प्रत्याशी रणधीर सिंह इस बार जरूर संसद जाएंगे. इस बार वे सांसद ही नहीं बल्कि आवाम की ताकत बनकर संसद में जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश को ऐसा चौकीदार चाहिए जो संविधान की रक्षा करे, गरीबों, मजदूरों, महिलाओं की सुरक्षा आदि का ख्याल रखे. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुआ कहा कि पिछले 5 सालों में दवाई, सिंचाई, पढ़ाई हर कुछ प्राइवेट के हाथों बेच दिया है. देश मे उनके फायदे की सरकार चल रही है.

इसके अलावें उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर एनडीए को घेरने की कोशिश की. श्री झा ने कहा कि यह चुनाव इस बार रोजगार जैसे प्रमुख मुद्दे हैं. मोदी सरकार इस देश से आरक्षण खत्म करने की योजना बना रही है. इसके अलावें उन्होंने कई और मुद्दों पर एनडीए को घेरा. इस प्रेस वार्ता में राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन समेत कई राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares