Chhapra: छपरा- मुजफ्फरपुर एन एच पर सोमवार की सुबह मकेर के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. कुछ देर बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस के ऊपर रोड़ेबाजी शुरू कर दी . हंगामा बढ़ता देख पुलिस को हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

मिली जानकरी के अनुसार मकेर थाना क्षेत्र लच्छी केतुका गांव के निवासी विश्व मोहन सिंह (55) अपनी पत्नी सुजाता कुमारी(50) को बाइक पर बैठाकर मकेर मध्य विद्यालय में पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया. दरअसल , सुजाता कुमारी मकेर मध्य विद्यालय में शिक्षिका थीं.

इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो और पुलिस में झड़प भी हुई. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. कुछ लोगों ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन मौके पर काफी विलंब से मकेर थाना की पुलिस पहुंची. इस वजह से लोग आक्रोशित हो गए. स्थिति को देखते हुए कई अन्य थानों की पुलिस को घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है. जिसमें अमनौर, परसा, भेल्दी समेत विभिन्न थानों की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: स्थानीय जिला स्कूल के परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला इकाई की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने की.

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार की मंशा पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है. जिस प्रदेश के नौनिहालों को नियोजित शिक्षक पूरी निष्ठा, समर्पण और त्याग के साथ पढ़ाने का कार्य करते हैं.

उन्हें न्यायालय में खड़ा कर बदनाम करने का कार्य प्रदेश के मुखिया द्वारा किया जा रहा है. इसलिए प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला इकाई ने भी पूरी तरह से जिले में शिक्षकों द्वारा शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है.

जिले के तमाम शिक्षक सभी गैर शैक्षणिक कार्यों से अभिलंब त्यागपत्र दे इसकी सभी शिक्षकों से अपील की.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा वर्षों पूर्व प्रदेश में चार लाख पेड़ लगाए गए थे, लेकिन वह पानी के अभाव में सूख रहे है. शिक्षक रूपी पेड़ पानी के लिए तरस रहे हैं और वह ध्यान नहीं दे रहा है.

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश स्तर पर हुई बैठक के अनुसार राज्य में चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत की जाएगी. जिसकी शुरुआत सभी जिला मुख्यालयों से कर सरकार को आगाह किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि जून के अंत तक सरकार सकारात्मक पहल नहीं करती है तो जुलाई माह से विद्यालयों में तालाबंदी कर पठन- पाठन का बहिष्कार किया जाएगा.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार के पास अभी समय है सरकार नियोजित शिक्षकों को हाईकोर्ट के निर्णय के तहत समान काम के लिए समान वेतन दे. साथ ही राज्य कर्मी का दर्जा भी देने का कार्य करें. अन्यथा अगले माह से शिक्षकों के रोष का सामना करना पड़ेगा.

बैठक में जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय, विनोद राय, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुमन कुमार कुशवाहा, राजू सिंह, अशोक यादव, सुनील सिंह, निजाम अहमद, स्वामीनाथ, अनुज राय, अभय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने बताया कि 28 मई को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रांगण में चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके मद्देनज़र तैयारियां चल रही है.

इस समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलाधिपति सह बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के लिए आगमन की तैयारी तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे.

कुलपति ने कहा कि ये समारोह छात्र छात्राओं के लिए है. वो समारोह में शामिल हो और वक्ताओं की बातों से लाभान्वित हों.


यहाँ देखें Exclusive Report

0Shares

Saran: रसूलपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर चट्टी के समीप एक महिला ने अपने ही सास का गला घोट कर हत्या कर दिया. घटना कल शाम की है. मिली जानकारी के अनुसार रसूलपुर चट्टी निवासी रामविनोद गिरी की पत्नी 65 धर्मावती देवी और उनकी बहु प्रियंका के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद बहू ने अपनी सास का गला घोट दिया.

प्रेम प्रसंग का था मामला
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. धर्मावती देवी के मायके वालों ने बताया कि उनकी बहू प्रियंका के किसी व्यक्ति से संबंध थे. इसके बाद उसकी सास लगातार इसका विरोध कर रही थी.

घटना के बाद परिजनों ने प्रियंका पर एफआईआर दर्ज करा दिया है. वहीं पुलिस प्रियंका को पकड़कर थाने भी ले गई. साथ ही साथ पुलिस उसके प्रेमी को भी पकड़ने कर लिए छानबीन कर रही हैं. घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

0Shares

Chhapra: नगरा थाना क्षेत्र के नगरा-जलालपुर रोड कोठी पर हुए सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रही महिलाओं को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. तीनों महिलाएं बुजुर्ग हैं.

इसे भी पढ़ें: SARAN सीट पर किस प्रत्याशी को मिले कितने VOTE, यहाँ देखें

मिली जानकारी के अनुसार नगरा के अवराकोठी में बेटी की शादी के बाद रीता देवी, रामपति देवी और बेदामो देवी पैदल चौठारी करके लौट रही थीं. तभी जलालपुर रोड पर तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे तीनों महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में उन्हें सदर अस्पताल पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.  

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.     


0Shares

Chhapra: भाजपा की प्रचंड जीत युवाओं, किसानों, मजदूरों, गरीबों, महिलाओं,वृद्धजनों की जीत है. उक्त बातें भाजपा के छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कही.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की योजनायें-अंत्यत ही कल्याणकारी योजनायें है जिसको सारण में राजीव प्रताप रूडी ने बेहतरीन तरीके से आमलोगों तक पहुंचाया. भाजपा एक बार फिर प्रंचड बहुमत के साथ आई है.  इसलिए देश अपने चौकीदार के दुबारा स्वागत करने के लिए तैयार है.

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सारण और महाराजगंज क्षेत्र का जिस प्रकार से सतत् विकास राजीव प्रताप रूड़ी एवं जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया है. इसलिए इनका दुबारा निर्वाचित होना निश्चित था.

भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. जिस प्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने मेहनत की है इससे सीधे तौर पर देश में परिणाम सामने है.

0Shares

Dariyapur: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार केवटिया के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बुलेट सवार युवक को रौंदते हुए पलट गई. जिससे बुलेट सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बुलेट पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार पिकअप युवक को रौंदते हुए एक बस में टकरा करा पलट गया. इस घटना में बुलेट सवार युवक सरोज कुमार की मौत हो गई. वो अपने साथी के साथ पटना जा रहे थे. इस दुर्घटना में रंजन कुमार विद्यार्थी नाम के युवक की गंभीर हालत है.

0Shares

Chhpara: छपरा-खैरा मार्ग पर मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के मेथवलिया फोरलेन के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रक और PICK UP VAN में हुई टक्कर हो गयी. जिससे PICK UP VAN पलट गया. इस दुर्घटना में PICK UP VAN सवार दो लोगों की मौत हो गयी. वही आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही वहां तेज गति से आ रहे थे. PICK UP VAN पर ऑर्केस्ट्रा पार्टी सवार थी जो उत्तरप्रदेश के देवरिया से कार्यक्रम कर वैशाली जिला वापस लौट रही थी.

इसे भी पढ़ें: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया

इसे भी पढ़ें: दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने आधे दर्जन से अधिक घायलों को सदर अस्पताल पहुँचाया. जिनमे से एक घायल की मौत सदर अस्पताल में ईलाज के क्रम में हो गयी. मृतकों में वैशाली जिले के वैशाली निवासी कमलेश्वर राम के 45 वर्षीय पुत्र दिलीप राम और लालगंज थाना क्षेत्र के मकसूदन गांव निवासी शिवजी राम शामिल है.

वहीं इस दुर्घटना में घायल अन्य सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायलों में वैशाली जिले के चंदेश्वर राम के पुत्र शिवनाथ राम, शिवशंकर, राम उपेंद्र राम, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद अख्तर, लालगंज थाना क्षेत्र के अंजार चौक निवासी नथुनी राम, सारण जिले के द्वारा थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद मुख्तार के आलावे दो अन्य घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के वक्त दोनों ही वाहन काफी तेज गति से आ रहे थे. इस दुर्घटना के बाद फोरलेन पर करीब 1 घंटे तक जाम लग गया.

0Shares

Chhapra: महाराजगंज संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लगातार दूसरी बार जीत बड़ी जीत दर्ज कर सांसद बने हैं. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 2 लाख 30 हज़ार 772 वोटों से हरा दिया है. सिग्रीवाल को 5 लाख 46 हज़ार 352 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी रणधीर सिंह को 3 लाख 14 हज़ार 803 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह को 32.44 % लोगों के वोट मिले. वही श्री सिग्रीवाल को 56.17 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

वहीं तीसरे नंबर पर महाराजगंज से बहुजन समाज पार्टी के साधु यादव रहे. उन्हें 25039 वोट मिले. 22168 मत NOTA पर पड़े. 

आपको बता दें कि 2014 के चुनाव में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रणधीर सिंह के पिता प्रभुनाथ सिंह को हराया था. इस बार उन्होंने रणधीर सिंह को भारी मतों से परास्त किया है.

इसे भी पढ़े: सारण से राजीव प्रताप रूडी ने 1.38 लाख वोट से RJD के चन्द्रिका राय को हराया 

 

0Shares

Chhapra: सारण संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने बड़ी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 1 लाख 38 हज़ार 429 वोटों के बड़े अंतर से हराकर चुनाव जीत लिया है . श्री रूडी को 4 लाख 99 हज़ार 342 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी चंद्रिका राय को 3 लाख 60 हज़ार 913 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़े:  जीत के बाद रूडी बोले: परिणाम वैसा जो लोगों ने मन बनाया

राजद प्रत्याशी चंद्रिका राय को 38.33% लोगों के वोट मिले. वही श्री रूडी को 53.03 फीसदी मत प्राप्त हुए हैं.

इसे भी पढ़े:  दूसरी बार महाराजगंज से सांसद बने जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, 2.30 लाख वोट से दर्ज की जीत

वहीं तीसरे नंबर पर NOTA रहा. 28 हज़ार 267 मत NOTA पर पड़े.  बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवजी राम को 15196 वोट मिले.

आपको बता दें कि सारण से 12 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें मुख्य लड़ाई एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी व राजद प्रत्याशी चन्द्रिका राय के बीच थी.

 

0Shares

Chhapra: सारण से राजीव प्रताप रूडी 39320 वोटों से आगे चल रहे हैं. वही महाराजगंज सीट से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बड़ी बढ़त बना ली है. श्री सिग्रीवाल 76774 हज़ार वोट से आगे चल रहे हैं.

अबतक के रुझानों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के 36 सीटों पर NDA आगे चल रहा है.
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे

नवादा से एलजीपी के चंदन कुमार आगे

पाटलिपुत्र से राजद की मीसा भारती आगे

बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह आगे

उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय आगे

समस्तीपुर से एनडीए प्रत्याशी आगे

मुंगेर से जदयू प्रत्याशी आगे

सिवान सीट से जदयू की कविता सिंह

आगे किशनगंज सीट से जेडीयू आगे

गोपालगंज सीट से जेडीयू आगे

दरभंगा सीट से बीजेपी के गोपाल ठाकुर आगे

जमुई से लोजपा के चिराग पासवान आगे

पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद आगे

हजारीबाग से बीजेपी के जयंत सिन्हा आगे

मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश यादव आगे

वैशाली से लोजपा की वीणा देवी आवे

गया से जेडीयू आगे

नालंदा से जेडीयू आगे

0Shares

9:40: पहले राउंड की गिनती मे सारण से राजीव प्रताप रुडी आगे 

9:35 पाटलीपुत्र से राजद के प्रत्याशी मीसा भारती ने बनाई है बढ़त

9:30 पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद को मिली हैं बढ़त

9: 25 महाराजगंज से जनार्धन सिंह सिग्रीवाल को बढ़त

 

बेगूसराय से बीजेपी के प्रत्याशी गिरिराज सिंह आगे

छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP, मतगणनास्थल का किया निरीक्षण

8:00: छपरा में वोटों की गिनती शुरू, सारण तथा महाराजगंज के सीटों की हो रही गिनती 

7:38: बस थोड़ी देर में शुरू होगी 542 सीटों पर काउंटिंग

7:00: छपरा मतगणना केंद्र पर पहुंचे DM और SP
6:50: मतगणना केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

6:40: सारण महाराजगंज सीट से सु सुबह 8 बजे से आने लगेंगे रुझान
6:36: सबसे पहले पोस्टल बैलेटों की होगी गिनती
6:30-सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
6:20- देश भर में अब से कुछ देर में शुरू होगी मतगणना

यहाँ देखें लाइव विडियो

0Shares