सारण: सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
Chhapra: छपरा- मुजफ्फरपुर एन एच पर सोमवार की सुबह मकेर के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार  पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना  के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. कुछ देर बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो लोगों ने पुलिस के ऊपर रोड़ेबाजी शुरू कर दी . हंगामा बढ़ता देख पुलिस को  हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी.

मिली जानकरी के अनुसार मकेर थाना क्षेत्र  लच्छी केतुका गांव के निवासी विश्व मोहन सिंह (55) अपनी पत्नी सुजाता कुमारी(50) को बाइक पर बैठाकर  मकेर मध्य विद्यालय में पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते  में  एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें रौंद दिया. जिससे पति-पत्नी ने मौके पर दम तोड़ दिया. दरअसल , सुजाता कुमारी मकेर  मध्य विद्यालय  में शिक्षिका थीं.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणो और पुलिस में झड़प भी हुई. जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. कुछ लोगों ने बताया  कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. लेकिन मौके पर काफी विलंब से मकेर थाना की पुलिस पहुंची. इस वजह से लोग आक्रोशित हो गए. स्थिति को देखते हुए कई अन्य थानों की पुलिस को घटना स्थल पर रवाना कर दिया गया है. जिसमें अमनौर, परसा, भेल्दी समेत विभिन्न थानों की पुलिस को घटना स्थल पर भेजा गया है.   

									
									
									
									
									
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
									
																																
                        
                        
                        
                        
                        





                        
                        
                        
                        

 









                        

                        
