डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गाँव के पास से वसुली कर लौट रहे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट से पचास हजार रुपए लुट का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे भारत फाइनेंशियल कम्पनी के एजेंट मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गाँव निवासी आलिम हुसैन ने स्थानीय थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमे कहा गया है कि मै फतेहपुर गाँव से कम्पनी का पैसा लेकर दिघवारा आ रहा था तभी फतेहपुर बाँध पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने मेरे बाइक को रुकवाकर हथियार का भय दिखा मेरे डिक्की से बैग मे रखे 50 हजार 682 रुपए नगद, बायोमैटिक स्कैनर, टैब एवं मेरा मोबाइल लुटकर फरार हो गए.

थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले मे कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र स्थित शंकर छपरा गांव में दूषित भोजन खाने से 20 लोगों की तबियत बिगड़ गई. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बीती रात गांव के एक दुकान से राशन का सामान लाकर लोगों ने खीर बनाई थी. जिसे खाने के बाद महिला, बच्चों और पुरुषों की तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद सभी लोग मढौरा रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने 10 लोगों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया.उपचार के बाद सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती लोगों में गुड़िया देवी(30), करण नट( 22), रिंकी देवी(22), शानू कुमार(4), धीरज नट(5), रामदुलारी देवी(22), आमिर नट (2), अरुण नट (8), मिथुन नट(19 ), साहेब नट(16 ), पूजा कुमारी(17) आदि शामिल है. अभी पीड़ितों का उपचार छपरा के सदर अस्पताल में चल रहा है.

0Shares

Chhapra: बरसात के मौसम में गढ्ढो में बरसाती पानी भर जाने और बाढ़ की स्थिति में पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है. कई बार इस कारण हादसे हो जाता है. अधिकतर मामलों में तैरना नहीं आने के कारण लोग डूब जाते है. वही कुछ मामलों में सही समय पर बचाव के कार्य या सहायता नहीं मिले से भी लोगों की मौत डूबने से हो जाती है.

इससे बचने के लिए जरुरी है कि तैराकी की जानकारी ना होने पर पानी में ना जाए. खासकर जब पानी की गहराई का अंदाजा ना हो. हालांकि बाढ़ की स्थिति में लोग जान माल बचाने के लिए पानी से निकलने का प्रयास करते है.

ऐसे में अपने को सुरक्षित रखते हुए दूसरों को डूबने से कैसे बचाया जाए इस पर छपरा टुडे डॉट कॉम ने सारण के प्रशिक्षित गोताखोर अशोक कुमार से जानकारी ली.

देखिये Expert Advice

0Shares

Chhapra: मुंशी प्रेमचंद की 139वीं जयंती पर विधान पार्षद प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव के आवास पर एक संगोष्ठी सम्पन्न हुई.

विधान पार्षद प्रो. वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि गोदान के होरी की जद्दोजहद आज भी देश का किसान भोग रहा है. घीसू और माधव की आदम भूख आज भी देश के अवाम के पेट को मरोड रही है, तो ऐसे में प्रेमचंद की प्रासंगिकता बढ़ जाती है.

कथा सम्राट, कलम के जादूगर, पत्रकार मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं को समसामयिक संदर्भों से जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि मुंशी प्रेमचंद और राहुल सांकृत्यायन युग विशेष के ऐतिहासिक व्यक्तित्व हैं. प्रो. वीरेन्द्र ने कहा कि छपरा के लिए अपार गौरव का विषय है कि प्रेमचंद पर पहली आलोचना राजेन्द्र कॉलेज के जनार्दन झा द्विज ने लिखी और इसका प्रकाशन वाणी पुस्तक मंदिर नगरपालिका चौक छपरा से हुई.

डॉ. लाल बाबू यादव ने मुंशी प्रेमचंद की कालजयी रचनाओं गोदान, नमक का दारोगा और सोज़े वतन के माध्यम से देश के समय संदर्भों की व्यापक चर्चा की. इप्टा अध्यक्ष अमित रंजन ने मुंशी प्रेमचंद की 1936 में लिखे बहुचर्चित लेख साम्प्रदायिकता और संस्कृति की प्रस्तुति की. डॉ. हरिओम प्रसाद ने नमक का दारोगा के माध्यम से भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए इमानदारी के महत्व को प्रतिपादित किया.

डॉ. जयराम सिंह, भरत प्रसाद, डॉ. इन्द्रकांत बबलू, नागेन्द्र सिंह, नागेन्द्र राय, अब्दुल कयूम अंसारी आदि ने अपने विचारोक्ति के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसके पहले कालजयी रचनाकार प्रेमचंद के तैलचित्र पर माल्यापर्ण किया गया. अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह विकल ने और धन्यवाद ज्ञापन विद्यासागर विद्यार्थी ने किया. https://youtu.be/Xi71zUyf8PY/ 

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: मंगलवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को सर में गोली मारकर फरार हो गए. मामला सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव का है. जहां अरना कोठी के समीप शौच के लिए जा रहे युवक को बाइक सवार युवकों ने सर में गोली मार दी.

इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कटसा निवासी 30 वर्षीय प्रकाश कुमार सिंह बताया जा रहा है. घटना के बाद बाइक सवार मौके से तुरत फरार हो गए. वहीं लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया. जहां अस्पताल के डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया.

अस्पताल में नहीं था एम्बुलेंस

रेफर होने के बाद सदर अस्पताल में एक भी एंबुलेंस मौजूद नहीं रहने के कारण युवक की स्थिति और बिगड़ गई. काफी देर इंतजार करने के बाद एंबुलेंस का इंतजाम हो सका. जिसके बाद लगभग आधे घण्टे बाद घायल युवक को पीएमसीएच ले जाया गया. युवक के सर में गोली लगी है. जिसे अभी निकाला नहीं जा सका है.

फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं युवक को गोली किस वजह से मारी गयी है. इसका पता भी नहीं चल सका है.

0Shares

Chhapra: भारत की संस्कृति व परंपराओं के माध्यम से बेटियों की शिक्षा स्वास्थ्य एवं उनके सशक्तिकरण हेतु समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से लाडली कन्या पूजन नाम से एक जन आंदोलन शुरू किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कपड़ा व्यवसायी से लूटकांड का हुआ उद्भेदन, 2 गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद

कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए इसका आयोजन किया जा रहा है. इस जन आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा 9 अगस्त को बिहार के छपरा जिला में अवस्थित कोहबारवां गांव की बेटियों को पूर्ण विधि-विधान व गंगाजल से चरण धोकर पुष्प वर्षा सहित पूजन किया जाएगा. वह सभी को उपहार स्वरूप स्कूल बैग व संपूर्ण शिक्षा सामग्री दी जाएगी.

साथ ही साथ बेटियों के स्वास्थ्य सुविधाएं शिक्षा व समान अवसर प्रदान करने के लिए संकल्प लिए जाएंगे.

ज्ञात हो कि इस गांव में अब तक कोई भी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय नहीं है. रामकृष्ण मिशन आश्रम द्वारा एक निशुल्क विद्यालय संचालित किया जाता है.

सारण में इसके तहत प्रत्येक संपन्न परिवार नवरात्रों में मनायें जाने वाले कन्या पूजन के माध्यम से कम से कम 9 बेटियों का चयन कर, उन्ही को नव वर्ष तक अपने घर बुलाकर उनका पूजन करें व भोजन के उपरांत उन्हे पैसे देकर विदा करने के बजाए उनको शिक्षा सामग्री उपहार देकर अगले 9 वर्ष उनकी शिक्षा व बेहतर स्वास्थ के लिए तत्पर रहे व उन्हे बाल विवाह व उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों से बचाने का संकल्प लेकर उनके सशक्तिकरण हेतु हर संभव प्रयास करते हुए समाज को प्रेरित करें.

0Shares

Manjhi: जिले में विभिन्न जगहों पर बच्चों के डूबने की घटनाएं लगातार बढ़ते जा रही है. दो दिन पहले ही इसुआपुर में 7 बच्चों के पोखरे में डूबने से मौत हो गयी थी. ताज़ा मामले में जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर बरेजा गांव के एक गहरे पोखरे में डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गयी.

बता दे कि गांव स्थित उच्च विद्यालय के समीप पुराना शिव मंदिर पोखरा में यह घटना हुई.  मृतक बरेजा गांव के हरेंद्र साह की 14 वर्षीय पुत्री नेहा कुमारी तथा कमख्या तिवारी के 11 वर्षीय पुत्री स्वेता कुमारी है. घटना करीब दोपहर के बाद की बतायी जाती है.

जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो गांव वासी एकजुट होकर बच्ची को पोखरे में तलासना शुरू कर दिया. घंटो अथक प्रयास से दोनों बच्चियों के शव को पोखरे की तली से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मृत बच्चियों के माता पिता व अन्य परिजन रोते बिलखते घटना पहुंचे.

घटना के बाद मौके पर दाउदपुर थाना पुलिस बल भी पहुंची.

0Shares

Chhapra: बच्चों के सर्वांगीण मानसिक एवं शारीरिक विकास में स्तनपान की भूमिका अहम होती है. शिशु के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार के साथ ही उसका मौलिक अधिकार भी है. स्तनपान को प्रोत्साहित करने के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा. ‘बेहतर आज और कल के लिए- माता-पिता को जागरूक करें, स्तनपान को बढ़ावा दें’ को इस बार के विश्व स्तनपान दिवस की थीम बनायी गयी है.

गंभीर रोगों से बचाव:

माँ का दूध जहाँ शिशु को शारीरिक व मानसिक विकास प्रदान करता है, वहीँ उसे डायरिया, निमोनिया और कुपोषण जैसी जानलेवा बिमारियों से बचाता भी है. जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से शिशु मृत्यु दर में 20 प्रतिशत तक की कमी लायी जा सकती है.

छह माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे में क्रमशः 11 प्रतिशत और 15 प्रतिशत कमी लायी जा सकती है. लैंसेट की 2015 की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है की अधिक समय तक स्तनपान करने वाले बच्चों की बुद्धि उन बच्चों की अपेक्षा तीन पॉइंट अधिक होती है, जिन्हें माँ का दूध थोड़े समय के लिए मिलता है। इसके अलावा स्तनपान स्तन कैंसर से होने वाली मौत को भी कम करता है.

जिले की मण्डल में स्थिति

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-4 के आँकड़ों के अनुसार बच्चे के जन्म के एक घण्टे के भीतर माँ का गाढ़ा पीला दूध सारण में 43.5 प्रतिशत, सिवान में 32.5 प्रतिशत, गोपालगंज में 30.4 प्रतिशत एवं बच्चे ही पी पाते हैं. जबकि सारण में 73.8 प्रतिशत, सिवान में 63 प्रतिशत, गोपालगंज में 61.4 प्रतिशत बच्चों को जन्म से लेकर 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाता है.


माता-पिता की जागरूकता है जरूरी:

इस साल के विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम में स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए माता के साथ पिता की जागरूकता पर बल दिया गया है. स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अभिभावकों का सशक्तिकरण एक गतिविधि नहीं है बल्कि एक ऐसी प्रक्रिया है जो प्रसव पूर्व जांच के दौरान और शिशु के जन्म के समय अवश्य प्रदान की जानी चाहिए. माँ बच्चे को नियमित रूप से स्तनपान तभी कराती हैं जब उसे एक सक्षम माहौल और पिता, परिवार के साथ समुदायों से आवश्यक सहयोग प्राप्त होता है.

  • शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी के लिए आवश्यक है:
  • जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान प्रारम्भ किया जाए
  • 6 माह तक केवल स्तनपान कराया जाए( ऊपर से पानी भी नहीं)

शिशु के 6 माह पूर्ण होने के तुरंत बाद अनुपूरक आहार देना शुरू किया जाए एवं कम से कम शिशु के 2 वर्ष तक स्तनपान जारी रखा जाए

स्तनपान के विषय में आम जागरूकता है अहम : सिविल सर्जन

डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए स्तनपान बहुत जरूरी होता है. इस पर सामुदायिक जागरूकता के लिए जिले में 1 से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा. इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान के लिए सामुदायिक जागरूकता के लिए गतिविधियाँ चलायी जाएंगी. साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की स्तनपान पर क्षमता वर्धन एवं स्तनपान नीति को स्थापित करने वाले चिन्हित स्वास्थ्य केन्द्रों को सम्मानित करने के साथ स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्तनपान का सुदृढीकरण किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रिविलगंज प्रखंड के सेमरिया में श्मशान घाट जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करने हेतु अंडरपास का निर्माण कराने की मांग राज्य सरकार से की है.

सरकार से ये मांग करते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि सेमरिया घाट जाने के लिए रेलवे लाइन क्रॉस करना पड़ता है जो अत्यंत ही ख़तरनाक है. सेमरिया श्मशान घाट प्रतिदिन बहुत ही व्यस्तम रहनेवाला मुक्तिधाम है. यहाँ प्रतिदिन जान जोखिम मे डाल कर अलग अलग जगहों से लोग अंतिम संस्कार करने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करते है.

घाट पर जाने के लिए रेलवे लाइन को क्रॉस करना ही एकमात्र रास्ता है. प्रतिदिन छपरा-बलिया रेलखंड की कई ट्रेने इस लाइन से गुजरती है. अगर अंडरपास का निर्माण यहाँ हो जाए तो लोगों को सहूलियत तो होगी ही साथ ही किसी अनहोनी के होने की संभावना एकदम समाप्त हो जाएगी.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की विधायक कोष से चबूतरे, स्टील कुर्सी, अटल विश्रामालय सेमरिया घाट पर बनाकर मैंने वहां कुछ सुविधा देने का प्रयास किया है. लेकिन अंडरपास का निर्माण सेमरिया शमशान घाट पर नितांत ही आवश्यक है. जिससे घाट पर जाने का एक स्थाई मार्ग बन जाएगा.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के बिशुनपुरा पंचायत मे बकाया बिजली बिल वाले 13 उपभोक्ताओं का कनेक्शन सदर पुर्वी जे ई द्वारा काट दिया गया.

इस संबंध मे सदर पुर्वी जे ई अर्चना कुमारी ने बताया एक अभियान के तहत दो माह से उपर तक के बकाया बिजली बिल भुगतान नही करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है. यह अभियान प्रत्येक पंचायतों लगातार चलती रहेगी.

इसी क्रम मे बिशुनपुरा पंचायत मे बकाया बिजली बिल वाले उपभोक्ता अरुण प्रसाद, शम्भु प्रसाद, मुजु देवी, भरत भर, शिव दलारी देवी, रामावती देवी, सुगान्ती देवी, टुनटुन चौधरी, हेवान्ती देवी सहित 13 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के एनफोर्समेंट ऑफिसर को ट्रकों से अवैध वसूली और ओवरलोड ट्रक पासिंग कराने के मामले में गिरफ्तार किया है. सारण एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह अधिकारी अपने दो अवैध एजेंटों के साथ मिलकर ओवरलोड ट्रकों को कोइलवर- छपरा-मांझी रूट पर पास कराने में माफियाओं की मदद करता था.

सारण एसपी ने बताया कि ट्रकों को पास कराने में मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया जाता था. साथ ही साथ पुलिस ने ट्रक पासिंग पासिंग माफिया हिमांशु को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावे पुलिस ने 12 ड्राइवर/ खलासी को भी गिरफ्तार किए हैं.

वहीं 5 ट्रकों को भी जप्त कर लिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का अधिकारी काफी दिनों से यह कार्य कर रहे थे. पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाई कर रही है.

0Shares

Taraiya: फर्जी रूप से रेल टिकट काटने वाले दलालों के खिलाफ रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन थंडर’ के मद्देनजर छपरा जंक्शन RPF को एक और बड़ी सफलता मिली है. RPF ने सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माला बाजार से छापेमारी कर फर्जी टिकट काटने वाले दलाल को धर दबोचा. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शैलेश कुमार सिंह है. गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 23 ई टिकट पुलिस जब्त किए गए हैं. टिकट की कीमत 31958 रुपये है. पुलिस ने उसके पास से प्रिंटर समेत अन्य सामान भी जब्त कर लिए.

छपरा जंक्शन के आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि पुलिस लगातार इस पर नजर रख रही थी. लगभग 1 महीने से इसकी रेकी की जा रही थी. जिसके बाद माला बाजार से इसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति सालों से फर्जी टिकट काटने का कार्य करता था. इस अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध राय के साथ एसआई सूरज थापा, एसआई जेके मिश्रा, प्रिय रंजन सिंह समेत आधा दर्जन आरपीएफ कर्मी मौजूद थे.

आपको बता दें कि इससे पहले भी रेलवे द्वारा लगातार टिकट के दलालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. सारण जिले से अब तक कई टिकट के दलाल गिरफ्तार किए जा चुके हैं.आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलते रहेंगे.

0Shares