Chhapra: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर स्थित शिव मन्दिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा गुरुदक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को बौद्धिक देते हुए संघ के जिला प्रचारक चन्दन कुमार ने कहा कि देश के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना देश भक्ति है. समाज में भाईचारा प्रेम के साथ मिलजुल कर रहने एवं अपने से बड़ो का आदर सम्मान करना सभी का दायित्व है.

इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने भगवा ध्वज को दक्षिणा भेंट की एवं मातृभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लिया.

इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, दिनेश सिंह राजन, उमेश उपाध्याय, जिला शारीरिक प्रमुख अमित कुमार, खण्ड कार्यवाहक दीपक कुमार, शाखा कार्यवाहक मनीष कुमार आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थानाक्षेत्र में चोरी के आरोप में पीट पीटकर मारे गए 3 लोगों के परिजनों से रविवार को जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पैगम्बरपुर पहुंच मुलाकात की.

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की. वही उन्होंने तीन महीनों में आरोपियो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग की.

उन्होंने राज्य सरकार पर कानून व्यवस्था में फेल होने का आरोप लगाया.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के द्वारा तकनीकी पदाधिकारियों की प्रमण्डल स्तरीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा गया कि बाढ़ की संभावना को देखते हुए सभी तैयारी पहले से ही पूरी कर ली जाय एवं अभियंता क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ाये.

बैठक में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में नदियों का जल स्तर गिर रहा है किन्तु चौकसी बढ़ा दी गयी है. नहर अंचल सारण और सिवान के अधीक्षण अभियंता के द्वारा बताया गया कि सभी नहरों में पानी है तथा पटवन भी हो रहा है.

आयुक्त ने पूछा कि नहर की पानी से अभी तक कितना पटवन हुआ है. इसपर अभियंताओं ने बताया कि पटवन का मापी अभी नहीं हुआ है परन्तु अगले माह इसका प्रतिवेदन उपलब्ध रहेगा. नहर अंचल सिवान के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गोपालगंज में नहर में हीं एक मजार बना हुआ है जिससे पानी के बहाव में काफी रूकावट आ रही है. उन्होने बताया कि मजार का विस्तारीकरण भी समय-समय पर किया जाता है. इस सम्बंध में आयुक्त के द्वारा आयुक्त के सचिव को जरूरी निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: बिहार के नए राज्यपाल बने फागू चौहान, लालजी टंडन मध्यप्रदेश के गवर्नर बने

पथ निर्माण के प्रगति की समीक्षा में अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि जिन पथों का चौड़ीकरण किया जाना है उसमें फॉरेस्ट क्लीयरेन्स बड़ी बाधा बनी हुयी है. राष्ट्रीय उच्च पथ, मुजफ्फरपुर अंचल के द्वारा बताया गया कि एन.एच. 101 सहित चार प्रोजेक्ट चल रहा है. पिछले एक वर्ष से फॉरेस्ट क्लीयरेन्स के लिए वन विभाग को लिखा गया है परन्तु क्लीयरेन्स नहीं मिला है. आयुक्त के द्वारा बैठक में उपस्थित प्रमण्डलीय वन पदाधिकारी को इस सम्बंध में निदेश दिया गया कि विभागीय गाइड लाईन को देखते हुए अथवा विभाग से बात कर इस पर शीघ्र कार्रवाई करें.

इसे भी पढ़ें: सारण जिला कांग्रेस ने फूंका मोदी, योगी का पुतला

आयुक्त के द्वारा छपरा में बनाये जा रहे डबलडेकर के बारे पूछने पर परियोजना निदेशक, पुल निर्माण निगम ने बताया कि पायलिंग का कार्य चल रहा है. कुल 1575 पायलिंग कराना है जिसमें 257 पायलिंग अभी तक किया गया है. पायलिंग का कार्य पहले पुलिस लाईन के तरफ से प्रारम्भ किया गया. अभी राजेन्द्र सरोवर के तरफ से पायलिंग का कार्य कराया जा रहा है. अधीक्षण अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, छपरा के द्वारा बताया गया कि जिला में कुल 24 योजनाओं को एवं कार्य को भी ली गई थी, जिसमें दो पूर्ण तथा 22 अपूर्ण है. कार्य अंचल सिवान में कुल 85 योजना ली गई थी जिसमें 57 पूर्ण है. जब की 28 अभी अपूर्ण है. आयुक्त के द्वारा अपूर्ण योजनाओं को समयावधि में पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बैठक में आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी अधीक्षण अभियंता एवं आयुक्त कार्यालय के प्रशाखा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स व महिला मित्र समूह के संयुक्त तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ स्वस्थ बिटिया-सशक्त बिटिया अभियान के तहत किशोरावस्था में होने वाले हार्मोनल असंतुलन पर डीएवी पब्लिक स्कूल, सिधवलिया में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ किरण ओझा, रिंकी मिश्रा, प्राचार्य आलोक कुमार द्वारा संयुक्त रूप किया गया.

इसे भी पढ़ें: छह राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति, फागू चौहान बिहार, लालजी टंडन मध्यप्रदेश और आनंदी बेन पटेल उत्तरप्रदेश की राज्यपाल बनी

इस अवसर पर डॉ किरण ओझा द्वारा कार्यक्रम में किशोरियों को हार्मोनल असंतुलन व कई विषयों पर विस्तॄत जानकारी दी गई. कार्यक्रम में किशोरियों को संबोधित करते हुए डॉ ओझा ने कहा कि माहवारी के दिनों में स्वच्छता अपनाकर ही कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है साथ ही कहा कि माहवारी शर्म का विषय नही है पुरुषो को खुलकर इस विषय पर बात करनी चाहिए. महिला मित्र समूह की रिंकी मिश्रा ने कहा कि माहवारी के दिनों के तकलीफों को दूर करने में ऐसे कार्यक्रम सहायक होते है.

इसे भी पढ़ें:इनर व्हील क्लब के सदस्यों ने छात्राओं को दिया गुड टच बैड टच का प्रशिक्षण

कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताते हुए सोशल सर्विस एक्सप्रेस के भवर किशोर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो के बीच जागरूकता के साथ-साथ पैड का भी मुफ्त वितरण एंजल पैड बैंक द्वारा किया जाता है. संस्था गाँव-गाँव तक इस अभियान को पहुँचाएगी.

0Shares

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में अनियंत्रित पिकअप वाहन के एक व्यक्ति को कुचल दिया. वही पिकअप पलट गया.

इसे भी पढ़ें: सारण: नदी, तालाबों, गड्ढों में 7 दिनों में एक दर्जन से अधिक बच्चे डूबे

गंभीर रूप से घायल दुकानदार को स्थानीय लोगों द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं इस दुर्घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दुकानदार स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी गंगा साह का पुत्र सुरेंद्र साह बताया जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह मुख्य पथ पर स्थित अपनी दुकान खोलने के बाद साफ सफाई कर रहा था। इसी बीच एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने उसे ठोकर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप 1को जब्त कर लिया और शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस दुर्घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिसे बाद में पुलिस ने समझा बुझा के हटाया.

0Shares

Saran: सारण में विभिन्न स्थानों पर नदी, पोखर, तालाब एवं गड्ढों में डूबने की घटना लगातार बढ़ते जा रही. पिछले 7 दिन में जिले में 12 से अधिक बच्चों की इन्हीं नदी, पोखर तथा गड्ढों में डूबने से जान जा चुकी है. ताजा मामला पानापुर प्रखंड के सतजोड़ गांव का है. जहां 10 वर्षीय बच्चा तालाब में नहाने के क्रम में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक, मनोज राय का पुत्र 10 वर्षीय रितिक बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि वह स्कूल से आकर तालाब में साथियों के साथ नहाने गया था. इसी दौरान वह नहाने के क्रम डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना में उसके अन्य साथियों को बचा लिया गया. घटना के बाद परिजन देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. जिले में डूबने की घटना बढ़ने के बाद भी प्रशासन कोई खास मुस्तैदी नहीं दिखा रहा है.
0Shares

  • 2.50 लाख लोगों को लाभान्वित करने का है लक्ष्य
  • मांझी प्रखंड में सबसे अधिक लोगों को मिला गोल्डन हेल्थ कार्ड

Chhapra: आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत सारण में तेजी से काम हो रहा है. सारण में अब तक इस योजना के तहत  30963 स्वास्थ्य गोल्डेन कार्ड बनाए गए हैं. वहीं पूरे जिले में अब तक 280 लोगों का मुफ्त इलाज कराया गया है. पहले की अपेक्षा मरीज अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं. प्रति महीने 10 से 15 मरीजों का आयुष्मान भारत योजना के तहत  इलाज सदर अस्पताल में मुफ्त में कराया जा रहा है.

अस्पताल प्रबंधक जिला सदर अस्पताल राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ 23 सितंबर 2018 को सदर अस्पताल में हुआ था. आंकड़ों के अनुसार जिले में ढाई लाख बीपीएल कार्डधारक हैं. नौ महीनों में अभी तक 30963 लोगों को गोल्डेन कार्ड दिया गया है. जिसमें 280 मरीजों का इलाज किया गया है. शेष लोगों के दस्तावेजों की जाँच कर उन्हें शीघ्र ही गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराये जाएंगे. योजना के तहत कार्ड बनाने की जिम्मेवारी कार्यपालक सहायक पद पर कार्यरत आरोग्यमित्र की है. प्रखंडों में मांझी ब्लॉक में सबसे अधिक 3100 लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए. जबकि ईलाज के मामले में सोनपुर से सबसे अधिक 44 लोगों का ईलाज हुआ.

गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभुकों को चाहिए ये कागजात : गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए बीपीएल राशन कार्ड एवं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र जरूरी है. इसके बिना गोल्डन कार्ड यानी आयुष्मान भारत कार्ड नहीं बन सकता है. बीपीएल कार्ड धारक प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का पत्र ब्लॉक में कार्यरत आशा कार्यकर्ता से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

इन कागजातों को भी लगाना जरूरी: इन दोनों कागजातों के अलावा लाभुकों को आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, बैंक पासबुक में से कोई एक दस्तावेज लगाना अनिवार्य है. तभी लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा सकता है.

क्या है योजना:

वर्ष 2011 के सामाजिक-आर्थिक एवं जातिगत जनगणना में चिन्हित गरीब परिवारों को इस योजना का पात्र बनाया गया है. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी परिवार पैनल में शामिल सरकारी या निजी अस्पतालों में प्रति वर्ष  5 लाख रूपये तक कैशलेस ईलाज करा सकते हैं. योजना का लाभ उठाने के लिए उम्र की बाध्यता एवं परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश नहीं है. योजना को संचालित करने वाली नेशनल हेल्थ एजेंसी ने एक वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसके जरिये लाभार्थी यह जान सकते हैं कि उनका नाम लिस्ट में शामिल है या नहीं. लिस्ट में नाम जांचने के लिए mera.pmjay.gov.in वेबसाइट देख सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 14555 पर कॉल कर जानकारी ली जा सकती है. आयुष्मान भारत योजना में 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार प्रदान करती है.

आयुष्मान भारत के तहत कई रोगों मुफ्त में इलाज : आयुष्मान भारत योजना के तहत हड्डी, ऑर्थो, बर्न, नसबंदी, प्रसव, नवजात शिशु, इमरजेंसी रूम पैकेज, जानवर के काटने पर इलाज, शरीर के अंग के टूटने पर प्लास्टर, फूड प्वाइजनिंग, हाई फीवर का इस टीनएज, नवजात शिशु, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन आदि के मुफ़्त ईलाज का प्रावधान है. इलाज में सारण अभी अस्पतालों की श्रेणी में पूरे बिहार में पांचवे स्थान पर है.

प्रखंड  गोल्डन कार्ड

छपरा सदर 4200 गोल्डन कार्ड बने वही 135  का ईलाज हुआ, रिविलगंज में 1508 गोल्डन कार्ड बने  6  का ईलाज हुआ, सोनपुर में 2001 कार्ड बने जिसमें 44  का इलाज हुआ, मांझी में 3100 कार्ड बने जिसमें 2 का इलाज हुआ. मढौरा में 2150 कार्ड बने जिसमें 8 लोगों का इलाज हुआ.

 

0Shares

Chhapra: जिले में भाजपा सदस्यता अभियान को गति देने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम रखा गया है. शुक्रवार को भाजपा के छपरा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री प्रमोद चंद्रवंशी ने यह जानकारी दी.
20 जुलाई को होगा कार्यक्रम
उन्होंने कहा कि सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के गंगाजल हाई स्कूल में 20 जुलाई को सदस्यता अभियान की शुरुआत एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया जाएगा. इस दौरान बड़ी से बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम के आगमन तथा सदस्यता अभियान के लिए कई और तैयारियां की जा रही है. उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के जरिए ज्यादा से ज्यादा गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
सभी बूथों पर बनाये जा रहे नए सदस्य
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन पर्व चल रहा है. इसके तहत बिहार के सभी बूथों पर भारतीय जनता पार्टी के नए सदस्य बनाए जा रहे हैं. आज छपरा के कई बूथों पर भी उन्होंने कई लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है.
सदस्यता अभियान के तहत बड़ी संख्या में अति पिछड़ा समाज के लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. गरीबों और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के बीच मोदी सरकार के प्रति विश्वास काफी बढ़ गया है. पीएम का भी यही नारा है, सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. जो समाज में स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
0Shares

Chhapra: सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महुआ घाट में अवैध खनन करने वाले बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष समेत सैप जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए. शुक्रवार की सुबह अवैध खनन को ले सारण एसपी हरकिशोर राय के निर्देश पर डोरीगंज थाना पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. जिसमें महुआ घाट से बालू लदे दो नावों को पकड़ा गया. जिसे तिवारी घाट स्थित कैंप ले जाया जा रहा था, तभी अचानक कुछ शरारती तत्वों द्वारा हमला बोल दिया गया.

बालू माफियाओ द्वारा ईट, पत्थर से पुलिस पदाधिकारियों पर हमला बोल दिया गया. जिसमें डोरीगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान तथा सैप जवान देवेन्द्र कुमार मिश्रा घायल हो गये. थानाध्यक्ष तथा सैप जवान का सिर फट गया. फिलहाल, दोनों चिकित्सक के देख रेख में है.

इस सम्बंध में इस संबंध में जिला खनन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह एसपी के निर्देश पर छापेमारी करने गये थे. जिसमें उपद्रवी तत्वों द्वारा एकाएक हमला बोल दिया गया. उन्होंने बताया कि उपद्रवी तत्वों की पहचान की जा रही है. उन पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने, जान से मारने की नीयत से पुलिस पर हमला करने तथा जबरन जब्त नाव को छोड़ने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है तथा उन्हें जेल भेज दिया गया है.

बताते चले कि नदियों से बालू खनन पर एनजीटी के आदेश पर तीन माह तक यानी जुलाई से सितम्बर तक रोक है.

खनन पदाधिकारी व थानाध्यक्ष ने दर्ज करायी प्राथमिकी

अवैध खनन को ले डोरीगंज थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. अवैध खनन मामले में खनन पदाधिकारी जय प्रकाश सिंह द्वारा बालू लदी जब्त नाव तथा पकड़े गये 26 नाविकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वही दूसरी प्राथमिकी डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान द्वारा माफियाओं द्वारा पुलिस पर जानलेवा हमला करने सरकारी कार्य में बाधा डालने, जब्त नाव को जबरन छोड़ाने आदि धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

0Shares

Saran: सारण में प्रमिका से मिलने गये प्रेमी को पकड़ कर गांव वालों ने उसकी शादी करा दी. मामला जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव का है. जहां अवतार नगर के रामगढ़ गांव निवासी रामबाबू महतो छुप छुप कर अपनी प्रेमिका से मिलने आया करता था.

इस बार भी वह अपनी प्रेमिका से मिलने की आया था कि गांव वालों ने दोनों को पकड़ के उनकी शादी करा दी. हालांकि प्रेमी शादी से करने इनकार कर रहा था, लेकिन गांव वालों के सामने उसकी एक न चली और पास के ही एक मंदिर में उसे शादी करनी पड़ी.

बताया जा रहा है कि रामबाबू महतो डेरनी थाना क्षेत्र के पथरा बिनटोली गांव में अपनी बहन के घर आता जाता रहता था. इसी क्रम बहन की पड़ोसन छठी कुमारी से उसे प्यार हो गया. इसके बाद दोनों अक्सर एक दूसरे से चुपके-चुपके मिलने लगे. इसी बीच उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जिसके बाद काफी देर तक हुए हंगामे के बाद दोनों पक्षों की सहमति से शिव मंदिर में दोनों की शादी करायी गई.

0Shares

छपरा/बनियापुर : जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला में चोरी का आरोप लगाकर तीन व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. पिटाई के बाद दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं एक व्यक्ति ने अस्पताल मे दम तोड़ दिया.

छपरा सदर अस्पताल तीनों व्यक्ति का शव लाया गया. परिजनो ने हंगामा किया. पुलिस से उलझने के बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुये लाठी भी चलाई.

मृतक नौशाद आलम, राजू नट और विदेश नट तीनों बनियापुर थानाक्षेत्र के पैगम्बरपुर गांव के निवासी थे. घटनास्थल पर पहुंची थाना की पुलिस और डीएसपी अजय कुमार मामले की जांच में जुट गए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि घटना का कारण अभियुक्त पक्ष की एक महिला द्वारा द्वारा तीनों को मवेशी ( भैंस ) चोरी करते हुए देख लेने पर हल्ला किया गया. जिस पर घर और आसपास के लोग एकत्रित हो कर मारपिट कर दिए. जिसमें दो की घटनास्थल पर हीं मृत्यु हो गई और एक की अस्पताल ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गई. उन्होंने बताया कि मार पिट कर हत्या मामले में परिजन के बयान के आधार पर 8 नामित और कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. कुल 7 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य की छानबीन कर गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: ट्रकों से अवैध वसूली करने के आरोप में जलालपुर थाना के एएसआई मंडुबा बारी और 3 होमगार्ड को एसपी ने निलंबित कर दिया है.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि पेट्रोलिंग की चेकिंग के दौरान ट्रकों से वसूली करते पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई है.

0Shares