Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में लक्ष्मी नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष तथा महासचिव का चुनाव किया गया.

इसे भी पढ़ें: दारोगा-सिपाही हत्याकांड: जिला परिषद् अध्यक्ष मीना अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता चुने गए अध्यक्ष 
अध्यक्ष पद के लिए अग्रहरि समाज के अध्यक्ष प्रभुजी अग्रहरि ने शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया और शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता को सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया.

श्याम बिहारी अग्रवाल सर्वसम्मति से चुने गए महासचिव 
महासचिव पद के लिए स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष अनन्त प्रसाद तथा सोनार महासभा के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने श्याम बिहारी अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया. जिसका समर्थन रौनियार विकाश मंच के उपाध्यक्ष राजा राम गुप्ता एवं ब्याहुत महासभा के सक्रिय सदस्य प्रदीप कुमार तथा ब्याहुत महासभा के संगठन मंत्री गजेन्द्र कुमार ब्याहुत ने किया. जिसके बाद सर्वसम्मति से सारण जिला वैश्य महासभा का महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्वाचित घोषित किया गया.

बैठक में आगत अतिथियों का स्वागत बैधनाथ प्रसाद गुप्ता ने किया. संचालन अरूण कुमार रौनियार तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो० सिया शरण प्रसाद ने किया.

बैठक में उपस्थित वैश्य समुदाय द्वारा नव निर्वाचित अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता तथा महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल को निर्देशित किया गया कि अति शीघ्र नई कमिटी का गठन तथा अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर लें.

सारण जिला वैश्य महासभा नव निर्वाचित महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा वैश्य समाज ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दीं हैं. सभी को साथ मिलकर वैश्य समाज के उत्थान के लिए कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि मुझे बहुत ही अनुभवी अध्यक्ष के साथ काम करनें का अवसर मिला हैं. जिन्होंने अपनी पूरी जिन्दगी वैश्य समाज के उत्थान के लिए लगा दी हैं.

वही पिछले सप्ताह मढ़ौरा में एसआईटी दारोगा मिथिलेश कुमार साह की हत्या पर महासभा ने दुःख जताया. उनकी असामयिक मृत्यु के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बैठक में लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अश्विनी प्रसाद गुप्ता, प्रदीप कुमार, गंगोत्री प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Panapur: जिले के पानापुर प्रखंड के पृथ्वीपुर गांव में गंडक नदी द्वारा कटाव जारी है. प्रशासन द्वारा कुछ दिनों पहले कटाव निरोधक कार्य कराया गया था. लेकिन उसके बाद भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है. कटाव काफी तेज हो रहा है. जिससे स्थानीय ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है.

कटाव के कारण कई ग्रामीणों का जमीन नदी में समा गया है. जिस जमीन पर किसान खेती करते थे. वह खेत भी नदी में समा गया है. ग्रामीणों के अनुसार पिछले 1 हफ्ते से कटाव रोकने का कार्य बंद है. जिससे लोग काफी नाराज हैं. इसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है.

किसानों की जमीन को नदी ने अपने आगोश ले लिया है.तटबंध पर कटाव रोकने के लिए कई जगह काम कराए गए. लेकिन कोई खास असर नहीं नजर आया.

ग्रामीणों का कहना है कि विभाग के लोग आते हैं और खानापूर्ति कर चले जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि बार-बार अधिकारियों के कहने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है.

लोगों को डर है कि अगर कटाव रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठाए गए तो उनकी सैकड़ों एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में समा जाएगी.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2019 के तैयारी संबंधी पहली बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में हुई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी के प्रयास से जिला प्रशासन, सारण इस मेले को महत्तम उँचाई देने के लिए कृत संकल्पित है.

मेले के तैयारी से संबंधित सभी पहलुओं जैसे मेला अवधि का निर्धारण, उद्घाटन एवं समापन, पेयजल, रौशनी, सफाई, शौचालय, मानव एवं पशु चिकित्सा, वैरिकेटिंग, पंडाल, मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रर्दशनी, विधि व्यवस्था, जैसे सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर तैयारी की रुपरेखा बनायी गयी.

यह बैठक सोनपुर अनुमंडल सभागार में संपन्न हुयी. जिसमें सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय गणमान्य उपस्थित थे.

मेले को नया कलेवर देने की कोशिश

बैठक में उपस्थित गणमान्य के द्वारा मेला विकास के लिए प्रस्ताव दिया गया जिसपर जिलाधिकारी द्वारा सहमति व्यक्त की गयी और कहा गया कि मेला का स्तर उठाने और एक नये कलेवर में नया पृष्ठ देने के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पुस्तक मेला भारतीय परिधान में फैशन शो, लेजर शो, फुड कोर्ट, खेलों की विभिन्न प्रतियोगिता, रामायण मैंचन, शाही स्नान, घुड़ दौड़, टमटम दौड़ सहित अन्य आयोजनों का प्राथमिकता दी जाएगी.

मेले में लगेगी हाथी, घोड़े की प्रदर्शनी
जिलाधिकारी ने कहा कि मेलों की पहचान हाथियों से रही है. चुकी हाथी का क्रय विक्रय प्रतिबंधित है. फिर भी हाथी पालकों से इस मेले में हाथी लाने हेते बातचीत की जाएगी. इससे मेले का आकर्षण बढ़ेगा. मेले में हाथी और घोड़ की प्रर्दशनी लगायी जाएगी और श्रेष्ठ नस्ल का सम्मानित किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना और वैशाली से लोगों को मेला तक आने में सुविधा हो, इसके लिए परिवहन विभाग से बस संचालन के लिए पत्राचार किया जाएगा.


जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार की प्रर्दशनी में जल, जीवन और हरियाली, बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओं तथा न्यूट्रीशन पर फोक्स किया जाएगा. पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि मेला हेतु इवेन्ट मैनेजर के चयन हेतु निविदा निकाली जा चुकी है. जिलाधिकारी ने कहा कि प्रर्दशनियों का उद्घाटन समय से करायी जाय. इसके लिए विभागीय पदाधिकारी अपने विभाग से सम्पर्क स्थापित करेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास रहेंगा कि किसी भी मेलार्थी को कोई परेशानी नही हो. सुरक्षा एवं स्वच्छता की संपूर्ण व्यवस्था रहेगी ताकि मेलार्थी जब वापस जाय तो मेलें की अच्छी छवि लेकर जाय.

बैठक में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार, उप विकास आयुक्त, आदित्य प्रकाश, प्रशिक्षु आईएएस वैभव कुमार, सिविल सर्जन सहित, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा सिवान रेलखंड पर छपरा जंक्शन से 22 किलोमीटर दूर स्थित दाउदपुर रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे लाइन क्रॉस कर रही बकरियों को एक झुंड ट्रेन के चपेट में आ गया.

इस दौरान 28 बकरियों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इन बकरियों को कोई डेयरी फर्म संचालक चराने के लिए ले जा रहा था. तभी दाउदपुर रेलवे स्टेशन के पूर्वी ढाला के समीप रेलवे लाइन पार कराते समय अचानक ट्रेन आ गई और 28 बकरियां कट गई.

बकरियां दाउदपुर के सिसवा गांव निवासी रशीद मियां की बताई जाती हैं. संचालक ने बताया कि वह बकरियों को चराने के लिए चंवर में ले जा रहे थे. तभी यह घटना हो गई रशीद डेरी फॉर्म चलाते हैं. जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता है. लेकिन एक ही पल में 28 बकरियों के मौत होने से परिवार के लिए मुश्किल की घड़ी आ गई है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जलालपुर में संगठन सदस्यता पर्व मनाया गया. भाजपा के संगठन सदस्यता पर्व के मौके पर जलालपुर बाजार पर आयोजित सदस्यता शिविर को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि किसानों तथा युवाओं का आर्कषण भाजपा की ओर अप्रत्याशित ढंग से बढ़ा है. केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय से समाज का हर तबका खुश है. खास करके यह पहली सरकार है जो किसानों के लिए पेंशन अभियान की शुरुआत की है.

उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. धारा 370 तथा 35ए को हटाने के बाद बीजेपी ने जनता से किए वादे को निभाया है. इस मौके पर सैकड़ों युवाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

सदस्यता अभियान को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, प्रदेश आईटी सेल के कमलेश कुमार मिश्रा, आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद कुमार तिवारी उर्फ केडी बाबा, मंडल सदस्यता प्रभारी ढनमन सिंह, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष संजय यादव, प्रभात कुमार पांडेय, श्यामलाल वर्मा, राजू तिवारी व अन्य थे. कार्यक्रम के अंत में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर शोक प्रकट किया गया. उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन भी रखा गया.

0Shares

Surabhit/Santosh/Aman/Kabir: छपरा के नगरपालिका चौक पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. 30 फीट ऊंची बांधी गई मटकी को गोविंदा का फोड़ा गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे बाहर से आये कलाकारों ने अपने नृत्य से लोगों का दिल जीत लिया.

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखें वीडियो…

Facebook पेज पर तीन कैमरा एंगल से देखिये वीडियो

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2395902000667242/

पहला कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/480894859140268/

दूसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/521161795094022/

तीसरा कैमरा

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/2289410004722713/

 

Youtube चैनल को Subscribe करें

 

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा थानाक्षेत्र के मढ़ौरा बाज़ार स्थित एलआईसी शाखा के समीप मंगलवार की शाम विशेष जांच दल (एसआईटी) के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक आलम की हत्या मामले में सारण पुलिस ने जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण समेत सात लोगों को नामजद किया है.

एसआईटी के सब इंस्पेक्टर विकास कुमार के बयान पर जिला परिषद अध्यक्ष और उनके पति अरुण सिंह समेत साथ अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. वही 8-10 अज्ञात को भी अभियुक्त बनाया गया है.

पुलिस आरोपितों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बुधवार छपरा पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. डीजीपी ने कहा कि दरोगा और सिपाही के हत्यारे जहाँ भी होंगे पुलिस उन्हें खोज निकालेगी. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे.

0Shares

Chhapra: सारण की अनिशा को राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. अनिशा को NSS से जुड़कर तमाम समाजिक क्षेत्रों में बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जा रहा है. अनिशा को 24 सितम्बर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट सम्मानित करेंगे.

अनिशा Jpu के जगदम कॉलेज की छात्रा हैं. उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर तमाम समाजिक कार्य किये हैं. वो पिछले 2 साल से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहीं हैं. वह पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया मुहिम से जुड़कर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रहीं है.

इसके अलावें उन्होंने वृक्षारोपण, स्वच्छता समेत तमाम चीजो से जुड़कर उत्कृष्ट कार्य किये हैं. अनिशा ने बताया कि वो काफी खुश हैं. आगे भी वो समाज के लिए बेहतर कार्य करती रहेंगी.

0Shares

Chhapra: रोजगार की आस लगाए अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक निदेशालय 22 अगस्त को अपने कार्यालय परिसर में एकदिवसीय नियोजन कैम्प लगाने जा रहा है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक निदेशक श्याम प्रकाश शुक्ल ने बताया कि नियोजन कैम्प का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. इसमें पटना की निजी क्षेत्र की नवभारत फ़र्टिलाइज़र लिमिटेड कंपनी शिरकत करेगी जो सेल्स ट्रेनी एवं एग्रीकल्चर ऑफिसर के पद के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित कर चयन की प्रक्रिया सम्पन्न करेगी.

श्री शुक्ल ने आगे बताया कि सेल्स ट्रेनी के 30 पद रिक्त है जिसकी अहर्ता इंटरमीडिएट व इससे ऊपर है जबकि आयु सीमा 20 से 40 वर्ष है. इस पद के लिए 6000 रुपये वेतन के साथ यात्रा भत्ता व इंसेंटिव निर्धारित है. कृषि पदाधिकारी के लिए 5 पड़ रिक्त है, जिसकी योग्यता बॉटनी, जूलॉजी, एग्रीकल्चर या माइक्रो बॉयोलोजी में स्नातक है.

इस पद के लिए आयु सीमा 20 से 35 वर्ष है, वहीं वेतन 8000 रुपये के साथ यात्रा भत्ता व इंसेंटिव देय है. श्री शुक्ल ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अपना ऑनलाईन निबंधन करा नियोजन कैम्प में शामिल हो सकेंगे. निबंधन की व्यवस्था कैम्प के दौरान भी रहेगी.

0Shares

Chhapra: कर्तव्य पथ पर वीरगति को प्राप्त हुए शहीद ASI मिथिलेश कुमार साह को याद कर लोग उनके मिलनसार और हरदिल अजीज होने की बातें बता रहे है.

दिवंगत मिथिलेश शाह सारण जिले के जिस भी थाने में तैनात रहे वहां के लोगों से घुलमिल जाते थे. वे सारण जिले के जनता बाज़ार, बनियापुर और तरैया थाना में थानाध्यक्ष के रूप में तैनात रहे, जिसके बाद उन्हें एसआईटी में तैनात किया गया. अपनी कार्यकुशलता के बदौलत वे एसआईटी की जान बन गए थे. इस दौरान उन्होंने कई अपराधियों को पकड़ा, कई कांडों के उद्भेदन किये.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

शहीद मिथिलेश कुमार भोजपुर जिला मुख्यालय आरा के नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध निवासी थे. पिता दशरथ साह भी पुलिस सेवा में थे और सब-इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड हुए. चार भाई में मिथिलेश तीन नम्बर पर थे. एक भाई शिक्षक है. वही एक बिहार मिलिट्री पुलिस और दूसरा भभुआ में पुलिस में तैनात है.

इसे भी पढ़ें: सारण में अपराधियों के हौसले बुलंद, नहीं दिख रहा पुलिस का खौफ

2009 में पुलिस विभाग में किया था ज्वाइन

मिथिलेश ने 2009 में पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था. उनकी पहचान ईमानदार और तेजतर्रार दरोगा के रूप में रही है. उनकी हत्या से उनके चाहने वालों गमगीन है. जनता बाज़ार से कुछ युवक सदर अस्पताल पहुंचे थे. युवकों ने बताया कि शहीद मिथिलेश ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी थे. वे जहाँ भी रहे वहां के लोगों के साथ मिल के रहे. सभी उनकी हत्या से मर्माहत है. वही परिवार वालों का बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में एक के बाद एक हो रही अपराधिक घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि जिले में क़ानून व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. अपराधियों में पुलिस का कौन खौफ नहीं है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की वे किसी भी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे है.

आम लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वही अब खुद पुलिस भी सुरक्षित नहीं दिखती. जिसका ताज़ा उदहारण है मंगलवार को मढ़ौरा में हुई घटना.

जिसमे SIT के दरोगा समेत 2 कर्मियों पर हथियारबंद अपराधियों ने बीच बाज़ार सरेशाम तबातोड़ फायरिंग कर दी. गोलियों की आवाज़ से बाजार गूंज उठा. जबतक किसी को कुछ समझ आता SIT के दरोगा मिथिलेश कुमार साह और सिपाही फारूक अहमद को अपराधियों ने मौत की नींद सुला दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में दरोगा और सिपाही की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

जिसके बाद बाजार में मातमी सन्नाटा छा गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधी दरोगा और सिपाही की हत्या करने के बाद बड़े आराम से वहां से चले गए.

इस घटना के बाद से पूरे इलाके में लोग भयभीत है. वही पुलिस हर बार की तरह अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. देखने वाली बात होगी कि पुलिस और सारण के एसपी हरकिशोर राय अपने महकमे के कर्मियों की हत्या करने वाले अपराधियों को कितनी जल्द गिरफ्तार करने में सफल होते है.

0Shares

छपरा में बड़ी वारदात, अपराधियों को गिरफ्तार करने गई  SIT टीम पर हमला, एक सिपाही और दरोगा शहीद

Chhapra: अपराधियों ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र में बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों को गिरफ्तार करने गई एसआईटी टीम पर अपराधियों ने गोलीबारी कर दी जिसमें एक दरोगा और एक सिपाही और शहीद हो गए. शहीद हुए दरोगा का नाम मिथिलेश कुमार एवं शहीद हुए सिपाही का नाम फारुख अहमद है.वही दो अन्य सिपाही घायल है.

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज के गार्ड को अपराधियों ने मारा चाकू, हवाई फायरिंग करते हुए भागे

प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईटी की टीम अपराधियों को गिरफ्तार करने गई थी. अपराधियों को भनक लगते ही एसआईटी टीम पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में ASI मिथिलेश कुमार साह एवं सिपाही फारुख अहमद शहीद हो गए. इस हमले में दो अन्य जवान घायल है. मौके पर पुलिस कप्तान किशोर राय पहुंच चुके हैं.A valid URL was not provided.

 

 

0Shares