Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पर भी प्रशानिक दावों की पोल खुलती नज़र आ रही है. शहर से लेकर डोरीगंज, मांझी, रिविलगंज के कई नदी घाटों का निरीक्षण कर जिले के आलाधिकारी डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों को घाटों पर इन्तेजाम करने का निर्देश दिया था लेकिन यह निर्देश सिर्फ हवा में दिखता नज़र आ रहा है. थक हारकर लोगो ने खुद बीड़ा उठाया और आख़िरकार छठ घाट की सफाई सफाई और आने जाने के रास्ते तथा लाइट की व्यवस्था में जुट गए.

शहर से सटे बाबा धर्मनाथ मंदिर के दक्षिण नदी घाट, सीढ़ी घाट, साहेबगंज घाट जाने के लिए लोगो ने स्वयं परिश्रम शुरू कर दिया है.

घाट एवं सड़क बनाने एवं साफ सफाई का कार्य करने वाले लोगो का कहना है कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रशासन द्वारा घाट का निरीक्षण किया जाता है, कर्मियों को निर्देश दिया जाता है लेकिन आलाधिकारियों के जाते ही वह दिशा निर्देश भी साथ चला जाता है कोई वापस देखने भी नही आता है.

प्रतिवर्ष आसपास के लोग ही आर्थिक और शारीरिक रूप से छठ घाट की साफ सफाई, आने जाने के रास्ते, लाइट, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करते है और छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखते है.

लोगो का कहना है कि पर्व हमारा है और हमे खुद ही व्यवस्था करनी पड़ती है. प्रशासनिक व्यवस्था किसी से छिपी नही है. सिर्फ खानापूर्ति और लूट खसोट कर इसके नाम पर राशि का बंदरबांट होता है.

0Shares

छपरा/ बनियापुर: बनियापुर के हरपुर कराह गंडकी नदी पर इस बार छठ की अनुपम छटा बिखरने वाली है.भक्तों के आस्था के महापर्व पर संध्या गंगा आरती के साथ छठ के अर्घ्य और सांस्कृतिक संध्या के भरपूर आनंदमयी माहौल मिलेगा. इस कार्तिक मास के छठ पर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और संयोजक राकेश कुमार निकुम्भ ने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारी सांस्कृतिक पहचान है, ऐसे में इस महापर्व को 10 वर्षों से महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. जिसकी चर्चा प्रखंड जिला नहीं वरन प्रदेश स्तर पर होती रही है. जिसे कायम रखने के लिए इसे 11 साल भी भव्य सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया गया है.

श्री निकुंभ ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए अध्यक्ष धूप नारायण सिंह, सचिव विनोद कुमार सिंह, सहायक संयोजक अनुज शशांक, सोहराय और सूरज सिंह, डब्लू सिंह, राजेश सिंह के अलावा विपुल, सोनू ,सुमन, नितेश और प्रणव के साथ युवकों के टोली को स्वच्छता एवं विधि व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने बताया कि इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम कई मायनों में खास है.गण्डकी नदी घाट पर स्वक्षता अभियान चलाया जाएगा.साथ ही 2 नवंबर को बिहार के दिव्यांग लोक कलाकार आशुतोष सिंह शेर के साथ पारंपरिक लोकगीतों के प्रदर्शन के लिए प्रिया मिश्रा, राजू मिश्रा की टीम के साथ गोरखपुर और मथुरा के कृष्ण लीला और महाकाल के आकर्षक झांकियां सांस्कृतिक मंच से प्रसारित होगी. साथ ही साथ गंगा महाआरती के लिए काशी के दो बटुक की टोली हरिद्वार और काशी के तर्ज पर बनियापुर के गंडकी नदी घाट पर गंगा महाआरती करेंगे. इसके अलावा 3 नवंबर को 121 गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाएगा.

पूर्ण रूप से जन सहयोग से होने वाले इस आयोजन में लोगों का अपार स्नेह मिल रहा है और उम्मीद है कि इस बार का आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक होगा.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा के द्वारा स्थानीय म्युनिसिपल चौक एवं बिनटोलिया में छठ महापर्व के अवसर पर छठव्रतियों के बीच नारियल एवं साड़ियों का वितरण किया गया.

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे लियो क्लब के यूथ चेयरपर्सन लियो रवि कुमार ने कहा कि छठ का त्यौहार आस्था का प्रतीक है एवं महंगाई के समय में गरीब तबके से आने वाले छठव्रतियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ती है. ऐसे में छठव्रतियों की सहायता के लिए लोगों को हर संभव सहायता के लिए कदम बढ़ाना चाहिए. इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब नि:स्वार्थ भाव से आज यह सेवा कार्य किया.

वहीं छठव्रतियों ने लियो क्लब की सराहना करते हुए सभी सदस्यों को यह आशीर्वाद दिया कि वह आगे भी इसी तरह पूरी ऊर्जा के साथ इस तरह के सेवा कार्य जरुरतमंदों के लिये करते रहें.

मौके पर क्लब के अध्यक्ष लियो अमरनाथ, सचिव आलोक गुप्ता, संयुक्त सचिव चंदन कुमार, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, साकेत श्रीवास्तव, एस के सिंह, रोहित प्रियदर्शी, रवि कुमार, अनुरंजन गुप्ता, सूरज गुप्ता, शालिनी, धरमजीत, मूनमून, नारायण पांडे, अर्जुन, नितिन, हर्ष राज, अभिषेक, लायन अजय सिन्हा, लायन आदित्य अग्रवाल आदी सदस्यों ने मौजूद होकर अपना सहयोग दिया. जानकारी क्लब के पीआरओ लियो प्रकाश कुमार ने दी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जिले के बनियापुर में दर्जनों गांव के लोगो को महापर्व छठ में बैंकों द्वारा खाता फ्रीज़ किये जाने से परेशानी बढ़ गयी है. प्रखंड के नौ ग्रामीण बैंकों के 15 हजार से अधिक ग्राहकों का खाता फ्रीज हो चुका है. जिससे उनकी परेशानी इस महापर्व में बढ़ गयी है.

खाते में पैसा रहने के बावजूद खाताधारियों को दूसरे से कर्ज लेकर समानों की खरीददारी करनी पड़ रही है. सबसे अहम मुद्दा यह है कि लोग कर्ज के रूप में पैसा देने से भी कतरा रहे है. ऐसे में व्रतियों को उनकी उम्मीदों पर पानी फिर रहा है. आलम यह है कि वह सिर्फ पूजा पाठ के सामानों की खरीददारी कर ही इस पर्व को मनाने को मजबूर है. वही कई लोग अपना लॉक हटवाने के प्रयास में बैंकों में जमे हुए है.

बैंक कर्मियों के मुताबिक सबसे बड़ा कारण केवाईसी है. खाताधारियों द्वारा केवाईसी नही कराए जाने सहित कई अन्य समस्याओं के कारण पंजाब नेशनल बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक तथा इनसे सम्बद्ध कई सीएससी पर 15 हजार से अधिक खाताधारियों का खाता फ्रीज़ मोड में है. जिससे पैसे की निकासी नही हो पा रही है.

बैंक कर्मियों के अनुसार जैसे जैसे खाताधारी अपने कागजात को लेकर बैंक आ रहे है उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: ITBP कैम्प कोठेयां सारण द्वारा आयोजित कार्यक्रम देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144 वीं जयंती के मौके पर माँझी विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर पंडित महेन्द्र मिश्र चौक से ITBP कैम्प तक ‘एकता दौड़’ (रन फॉर यूनिटी) को हरी झंडी दिखाकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने रवाना किया.

इस ‘एकता दौड़’ में युवा नेता अमरजीत कुमार सिंह, ITBP जवान तथा स्कूल के छात्र, छात्राएं सांसद के साथ में दौड़ लगाया.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय एकता दिवस पर लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई. क्लब के सदस्यों द्वारा सरदार पटेल के तैल चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनकी जयन्ती मनाई गई.

स्थानीय नगरपालिका चौक पर आयोजित इस जयंती समारोह को संबोधित करते हुए क्लब के अध्यक्ष मयंक जयसवाल ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए एकता के सूत्र को बताया.साथ ही सभी सदस्यों को उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दिलाया.

वही कुंवर जयसवाल ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती वास्तव में तभी सफल हो सकती है जब हम समाज को एक रूप में ढाल सकें.आज शपथ लेने की जरूरत है कि हम लोगो के बीच आपस मे मेलजोल बढ़ाये, समरसता से ही देश में शांति और समृद्धि बढ़ेगी.

जयन्ती समारोह में आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, अभिषेक किशोर, अली अहमद, ब्रज किशोर सिंह, शुभम पांडे, विकास समर आनंद, अभिषेक कुमार, अभिजीत कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा रिविलगंज एवं माँझी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया जिसमें माँझी का मधेश्वर घाट खतरनाक पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि इसे खतरनाक घाट घोषित करें और माइकिंग कराकर इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियां से बगल में स्थित रामघाट एवं बैरिया घाट पर व्रत करने का अनुरोध करें.

जिलाधिकारी के द्वारा रिविलगंज के नाथबाबा घाट एवं माँझी के रामघाट की तैयारी की प्रशंसा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा समिति के द्वारा कराये गये कार्यों की भी सहाहना की गयी.

घाटों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओे सदर अभिलाषा शर्मा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहीत बड़ी संख्या में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण प्रमंडल कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया.

इस अवसर पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त आर एल चोंग्थु, आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा, सभी प्रशाखा पदाधिकारी सहित आयुक्त कार्यालय के कर्मीगण उपस्थित थे.

आयुक्त द्वारा इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण को राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ भी दिलायी गयी.

आयुक्त सारण प्रमंडल द्वारा शपथ दिलायी गयी कि……….. मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूँ कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता, और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा. मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका. मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूँ.

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप स्काउट और गाइड दल के द्वारा सारण के ऐतिहासिक धरोहर गोवर्धन दास पोखर और घाट की सफाई की गई. छठ पूजा और गंगा स्नान के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया गया.

स्काउट गाइड के द्वारा मन्दिर के दक्षिणी छोड़ से उतरी छोड़ तक सफाई की गई. सफाई अभियान का नेतृत्व स्काउट मास्टर सुरेश और स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने किया.

सफाई अभियान में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के 25 स्काउट और 5 गाईड ने भाग लिया. सफाई अभियान के बाद डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट गाइड द्वारा लोगो के बीच प्लास्टिक छोड़ कर कपड़ा का थैला प्रयोग करने की सलाह दी गई. यह सफाई अभियान छठ व्रती और गंगा स्नान में आए मेलार्थी को ध्यान में रखते हुए किया गया. ताकि वह गन्दगी से परेशान न हो.

0Shares

Chhapra: डोरीगंज के विभिन्न छठ घाटों का जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा निरीक्षण किया गया.

इस दौरान बंगाली बाबा घाट को खतरनाक पाया गया. जिलाधिकारी के द्वारा सदर अनुमंण्डल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि इसे खतरनाक घाट घोषित करें और माइकिंग कराकर इस घाट पर आने वाले छठ व्रतियां से बगल में स्थित तिवारी घाट, महुआ घाट एवं रहरिया घाट पर व्रत करने का अनुरोध करें.

जिलाधिकारी के द्वारा महुआ घाट की तैयारी की प्रशंसा की गयी. यहाँ पर वाहन पार्किग की भी व्यवस्था करायी गयी है. जिलाधिकारी के द्वारा छठ पूजा समिति के द्वारा कराये गये कार्यों की भी सहाहना की गयी.

घाटों के निरीक्षण के समय जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ एसडीओे सदर अभिलाषा शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्तादेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर अभिलाषा शर्मा के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत सम्पूर्ण सदर अनुमडल क्षेत्र में छठ पर्व के प्रारम्भ होने की तिथि से समाप्ति की तिथि तक निरोधात्मक कार्रवाई के रुप में निषेधज्ञा लागू की गयी है. जिसमें छठ पर्व के अवसर पर घाटों पर अनुष्ठान के दौरान पटाखा की बिक्री एवं प्रयोग पूर्णतः वर्जित किया गया है.

घाटों पर तैराकी और जल क्रिड़ा नहीं होंगे. गंगा, सरयु एवं एवं गंडक सहित अन्य नदियां में सरकारी नाव को छोड़ कर किसी अन्य प्रकार के नावां का परिचालन नहीं होगा. डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. ध्वनि विस्तारक यंत्र 40 डेसीबल से अधिक आवाज में नहीं बजेंगे तथा इस पर अशलील गीत संगीत जिसके कारण किसी भी सम्प्रदाय की भावना को ठेस पहुँचे नहीं बजेंगे. लाउडस्पीकर बजाना रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है. अनुमण्डल क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति आग्नेयास्त्र, धारदार हथियार या घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करेंगे.

0Shares

Chhapra: छठ पूजा की तैयारियों को लेकर रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिवीलगंज सीओ शहजाद अहमद के साथ विभिन्न घाटों पर साफ-सफाई व तैयारियों का जायजा लिया. इस मौके पर उन्होंने नाथ बाबा छठ घाट, मुकरेरा छठ घाट, टेक निवास बाजार छठ घाट और गौतमस्थान छठ घाट पर निरीक्षण किया.


इस दौरान प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि छठ, यूपी बिहार का एक महा पर्व है. जिसमें साफ सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. इस मौके पर उनके साथ उपस्थित लोगों में उप मुखिया अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, वार्ड सदस्य बबलू कुमार सूरज पप्पू आदि मौजूद थे.

0Shares

Garkha: प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलाकान्त तिवारी, अंचलाधिकारी मुहम्मद इस्माईल व पंचायत राज पदाधिकारी रविन्द्र प्रसाद ने उत्तर बिहार कोठिया-नरांव के प्राचीन भूखंड पर स्थित प्रसिद्ध सूर्यमंदिर प्रांगण मे लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियो की समीक्षा की.

साथ ही सूर्यमंदिर परिसर का चारो तरफ से भ्रमण कर ग्रामीणो के सहयोग से हुई तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन के तरफ से जल कुण्ड की निगरानी और किसी भी आपदा से निपटने के लिए पाॅच गोताखोर तैनात किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त दूर दराज से आने वाली छठ व्रतियो की सुरक्षा व्रतियो के सहयोग हेतु पुलिस बल को लगाया जाएगा. खासतौर पर अलग से महिला पुलिस बल भी तैनाती की जाएगी.

अंचलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था की कमान स्वयं मै संभालुगा ताकि कही किसी प्रकार की दर्षनार्थियों व व्रतियो को दिक्कत न हो.

ग्रामीणो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व बी पी आर ओ को संयुक्त रूप से बताया कि इस पावन स्थल को पर्यटक स्थल के रूप मे विकसित करने हेतु 2016 मे फोटोग्राफी व प्रतिवेदन भेजा गया था उसपर पहल करने की कृपा करे.

तब प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उसकी छाया प्रति को निकलवा कर पुनः अनुशंसा का आश्वासन दिया.

अंचलाधिकारी ने भी उपस्थित ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि पुनः ग्रामीणों के मांग पर जिला को प्रतिवेदन समर्पित किया जाएगा.

0Shares