Manjhi: महात्मा गांधी के 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गाँधी संकल्प पदयात्रा यात्रा का मांझी में आयोजन किया गया.

पदयात्रा यात्रा मांझी प्रखण्ड मुख्यालय से चैनपुर, सुघर छपरा, रामजनकी मन्दिर, शनिचरा बाजार, धरणीदास के मठिया, चौबाह स्थान, गढ़ बाजार, पकड़ी बाजार, नरपलिया, चकिया के रास्ते मदनसाठ पहुंची. जहां पण्डित गिरिश तिवारी के जन्म स्थल पर यात्रा का समापन हुआ.

यात्रा का नेतृत्व कर रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में गांधी संकल्प यात्रा का उद्देश्य गांधी जी के ग्राम स्वराज्य के सपनों को पूरा करना है. गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, सड़क आदि की स्थिति सुधारने के लिए केंद्र की मोदी सरकार प्रयास ने कार्य किये है. जिससे ग्रामीणों का जीवन सुधरा है.

वही भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने कहा कि गांधी जी के सपनों के भारत के निर्माण के लिए जन जन के सहयोग की जरूरत है. पदयात्रा के माध्यम से लोगों को गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया गया है.

पदयात्रा में उनके साथ भाजपा नेता हेम नारायण सिंह, शारदा नंद सिंह, पंकज सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, मनोज प्रसाद, बबलू शर्मा, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य, मनोज पाण्डेय, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, भरत मांझी तथा जदयू नेता कामेश्वर सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह आदि भी शामिल थे.

 https://youtu.be/_O4FaTOWGs0

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के साथ समाहरणालय सभागार में संयुक्त ब्रिफ्रिंग करते हुए कहा गया कि बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा दिनांक 15.10.2019 को छपरा के 33 परीक्षा केन्द्रों पर दिन के 12 बजे से 2 बजे तक एकल पाली में सम्पन्न करायी जाएगी.

जिसमें कुल 17 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. इस ब्रीफिग में परीक्षा को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने कहा कि हर हाल परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराना है. इसके लिए प्रत्येक केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, प्रेक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमण्डल पदाधिकारी सदर के द्वारा परीक्षा कक्ष में सभी परीक्षार्थियों के वीडियोग्रफी कराने की व्यवस्था करायी गयी है.

उन्होने कहा कि परीक्षा 12 बजे से प्रारम्भ होगी परन्तु परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश एक घंटे पूर्व से ही कराया जाएगा. केन्द्र के अंदर प्रवेश के समय प्रवेश द्वार पर सभी परीक्षार्थी की जाँच की जएगी. महिला परीक्षार्थियों की जाँच के लिए घेरा वाला स्थान बनाने का निदेश दिया गया. कोई परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, इलेक्टो्रनिक डिभाईस या अन्य आपत्तिजनक समान लेकर केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेगो यहाँ तक कि वीक्षक, पुलिस बल, एवं पदाधिकारी भी मोवाइल नहीं रखेंगे. केन्द्राधीक्षक के पास साधारण मोबाइल सेट रहेगा जो एण्ड्रोवायट सेट नहीं हो.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि केन्द्र पर प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने स्थान पर तब तक बने रहेंगे जब तक कि परीक्षार्थी परीक्षा समाप्त हो जाने के वाद केन्द्र खाली न कर दें. परीक्षा प्रारम्भ होने के बाद किसी परीक्षार्थी को केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं कराना है. जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर यातायात को सुचारू बनाये रखने का निदेश भी पुलिस पदाधिकारीयों को दिया गया.

जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में सदर अनुमण्डल पदाधिकारी के द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गयी है. इस परीक्षा के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय, सदर, छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-016152-242444 है. यह नियंत्रण कक्ष 10 बजे पूर्वाह्न से आरम्भ होकर 5 बजे अपराह्न तक खुला एवं कार्यरत रहेगा. जिस पर कोई सूचना दी जा सकती है. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सदर एसडीओ, सहित सभी संबंधित पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रविवार को छपरा आईबी के सभागार में पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा सिंह ने प्रेस वार्ता की. मीडिया को समबिधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा शिक्षकों के नेता थे जिन्होंने शिक्षकों को मान सम्मान ही नहीं वेतनमान भी दिया था.

लेकिन 2006 में नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा को नेस्तनाबूद कर दिया गया. जगन्नाथ मिश्रा ने अपने समय शिक्षकों को एक वेतनमान, सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के भांति सभी सुविधा तथा पेंशन तथा संवर्ग दिलवाया, लेकिन महामंत्री एवं विधान परिषद राज्य सरकार से मिल सुनियोजित तरीके से माध्यमिक शिक्षा को बरबाद कर दिया.

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य तथा उद्देश्य यही रहेगा कि पुरानी व्यवस्था वापस हो एवं शिक्षकों को वेतनमान एवं अधिकार मिले. इसी तरह इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित शिक्षकों को भी 37 वर्ष के उपरांत जो मान्यता नहीं मिली है. वह उन्हें प्राप्त हो.

अनुदान के बदले वेतनमान मिल डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों का सेवा नियमित एवं अभिलंब भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि आज नियोजित शिक्षक विद्वान होने के बावजूद भी अल्प वेतनभोगी हैं, क्या इन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं संकल्प करता हूं कि इन शिक्षकों को इनका मूल्य अधिकार अवश्य दिलवाऊंगा, यही मेरा चुनावी मेमोरेंडम है.

0Shares

लहलादपुर: प्रखंड क्षेत्र के कटेयां गांव स्थित लोहिया भवन परिसर में लगने वाला महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. मेला का आनंद लेने हेतु भारी संख्या में लोग जुटे थे. सर्वप्रथम एकमा प्रखंड क्षेत्र के लगुनी गांव का महावीरी आखाड़ा सह जुलुस लोहिया भवन परिसर में प्रवेश किया. उसके बाद बारी-बारी से लहलादपुर प्रखंड के चकदेह, कटेयां, खरौनी से हाथी – घोड़े तथा बैंड बाजे के साथ आखाड़ा सह जुलुस मेले में प्रवेश किया.

इस दौरान पारम्परिक हथियार लाठी, डंडा, तलवार, गद्दा आदि के साथ बजरंगवली के जयकारा लगाते लोगों ने अखाड़ा सह जुलुस में शामिल हुआ तथा विभिन्न प्रकार के करतब (कला) दिखाते हुए अपने पारम्परिक युद्ध कौशल का परिचय दिया.

मेला में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर जनता बाजार थाना के थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, मशहूर आलम, धीरेन्द्र सिंह आदि ने काफी मुस्तैद रहे. मेला नियंत्रण के लिये महिला आरक्षियों सहित भारी संख्या में आरक्षी बल की व्यवस्था की गई थी.

0Shares

लहलादपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर खुर्द गांव से युवक का अपहरण का मामला तथा पण्डितपुर गांव से युवती के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. युवक युवती के अपहरण को लेकर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

स्थानीय थाना में दर्ज प्राथिमिकी के अनुसार मिर्जापुर खुर्द निवासी विष्णुदेव राम ने अपने नाबालिग पुत्र राहुल कुमार राम का अपहरण अपने पड़ोसी द्वारा कर लिये जाने की शिकायत की है. जिसमें आरोप है कि विगत 8 अक्टूबर को बाजार से दवा मंगाने के लिए पड़ोसी राजेंद्र राम ने राहुल को बुलाकर ले गया. तबसे अमित का पता अभी तक नहीं चला. इस मामले में विष्णुदेव राम ने अपने पड़ोसी राजेंद्र राम सहित पांच लोगों को अभियुक्त बनाया है.

वही दूसरी तरफ पंडितपुर गांव निवासी हरि राम ने अपने भतीजी का अपहरण करने का आरोप अपने पड़ोसी मुखदेव राम के पुत्र अमित कुमार राम पर लगाया है.आरोप है कि वह युवती कोचिंग में ट्यूशन पढ़ने गई कि अमित कुमार ने अपने दोस्त मुकेश राम के साथ रास्ते से उसे बहला-फुसलाकर कर गायब कर दिया है.इसमें भी पांच लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों मामले की तहकीकात करने में पुलिस लग गई है.

0Shares

Manjhi: डिजिटल मीडिया के इस दौर में सोशल मीडिया से अधिकतर लोग जुड़े हुए है. इनमे से कुछ लोग इसे समाज सेवा के माध्यम के रूप में भी इस्तेमाल कर रहे है. सारण जिले के मांझी के कुछ लोगों ने WhatsApp ग्रुप के माध्यम से समाज में अपनी अलग पहचान बनायीं है

 

अब इस Whats App ‘अनुभव जिंदगी का’ का चौथा वर्षगांठ आगामी 5 दिसम्बर को समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. इस अवसर पर जरूरतमंद बेरोजगार महिलाओं व पुरुषों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कुटीर उद्योग का श्री गणेश किया जाएगा.

यह निर्णय शुक्रवार की शाम नवलपुर गांव में आयोजित ग्रुप के मिलन समारोह में लिया गया. साथ ही ग्रुप के सदस्यों ने आम जनता को सहज ढंग से मूल भूत सुविधाओं को उपलब्ध कराते रहने के अपने संकल्प को दोहराया. समारोह को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने मांझी प्रखंड की लचर शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने, सड़क बिजली व पानी की सुविधा बहाल कराने तथा ग्रुप के माध्यम से सामाजिक व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया.

Whats App Group से लोगों को होती है मदद
वक्ताओं ने कहा कि ग्रुप के सदस्यों की सक्रियता से असहाय तथा गरीबों को तत्काल सहज ढंग से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना, रक्तदान कर किसी के जीवन को बचाना तथा साथी सदस्यों की समस्याओं के निदान में तत्परता दिखाना, मानवता का एक मिशाल बन गया है. ग्रुप के साथी बेहद ही अनुशासित ढंग से एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर अपनत्व की भावना को परिभाषित कर रहे है.

सोशल मीडिया वरदान
वक्ताओं ने ग्रुप को सोशल मीडिया का वरदान बताया. मालूम हो कि एक नाम से संचालित तीन ग्रुपों में शामिल लगभग छह सौ लोग अपने-अपने ढंग से और अपनी क्षमता के अनुसार समाज सेवा के क्षेत्र में बखूबी व पूरी तन्मयता से अपना योगदान दे रहे हैं.

मिलन समारोह की शुरुआत गायक दिवाकर सिंह के सुमधुर स्वर में मंगल-गीत से हुई. समारोह को ग्रुप संचालक मनोज कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, लोजपा नेता मुन्ना सिंह, पूर्व जिप सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समाज, मुखिया संजीत साह, जीवन कुमार यादव, राकेश कुमार सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, कृष्णा सिंह पहलवान, तारकेश्वर नंद तिवारी, शैलेश कुमार यादव, राजेश सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता, संजीव कुमार सिंह, बशीर अहमद, राहुल कुमार सिंह, मैथिली शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया. अध्यक्षता रंजन शर्मा एवं संचालन सतीश सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): सारण के परसा में चाय बेचने वाले उपेंद्र साह की 15 वर्षीय बेटी ने नई दिल्ली में मेक्सिको की राजदूत का पद संभाला. निक्की कुमारी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर मेक्सिको की राजदूत राजदूत बनाया गया. निक्की सिर्फ 15 साल की है. वह पीएन कॉलेज परसा में 11 वीं में पढ़ाई करती है.

एक बेटी की इस सफलता से पूरे सारण में गौरवान्वित हुआ है. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत उन्हें एक दिन के लिए मेक्सिको की राजदूत बनने का मौका मिला. 

आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से 24 लड़कियों को चुनकर भारत मे विभिन्न देशों का राजदूत बनाया गया. जिसमें बिहार से सिर्फ तीन लड़कियों को चयन हुआ. इसमें सारण की निक्की कुमारी का भी चयन हुआ था.

सारण जिले के परसा प्रखंड के मुजौना गांव निवासी उपेंद्र साह की पुत्री निक्की कुमारी परसा पीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं. पिता चाय बेचते हैं साथ मे खेती का काम भी करते है. निक्की कुमारी के राजदूत पद संभालने पर पिता ने बेहद खुशी जताई है. उन्होंने प्लान इंडिया के एनजीओ को भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आज बेटी को 1 दिन के लिए मेक्सिको का राजदूत बनाया गया है यह बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है.

एक दिन के लिए बनी राजदूत

निक्की में 11अक्टूबर को नई दिल्ली में मेक्सिको के राजदूत पद पर एक दिन के लिए कार्यभार संभाला. इस दौरान निक्की ने बताया कि सबसे पहले उन्हें एम्बेसी ले जाया गया. इसके बाद उन्हें एम्बेसडर की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार दिया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के डेलीगेट्स से मुलाकात भी की. साथ ही महिलाओं की समानता को लेकर काफी चर्चा भी हुई. साथ ही गर्ल एडुकेशन पर भी बातचीत की. इसके अलावें निक्को ने वीजा केंद्र का भी मुआयना किया. इस तरह पूरा दिन उन्होंने मेक्सिको की एम्बेसी में बिताया.

 

पिछले साल सारण की रौशनी बनी थी राजदूत

इससे पहले पिछले साल सारण की रोशनी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर डेनमार्क की राजदूत बनाया गया था. रौशनी ने भी लड़कियों के अधिकारों को लेकर ज़िले भर में काफी कार्य किये हैं.

निक्की ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर किया काम

निक्की ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कठिनाइयों व संघर्षो का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि 2014 में वो प्लान इंडिया एनजीओ से जुड़ी. इसके बाद से वह गर्ल चाइल्ड के साथ महिलाओं के अधिकारियों को लेकर कांसस हो चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है. निक्की ने बताया कि वह महिलाओं / लड़कियों के अधिकारों को लेकर वह अपने गांव में काफी कार्य करती हैं.


लड़की के बीच शिक्षा और जागरूकता फैलाया

निक्की ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आज वह दिन है इस तरह का पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा यह एक बहुत अच्छा फल था. उन्होंने बताया कि वो गांव की लड़कियों के बीच मेंसुरेशन हाइजीन के साथ कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं. उन्होंने गांव में ही किशोरी ग्रुप बनाया है जिसमें 15 लड़के -लड़कियों को इकट्ठा करके हर महीने एजुकेशन, समाज में बुराइयां, चाइल्ड लेबर शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करतो हैं.


इसी साल बाल विवाह भी रोका

अपने गांव में निक्की ने एक बार बाल विवाह भी रुकवाने का कार्य किया है. इसी वर्ष जब उनकी मैट्रिक की परीक्षा थी तो उन्होंने गांव में ही है बाल विवाह को रुकवाया. इसके लिए उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन करके इसकी जानकारी दे दी, फिर क्या था बाल विवाह रोकनी पड़ी. साथ साथ परसा में खुल हेल्थ क्लीनिक सेंटर में हर तीन महा पर गांव के लड़के लड़कियों का हेल्थ चेकअप कराने ले जाती हैं.

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति हरिकेश सिंह की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

इस अवसर पर वक्ताओं ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के जीवन के महत्व के बिंदुओं पर विचार विमर्श किया. जेपी के क्रांति के स्वरूप, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, नैतिक एवम सांस्कृतिक क्रांति की व्याख्या अपने अपने स्तर से डॉ दिनेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रो ए डी मशीह समेत शिक्षकों ने किया.

इस अवसर पर कुलपति ने लोकनायक को महान क्रांतिकारी बताते हुए कहा कि आज उनके आदर्शों और मूल्यों को आत्मसात करने की जरुरत है.

0Shares

Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच मनचलों ने किशोरी के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांचों पर प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है. वहीं पांचों मनचले फरार हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी कोहरा गांव जांच करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर अपने नए मकान में जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ मनचलों ने किशोरी का मुंह दबाकर उठा लिया उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी बहन किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी जाकर परिजनों को दी.


उसके बाद परिजन बच्ची को खोजने तुरन्त निकल गए. हालांकि जैसे ही परिजन वहां पहुंचे सभी युवक भाग चुके थे. परिजनों ने तुरन्त इसकी जानकारी दाउदपुर थाना को दी. साथ ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. इसके अलावें पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है. वहीं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वावधान में राज्य स्तरीय वुशू बालक (U&17/19) खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 एवं 12 अक्टूबर 2019 को छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में कराया जाएगा.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निदेश पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. 25 सितम्बर को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में वुशू प्रतियोगिता आयोजन समिति की बैठक संपन्न हुयी थी जिसमें सभी उप समिति को जिलाघिकारी के द्वारा ससमय सभी कार्यो को पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

इस खेल आयोजन का नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है जबकी वैभव श्रीवास्तव (प्रशिक्षु आईएएस) को इस आयोजन का वरीय प्रभार दिया गया है. उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश को आयोजन का सम्पूर्ण प्रभार दिया गया है.

वुशू खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु पाँच उप समितियाँ बनायी गयी है. कार्यपालक अभियंता, नगर निगम को मैदान तैयारी उप समिति का अध्यक्ष नामित किया गया है. महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा को मंच व्यवस्था एवं पुरस्कार उप समिति, ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी को मीडिया उप समिति, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) अमरेन्द्र गोंड को आवासन उप समिति तथा सतीश चंद्र, लिपिक को वित्त एवं निबंधन उप समिति का दायित्व दिया गया है. इसके अतिरिक्त पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, चिकित्सा, विधि व्यवस्था, परिवहन की समुचित व्यवस्था हेतु अलग-अलग पदाधिकारी नामित किये गये है.

File Photo 

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारियों के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है.

इस बार रावण का 60 फिर और कुंभकर्ण का 55 फिट के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. करीब 15 मजदूर रावण और कुंभकर्ण के पुतले के निर्माण में लगे हुए है. इस बार आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगी.

उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे है. सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष कण्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिससे कंट्रोलिंग की जाएगी और नजर रखा जायेगा. डबल लेयर बेरिकेटिंग की गयी है.  

देखिये Special Report

0Shares

Chhapra/Nagra: सारण जिला कबड्डी संघ के दिशा निर्देशन में महिला कबड्डी की पहली “सारण चैंपियंस ट्रॉफी” आयोजन अरवा में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ इसुआपुर की जिला पार्षद प्रियंका सिंह ने किया. प्रतियोगिता में सारण की चार प्रमुख महिला टीमों-छपरा, नरांव, मशरख एवं तेलपा ने भाग लिया. जिसमें फाइनल में छपरा ने नरांव को पराजित कर विजेता-कप हासिल किया.

समापन अवसर पर मुख्य अतिथि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, परमेंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि विधायक जितेन्द्र राय ने विजेता टीम को इनाम देकर सम्मानित किया.

कबड्डी प्रतियोगिता में दिवसीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाकर आए हुए दर्शकों का मन मोह लिया.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलें. खेल से भाईचारे एवं प्यार प्रेम का बढ़ावा मिलता है. यही एक विधा है जिसमें सब मिलकर रहते है. ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजन करने से कबड्डी की लोकप्रियता तो बढ़ेगी ही साथ ही में महिलाओं की आत्मशक्ति बढ़ेगी.

विधायक जितेन्द्र राय ने खेल कमेटी का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांवों में इस प्रकार के खेल आयोजित होने चाहिए, जिससे रास्ता भटक चुके युवाओं को सही मार्ग दर्शन मिल सके.

मौके पर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बधाई दी.

0Shares