इसुआपुर: प्रखंड के दो सरकारी विद्यालयों में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पुलिस जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामपुर अटौली गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय रामपुर अटौली और उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर अटौली में बीती रात दरवाजे के ताला तोड़ चोरी को घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्यालय से एमडीएम का चावल और विद्यालय की पेटी सहित गैस चूल्हा एवं सिलेंडर चोरी किया है.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की इस दौरान विद्यालय से चोरी के दौरान रास्ते मे चावल गिरा हुआ पाया गया. गहनता से जांच में पाया गया कि पूरे रास्ते मे चावल गिरा है. जो पास के ही रुस्तम मियां के एक बेढी तक गया था. उसी बेढी से एमडीएम के चावल की बरामदगी की गई. साथ ही इस चोरी में प्रयुक्त साईकल को भी बरामद किया गया.

उधर इस मामले में दोनों ही प्रधानध्यापको द्वारा प्रथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Garkha: बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आवाहन पर आठ सूत्री मांग को लेकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ गड़खा द्वारा अपनी मांगों को लेकर पिछले कुछ दिनों से हड़ताल पर हैं. सोमवार को भी हड़ताल जारी रखते हुए एसएफसी गोदाम प्रबंधक अमृत कुमार से आग्रह करके गोदाम में डीलरों ने तालाबंदी की.

इससे पूर्व अध्यक्ष सोहन राय के नेतृत्व में डीलरों ने विभिन्न मार्गों में प्रदशर्न किया. मौके पर मिथिलेश कुमार लाहा, सचिव बिरेन्द्र कुमार सिंह, सत्यनारायण राम, पुलिस राय, राजकुमार सिंह, नागेश्वर सिंह, गौतम माझी, विभा देवी दिनेश्वर प्रसाद सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. डीलरों ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा.

0Shares

Chhapra: प्रखंड क्षेत्र के कोरेया पंचायत के सरकार भवन में अज्ञात चोरों ने शनिवार की देर रात्री ताला तोड़कर उसमें रखे लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, फ़ोटो स्टेट मशीन, सोलर प्लेट दो पीस, मूविंग चेयर 17 पीस, फाइवर कुर्सी 60 पीस, टेबल एक पीस, अलमीरा एक पीस, अभिलेख 2015,16,18,19, ग्राम सभा अन्य पंजी, माइक सहित लाउडस्पीकर, बर्तन, गैस सिलेंडर, ग्राम कचहरी में रखे 19 पीस कुर्सी, हाई चेयर चार पीस, कुर्सियां, कम्पूटर, अलमीरा, कागजात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली. जिसकी कीमत लगभग सात लाख रुपये में आंकी जा रही है.

इस सबंध में पंचायत के मुखिया ललित प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार की देर शाम मालूम चला कि पंचायत सरकार भवन में रखे सभी सामान चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. इसके साथ ही चोरों ने कुछ आवश्यक अभिलेख भी अपने साथ ले गए. उसके बाद चोरी की घटना को लेकर खैरा थाना में मुखिया ललित प्रसाद यादव, पंचायत सचिव बृजबिहारी प्रसाद यादव एवं सरपंच उषा देवी के द्वारा अज्ञात चोरों पर प्रथमिकी दर्ज कराई गई है. चोरों ने चोरी करते समय शराब व सिगरेट भी पी है. जिसका शराब का पाउच, सिगरेट भी पाया गया है. वहीं चोरी की घटना कि सूचना पर बीडीओ श्रीनिवास ने पहुचकर जांच पड़ताल कर मुखिया को कई निर्देश दिए.

इस बाबत खैरा थानाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

इसुआपुर: जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति और बाल विवाह दहेज प्रथा उन्मूलन के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

बैठक को सम्बोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकरी विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि आगामी 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जा रही है. मानव श्रृंखला के निर्माण को लेकर प्रखंड स्तर पर बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर माइक्रो प्लान का निर्माण किया गया. माइक्रो प्लान के तहत ही मानव श्रृंखला के निर्माण में सेक्टर और को ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी सेक्टर और को ऑर्डिनेटर अपने दायित्व का निर्वहन करें. अपने आवंटित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करें साथ ही साथ उस स्थान पर आच्छादित किये जाने वाले विद्यालय, जीविका, पीडीएस, आंगनबाड़ी के कर्मियों एवं पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करें.

इसे भी पढ़ें : खड़ी ट्रैक्टर से टकराई बाइक, मौके पर हुई बाइक चालक की मौत

वही उन्होंने सभी विद्यालय के प्रधानध्यापको को निर्देश दिया कि इस मानव श्रृंखला में जनभागीदारी को अहम भूमिका है. इसके लिये जरूरी है कि सभी प्रचार प्रसार के कार्यो को गति दें. उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर चित्रकला, प्रभातफेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, साईकल रैली का आयोजन किया जाए. साथ ही साथ प्रखण्ड स्तर से पदयात्रा का भी आयोजन किया जाए. जिसमे सभी कर्मचारी के साथ जनभागीदारी भी सुनिश्चित हो सकें.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकरी चंदन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक सिंह, बीपीएम जीविका मौसिस मिंज, अंचल पदाधिकारी अजय कुमार, केआरपी संतोष कुमार, पीओ मनरेगा नदीम अहमद, डॉ विजय किशोर के साथ सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, को ऑर्डिनेटर, विद्यालय प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : मानव श्रृंखला निर्माण की एसडीओ ने की समीक्षा

0Shares

Isuapur: छपरा-मशरक मुख्य मार्ग पर लौवा के समीप खड़े ट्रैक्टर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक इसुआपुर थाना क्षेत्र के आगौथर सुंदर निवासी असलम साई बताया जाता है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक असलम सोमवार की सुबह मशरक से इसुआपुर की तरफ आ रहा था. इसी बीच लौवा के समीप सड़क पर खड़ी बालू लदी ट्रैक्टर में असलम ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में असलम के सिर में चोट आई. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. टक्कर इतना तेज था कि असलम का हेलमेट भी चकनाचूर हो गया.

इसे भी पढ़ें : निर्देश के 9 महीने बाद निगम ने की हथुआ मार्केट के दुकानदारों पर कार्रवाई

उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है. साथ ही मौके से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और बाइक तथा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर थाने लाई.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वावधान में रविवार को शहर के गुदरी स्थित एक विवाह भवन में जिला सम्मेलन आयोजत की गई. इस सम्मेलन में जिले भर के वैश्यों की उपस्थिति में वैश्य नेताओं ने अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हुंकार भरी.

इसे भी पढ़ें: नागरिकता कानून के समर्थन में BJP ने जिले में शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष मुखिया वीरेंद्र साह ने कहा कि वैश्यों की जनसंख्या के अनुपात में अगर राजनीतिक दलों द्वारा विधान सभा चुनाव में भागीदारी नही मिली तो वैश्य समाज बीसों प्रखंड, दस विधान सभा और छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में अपनी वैश्य शक्ति के बल पर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगा.

इसे भी पढ़ें: रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को एसपी ने किया निलम्बित

सम्मेलन में उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद ने कहा कि अब तक राजनीतिक दलों द्वारा बहुसंख्य आबादी वाले वैश्य समुदायों की उपेक्षा की गई है. अब इस समाज के लोग राजनीतिक, शैक्षणिक व अन्य रूप से जागरूक हो गए है.

सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से विधा सागर विद्यार्थी, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, महेश स्वर्णकार, राजन कुमार गुप्ता, डॉ राजकुमार जायसवाल, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू ,इन्द्रासन साह, चंदन प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, आदित्य कुमार अग्रवाल, जयचंद प्रसाद, राजेश नाथ प्रसाद आदि सम्मिलित थे. संचालन डॉ हरिओम प्रसाद, धन्यवाद ज्ञापन छठी लाल प्रसाद ने किया.

0Shares

Chhapra: सारण के पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने रिविलगंज के थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को निलंबित कर दिया है.

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिविलगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को प्राथमिकी दर्ज करने में अनियमितता बरतने और आम लोगों से सही से पेश नही आने की शिकायतों के बाद निलम्बित करने की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को जनता की सेवा में तत्पर रहना है और उनसे सही से पेश आना है ताकि जनता से पुलिस का सम्वन्ध प्रगाढ़ हो.

0Shares

Chhapra: 5 जनवरी और 12 जनवरी को विशेष अभियान के तहत् सभी बीएलओ को मतदान केन्द्रों पर उपस्थित होकर निर्वाचक सूची पुनरीक्षण हेतु योग्य आवेदकों का आवेदन प्राप्त करेंगे.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

इसे भी पढ़ें: CAA और NRC के ख़िलाफ़ भ्रम फैलाने से हुआ देश को नुकसान: नगर विकास मंत्री

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि उक्त तिथियों को कार्यालय अवधि में मतदान केन्द्रों पर बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे. मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन उसी तिथि को संध्या 5ः00 बजे तक निर्वाचन शाखा को उपलब्ध करायेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया कि 1 जनवरी 2020 के अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक सूची के प्रारूप का प्रकाशन 16 दिसम्बर 2019 को कर दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा की बैठक अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में हुई. बैठक में उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि सभी वैश्य के उप घटक एक छत के नीचे एकत्रित हों और रचनात्मकता एवं सामाजिक भावना के साथ-साथ राजनीतिक तौर पर भी खुलकर आगे आएं.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

उन्होंने कहा कि आगामी 5 जनवरी (रविवार) को गुदरी सब्जी बाजार स्थित इंद्रप्रस्थ सह बंधन विवाह भवन में वैश्यों की सभी उप जातियों की एक बैठक अपराहन 2:00 बजे आहूत की गई है. जिसके माध्यम से छपरा के सभी 20 प्रखंड एवं छपरा नगर निगम के सभी 45 वार्डों में वैश्यों के संगठन को सशक्त एवं एकीकृत बनाने हेतु एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया है.

 

मौके पर उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, रमेश प्रसाद, सचिव छठी लाल प्रसाद, प्रवक्ता आदित्य अग्रवाल, उप सचिव कृष्णा कुमार वैष्णवी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ.राजेश कुमार डाबर, मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू जी, कन्हैया कुमार, ब्रह्म देव नारायण ज्ञानी, रविशंकर ब्याहुत, गोपी किशन, प्रदीप कुमार, निर्भय कुमार, संदीप कुमार, रंजीत कुमार, विशाल विजय राज, अभिजीत कुमार आदि उपस्थित थे.

 

 

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने निदेश कि 20 जनवरी से 25 जनवरी तक विशेष अभियान के तहत् दी जाने वाली पल्स पोलियो की दवा से सभी बच्चों को कवर किया जाय. जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में सभी सीडीपीओ को निदेश दिया गया कि जिन बच्चों का जन्म वर्ष के अंदर हुआ है उसकी सूची आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका के माध्यम से बना लें और उसे पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चि करायें.

इसे भी पढ़ें: सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन, 6 जनवरी से चलेगा अभियान 

इसे भी पढ़ें: निर्वाचक सूची पुनरीक्षण : 5 और 12 जनवरी को चलेगा विशेष अभियान

समीक्षा बैठक में एसएसओ के द्वारा बताया गया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 अभियान का द्वितीय चक्र 6 जनवरी से प्रारम्भ हो रहा है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा प्रखण्डवार माइक्रो प्लान, कम्यूनिकेशन प्लान और सुपरविजन प्लान बनाकर कार्य करने का निदेश दिया गया. एसएमओ ने बताया कि नियमित टीकाकरण से 2240 बच्चे छूट गये थे जिनके लिए विशेष अभियान चलाया गया और उपलब्धि 112 प्रतिशत रही. विशेष अभियान में 2540 बच्चों को टीकाकृत किया गया. गर्भवती माताओं का डेटा इन्ट्री आरसीएच पोर्टल पर किया जाना है इसके लिए 87 हजार पंजीकरण करने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरूद्ध अभी तक आठ हजार पंजीकरण किया गया है. पंजीकरण की धीमी रफ्तार पर डीएम के द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया और इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया.

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत गोल्ड कार्ड पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर बनाया जा रहा है. जिस दिन पंचायत में कैम्प लगता है वहाँ प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और स्वास्थ्य प्रबंधक भी वहाँ रहें और लाभुक वर्ग को यह बतायें कि इस कार्ड का क्या उपयोग है. जिला टीबी पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सरकारी स्तर पर टीवी मरीज के पंजीकरण की उपलब्धि जहाँ 104 प्रतिशत रही है वहीं प्राइवेट हस्पीटल में यह मात्र 18 प्रतिशत रही है. सरकारी हस्पीटल में 3227 के लक्ष्य के विरूद्ध 3348 पंजीकरण किया गया है वही निजी अस्पतालों में 4773 के विरूद्ध 866 पंजीकरण की ही सूचना है.

इसे भी पढ़ें: छपरा में वाहनों के लिए शुरू हुआ कैशलेस एक्सीडेंटल रिपेयर सर्विस, अब नहीं लगाने होगा इंश्योरेंस कंपनी के चक्कर

जिलाधिकारी के द्वारा छपरा को टीवी मुक्त बनाने के लिए जरूरी कदम उठाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, सी-सेक्शन, परिवार नियोजन और कन्या उत्थान योजना की प्रगति को और बढ़ाने का निदेश दिया गया. समीक्षा में पाया गया कि जिला में पूर्ण टीकाकरण लक्ष्य का 94 प्रतिशत हासिल है. जिलाधिकारी के द्वारा सदर अस्पताल छपरा में अल्ट्रा सोनोग्राफी को चालू कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, एसएमओ, डीपीओ आईसीडीएस, डीपीओ सर्वशिक्षा, सीडीपीओ, सभी प्रखण्ड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान को लेकर जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में शनिवार को मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्‍वर झा ने कहा कि जिले के छह प्रखंडों में 6 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान सेकेंड राउंड की शुरूआत की जायेगी. इसके तहत नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों एवं गर्भवती माताओं को प्रतिरक्षित किया जायेगा. इसको लेकर विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है.

इसे भी पढ़ें दो चरणों में 14 जनवरी से चलेगा मिशन परिवार विकास अभियान

इसे भी पढ़ें : रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को मिला सम्मान

अभियान के सफल क्रियान्‍वयन के लिए व्‍यापक स्‍तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. उन्‍होने बताया कि 1954 बच्‍चे 248 गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए चिन्हित किया गया है. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार शर्मा, निवर्तमान डीआईओ डॉ वीके चौधरी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी आरती त्रिपाठी, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के स्टेट सहायक रंजीत कुमार, सरिता मलिक, गनपत आर्यन समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें : नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के सपनो को धरातल पर उतारा: संतोष महतो

निकाली गई जागरूकता रैली
सदर अस्पताल के ओपीडी परिसर से एएनएम स्कूल के छात्रों ने सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. छात्राओं ने रैली के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के प्रति लोगो को जागरूक किया.

0Shares

Chhapra: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पटना जिले के बाढ़ में युग परिवार के द्वारा आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर सह रक्तदाता सम्मान समारोह मे युग रक्त सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला

ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया पिछले 3 वर्षों से लगातार रक्तदान के क्षेत्र में सिर्फ सारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में उत्कृष्ट कार्य कर रही है. टीम के द्वारा प्रति महीने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है तथा लोगों को इसके लिए जागरूक करने के हेतु जागरूकता रैली नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन समय-समय पर किया जाता है.

इसे भी पढ़ें : सेंट्रल पब्लिक स्कूल ने मनाया 26वां स्थापना दिवस

इस अवसर पर फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सक्रिय सदस्य महावीर कुमार एवं सत्यानंद यादव ने टीम के तरफ से सम्मान ग्रहण किया.

0Shares