Chhapra: रविवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में कचहरी स्टेशन पर आम बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान एनआरसी व सीएए के समर्थन हेतु चर्चा की गई. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि NRC व CAA के समर्थन में आगामी 25 दिसम्बर को शहर में भव्य रैली निकाली जाएगी. जिसमे शांतिपूर्ण ढंग से हज़ारों लोग शामिल होकर नगर भ्रमण करेंगे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सिंह एवं वीरेंद्र मुखिया सह सारण ज़िला वैश्य महासभा अध्यक्ष ने की.इस दौरान दर्जनों आम नागरिक के साथ विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद थे.

इस दौरान अजय सिंह ने कहा कि सीएए एक्ट से देश के किसी नागरिक पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, फरभी इसके बारे में अफवाह फैलाया जा रहा है. सीएए के तहत अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी, इससे देश के नागरिकों का कोई लेना देना नहीं, वहीं एन आरसी को लेकर उन्होंने कहा कि दुनिया मे कोई भी देश अपने यहां अवैध नागरिकों को जगह नहीं देता ,फिर भारत मे ऐसा क्यों हो, एनआरसी से देश मे जो भी घुसपैठिये हैं सबको बाहर किया जाना है लेकिन इसपर भी तमाम अफवाहें फैलाई जा रही हैं.

0Shares

अमनौर: माही नदी के किनारे एक विशेष प्रजाति का अजगर सांप मिलने से हड़कंप मच गई. अजगर मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग जहां भयभीत हो गए.

वही कुछ ग्रामीणों द्वारा उसे पकड़कर पंचायत के नौतन मुखिया सुमित रंजन सिंह को सुपुर्द कर दिया. उक्त अजगर सांप लगभग 6 फीट का बताया गया है. वहीं कुछ लोग इसे विशेष प्रजाति का अजगर सांप बता रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया अजगर सांप को सुरक्षित रखा गया है और इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है. इधर अजगर सांप को देखने के लिए ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई थी.

0Shares

Chhapra: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सारण जिले के 22 दिसंबर को होने वाले दौरे को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयार हैं.

इसे भी पढ़ें: एकमा में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का ज़िलाधिकारी ने किया निरीक्षण

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री 22 दिसंबर को 12:15 पर एकमा प्रखंड के परसा पूर्वी पंचायत के छपिया चौर पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री इस दौरान चौर क्षेत्र में किसानों के द्वारा किए गए तालाब निर्माण एवं मत्स्य पालन का अवलोकन करेंगे. साथ ही सारण जिले में किए गए जल संचय कृषि एवं अन्य विभागों द्वारा कराए गए कार्यों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे.

इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे समाहरणालय सभागार में जल जीवन हरियाली से संबंधित सारण जिले की समीक्षा बैठक करेंगे.

इस दौरान उनके साथ आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर छपरा शहर से लेकर प्रखंड तक तैयारियां जोरों पर है. रंग रोगन का कार्य किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: राजद के बिहार बंद को सारणवासियों ने सिरे से नकार दिया है. उक्त बातें भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कही.

उन्होंने कहा कि देश के कानून के बारे में भ्रामक बातें फैलाने के प्रयास को सारणवासियों ने असफ़ल कर दिया है. बिहार बंद का कोई प्रभाव सारण जिले में नही दिखा. इसका अर्थ है कि आम जनमानस ने कानून के पक्ष में विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि राजद के द्वारा इस मुद्दे की आड़ में खोई राजनीतिक जमीन तलाशने की कोशिश को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है.

राजद की बंदी नही गुंडागर्दी थी: अल्ताफ

राजद द्वारा बिहार बंद से आम जनता को कठिनाई झेलनी परी आम लोगो को राजद की 15 साल की शासन की याद नई हो गई. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कही.

उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ता द्वारा बंद के नाम पर जिस प्रकार रिक्शा, ठेला, टेम्पु चालक को लाठी डंडे से मारा गया, दुकानदार को ज़बरदस्ती लाठी डंडे का भय दिखाकर दुकान को बन्द कराया गया उसे लेकर आम जनता में नाराजगी है. उन्होंने बंद को असफल बताते हुए उसे गुंडागर्दी करार दिया.

0Shares

Chhapra/Ekma: बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के लिए सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सारण जिले के एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत में संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं.

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर एकमा प्रखंड के परसापूर्वी पंचायत के छपिया गांव में चल रही तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को भी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी डॉ. आदित्य प्रकाश समेत आलाधिकारी पहुँचे.

इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने छपिया गांव के जलाशय के आसपास के सभी पहुंच पथों पर सड़कों की ईटींकरण कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करते हुए समय सीमा के अंदर इसे पूरा कर लेने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने वाले ग्रामीण सभी संपर्क सड़कों का पक्कीकरण भी समय सीमा के भीतर किया जाएगा.

इसके अलावा मछली पालन हेतु यहां लगाए जा रहे हेचरी प्लांट का भी डीएम ने निरीक्षण किया.

0Shares

दरियापुर: डेरनी पुलिस द्वारा सुतिहार-परसा पथ पर पोझी गांव के समीप से अपराध की योजना बनाते हुए हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

गिरफ्तार अपराधी पोथी गांव निवासी पुकार राय का पुत्र सत्येंद्र कुमार राय बताया जाता है. इस सम्बंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार की रात गश्ती के दौरान तीन युवकों को पोझी गांव के समीप संदिग्ध स्थिति में देखा गया. जिसके बाद घेराबंदी कर एक को देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

हालांकि दो युवक खोजौली निवासी रवि गिरी व परसा निवासी सन्नी साह अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ पूर्व से लगभग आधा दर्जन लूट -पाट के मामले विभिन्न थाना में दर्ज है. जिसकी जानकारी एकत्रित कर कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

Chhapra: छ्परा में तेज रफतार के कहर ने एक अधिवक्ता की जान ले ली. शुक्रवार को शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित डम्फर ने बाइक सवार अधिवक्ता को कुचल दिया. मृतक अधिवक्ता मढौरा थाना क्षेत्र के पूछी भुवालपुर गांव निवासी विजय कुमार बताए जाते है.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को वो व्यवहार न्यायालय में आ रहे थे. इसी दौरान नवाजी टोला पेट्रोल पंप के पास डम्फर ने उन्हें रौंद दिया जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए. आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद लोगों ने डम्फर के घेर लिया लिया साथ ही चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं जैसे ही परिजनों को घटना की सूचना मिली, रोते बिलखते परिजन सदर अस्पताल पहुंचे.

अधिवक्ता की मौत की खबर सुन मढौरा विधायक जितेंद्र राय भी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. अधिवक्ता की मृत्यु की खबर सुन कोर्ट के कई वकील भी सदर अस्पताल पहुंचे और श्रद्धांजलि दी.

0Shares

Ekma: जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत एकमा प्रखंड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही है. इसे लेकर जदयू के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की

श्री महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों की जा रही है. उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा. इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश महतो, रामू चौधरी, दिलीप महतो, अमित सिंह, जालंधर महतो आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ठंड का प्रकोप बढ़ते ही जिले में हार्ट अटैक व ब्रेन हैमरेज के मामले बढ़ गए हैं. कार्डियोलॉजी सम्बंधित अस्पताल में भी मरीजों की संख्या का इजाफा हुआ है.

डॉक्टराें के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में बढ़ती सर्दी की वजह से ब्रेन स्ट्रोक का खतरा काफी बढ़ गया है.

छोटी चीजों को न करें नजर अंदाज: डॉ मधुकर

ब्रेन स्ट्रोक व हर्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर छ्परा के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मधुकर बताते हैं कि कड़ाके की ठंड अपने साथ सिर्फ सर्दी-खांसी ही नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का खतरा भी लाती है, जो कि जानलेवा है. जाड़ो में हार्ट अटैक की संभावना डेढ़ से दो फीसदी बढ़ जाती है. उच्च रक्तचाप वाले लोगों में यह ज्यादा होता है. लोगों को बाएं हाथ व छाती में बायीं ओर दर्द हो तो ऐसे लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है. इसके अलावें पेट मे भी जलन महसूस होती है, इन सब छोटी चीज़ों को लोग नज़र अंदाज़ करते हैं. ऐसे में डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

ब्रेन स्ट्रोक का बढ़ा ख़तरा

डॉ मधुकर बताते हैं कि लोगों को ठंड से बचाव रक्त की पतली नलिकाएं संकरी हो जाती हैं, जिससे रक्त का दबाव बढ़ जाता है. अधिक ठंड पड़ने या ठंडे मौसम के अधिक समय तक रहने पर खासकर उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में स्थिति अधिक गंभीर हो जाती है रखना होगा खान पान में सावधानी बरतें वहीं मोटापा पर भी ध्यान देने की जरूरत है. ब्रेन स्ट्रोक को लेकर डॉक्टर बतातें हैं कि शरीर का रक्तचाप बढ़ता है, जिसके कारण बाहर की धमनियां सिकुड़ जाती हैं. वहीं रक्त धमनियों में क्लॉटिंग होने से स्ट्रोक होने का खतरा बढ़ जाता है. अत्यधिक दबाव बढ़ने से धमनियां फट जाती हैं.

0Shares

Chhapra: कोपा थाना क्षेत्र के अनवल में सड़क  दुर्घटना में सारण भाजपा के महामंत्री श्रीकांत पांडेय का निधन हो गया. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने उनके बाइक में ठोकर मार जिससे उनकी मृत्यु हो गयी. वे जलालपुर प्रखंड के देवरिया गाँव के निवासी थे.

उनके निधन पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौर गयी.

श्रीकांत पांडेय के निधन की खबर के बाद सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उनके निधन से अत्यंत मर्माहत हूँ  हमारे निकट सहयोगी और सारण जिला इकाई के महामंत्री श्रीकांत पांडेय जी के आकस्मिक निधन का दुःखद समाचार मिला!
शोक की इस घड़ी में ईश्वर से यही प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें.

उनके निधन पर भाजपा नेता रामदयाल शर्मा, धर्मेंद्र सिंह चौहान, राजेश्वर कुंवर, कुमार भार्गव समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कालेजों में तैयारियां शुरू हो गई है. जारी शेड्यूल के अनुसार छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को अंगीभूत कॉलेजों व संकायों में मतदान होगा तथा 22 दिसंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.

छात्र संघ चुनाव 2019 में विश्वविद्यालय स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनरल सेक्रेटरी, ज्वाइंट सेक्रेट्री पद के लिए चुनाव होना है. इसके अलावा कॉलेज यूनियन, काउंसिल मेंबर ऑफ कॉलेज एवं काउंसिल मेंबर ऑफ फैकल्टी का भी कॉलेज स्तर पर चुनाव होगा.

ये करेंगे मतदान
छात्र संघ चुनाव के पहले चरण में 21 दिसंबर को होने वाले चुनाव में कालेज व संकाय में चयनित सत्र के छात्र ही वोटर होंगे. विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर अंतिम वर्ष सत्र 2015-18 एवं सत्र 2016-19 के छात्र, पार्ट 2 के सत्र 2017-20 एवं सत्र 2018-21 तथा पार्ट वन के सत्र 2019-22 के छात्र वोटिंग कर सकेंगे.

प्रथम चरण
15 दिसंबर 2019- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
16 दिसंबर- सूची में त्रुटि का निवारण
17 दिसंबर- वोटर लिस्ट का प्रकाशन 18- 19 दिसंबर नॉमिनेशन
20 दिसंबर- नाम वापसी की घोषणा
21 दिसंबर- कॉलेज एवं संकाय में मतदान
22 दिसंबर- मतगणना एवं रिजल्ट की घोषणा

दूसरा चरण
4 जनवरी 2020- मतदाता सूची का प्रकाशन
5 जनवरी- आपत्ति का निराकरण
6 जनवरी- वोटर लिस्ट का प्रकाशन
7 जनवरी- प्रत्याशियों का नामांकन
8 जनवरी- वोटर लिस्ट रिजल्ट की घोषणा

JPU STUDENT UNION, ELECTION, JPU, JPUSU2019, JPUSU

0Shares

Chhapra: बिहार के हक का पानी भी चोरी किया जा रहा है. पिछले 50 वर्षों में हमारा लगभग 48 लाख क्यूसेक पानी चोरी किया गया है. पर्याप्त पानी नहीं मिलने के कारण सिवान, गोपालगंज और सारण के लगभग 2 करोड़ किसानों के लिए संबंधित क्षेत्र में सिंचाई की गंभीर समस्या बनी हुई है. उक्त बातें कहते हुए लोकसभा में आज शून्यकाल के तहत गंडक परियोजना का मुद्दा उठाते हुए सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बिहार के हक की बात की.

उन्होंने सदन को बताया कि गंडक परियोजना के समझौते के तहत बिहार को पूरा पानी नहीं दिया जा रहा है. भारत सरकार की नेपाल सरकार से समझौते के अनुसार भारत को 15665 क्यूसेक पानी मिलना तय हुआ था. इसके तहत उत्तर प्रदेश को लगभग 7500 और बिहार को 8530 क्यूसेक पानी मिलना निर्धारित किया गया था. परन्तु पश्चिम नहर का केवल 2500-3000 क्यूसेक पानी ही बिहार में आता है. बाकी का पानी कहाँ जाता है इसकी जांच होनी चाहिए और हमारा पानी हमे वापस मिलना चाहिए.

श्री रुडी ने बताया कि गंडक परियोजना से निकले नहर का अंतिम सीमा सारण में पहुंचता है, सारण प्रमंडल के तहत पड़ने वाले तीन जिले गोपालगंज, सिवान और सारण में गंडक परियोजना की नहरें हैं पर, इसके बावजूद जहां नवम्बर माह में हमें 6000 क्यूसेक और दिसम्बर में 5600 क्यूसेक पानी मिलना चाहिए था वहीं नहर में एक बूंद पानी भी नही है.

सांसद श्री रुडी ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताया कि सारण जिला भारत सरकार के 154 जिलों की सूची में पानी की कमी वाला जिला (Water Deficient District) घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के लगभग 112 किलोमीटर और बिहार के 65 किलोमीटर की भूमि को सिंचित करने के उदेश्य से मुख्य पश्चिमी नहर का निर्माण किया गया था. पर, बिहार में इसका उदेश्य पूरा ही नहीं हो पाता है क्योंकि हमारे हिस्से का पानी हमें नहीं मिल पाता है.

श्री रुडी ने मुद्दा उठाते हुए सरकार से तीन मांगे की. उन्होंने सरकार से मांग की कि दो माह के भीतर इस विषय पर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाय, समझौते के अनुसार सारण, सिवान और गोपालगंज जिला को पानी उपलब्ध कराया जाय और साथ ही गंडक नहर के जीर्णोद्धार एवं विस्तार के लिए भारत सरकार AIPB (त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम) योजना के तहत बिहार सरकार द्वारा भेजी गई वित्तीय प्रस्ताव पर स्वीकृति प्रदान करें. 

सदन के बाहर श्री रुडी ने बताया कि गंडक नदी, गंगा नदी की चौथी सबसे बड़ी सहायक नदी है. गंडक नदी को नेपाल की पहाड़ियों में काली या कृष्णा गंडकी और नेपाल तराई में नारायणी के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय ग्रंथों में इसका नारायणी नदी के रूप में उल्लेख मिलता है. सारण और चंपारण जिले में कृषि के लिए आजादी के लगभग 50 वर्ष पूर्व सन 1900 ई॰ से पहले सारण तटबंध व चंपारण और तिरहुत तटबंध का निर्माण अंग्रेजों द्वारा किया गया था. सन 1914 ई॰ में चंपारण जिले (गंडक के पूर्व) में सिंचाई के लिए त्रिवेणी नहर प्रणाली को पूरा किया गया जो कि स्वतंत्रता के बाद भी चलता रहा. हालाँकि, सारण जिले में सिंचाई के लिए जल निकासी नहरों का भी निर्माण किया गया था, लेकिन इस उद्देश्य की पूर्ति करने में वे असफल रहे और बाद में योजना को ब्रिटिश सरकार ने छोड़ दिया. आजादी से पहले, बिहार और बिहार राज्य की प्रांतीय सरकार ने अपने-अपने राज्यों में सिंचाई सुविधा प्रदान करने के लिए गंडक नदी के पार दो अलग-अलग डायवर्सन संरचनाओं का प्रस्ताव रखा था. बाद में, भारत सरकार ने पहल की और नेपाल सरकार से नेपाल में गंडक में एक बैराज के निर्माण के लिए पहल की.

श्री रुडी ने बताया कि यह बिहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त परियोजना है. गंडक नदी पर सूरतपुरा (नेपाल) में हाइड्रो  बिजली  का  उत्पादन किया जाता है. ये बांध बिहार में भैसलोतन (वाल्मीकि नगर) में बनाया गया है. वर्ष 1959 ई॰ के समझौते के आधार पर नेपाल को भी गंडक परियोजना से लाभ मिल रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत वाल्मीकि नगर (बिहार) में त्रिवेणी घाट नाम स्थान पर बाँध निर्मित किया गया है. यह बाँध बिहार तथा नेपाल में विस्तृत है. इसलिए इसे त्रिवेणी नहर प्रणाली भी कहते हैं. इस परियोजना के अंतर्गत दो मुख्य नहर का निर्माण किया गया है.

सांसद के इस प्रयास से स्थानीय किसानों में हर्ष की लहर है और उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ महीने में उनके नहर में पानी होगा और उनके हिस्से का पानी उनके खेतों में पहुंच सकेगा.

0Shares