• मुख्यमंत्री करेंगे कार्यक्रम का उद्घाटन

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल मे जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होने के लिए इसुआपुर प्रखंड के बेला गॉँव, सामपुर गॉव में अत्ति पिछड़ा समाज के लोगों जदयू के अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष ने आमंत्रित किया.साथ ही साथ उन्होंने मशरख प्रखंड के पच्खंडा गॉँव में लोगों से जयंती में भाग लेने की अपील की.


अध्यक्ष अत्ति पिछड़ा जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम का उद्गघाटन पार्टी के रास्ट्रीय अद्यक्ष और बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी करेगे. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह होँगे, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री बशिष्ठ नारायण सिंह दादा के साथ साथ बिहार सरकार के लगभग सभी मंत्री, सांसद, विधायक उपस्थित रहेंगे. इस मौके पर प्रदेश नेता रत्नेश भास्कर, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहान, दुखित महतो, दिनेश महतो पंकज महतो, बबन बिन्द, कुंदन सर, प्रमोद महतो आदि मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर जनमानस में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रतिदिन सभी विभागों द्वारा अपने स्तर से नए नए कार्यक्रमो का आयोजन कर लोगो कर बीच मानव श्रृंखला का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही उन्हें इस श्रृंखला का हिस्सा बनने के लिए आह्वान भी किया जा रहा है.

मानव श्रृंखला जागरूकता अभियान की जानकारी देते हुए केआरपी संतोष कुमार ने बताया कि इसुआपुर प्रखंड में आम जन मानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रखंड के सभी सरकारी कार्यलयों में प्रचार प्रसार को लेकर जहाँ दीवारों पर नारा लेखन का कार्य किया गया है वही सभी चिन्हित स्थानों पर बैनर पोस्टर भी लगाए जा रहे है. इन सब के बावजूद सभी स्कूलों में लेख, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.

केआरपी ने बताया कि विद्यालयों के साथ साथ आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से रंगोली प्रतियोगिता, युवतियों के बीच मेहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिससे कि आम जनता को इस श्रृंखला निर्माण की जानकारी मिल सके.

शनिवार को प्रखंड के आगनबाडी केंद्रों पर मेहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिससे महिलाओं में मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी हुई. वही 14 जनवरी को प्रखंड में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी विभागों को कर्मी शामिल होंगे.

0Shares

लहलादपुर: सीएए, एनपीआर तथा एनआरसी के विरोध में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. धरना की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष अख्तर हुसैन ने की.

धरना के संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर तीनों एक ही चीज है, इसमें कोई अंतर नहीं है तथा ये तीनों आम जनता के हक में नहीं हैं. केंद्र सरकार सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर का मसला उठा कर अपनी लाज बचा रही है. जबकि देश में महंगाई चरम सीमा पार कर रही है, बेरोजगारी काफी हद तक बढ़ गई है, अपराध में काफी इजाफा हुआ है, शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट हो रही है इन सब मुख्य मुद्दाओं से आम जनता की ध्यान भटकाने के लिये सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर का एक नुस्खा केंद्र सरकार द्वारा तैयार किया गया है.

आज देश में खुद बेरोजगारी फैली हुई है, युवा वर्ग नौकरी के भटक रहा है और केंद्र सरकार दूसरे देश के लोगों को नागरिकता देने के लिये उत्तावाली है. वक्ताओं ने सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर को काला कानून बताया तथा कहा कि सरकार जबतक इन्हें वापस नहीं लेगी, हमारा आंदोलन चरणबद्ध तरीके से होता रहेगा. यह कानून हमारे एकता-अखंडता के मूल को नष्ट कर देगा.

धरना को जिला उपाध्यक्ष रामाशीष यादव, भोला यादव, सुजीत कुमार कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष शेर महम्मद, बब्बन यादव, मजिस्टर यादव, असलम खां, बुटाई चौधरी, राजबल सिंह कुशवाहा, एनामुल हक, रामायण यादव सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया.

0Shares

इसुआपुर: केन्द्र की भाजपा सरकार ने जिस तरह से समाज को तोड़ने वाला कानून ला रही है. यह उनकी हताशा को दर्शा रहा है. आज समाज के हर तपके में भय का माहौल है. बेतहाशा महंगाई के दौर में लोग रोजी रोटी छोर अपने को भारतीय साबित करने में ही उनका समय बीत रहा है. लोगों को धार्मिक आधार पर बाटा जा रहा है. जब तक देश से  CAA, NRC को वापस नहीं लिया जाता राजद का धरणा प्रदर्शन होता रहेगा. यह बातें राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने प्रखण्ड परिषर में आयोजित एक दिवसीय धारण प्रदर्शन में कही.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अमित शाह आरएसएस के कहने पर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. जिसे हमलोग कभी लागू नहीं होने देंगे.

वही प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय ने वर्तमान संविधान को विश्व का सबसे सुंदर संविधान बताया.

प्रखण्ड राजद अध्यक्ष बबलू हशन ने भी CAA तथा NPR को काला कानून बताया. वहीं राजद के युवा नेता मिथलेश राय ने भी मोदी तथा साह पर देश तोड़ने वाले कानून लाने की बात कही. CAA, NRC को काला कानून बताया.

बैठक को बिश्वनाथ राय, पनालाल राय, निजी सचिव अशोक कुमार राय, टुनटुन हाशमी, राजकुमार राय, रामबाबू राय, गुड्डू कुशवाहा, मुकेश चौरसिया, अशोक यादव, पप्पू हाशमी, अमजद खान, गोला अंसारी ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

जलालपुर: शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल क्विज कांटेस्ट 2020 में शुक्रवार को 24 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 6 से 10 तथा +12 वी से ऊपर के परीक्षार्थियों ने शिरकत किया.

इस संबंध में जानकारी देते हुए परीक्षा व्यवस्थापक अखिलेश्वर पांडेय, पवन तिवारी ,प्रवीण तिवारी, प्रिंस यादव तथा निशांत पांडेय ने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद विभिन्न परीक्षा केंद्रों कोपा, सम्होता, मैनपुरा, दाउदपुर सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल ए एन डी पब्लिक स्कूल, देवरिया मंगोलापुर मठिया, जलालपुर, कोठियां ,संवरी जलालपुर, चतरा बनियापुर के बेदौली ,नदी पार के बंगरा, अनवल ग्लोबल पब्लिक स्कूल, सर्वोदय बंगरा मे परीक्षा संपन्न हुई. वहीं कुछ केंद्रों देवरिया हसुलाही, भटकेसरी, रूसी , विष्णुपुरा, किशनपुर , बनियापुर के बलुआ, धनगड़हा, मांझी के समतापार, संवरी पूरी टोला, बगंरा, मिश्रवालिया, अशोकनगर, भटवलिया, कन्हौली, साधपुर बल्ली परीक्षा केंद्रों पर 13 जनवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा संचालन में दिलीप कुमार सिंह, सुजीत दूबे, दलन यादव  ,राजन तिवारी, राजेश तिवारी, विवेकानंद यादव, अवधकिशोर यादव, शिशिर श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार सिंह  बसंत प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, ज्योति आर्या, सुधा देवी, वंदना कुमारी, जूली कुमारी, परशुराम सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, अभय कुमार तिवारी, सविंदर कुमार सिंह सहित कई अन्य ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दी भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नैनी गांव के अल्पसंख्यक बस्ती में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जागरूकता अभियान चलाया. छपरा सदर मंडल के अध्यक्ष विश्वास गौतम के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में आयोजित इस कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें : सारण्य महोत्सव के तहत सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. यह कानून नागरिकता देने का काम करता है, लेने का नहीं. उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा इंटरनेट और समाचार पत्रों के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून की पढ़ाई करें और विस्तृत जानकारी लेकर अपने बुजुर्गों, महिलाओं एवं समुदाय के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का काम करें. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में ज्यादा से ज्यादा लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने की अपील की.

इसे भी पढ़ें : छपरा में आपसी रंजिस में चली गोली, युवक को लगी, रेफर

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत में रह रहे अल्पसंख्यकों की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी बल्कि यह कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक प्रताड़ना के शिकार शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है. उन्होंने कहा कि देश में षड्यंत्रकारियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा. जिसमे किसी को फंसने की जरूरत नहीं है.

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, महामंत्री रंजीत कुमार, विजेंद्र सिंह उर्फ व्यास, सिराजुद्दीन अहमद, मोहम्मद कयामुद्दीन, महफूज आलम, शमशाद आलम, मंजूर मियां, समेत कई लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन हाजी साहब के द्वारा किया गया.

0Shares

Chhapra: पानापुर के रसौली चँवर से एक ग्रामीण चिकित्सक की लाश बरामद की गई है. लाश मिलने से इलाके में सनसनी है. मृतक की पहचान नयागांव निवासी शिव कुमार सिंह के रूप में हुई है.

मृतक पानापुर में निजी नर्सिंग होम के संचालक बताए जाते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की शाम मशरक अपनी बाइक से पानापुर के लिए निकले थे. उसके बाद उनका कोई पता नहीं चला.

शुक्रवार की अहले सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने चँवर में लाश देखकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि शव को देखकर प्रतीत होता है कि धारदार हथियार से अपराधियों ने गला रेतकर हत्या की है.

0Shares

Chhapra: छ्परा में बीते दिनों नवविहता कि हत्या के बाद परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. 22 वर्षीय पल्लवी उर्फ पूनम की शादी 12 दिसम्बर को छ्परा के रहने वाले नवीन कुमार से हुई थी. पूनम के हाथों की मेहंदी का अभी रंग भी नहीं उतरा था और कुछ ही दिनों बाद ससुराल में गला दाबकर कर हत्या कर दी गई.

जानकारी के अनुसार गोरखपुर निवासी श्याम लाल मंझी ने गोरखपुर में अपनी बेटी के शादी 12 को शादी हुई थी, जिसके बाद वह छ्परा के मासुमगंज के समीप ससुरालवालों के साथ रह रही थी. मृतक के भाई ने बताया दहेज के लिए बार बार उसे बोला जाता था. लेकिन 29 दिसम्बर की शाम उसकी हत्या की कर दी गई.

लड़की के भाई के अनुसार 29 दिसम्बर की शाम, फोन से पूनम के तबियत खराब होने की सूचना मिली, जिसके बाद उसके भाई जब बहन के ससुराल गया तो बिस्तर पर विवाहिता का शव मिला, इस दौरान ससुराल वाले घर छोड़ फरार हो गए थे. लड़की वालों ने हत्या का आरोप लगाया.पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की हत्या दबाकर की गई है. इसके बाद घरवाले दोषियों पर कार्यवाई के लिए पुलिस से गुहार लगा रहे हैं.

इस मामले में लड़की का पति- नवीन कुमार, सास अनिता देवी
चाचा विनोद कुमार, ननद प्रीति कुमारी, श्वेता कुमारी, रोशनी कुमारी पर भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं हत्या के मामले में पुलिस ने 31 दिसम्बर को उसके पति को गिरफ्तार किया. लेकिन अन्य आरोपियों पर अभी तक कारवाई नहीं हुई है,जिससे पीड़ित बार बार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं. अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लेकर परिजनों ने डीजीपी, आईजी को पत्र लिख कार्यवाई की मांग कर रहे हैं.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 11 जनवरी को प्रखण्ड मुख्यालय पर NRC, CAA तथा NPR के विरोध में राजद द्वारा धरणा प्रदर्शन किया जाएगा. धरना प्रदर्शन को लेकर राजद ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जिसमे लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है. प्रदेश राजद के आह्वान पर आयोजित इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को इसुआपुर बाजार स्थित गोला अंसारी के आवास पर राजद कार्यकर्ताओ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष बबलू हसन ने की.

बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. इस देश मे 70 वर्षों से बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेदकर की लिखी हुई संविधान के तहत देश चल रहा है. इस संविधान को ही सर्वोत्तम संविधान मन जाता है.

लेकिन भाजपा सरकार इस देश मे आरएसएस का संविधान लाना चाहती है. जो हमलोगों को कतई मंजूर नहीं है. जब तक केंद्र की सरकार इन तीनों कानूनों को वापस नहीं ले लेती तब तक धरणा प्रदर्शन चलता रहेगा.

बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू हसन, विश्वनाथ कुमार, जय कुमार यादव, टुनटुन हाशमी, पप्पू हाशमी, पारस राय, कामेश्वर राय, प्रभावती देवी, शलीमुद्दीन अंसारी रामबाबू राय, रामबिस्वास राय आदि ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो चौक के समीप दो यात्री बसों में सामने की टक्कर हो गई. टक्कर होने से बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. दर्जनों लोग इस घटना में घायल बताए जा रहे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बस पटना से मोहम्मदपुर जा रही थी और दूसरी बस गोपालगंज से पटना जा रही थी. घने कोहरे के कारण दोनों बस आपस में टकरा गई. हादसे में चालक को गंभीर चोट आई है, वही कुछ यात्रियों को गंभीर चोट को देखते हुए पटना रेफर किया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के मढ़ौरा अनुमण्डल के सभी प्रखण्डों में चल रहे मानव श्रृँखला के तैयारियां की समीक्षा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा की गयी.

जिलाधिकारी सर्वप्रथम उच्च विद्यालय मढ़ौरा गये जहाँ मढ़ौरा, इशुआपुर और मशरख प्रखण्ड के सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी. इसके बाद जिलाधिकारी अमनौर प्रखण्ड स्थित मध्य विद्यालय अपहर गये जहाँ अमनौर, तरैया और पानापुर के सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी के साथ तैयारियों की समीक्षा की गयी. पदाधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया कि मानव श्रृँखला लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने तथा विभिन्न सामाजिक बुराइयों पर कुठाराघात करने के उद्धेश्य से बनायी जा रही है जिसमें समाज के सभी वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाय.

इसे भी पढ़ें: JEE-NEET की तैयारी के लिए छपरा के छात्रों को अवंति क्लासेज ने दिया शत प्रतिशत स्कॉलरशिप

जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए सरकार के स्तर पर जल जीवन हरियाली का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें जल का संचयन और वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण अंग है. सभी व्यक्ति को इस अभियान में शामिल होना होगा. उपस्थित पदाधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृँखला की सफलता लोगां में नई जागृति पैदा करेगी जिससे सरकार और प्रशासन का कार्य आसान बनेगा और लक्ष्य की प्राप्ति सम्भव हो सकेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि वृहद पैमाने पर वृक्षारोपन किया जाना है. वृक्षो को बचाना भी जरूरी है और यह सभी का दायित्व होना चाहिए. इसी के साथ बाल-विवाह और दहेज जैसी प्रथाओं के विरूद्ध जनमत तैयार होगा. नशा बंदी की सफलता भी मानव श्रृँखला से जुड़ी हुयी है.

इसे भी पढ़ें: निर्भया के चारों दोषियों का डेथ वारंट जारी, 22 जनवरी को होगी फांसी

जिलाधिकारी के द्वारा मढ़ौरा में 32 किमी इशुआपुर में 27 मशरख में 35 अमनौर में 35 तरैया में 61 तथा पानापुर में 15 किमी0 में बनने वाली मानव श्रृँखला के प्रत्येक दो सौ मीटर के लिए अलग-अलग कार्य योजना बनाकर मानव श्रृँखला को सफल बनाने का निदेश दिया गया. इन दोनो विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीय ग्रामीण तथा जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे जिनसे मानव श्रृँखला बनवाकर एक प्रशिक्षण सत्र का आयोजन भी किया गया.

इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत पदाधिकारी राजीव कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी विनोद तिवारी, मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा सहित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी थे.

0Shares

Chhapra: जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष महतो ने तरैया के नन्दपुर गांव में सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगामी 24 जनवरी को कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में चलने हेतू अति पिछड़ा समाज को निमंत्रण दिया.

इस दौरान संतोष कुमार महतो ने कहा कि समाज को पूरा गोलबंद होकर अपने अपने तरीके से काम करने की जरूरत है. जननायक कर्पूरी ठाकुर अत्ति पिछड़ा और दलितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़े और समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए पूरी जीवन गुजार दी. ठीक उसी तरह से बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राष्ट्रिय महासचिव रामचन्द्र बाबू एक-एक अत्ति पिछड़ा दलित समाज को समाज मे उचित भागीदारी सुनिश्चित कर समाजिक न्याय का परिचय दिया है. जो बधाई के पात्र है.

बिहार सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री महतो ने कहा की इतना विकास किसी और नेता के बस की बात नही. सभा को संबोधित करने वाले में ज्वाला प्रसाद, सुरेन्द्र चौहान, गंगा महतो, दुधनाथ सह पंचायत समिति देवेन्द्र साह संतोष कुमार, दीपेन्द्र साह, विशाल कुमार सिंह, दुखित महतो, यसवंत कुमार आदि मौजूद थे.

0Shares