Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी प्रो.(डॉ.) लाल बाबू यादव ने शिक्षकों के प्रस्तावित हड़ताल पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

पत्र में उन्होंने कहा है कि, राज्य के लगभग साढ़े चार लाख सभी कोटि के नियोजित शिक्षक (केजी से लेकर पीजी तक)17 फरवरी से समान कार्य के बदले समान वेतन की मांग तथा अपने सहयोगी स्थाई शिक्षकों के समान सेवाशर्त ,चिकित्सा, स्थानांतरण आदि की मांग को लेकर अनिश्चतकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिससे सम्पूर्ण राज्य में सभी स्तरों पर पठन पाठन ठप्प हो जाएगा तथा मैट्रिक परीक्षा के संचालन एवम् उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी पूर्ण रूप से प्रभावित हो जाएगा.

अपनी उपरोक्त मांगों के लिए शिक्षकगण पिछले पांच वर्षों से लगातार विभिन्न तरीकों से संघर्ष करते आ रहे हैं परन्तु सरकार ने इन समस्याओं के समाधान के लिए अबतक कोई ठोस पहल नहीं की है.

शिक्षकों के इस मामले में माननीय पटना उच्च न्यायालय ने भी शिक्षकों के पक्ष में भी अपना निर्णय दिया परन्तु आपकी सरकार ने इसे लागू ना कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से अनावश्यक कानूनी दावपेंच में उलझा दिया.

भारतीय संविधान की धारा 14 के अनुसार कोई भी सरकार एक हीं तरह के मामले में दो अलग अलग तरीके की निर्णय नहीं कर सकती परन्तु यहां एक हीं तरह से पठन पाठन के मामले में नियोजित शिक्षकों एवं स्थाई शिक्षकों को अलग अलग वेतनमान दिए जा रहे हैं जो संविधान की भावना के प्रतिकूल हैं जिसका आपने शपथ लिया है.

17 फरवरी से होने वाले हड़ताल के संबंध में सरकार के बड़े अधिकारी शिक्षकों के दमन के लिए तरह तरह के निर्देश यथा वेतन भुगतान पर रोक निलंबन, बर्खास्तगी तथा अन्य दमनात्मक कारवाइयों की धमकियां देकर शिक्षकों का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं जो अनावश्यक एवं निंदनीय है। हम सभी जानते हैं कि शिक्षकों के ऊपर हमारे नौनिहालों के भविष्य संवारने का दायित्व है इस लिए उन्हें राष्ट्र निर्माता भी कहा जाता हैं परन्तु उनकी मांगों की अनसुनी कर उन्हें धमकी देना मानवीय गरिमा के प्रतिकूल है.

उन्होंने तथ्यों के आलोक में मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप कर मांगों के संबंध में सकारात्मक निर्णय लेकर प्रस्तावित हड़ताल को समाप्त कराने की मांग की है. ताकि राज्य में पठन पाठन एवं परीक्षा संचालन का कार्य बिना किसी अवरोध के संपन्नहो सके.

L

0Shares

 

Manjhi: यूपी बिहार के लोगों के दिलों को जोड़ने वाला अति महत्वपूर्ण जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार का काम लग्न के पहले पूरा कर लिया जाएगा. यह बातें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बलिया के सांसद बीरेन्द्र सिंह मस्त ने शुक्रवार को मांझी घाट पर आयोजित जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार कार्य के शुभारंभ के अवसर पर कही. उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे करती है, वह दिखता है.

अपने सम्बोधन में महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि यूपी बिहार के लोगों के बीच रोटी-बेटी का सम्बंध है. उन्होंने कहा कि यह सेतु यूपी तथा बिहार के लोगों के स्वर्णिम भविष्य का द्योतक है. इतनी कम अवधि में सेतु की जर्जर हालत के लिए जिम्मेवार दोषी के खिलाफ संसद में आवाज उठाया जाएगा.

इससे पहले सांसद ने दो करोड़ की लागत से जयप्रभा सेतु का मंत्रोच्चार व विधि विधान से कार्यारम्भ किया. मौके पर यूपी तथा बिहार के सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे. लोकनायक जेपी और पूर्व प्रधान मंत्री चन्द्रशेखर का नाम लेना भूल गए सांसद


जेपी की पत्नी के नाम पर तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर के अथक प्रयास से बने जयप्रभा सेतु के जीर्णोद्धार के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि द्वय अपने सम्बोधन में दोनों नेताओं का नाम तक नही लिया. वरीय भाजपा नेता राम प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में सेतु का अबतक उदघाटन नही किये जाने का मुद्दा उठाया.

जयप्रभा सेतु पर भारी वाहनों का आवागमन बन्द रहेगा, यह जानकारी एन एच आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया की तीन माह में सेतु का सड़क व रेलिंग आदि नए कलेवर में यात्रियों को सौंप दिया जाएगा. शनिवार से सेतु के दोनों तरफ बैरियर लग जायेगा तथा भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बन्द कर दिया जाएगा.

समारोह को यूपी एन एच ए आई के तकनीकी सहायक योगेंद्र प्रताप सिंह, बलिया जिला भाजपाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, राम प्रकाश सिंह, हेमनारायण सिंह, रमाशंकर मिश्र, शांडिल्य राणाप्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

सोनपुर: थाना क्षेत्र के हरिहर ओपी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. मामूली बात को लेकर दो बहनों ने आपस में झगड़ पड़ी और बात इतनी बढ़ गई कि एक बहन ने दूसरी बहन को आत्महत्या की धमकी दे डाली. छोटी बहन समझ पाती तब तक की बड़ी बहन ने दूसरे रूम में अपने को बंद कर फांसी लगा ली.

सूचना पाकर सोनपुर थाना के हरिहरनाथ ओपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. जहां उसका पोस्टमाटम कर प्राथमिकी दर्ज किया गया और शव को परिजन को सौंप दिया गया. पुलिस घटना की जांच में जूट गई.

0Shares

Chhapra/Majhi: युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा मुहिम पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया के तहत माझी प्रखंड के भाजौना गांव में संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह मनाया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रुप में आए भूतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह, सचिदानंद कुमार, हवलदार महम्मदपुर ओपी, ललन पासवान ग्रामीण पुलिस, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव, सचिव रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के संचालक मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता अजय सिंह, विश्वनाथ सिंह एवं राकेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप सेदीप प्रज्वलित कर एवं युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.

पिछले दो वर्षों से संचालित नि:शुल्क शिक्षा केंद्र के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. मुख्य अतिथि भुतपूर्व सैनिक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में अगर हमें अपने भारत को बहुत तेजी से आगे बढ़ाना है तो सभी को मिलकर समाज के हर व्यक्ति को शिक्षित करना होगा तभी जाकर हम एक समृद्ध भारत का निर्माण कर पाएंगे.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मन्टु कुमार यादव ने कहा कि हमारा सपना है देश का हर बच्चा साक्षर बने एवं अपने देश निर्माण में भागीदारी निभाए. इस अवसर पर समाज सेवा में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाले मांझी प्रखंड के अनुज कुमार सिंह, गजेन्द्र महाराज, मनीष पांडे, प्रियंका कुमारी, प्रशांत कुमार सिंह को सम्मानित किया गया. तत्पश्चात के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रतिभा खोज परीक्षा के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया तथा भजौना केंद्र के छात्र रोहित कुमार को को स्टूडेंट ऑफ द ईयर का पुरस्कार दिया गया.

0Shares

Patna/Chhapra: बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने वाली है. इस बार लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को झटना लगने के संकेत मिल रहे है. राजद के क़द्दावर नेता और लालू यादव के समधी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए है. उनके संकेत से सूबे की राजनीति गर्मा गयी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चंद्रिका राय की मुलाक़ात सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हुई है. जिसके बाद ऐसे संकेत मिले है कि चंद्रिका राय का अपने समधी की पार्टी से मोहभंग हो गया है. हालाकि वे पार्टी छोड़ते है या नहीं यह भविष्य के गर्त में है पर अगर ऐसा होता है तो यह राष्ट्रीय जनता दल के लिए अच्छी खबर नहीं है.

बताते चले कि इसी साल विधानसभा चुनाव होने है. चंद्रिका राय सारण जिले के परसा से RJD के विधायक है. क्षेत्र में उनकी पकड़ मानी जाती है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के दरवां पोखरा के भिडा पर बसे 50 से अधिक परिवारों के अधिकार को लेकर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सह किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय न्यायालय की शरण मे जाने को तैयार है. बिहार लोक शिकायत से इन 50 परिवारों द्वारा दर्ज मामले के ख़ारिज होने के बाद अब इनके समक्ष न्यायालय की शरण मे जाने का रास्ता ही बचा है.

प्रखण्ड के दरवां पोखरा स्थित भिंडा की जमीन पर बने 50 से अधिक परिवार द्वारा बनाये गए मकान को तोड़ कर खाली करने संबधी नोटिस पर सभी ग्रामीणों ने बिहार लोक शिकायत में अपना अपना परिवाद दाखिल किया गया था, जिसे विभाग द्वारा यह कहकर खारिज कर दिया गया है कि ऐसे मामले को लोक शिकायत से नही सुलझाया जा सकता है अर्थात इस प्रकार के अतिक्रमण संबंधित मामले का निष्पादन नही सुलझाया जा सकता है. दर्ज परिवार के खारिज होने के साथ पीड़ित परिवारों की मुश्किलें बढ़ गयी है और उन्हें अब न्यायालय की शरण मे जाने के अलावा कोई रास्ता नही सूझ रहा है. मामला खारिज होने पर लोगो मे सरकार के प्रति काफी नाराजगी है.

पीड़ितों के लिए संघर्ष का नेतृत्व कर रहे किसान एकता मंच के संयोजक अजय राय ने बताया कि सरकार में लोगो के लिए बनाये गए तमाम सिस्टम फेल हो चुके है. आम लोगो के शिकायत का कोई मोल नही है लोग अपनी फरियाद ले कर जहाँ तहा भटकते रह जाते है और कोई भी पदाधिकारी सुनने का नाम नही ले रहा है, न्याय मिलना तो मिल का पत्थर है, यदि हर मामले के निष्पादन हेतु फरियादी को उच्च न्यायालय में ही जाना पड़ेगा तो सरकार के तमाम तंत्र किस लिए है. जनता सक्षम नही है कि वह न्यायालय तक जाए और अपनी बात रखें, फिर भी सभी लोग सराकर के इस तानाशाह फरमान के खिलाफ़ मिल कर उच्च न्यायालय में परिवाद दर्ज करेंगे और जब तक न्याय नही मिलता सड़क से सदन तक संघर्ष करने का काम करेंगे.

File photo

0Shares

Chhapra/Dighwara: आमतौर पर वैवाहिक आयोजनों के पूर्व भगवान को न्योता दिए जाने की परंपरा है. लेकिन जब विवाह स्वयं भगवान की हो तो भक्त ने उसे खास अंदाज देने में जुटे है. नगर पंचायत दिघवारा के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वरनाथ मंदिर में 21 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पार्वती विवाह संपन्न होगा.

शिव विवाह शोभा यात्रा समिति द्वारा भव्य शिव बारात निकलेगी. जिसमें झांकी में देवी देवताओं के साथ भूत पिशाच व हजारों श्रद्धालु आस्था भाव से हिस्सा लेंगे. बैंड बाजा, हाथी-घोड़े के बीच जब बारात मंदिर से नगर भ्रमण को निकलेगा तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ेगा. पहले बरात निकलेगी फिर परछावन, जयमाला व विवाह संपन्न होगा.

इस अद्भुत विवाह को लेकर पिछले एक महीने से आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इतना ही नहीं अब तक गुप्तेश्वर नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात में जहां श्रद्धालुओं को मौखिक तौर पर निमंत्रण भेजा जाता था, वहीं इस बार आयोजन समिति के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निमंत्रण भेजने एक अनोखा तरीका अपनाया है. घर के वैवाहिक आयोजनों में जिस तरीके का कार्ड छपवाया जाता है, वैसा ही कार्ड इस बार आयोजन समिति के सदस्यों ने छपवाया है. जिसमें देवाधिदेव महादेव व जगत जननी माता पार्वती के विवाह का जिक्र करते हुए समस्त श्रद्धालुओं से शोभायात्रा व विवाह में शामिल होने की अपील की जा रही है.

रौशन मिश्रा ने बताया कि भक्तों के घरों तक जो भी कार्ड भेजे जा रहे हैं. उसमें 19 फरवरी को हल्दी कलश व कथा मटकोर व 21 फरवरी को विवाह के कार्यक्रम के साथ सपरिवार शब्द का जिक्र है ताकि सभी श्रद्धालु इस विवाह का हिस्सा बन सके.

0Shares

इसुआपुर: प्रखण्ड के इसुआपुर गांव में स्थानीय विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने सड़क का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना के तहत इसुआपुर शिवकुमार कुशवाहा के घर से गम्हरिया टोला होते हुए मरीचा सिमा तक जाने वाली लगभग सवा चार किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण दो करोड़ 66 लाख चार सौ रुपये की लागत से हो रहा है.

वही अपने बीच विधायक को देखकर ग्रामीण काफी खुश दिखे.
मौके पर मुखिया राजकिशोर सिंह, नरेंद्र सिंह, अमरनाथ प्रसाद, मुकेश चौरसिया, गुड्डू कुशवाहा, विधायक के निजी सचिव अशोक कुमार राय, टुनटुन हासमी, शैलेश चौबे, पारस राय, सतेंद्र प्रसाद, सिकिल राय सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Nagra: नगरा में पूर्व सैनिक की गोली मारकर हत्या के बाद बुधवार को गुस्साए लोगों ने नगरा में मुख्य सडक़ पर शव रखकर सड़क जाम कर दिया. बता दें कि 2 दिन पहले ही नगर ओपी क्षेत्र में अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक को गोली मारकर 30 हज़ार लूट लिए थे. जिसके बाद उसकी मौत पटना में हो गई. उसके बाद से ही लोग आक्रोशित हैं.

इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम करके आगजनी की और जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर डीएसपी अजय कुमार मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने की कोशिश की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगरा के बिन्नी बाजार के समीप अपराधियों ने रिटायर्ड सैनिक से लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मार दी थी. जिसके बाद उनकी हालत काफी नाजुक थी, घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए.

0Shares

Nagra: सोमवार को नगरा पटेढा रोड पर अपराधियों ने फौजी को गोली मारकर 30 हज़ार रुपये लूट लिए. मामला नगरा ओपी थाना क्षेत्र की है, जहां नबीगंज गांव के पास पटेढा रोड पर अज्ञात अपराधियों ने रिटार्यड फौजी को गोली मारकर उससे 30 हज़ार रुपये लूट कर फरार हो गए,

बताया जा रहा है कि नबीगंज गांव के सर्वानन्द मिश्रा बैंक से पैसा निकाल कर लौट रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने रास्ते मे उन्हें गोली मार दी और पैसे छीन कर फरार हो गए, घटना के बाद घायल को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra:  रोटरेक्ट क्लब छपरा सिटी द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 50 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

प्रतियोगिता का उद्घाटन कोषागार पदाधिकारी संतोष कुमार और रोटरी क्लब छपरा के अध्यक्ष डॉ बीके सिन्हा, रोटेरियन डॉ एम शरण ने किया. वही रोटेरियन सुरेश प्रसाद सिंह ने मंच संचालन किया.

इस मौके पर विभिन्न विद्यालय के बच्चे बच्चियों ने आकर्षक चित्रकला का प्रदर्शन किया. जिसके बाद उन्हें सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर पुरस्कृत भी किया गया. अतिथियों का स्वागत रोट्रैक्टर आजाद ने किया.

अतिथियों का स्वागत करते हुए रोटरेक्टर आजाद ने कहा कि छपरा में पहली बार पेंटिंग की प्रतियोगिता का भव्य आयोजन क्लब द्वारा किया गया है. जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे है. छात्र छात्राओं ने पर्यावरण से जुड़े पेंटिंग भी बनाया. साथ ही देश भक्ति से जुड़े पेंटिंग को भी लोगों ने जमकर सराहा. सभी पेंटिंग को जजो द्वारा देखकर चयनित किया जाएगा. जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ 10 प्रत्येक ग्रुप से पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा.

इस मौके पर करुणा सिन्हा, डॉ राजेश रंजन, डॉ मंजेश कुमार, कब्बडी सचिव पंकज सिंह, सुशील सिंह,आर्टिस्ट्स पंकज ओझा,आर्टिस्ट्स अशोक, रोट्रैक्टर फैज मतीन, रोट्रेक्टर इरफान आलम, रोट्रेक्टर फजले रब, रोट्रेक्टर रितिका कुमारी, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोट्रेक्टर सृष्टि प्रिया, और रोट्रेक्टर अमृता राज, प्रोजेक्ट को-चैयरमैन रोट्रेक्टर सोनम सिंह ,रोट्रेक्टर संकेत रवि, रोट्रेक्टर मोहम्मद शहजाद, रोट्रेक्टर मसूद आलम, रोट्रेक्टर आशीष तिवारी, रोट्रेक्टर मनीष कुमार भी मौजूद थे.

धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब छपरा के सचिव अमरेंद्र सिंह ने किया और कहा कि पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित होने वाले प्रतिभागियों को आगामी 16 फरवरी को एकता भवन में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल के निकट रविवार को 12565 अप बिहार सम्पर्क क्रान्ति सुपर फास्ट ट्रेन में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया. 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन ज्योहि शीतलपुर से छपरा की ओर चली तभी कुछ दूर आगे बढ़ने पर उक्त ट्रेन की जेनरल बोगी में ब्रेक बाइंडिंग के कारण तेजी से धुआं निकलना शुरू हुआ.

जिसपर यात्रियों ने ट्रेन में आग लगने की बात कहते हुए जोर जोर से चिल्लाने लगे और ट्रेन की उक्त बोगी में अफरातफरी मच गयी. हल्ला होने पर किसी तरह गार्ड को इसकी जानकारी मिली और गार्ड की पहल पर दिघवारा स्टेशन के पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन को रोका गया. ट्रेन के रूकते ही यात्री ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया. जिसमें कई यात्री चोटिल भी हुए.

इस दौरान उक्त ट्रेन पन्द्रह मिनट तक दिघवारा स्टेशन के पूर्वी आउटर सिग्नल पर खड़ी रही. बाद में रेल पुलिस के आश्वासन पर  ट्रेन को पुनः अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया.

0Shares