डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मुसेपुर पंचायत के सभी सरकारी एवं निजी विधालयों सहित सभी गाँवों मे 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह के प्रति समाज को जागरुक करने के लिए आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया.

जागरुकता अभियान का नेतृत्व कर रहे जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह के द्वारा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय मुसेपुर, बी एन एस एस मन्दिर मुसेपुर, मध्य विद्यालय बलुआ, प्राथमिक विद्यालय कंशदियर के छात्र-छात्राओं से मानव श्रृंखला के लिए पुर्वाभ्यास कराया गया साथ ही पंचायत के जन प्रतिनिधियों एवं बुद्धिजीवियों से मिलकर मानव श्रृंखला मे भागीदारी के लिए जागरुक किया गया.

इस अवसर पर जोनल मजिस्ट्रेट हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जल जीवन हरियाली , दहेज प्रथा, नशा मुक्ति के प्रति जागरुक फैलाने के उदेश्य से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला का आयोजन कर रही है जिसमे ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले और इस अभियान को सफल बनाए इसलिए जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्य रुप से सेक्टर पदाधिकारी बिरबल यादव, संयोजक अवधेश कुमार, नागमणी यादव, दिनानाथ पंडित, विनोद सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

डोरीगंज: मकर संक्रान्ति पर बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी. डोरीगंज इलाके के डोरीगंज घाट, तिवारी घाट, महुआ घाट, बंगाली बाबा घाट, रहरिया घाट सहित विभिन्न घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा मे डुबकी लगायी और भगवान सुर्य को जल अर्पित किया एवं उपस्थित ब्राह्मण एवं भिक्षुओं को दान अर्पित किया.


गंगा स्नान को काफी संख्या मे दुर दराज एवं छपरा शहर से भी श्रधालु पहुँचे थे. ज्यादा ठंढ़ा मौसम होने के कारण अन्य वर्षों की अपेक्षा कम श्रद्धालु पहुँचे थे. मान्यता है कि मकर संक्रान्ति के दिन गंगा मे स्नान करने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है.

0Shares

Chhapra (Dharm Desk): माघ कृष्ण पंचमी बुधवार 15 जनवरी काे मकर संक्रांति पर 10 घंटे पुण्यकाल का संयाेग है. नए साल की शुरुअात भी बुधवार से हुई थी थी अाैर संक्रांति भी बुधवार काे है. बुधवार के अधिपति देव बुध हैं. बुध के अाधिपत्य में अाने वाले शिक्षा, सेना, श्रम, कला, शिल्प, साहित्य अाैर कृषि से जुड़े लाेगाें काे सफलता मिलेगी. मकर संक्रांति का संयाेग बनने से साैम्यायन संक्रांति का पुण्य काल सुबह 8.24 से 6.42 बजे तक रहेगा. अाठ घंटे में उत्तरायण हाे रहे सूर्य की पूजा, नदियाें में स्नान, देव दर्शन व दान-पुण्य से विशिष्ट फल मिलेगा.

ज्याेतिषाचार्याें के अनुसार मकर संक्रांति का वाहन खर, उप वाहन मेढ़क हाेने से सीमा पार युद्ध की स्थिति बन सकती है. इस बार एक संयाेग यह भी बन रहा है कि संक्रांति की अवस्था तरुण हाेने से युवाअाें में उत्साह रहेगा अाैर उन्हें राेजगार के नए अवसर मिलेंगे.

इस बार संक्रांति का राशियों पर असर

मेष: ज्ञान में बढ़ाेतरी,
वृषभ: लाभ के साथ घर में कलह भी,
मिथुन: शुभ फल की प्राप्ति, कर्क: सुख संताेष,
सिंह: धन लाभ,
कन्या: शारीरिक कष्ट,
तुला: व्यापार में लाभ,
वृश्चिक: इस्ट सिद्धि व संताेष, धनु: सम्मान प्राप्ति,
मकर: तनाव, यात्रा,
कुंभ: धन लाभ व सुख
मीन: असंताेष.

आचार्य हरेराम शास्त्री के अनुसार मकर संक्रांति के दिन काे तिला संक्रांति के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन का सनातन धर्म में विशेष महत्व है. इस दिन से सूर्य उत्तरायण हाे जाते हैं अाैर देवताअाें का प्रात:काल भी अारंभ हाेता है. सत्यव्रत भीष्म ने भी बाणाें की शैय्या पर रहकर मृत्यु के लिए मकर संक्रांति की प्रतीक्षा की थी. मान्यता है कि उत्तरायण सूर्य में मृत्यु हाेने के बाद माेक्ष की प्राप्ति सुगम हाेती है. इसी दिन से प्रयाग में कल्पवास का भी अारंभ हाेता है. शास्त्राें में माता गायत्री की उपासना के लिए इससे बढ़कर अाैर काेई समय नहीं बताया गया है. तिल, गुड़ व वस्त्र दान से ग्रहाें का दुष्प्रभाव कम इस बार संक्रांति के हाथ में केतकी का फूल रहेगा. पुष्प दर्शाता है शिव अाराधना से लाभ हाेगा.

राजनीतिक हलचल तेजी हाेगी. तिल, गुड़ व वस्त्र दान से अनिष्ट ग्रहाें का दुष्प्रभाव कम हाेगा. 2019 में भी 15 जनवरी काे मकर संक्रांति थी. 2020 में भी 15 जनवरी काे मकर संक्रांति मनेगी. 2016 में संक्रांति 15 काे मनाई गई थी. संक्रांति माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी पर सिंह में चंद्र, कुंभ लग्न व पूर्वा फाल्गुनी व उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में मनेगी. 2021 में 14 जनवरी को मनेगी मकर संक्रांति आचार्य हरेराम शास्त्री की माने तो अगले साल यानि 2021 में 14 जनवरी को ही मकर संक्रांति मनायी जायेगी. इस संवत में अधिकमास होने की वजह एवं खगोलीय ज्योतिष कालचक्र के कारण 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनेगी.

0Shares

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को होने वाले श्री कृष्ण मेमोरियल हाॅल में जननायक कर्पूरी ठाकुर के जयंती समारोह को सफल बनाने हेतु सोनपुर विधानसभा क्षेत्र एवं परसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में टरवामगरपाल, कल्याणपुर, सिकारपुर, सेमरा एवं टेढा में लोगों के बीच जाकर जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष अतिपिछिड़ा संतोष महतो ने जनसंपर्क अभियान चलाया.

उन्होंने ने कहा कि शोशितों, वंचितों एवं अतिपिछिड़ों के आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद अगर बिहार में अतिपिछड़ों दलितों वंचितों, शोशितों की आवाज और उनको मुख्यधारा में लाने का कोई कार्य किया है तो वह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री सह जनता दल यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार हैं, जिनकी बदौलत तमाम बिहार में विकास की नई किरण और नई उम्मीदें पिछड़ों और दलितों में जगी है. एकमात्र बिहार में विकास और का कोई अगर मार्ग प्रशस्त कर सकता है उस व्यक्ति का नाम है. नीतीश कुमार और हम तमाम अति पिछड़ों दलितों को गोलबंद होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आगामी 2020 के चुनाव में एवं मानव श्रृंखला में एक पंक्ति में खड़ा होकर के हाथों को मजबूत करना होगा.

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अवधेश कुमार महतो, मत्स्य विभाग के प्रदेश अध्यक्ष निरंजन महतो, सोनपुर के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्देश्वर भारती, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शी चौरसिया (अतिपिछिड़ा प्रकोष्ठ, बिहार), जदयू के जलश्रमिक प्रकोष्ठ के प्रवक्ता राजकुमार बिन्द, रामू चौधरी, प्रखण्ड अध्यक्ष अतिपिछिड़ा दिलीप महतो सहित अन्य साथीगण भी मौजूद रहें.

0Shares

Chhapra: मंगलवार को गरखा में एक मैजिक वैन ने भाई बहन को मंगलवार को कुचल डाला. जिससे भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बहन बुरी तरह घायल हो गयी. जिसका ईलाज गड़खा पीएचसी में किया गया. मृतक रंगीला टोला गांव निवासी जितेन्द्र साह के 12 वर्षीय पुत्र इन्द्रजीत कुमार है. जबकि घायल उनकी पुत्री सात वर्षीय ज्योति कुमारी है. मृतक दो भाई और दो बहन है.

घटना हेमन्तपुर- गड़खा मुख्य मार्ग स्थित हेमतपुर चंवर के समीप की है. इंद्रजीत के पिता दुसरे प्रदेश में मजदूरी करते है. मृतक इन्द्रजीत गड़खा बाजार के सटे अख्तियारपुर गांव स्थित एक होस्टल में पढ़ता था. संक्रांति पर्व को लेकर अपने घर रंगीला टोला आया हुआ था. मंगलवार की दोपहर दोनों भाई बहन अपनी मां रमावती देवी से खेत घूमने को बोल कर घर से निकले थे. उन्हें क्या मालूम था कि आज उनकी जीवन का आखिरी दिन होगा और उसके मां को भी क्या मालूम था कि मंगलवार को घर में अमंगल हो जायेगा और चारों तरफ चीख पुकार गूंजने वाले है. जैसे ही इस घटना की सूचना परिजन को मिला चारों तरफ चीख पुकार गूंजने लगा. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हेमतपुर-गड़खा मुख्य मार्ग को घटना पर जाम कर सरकारी मुआवजे की मांग करने लगे. स्थानीय मुखिया दिनेश राय, प्रखंड प्रमुख ने लोगों को समझा बुझा कर करीब चार घंटे बाद जाम हटवाया. तब जा के यातायात चालू हुआ. वही इस घटना को लेकर रंगीला टोला गांव में शोक छाया हुआ है. तो मृतक के दादा लगन साह, मां रमावती देवी, पिता जितेन्द्र साह, भाई बहन सहित पुरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है. प्रशासन द्वारा सभी सरकारी सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया.

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के डोरीगंज मे डी पी ओ अमरेन्द्र गोंड, एडीएम रविन्द्र कुमार एवं सदर बीडीओ रमण कुमार सिन्हा के नेतृत्व मे जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के प्रति जागरुकता को लेकर 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर सदर प्रखंड पुर्वी क्षेत्र के सभी विद्यालयो के शिक्षको ने मोटर साइकिल जुलूस निकाला.

जुलूस चिरांद मिडिल स्कुल से शुरु होकर मुसेपुर तक निकाला गया. सदर बी डी ओ रमन कुमार सिन्हा ने बताया जुलूस निकालने का उदेश्य है कि लोगो को 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के प्रति जागरुक किया जाए. जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या मे इस मानव श्रृंखला मे भागीदारी कर सके और सरकार के मिशन जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के प्रति जागरुक किया जा सके.

इस अवसर पर मुख्य रुप से शिक्षक चन्द्रभुषण कुमार, दिनबंधु गाँधी, अनिल कुमार राम, दिनानाथ पंडित, ललितेश्वर प्रसाद सहित सदर पुर्वी क्षेत्र के सैकरों शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

डोरीगंज: अवतार नगर थाना क्षेत्र के मीरपुर जुअरा गाँव मे एक युवती के साथ छेड़खानी एवं युवती के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है.

इस संबंध मे मीरपुर जुअरा गाँव के अवतार नगर थाने मे एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमे कहा गया है कि मेरी बहन एवं चाची शौच के लिए बाहर गयी हुई थी तभी गाँव के ही दीपक कुमार सिंह ने मेरी बहन के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हड़कत करने लगा तभी चाची वहाँ पहुँच गयी जिसके बाद वह वहाँ से फरार हो गया. जब इसकी शिकायत करने मै दीपक के दरवाजे पर गया तो वह अपने भाई विकास सिंह के साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगा और चाकु से हमला कर जख्मी कर दिया.

थानाध्यक्ष विरेन्द्र राम ने बताया कि मामले मे प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 19 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड प्रभारी जिले के श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने सभी जोनल पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी और को ऑर्डिनेटर के साथ बैठक की. प्रखंड के जीविका सभागार में आयोजित इस बैठक में श्रम अधीक्षक ने एक एक कर सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों से मानव श्रृंखला निर्माण की समीक्षा की. जिसमे सभी से उनके स्थान पर लगने वाले लोगो से हुई बात चीत तथा उस दौरान आने वाली परेशानियों की समीक्षा की.

श्री रत्नम ने कहा कि मानव श्रृंखला का निर्माण एक सामाजिक जागृति है. यह भविष्य के संकटों को देखते हुए आज सतर्क और सजग रहने के लिए लोगो को जागरूक किया जा रहा है. समय रहते अगर हम वायु मंडल परिवर्तन के प्रति सचेत नही हुए तो आने वाली पीढ़ी को परेशानी होगी. इस बात को भी सबो को बताना होगा.

मानव श्रृंखला के निर्माण में सबो की सहभागिता जरूरी है. जन समर्थन से सरकार के इस प्रयास को बल मिलेगा. साथ ही हम जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, दहेज़ प्रथा के प्रति जागरूक हो.

वही बीडीओ चंदन कुमार ने कहा कि मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर वातावरण का निर्माण जरूरी है. लोगो मे इसका प्रचार प्रसार किया जाए. आम जनता के समर्थन से ही यह सफल होगा.

बैठक में अंचल पदाधिकारी अजय कुमार, बीएओ राजनारायण कुमार, केआरपी संतोष कुमार, जीविका के नवनीत कुमार, पीओ नदीम अहमद सहित सभी प्रखंड के सेक्टर और को ऑर्डिनेटर मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन हेतु परामर्शदातृ समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयेजन किया जाएगा.

इस अवसर पर प्रभात फेरियाँ निकाली जाएगी. मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सरकार की योजनओं, उपलधियों से जुड़ी हुए संदेश देती हुयी आकर्षक झाँकियाँ निकाली जाएगी. दिन में फैन्सी मैंच का आयोजन किया जाएगा एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को गणतंत्र दिवस संबंधी शानदार आयोजन कराने का निदेश देते हुए कहा गया कि सभी पदाधिकारी जिनको जो कार्य आबंटित किया गया है उसे ससमय पूर्ण करालें. जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया जिन विभागांे के द्वारा झाँकी निकाली जाएगी वे उसके थीम एवं डिजाईन तैयार कर उपविकास आयुक्त को जानकारी दें और वेहतर झाँकी निर्माण का प्रयास करें.

जिला परिवहन पदाधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का नोडल बनाते हुए जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम 3ः30 बजे अपराह्ण में प्रारम्भ करायंे और उसमें कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय सहित सरकारी विद्यालयों की सहभागिता के लिए प्रयास करें.

गणतंत्र दिवस के अवसर स्वतंत्रा सेनानियों को सम्मानित किये जाने की बात जिलाधिकारी के द्वारा कही गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा उक्त अवसर पर विशेष साफ-सफायी एवं रंग रोदन कराने का निदेश दिया गया.

बैठक में पुलिस अधिक्षक हर किशोर राय, उपविकास आयुक्त डाॅ आदित्य प्रकाश, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं आयोजन समिति सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: खैरा थाना अंतर्गत शाहपुर बरडीहा से पेट्रोलिंग के दौरान दो अपराध कर्मियों को अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें कुख्यात मुन्ना सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है.

सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि एक पिकअप चालक से लूटपाट कर भाग रहे अपराध कर्मियों को खैरा थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है और उनके पास से लूटा गया सामान भी बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि दोनों अपराध कर्मी नगर थाना क्षेत्र के तेलपा मोहल्ले का मुन्ना सिंह और घेघटा का ओमप्रकाश सिंह है. अपराधी मुन्ना सिंह के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोबाइल, एक बाइक बरामद किया गया है. वही ओमप्रकाश सिंह के पास से एक छुड़ा और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

उन्होंने कहा कि अपराधकर्मी मुन्ना सिंह का काफी लंबा इतिहास रहा है. सारण के कई थानों में इसके खिलाफ दर्जनों केस दर्ज है.

0Shares

Chhapra: एकमा थाना क्षेत्र स्थित नौतन माले सड़क पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यवसायी से 2 लाख रुपये लूट लिए. व्यवसायी साहेबगंज का केसव प्रसाद का पुत्र रिसत कुमार बताया जाता है.

व्यवसायी रिसत कुमार तकादा का पैसा लेकर लौट रहा था तभी अपरिधियों ने हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे दिया. हालांकि लूट की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: महाराष्ट्र के पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में शनिवार को हुए धमाके में इमारत का एक हिस्सा गिर गया है. इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई. जिसमें एक परिवार के तीन लोग सारण के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जगतिया गांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

मृतक राजमति देवी, गोलू कुमार और खुशी कुमारी है. वही राजमती देवी के पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि मुहैया कराने की घोषणा की है.

0Shares