Daudpur: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में होली के अगले दिन सुबह-सुबह पेड़ से लटका मिला जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने शव लटकने की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. मृतक का नाम धर्मेंद्र राय बताया जा रहा है. आशंका है कि उसकी हत्या कर फिर से पेड़ को लटका दिया गया.

हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जा चुके थे. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस श्मशान घाट पहुंचकर शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र कोलकाता में ट्रक ड्राइवरी का काम करता था होली में अपने घर आया था.वही आसपास के लोगों ने बताया कि मंगलवार को मृतक और उसके भाइयों व पिता के बीच झगड़ा भी हुआ था.

0Shares

Chhapra: जिले के मढ़ौरा प्रखंड में नवनिर्मित स्कूल की छत रविवार की रात गिर गई. छत गिरने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि अगर यह घटना दिन में हुई होती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना हो सकती थी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मढ़ौरा प्रखंड के तेजपुरवा हाल्ट के समीप स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेजपुरवा हिंदी में भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इसी बीच रविवार को विद्यालय में निर्माणाधीन भवन (वर्ग कक्ष) के छत की ढलाई की गई थी लेकिन देर रात में ही छत पूरी तरह से गिर गई, जिसका पता लोगों को सोमवार के दिन चला.आसपास के लोग जब सोमवार की सुबह विद्यालय के बगल से जा रहे थे इस दौरान उन्हें पूरी छत गिरी हुई दिखी जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रधानाध्यापक एवं प्रशासन के अधिकारियों को दी.घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाते हुए कहा जा रहा है कि विद्यालय में भवन निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है. भवन निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है जिसमें प्रधानाध्यापक और विभागीय अभियंता की मिलीभगत है. जिसके कारण ढलाई के दिन ही पूरी छत गिर गई.

अगर यह दुर्घटना विद्यालय संचालन अवधि में हुई रहती तो निश्चित तौर पर एक बड़ी घटना होती, जान माल का नुकसान होता. लेकिन भगवान की कृपा है कि यह रात्रि में हुआ है.उधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भवन निर्माण का कार्य नियमानुसार गुणवत्ता पूर्ण रूप से किया जा रहा है. लेकिन रात्रि में किसी कारण यह छत गिर गया है. पुनः इस छत को बनाया जाएगा. निर्माण में किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है, कार्य प्राक्कलन और नियम के अनुसार ही हो रहा है.

0Shares

Chhapra: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को जमुई के लोकसभा सांसद व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को रेस्पिरेटरी मास्क पहना कर जागरुकता अभियान से जोड़ा. इस संबंध में शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वैश्विक बदहाली का एक और खतरा कोरोना वायरस के रूप में आज पूरे विश्व के सामने है. कल तक चीन, जापान सहित दूसरे देशों में ही इस महामारी का प्रकोप था, आज यह भारत की जद तक पहुंच चुका है, रोज नए मामले भी मिल रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि देश की जनता जागरूक हो.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान बिहार के युवा नेता हैं और आधुनिक विचारों के साथ संवेदनशील भी हैं. बिहार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जागरूकता के साथ बचाव के उपाय किए हैं और उसी का फल है कि बिहार में अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अभी तक पॉजिटिव केस नहीं मिला, लेकिन असावधानी हुई तो खतरा बढ़ सकता है. इसलिए शाकाहार को अपनाने के साथ भीड़ वाली जगहों पर अनावश्यक जाने से बचें, बाहर निकलें भी तो मास्क का प्रयोग करें, सफाई रखें और जैसे ही कोई लक्षण दिखे, डॉक्टर से मिलें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस के संदर्भ में सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा की बैठक करने का निर्देश दिया है. साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सभी पंचायती राज सदस्यों, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका, हेल्थ केयर वर्कर को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिससे वे आमलोगों को फायदा पहुंचा सकें.

उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जी एनडीए के अंग हैं और बिहार की बेहतरी सोचते हैं, इसलिए उन्हें भी अभियान से जोड़ा जाना सुखद पल है. ताकि वो बिहार से लेकर पूरे देश में सकारात्मकता को फैलाएं.

0Shares

पटना: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र निर्गत करते हुए होली के पूर्व वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव श्री महाजन द्वारा कहा गया है कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने क्षेत्र आधीन विद्यालयों से अनुपस्थिति विवरणी प्राप्त कर जनवरी एवं फरवरी माह के वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें.

हालांकि पत्र में यह निर्देश भी दिया गया है कि जो शिक्षक नियमित रूप से अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है उन्हें जनवरी और फरवरी के वेतन का भुगतान होली के पूर्व करने का निर्देश दिया गया है साथ ही जो शिक्षक हड़ताल में है उन्हें नो वर्क नो पे के आधार पर वेतन का भुगतान नहीं किया जायेगा.

पत्र में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वैसे शिक्षक जो हड़ताल पर है उनके वेतन भुगतान अगर किया जाता है तो उसकी वसूली संबधित पदाधिकारी से की जाएगी.

0Shares

Chhapra: सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई “एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स” द्वारा महिला सशक्तिकरण के उदेश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न खेलो के बालिका वर्ग के खिलाड़ियों के साथ शहर के एक रेस्टोरेंट में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर उपस्थित शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा, किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त करने वाली प्रियंका कुमारी, तीरंदाजी में सारण को गौरवान्वित करने वाली अंजली और संस्था की अध्यक्षा शालिनी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अंजली ने बताया कि माहवारी के दिनों में खेल पर एकाग्रता करना मुश्किल होता है ऐसे कार्यक्रम से खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगा. किक बॉक्सिंग में अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली प्रियंका ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया का संकल्प लेना चाहिए.

खेल के समय में ऐसे कार्यक्रम में दिए गए टिप्स काफी काम आएंगे उन्होंने संस्था को ऐसे कार्यक्रम के आयोजन के लिए धन्यवाद. विभिन्न खेलों के संघ के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

महीने के खास दिनों में खुद का ख्याल रखें ,खेल के प्रदर्शन पर नही होगा असर: डॉ किरण ओझा

कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी स्वच्छता पर जानकारी देते हुए शहर की चिकित्सिका डॉ किरण ओझा ने कहा कि खेल के दौरान आपके प्रदर्शन पर कोई असर नही पड़ेगा अगर आप महीने के उन खास दिनों में खुद का ख्याल रखे. माहवारी के समय मे खुद को और मजबूती से खेल के लिए तैयार रखने की जरूरत है. विदित हो कि संस्था माहवारी स्वच्छता के लिए ही ऐंजल पैड बैंक के माध्यम से जरुरतमंदो को मुफ्त सेनेटरी पैड उपलब्ध कराती है. महिलाओं के स्वास्थ और सशक्तता ही स्वस्थ बिटिया सशक्त बिटिया अभियान की कोशिश है. खिलाड़ियो के बीच मुफ्त में सेनेटरी पैड के वितरण भी किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोच पंकज कश्यप, कोच सूरज कुमार, प्रीति श्रीवास्तव ने योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: अंतराष्ट्रीय सामाजिक संस्था लायंस क्लब द्वारा शनिवार को कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया.शहर के एक निजी विद्यालय में स्कूल आयोजित कार्यक्रम में लायंस क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षक एवं विद्यार्थियों के मध्य निःशुल्क मास्क वितरित किया गया. इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्य लायन डॉ शशि रंजन ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर सबसे पहले सांस लेने में दिक्कत, गले में दर्द, जुकाम, खांसी और बुखार होता है.

यह बुखार फिर निमोनिया का रूप ले लेता है, जो कि किडनी से जुड़ी तमाम परेशानियों को बढ़ा देता है. वर्तमान माहौल को देखते हुए चेहरे पर मास्क पहनना अति आवश्यक है. विद्यालय परिवार की तरफ से डायरेक्टर नागेंद्र कुमार सिंह ने लायंस क्लब के तरफ से आये आगंतुक अतिथियों के प्रति अपना आभार प्रकट किया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष आदित्य अग्रवाल, सेक्रेटरी सोनालाल सिंह, डॉ शशि रंजन मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में छपरा नगर निगम के वार्ड संख्या 33, 34, 35 मौना पंचायत तथा नेवाजी टोला के क्षेत्रों में असहाय तथा निशक्तों के बीच वस्त्र वितरण किया गया.

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कि सच्ची होली तो ये हैं जिनके पास होली मनाने का साधन नहीं हैं, जो नि सहाय हैं उनके चेहरे पर मुस्कान लाना.

इस अवसर पर पुर्व जिला परिषद राज कुमार गुप्ता उर्फ राजू जी, डाॅक्टर सन्तोष कुमार शर्मा, धर्मेन्द्र साह, सुनील कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार, मोहन प्रसाद, सुनील जायसवाल, राजू कुमार ब्याहुत अधिवक्ता, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, धनेश्वर साहू उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: शहर की उत्कृष्ट अंग्रेजी शिक्षण संस्थान रिबेल स्पोकन में “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेबेल किड्स केयर की निदेशिका डॉ शर्मिला आनंद ने कहा कि बेटियाँ जन्म से ही अच्छी होती है चाहे बेटी के रुप पिता का ख्याल रखना हो, बहन के रूप में भाई के लम्बे उम्र के लिए भईया दूज, बहुरा या गोबरधन पूजा कर भाई को बजरी खिलाना हो, पत्नी के रूप में करवा चौथ या तीज करना हो या माँ के रूप में अपने बच्चों के लिए छठ और जिउतिया जैसे पर्व करना हो वह सभी कार्य समर्पित होकर करती हैं.

उन्होंने कहा कि आज की बेटियाँ कल की माँ है इसलिए उनका सम्मान के साथ-साथ सामाजिक उत्थान भी होना चाहिए.

विदित हो कि रेबेल स्पोकेन प्रत्येक वर्ष “बेटी जिंदाबाद” कार्यक्रम करता है इस कार्यक्रम में कई छात्रों ने जैसे सौम्या, अनुश्री, निशा, कृति, जयश्री, सिंटी, अंशु, अमीषा, मनुवस, सुषमा ने अपने अपने विचार रखें. वही सिंपल ने अपने मनमोहन संगीत से सबका मन मोह लिया. इस कार्यक्रम में सैकडों लड़कियों में एक-दूसरे के बीच लड्डू बाटें और गुलाल लगाकर बेटी जिंदाबाद के नारे लगाये.

इस कार्यक्रम का संचालन रेबेल की छात्रा सदफ ने किया.

0Shares

  • सीएसपी के बहकावे में न आये, पदाधिकारी से मिले, निबंधन कराए और योजनाओं का लाभ पाए: श्रम अधीक्षक

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग द्वारा स्थानीय चंद्रावती ऑडिटोरियम में श्रम अधिकार दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने दीप प्रज्ववलित कर किया.

श्रम अधिकार दिवस के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी पंचायतों से एक एक श्रमिको को उनके कार्यो की जानकारी दी गयी साथ ही साथ सरकारी योजनाओं का लाभ कैसे मिले इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी.

अपने संबोधन में सहायक श्रम आयुक्त रत्ना प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा कामगार मजदूर यानी श्रमिक के उत्थान को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही है. जिससे उनका एवं उनके परिवार का विकास हो सकें. जिले के सभी प्रखंड में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मौजूद है जिनसे संपर्क कर श्रमिक अपना निबंधन करा सकते है. जानकारी ले सकते है और सरकार द्वारा दी जा रही सहायता का लाभ ले सकते है.

वही श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम ने कहा कि भोजन, आवास और निर्माण यह समाज की मुख्य जरूरत है. जिनमे भोजन के लिए कृषक, आवास के लिए राजमिस्त्री, मजदूर तथा निर्माण के लिए कई तरह से श्रमिक अपना योगदान देते है. श्रम अधिकारी दिवस के अवसर पर जिले के सभी पंचायत से एक एक श्रमिक को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चूंकि मजदूर कम पढ़े लिखे होते है, जिससे आपका दायित्व बनता है कि आप सभी यहां प्रशिक्षण लेकर अपने पंचायत के श्रमिकों को उनके अधिकार की जानकारी दे. जिससे कि वह सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. प्रवासी कामगार को मृत्युपरांत 1 लाख रुपया, घायलावस्था सहित अन्य कारणों में सरकार श्रमिक के परिवार को लाभ देती है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दुर्घटना या मृत्युपरांत, असाध्य रोग में एक लाख से 7 हजार तक सरकार अनुदान देती है.जो 18 से 65 वर्ष तक के श्रमिकों को दी जाती है. श्रम विभाग द्वारा महिला रेजा कामगार को विशेष प्रोत्साहन दिया जाता है. चिकित्सा, शिक्षा सभी तरह के लाभ दिए जा रहे है.

वही श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी द्वारा बाल श्रम,कुशल मजदूर, अति कुशल मजदूर, निबंधित मजदूर, असंगठित मजदूर, प्रवासी मजदूर दुर्घटना, भवन निर्माण, असांगठित कार्य क्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार समाजिक सुरक्षा योजना, सहित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर जिले के सभी 10 श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रमिक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के द्वारा शहर के साहेबगंज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का विधिवत उद्घाटन पटना से पधारे राज्य औषधी टीम के अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, मुन्ना कुमार, कामेश्वर प्रसाद एवं सारण जिला रौनियार वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष छठी लाल प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. होली मिलन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, होली गीतों के दौरान लोग अबीर गुलाल उड़ाते रहे.

समाज के सैकड़ों लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. जिसके बाद सामूहिक भोज का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने पुआ पुरी का आनंद उठाया.

इस मौके पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया. मौके पर राजन गुप्ता, देवानंद प्रसाद, अमरनाथ प्रसाद, सुनील कुमार उर्फ दीपू या कुमार उर्फ भरत रामनारायण साह, राजेश बम, शीलानाथ प्रसाद, महेश कुमार, महेश प्रसाद, मिंटू गुप्ता, जगदीश प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, श्यामसुंदर गुप्ता, विवेक कुमार, सुनील कुमार, कृष्णेश चंद्रा, संतोष गुप्ता, चंद्रप्रकाश सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस जागरूकता के साथ सारण जिला भारतीय जनता पार्टी ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. गवई और ठेठ भोजपुरी में होली की सांस्कृतिक विरासत को बचाते हुए होली के गीतों पर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी साथ ही फागुन गीत में अपनी संगत भी दी.

होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है, इसे आपस मे मेलजोल के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी से अपील की इस होली पर विशेष सावधानी बरतें.

श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे आ रही कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बरतते हुए होली मनाने का आह्वान किया है. उन्ही के मार्गदर्शन में सारण भाजपा भी चल रही है. इसबार होली मंगलवार को है सभी सात्विक भोजन करें, शांति-समृद्धि, मेलजोल के साथ होली का त्यौहार मनाए.

श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. कोरोना के प्रति जागरूकता ही बचाव है. हम अपने पारंपरिक रीति-रिवाजों तरीकों और संस्कारों से कोरोना को मात दे सकते हैं.

उन्होंने होली की शुभकामनाओं के साथ लोगों को अबीर गुलाल और रंगों से परहेज करने की अपील की और होली अपने पारंपरिक गीतों रीति-रिवाजों से मनाने का आह्वान किया.

समारोह में लोजपा के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश उपाध्याय, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, डॉ राजीव कुमार सिंह, राहुल राज, प्रो० अरुण सिंह, जयराम सिंह, राजेश नाथ मुन्ना, राजेश फैशन, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रंजीत सिंह, राजेश ओझा, जिला महामंत्री शांतनु सिंह, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, लक्ष्मी ठाकुर, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनु सिंह, सुदामा तिवारी, प्रोफेसर देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, संजय सिंह धर्मेंद्र साह, अवध किशोर मिश्रा, सुरेश विश्वकर्मा, नरेश सिंह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के श्यामकौड़िया स्टेट बैंक के अंदर से चोरों ने सोमवार को महिला के झोले से 50 हज्जार रुपये चुराकर फरार हो गये. जिसकी प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई है. इसके विरोध में महिलाओं ने स्टेट बैंक के मुख्य दरवाजे पर खड़े होकर कार्य बाधित किया तथा बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार के खिलाफ नारे लगाये.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जय बजरंग बली जीविका समूह की संचालिका रेणु सिन्हा समूह के लिये 50 हज़ार रुपया कर्ज के रूप में बैंक से उठाई तथा पैसे को समूह की कोषाध्यक्ष रेखा देवी को दे दी. जिसे रेखा देवी ने अपने झोले में रख लिया. थोड़ी देर बाद जब महिला ने झोला देखा तो पैसे नही थे. झोला को ब्लेड से काटकर पैसा निकाल लिया गया था.

महिलाओं ने कहा कि इसकी सिकायत शाखा प्रबन्धक प्रमोद कुमार से किया गया तो उन्होंने कोई जबाबदेही लेने से इनकार कर दिया. लोगों का कहना है कि बैंक में सीसीटीवी कैमरे लगे है. फिर चोरों की पहचान क्यो नहीं हो रहा है. समूह की महिला रीना देवी, पूनम देवी, मुन्नी देवी, शीला देवी, शांति देवी, गुड़िया देवी, सुकमिना देवी, सुदामा देवी, सुनीता देवी आदि ने बैंक के मुख्य मार्ग को घेर कर मैनेजर के विरोध में नारे लगाए.

0Shares