Chhapra: विदेश यात्रा करके छपरा लौट रहे प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर है. कोरोना वायरस का संक्रमण ना फैले इसके लिए विदेश से सारण लौट रहे लोगों को घर में ही आइसोलेशन पर रखा जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने जानकारी दी  कि जितने भी लोग विदेशों से छपरा लौट रहे हैं. उन सबको उनके घर में ही कोरंटाइन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि विदेश से लौटने वाले लोगों को बारे में पता करके उन्हें ट्रेस किया जा रहा है और घर में ही 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया जा रहा है. 1 मार्च के बाद सब अबतक 30 लोग विदेश यात्रा करके छपरा लौटे हैं. जितने भी लोग विदेश से लौट रहे हैं उन सब की सूची स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूद है.

30 में से 14 लोगों ने पूरा किया समय

उन्होंने बताया कि इनमें से 14 लोगों ने 14 दिनों का समय पूरा कर लिया है. इनके अंदर किसी भी प्रकार का संदिग्ध लक्षण नजर नहीं आया है. वही 16 लोगों को अभी भी घर में ही आइसोलेट किया गया है. सिविल सर्जन ने बताया कि ज्यादातर लोग अमेरिका, इंडोनेशिया, इजरायल आदि देशों की यात्रा करके लौटे हैं. सरकार के निर्देश के अनुसार किसी भी देश में यात्रा करके लौटने वाले भारतीयों का 14 दिनों के लिए घर में ही आइसोलेट किया जाएगा, यदि उनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाते हैं तो तो उनका जांच व इलाज कराया जाएगा.


प्रत्येक व्यक्ति को किया जा रहा ट्रेस

वहीं सदर अस्पताल में WHO के डॉक्टर रंजितेश ने बताया कि जो लोग भी विदेश से सारण लौट रहे हैं उन सब को ट्रेस किया जा रहा है. इन लोगों को घर में ही बिल्कुल अलग रखा जा रहा है, इन्हें किसी से सम्पर्क में नहीं आना है, कोरोना वायरस का संक्रमण फैला इसके लिए पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है.

इटली से छपरा लौटे छात्र का टेस्ट आया निगेटिव

इटली से छपरा लौट के छात्र का कोरोनावायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. मंगलवार को सदर अस्पताल के सिविल सर्जन मधेश्वर झा इसकी जानकारी दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी का पुत्र हाल ही में इटली के रोम शहर से लौटा था, जिसके बाद उसे घर में ही आइसोलेटेड किया गया था. इसी दौरान 13 वें 13 दिन उसे खांसी और गले में दर्द हुआ जिसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, वहां से तुरंत डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया और कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल भेजा गया. इसके बाद मंगलवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों ने राहत की सांस ली है.


नासिक से लौटे एक ही परिवार के तीन लोगों को भेजा गया पटना

वही दूसरी तरफ नासिक से एक ही परिवार के 3 लोग अपने गांव लौटे हैं. तीनों लोगों को कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाय जाने के बाद छपरा सदर अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. इसके बाद तीनो के जांच सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेज दिया गया है. इससे पहले भी चीन के छपरा लौटी छात्रा में कोरोना के संदिग्ध लक्षण पाए जाने के बाद कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था जो कि नेगेटिव आया था.

0Shares

New Delhi: पूर्वी धुन के प्रणेता महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर उनके प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

नई दिल्ली में छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि महेंद्र बाबा ने स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर सामाजिक और सन 1910 के अकाल में आर्थिक योगदान किया है. आज भी लोग देवता के रूप में उन्हें याद करते हैं. महेंद्र बाबा बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. उन्होंने कई सामाजिक कार्य किए हैं. लेकिन राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने उन्हें उपेक्षित रखा है. इन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया है.

उन्होंने कहा कि पूर्वी धुन पर उस्ताद बिस्मिल्लाह खान को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. लेकिन पूर्वी धुन के जनक को अब तक उपेक्षित रखा गया है. स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भी केंद्र सरकार से सर्वोच्च सम्मान देने की मांग की है. उन्होंने मांग किया है कि महेंद्र बाबू को भारत रत्न के साथ-साथ घर को राष्ट्रीय संग्रहालय घोषित करें.

उन्होंने देश के साथ साथ विदेशों में भी सारण का एवं बिहार का नाम रोशन किया है.

बताते चलें कि छपरा टुडे डॉट कॉम द्वारा महेंद्र मिश्र की जयंती के अवसर पर चलाए गए कार्यक्रमों के बाद महेंद्र मिश्र के प्रपौत्र विनय कुमार मिश्र ने छपरा टुडे के माध्यम से अपनी मांग उठाई है. उन्होंने समाज से मांग की है कि महेंद्र बाबा को सर्वोच्च सम्मान दिलाने में मदद करें.

विनय कुमार मिश्र फिलहाल दिल्ली में मंत्रालय में कार्य करते हैं.

0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के आगौथर नंदा गांव में एक वृद्ध को जंगली सुअर ने काट लिया. घायल वृद्ध को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक गांव के ही देवेंद्र ओझा बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक देवेंद्र ओझा सोमवार की सुबह अपने खेत पर गेहूं देखने जा रहे थे. इसी बीच रास्ते मे उन्हें जंगली सुअर दिख गया. जिसे देख वह चिल्लाकर भागने लगे. लेकिन इसी बीच सुअर ने उनपर हमला कर दिया. आसपास के लोग हल्ला सुनकर भागे भागे उनके पास आये लहूलुहान जमीन पर घायल अवस्था मे गिरे देवेंद्र ओझा को आनन फानन में इसुआपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए है और तरह तरह की चर्चा कर रहे है. अभी भी वह जंगली जानवर की पहचान नही कर पा रहे है. कुछ लोगो का कहना है कि वह सुअर नही कोई दूसरा खतरनाक जानवर था.

0Shares

छपरा/रिविलगंज: सारण जिले के नगर पंचायत रिविलगंज क्षेत्र के युवाओं ने एक पहल की है. जिसमें सरकार के द्वारा लाए गए नए नए योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं. इसी सन्दर्भ में रविवार को रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के गोदना पोखरी टोला वार्ड नं 14 में मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के तहत वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, एवं विकलांग पेंशन योजना से वंचित लोगों के लिए KYC एवं नए व्यक्तियों के लिए आवेदन करने हेतू युवाओं ने लगाया निःशुल्क कैम्प.

युवाओं की इस पहल में प्रखंड के लगभग सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया एवं इस निःशुल्क कैम्प का लाभ उठाया. खास कर युवाओं ने रिविलगंज अंचल कार्यालय जाने में असमर्थ लोगों के लिए इस निःशुल्क कैम्प का किया आयोजन. इस कैम्प का लाभ उठाकर इस योजना से वंचित लोगों में ख़ुशी का माहौल देखने को मिला एवं युवाओं के इस बेहतर कार्य को देख कर गाँव के बुजुर्गों ने हौसला अफजाई किया. इस निःशुल्क कैम्प के आयोजन करने में डिजिटल सेवा केंद्र गोदना मोड़ रिविलगंज सारण का भी मुख्य योगदान रहा.

इस मौके पर उपस्थित इंडियन युथ रिविलगंज ग्रुप के प्रमुख मो० आसिफ खान, इम्तियाज़ खान, समाजसेवी दिनेश कुमार पंकज, साजिद पठान, सिकंदर अंसारी, मुन्ना यादव, सौकत अंसारी, साजिद खान, इंतखाब अंसारी, सुल्तान खान, आमिर खान के अलावा सभी गाँव के बुजुर्ग एवं युवा उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: एक तरफ जहां राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों को ही सदर अस्पताल में कोरोना वायरस के लिए बने आइसोलेशन वार्ड की जानकारी नहीं थी. शनिवार को सारण प्रमंडल के स्वास्थ्य विभाग के रीजनल एडिशनल डायरेक्टर डॉ ए के गुप्ता ने छपरा सदर अस्पताल में डॉक्टरों के साथ मीटिंग बुलाई इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से पूछा कि छपरा सदर अस्पताल में कोरोना के संदिग्धों के लिए आइसोलेशन वार्ड कहां बनाया गया है. इसपर एक दो डॉक्टरों को छोड़कर कोई भी डॉक्टर जवाब नहीं दे सका. इसपर रीजनल डायरेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को पूरी तरह से अलर्ट रहना होगा, जब डॉक्टरों को ही नहीं पता कि आइसोलेशन वार्ड कहां है फिर मरीजों का क्या होगा.

डॉक्टर्स को समय से पहले आने का निर्देश

डॉ एके गुप्ता ने सिविल सर्जन मधेश्वर झा के साथ दर्जनों डॉक्टरों को कई अहम निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अस्पताल में गैदरिंग कम हो इसके लिए डॉक्टरों को उचित कदम उठाने होंगे. उन्होंने सभी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वह समय से पहले अस्पताल पहुंचे ताकि मरीजों को ज्यादा देर इंतजार ना करना पड़े. बैठक के दौरान तमाम डॉक्टरों को कोरोना के संदिग्धों के जांच व इलाज के लिए अहम निर्देश दिए गए.

इमरजेंसी के ऊपर बना है 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड

सिविल सर्जन मधेश्वर झा ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के ऊपर बर्न वार्ड के समीप 5 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.  वायरस के सस्पेक्टस को इसी आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा और उनका जांच व इलाज किया जाएगा. इसके लिए विभिन्न डॉक्टरों का ड्यूटी रोस्टर भी तैयार कर लिया गया है और प्रधान सचिव को भेज दिया गया है. सीएस ने बताया कि सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम गर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. हालाकी मातृत्व अवकाश जारी रहेगा.

वही डॉ एके गुप्ता ने कहा कि बिहार में अभी तक एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है. यह अच्छी बात है. जिस तरह से देश के अन्य राज्य में मामले बढ़े हैं इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. विभाग की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की गई है. कहीं भी कोई चूक ना हो इसके लिए विशेष सावधानी बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि संक्रमण न फैले इसके लिए तमाम तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा में दो विदेशी नागरिकों को Corona के शक में लोगों ने पकड़ के पुलिस के हवाले कर दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दो केन्यायी नागरिक छपरा साढा बस स्टैंड के समीप उतरे और भोजन करने के लिए होटल में पहुंचे, विदेशों नागरिकों को देख लोगों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलते ही मुफ़स्सिल थाना पुलिस तुरंत बस स्टैंड पहुंची और दोनों विदेशी नागरिकों को अपने अभिरक्षा मे लेकर जांच हेतू सदर अस्पताल ले गयी.

मालूम हो कि दोनों केन्यायी नागरिक छपरा में आयोजित दौड़ेगा सारण प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए छपरा पहुंचे थे. लेकिन कोरोना के कारण वायरस में कारण प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया. इसके बाद वह वापस लौट रहे थे, तभी बाजार समिति बस स्टैंड के पास कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और कोरोना के शक में पूछताछ करने लगे.

तभी वहां से कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों विदेशी पर्यटकों को अपनी अभिरक्षा में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां प्रारंभिक जांच में किसी के भीतर कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए.

हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दोनों को जांच के बाद मुक्त करने का दावा किया, लेकिन उच्च अधिकारियों से इस मामले को लेकर विचार-विमर्श के बाद ही कुछ भी साफ-साफ बताने कहने की बात भी कही.

दोनों की पहचान किपशन और ईशाक के रूप में की गई जो 4 सप्ताह पूर्व इंडिया आए थे, और कई जगह एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शामिल होते हुए छपरा पहुंचे थे.

दोनों भोजन करने के लिए घूम रहे थे तभी बाजार समिति के पास लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और कोरोना के शक में पुलिस के हवाले कर दिया.

हालांकि छपरा सदर अस्पताल में DS डॉक्टर राम इकबाल प्रसाद ने दोनों नागरिकों की जांच के बाद उन्हें पूरी तरह स्वस्थ बताया और भूखे होने की जानकारी होने पर अस्पताल उन्होंने अपने पैसे से भोजन मंगाया.भोजन कराने के बाद उन्हें सकुशल दिल्ली भेजने की व्यवस्था भी की गयी.

0Shares

Chhapra: मच्छरों के आतंक से बचाने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. छपरा नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में इसका छिड़काव कराया जा रहा है.

जिससे कि मच्छरों का फैलाव ना हो और बीमारी नहीं पनपे. विगत 2 दिनों से वार्ड संख्या 33 में वार्ड पार्षद कृष्णा शर्मा के नेतृत्व में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. वार्ड के विभिन्न गलियों में जमे हुई पानी एवं नालियों के ऊपर इसका छिड़काव कराया जा रहा है. जिससे कि कीट पतंग एवं मच्छर की संख्या नहीं बढ़े.वार्ड पार्षद ने बताया कि जलजमाव और खनुआ नाले की विकराल स्थिति के कारण वार्ड में बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए नगर निगम से छिड़काव का आग्रह किया गया था. जिसके द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है. काफी हद तक कीट पतंगों का नाश हुआ है.

वहीं उन्होंने बताया कि सोमवार से वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में फॉगिग की व्यवस्था भी कराई जा रही है जिससे कि बीमारी नहीं फैले.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर वीडियोकाॅफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार के
मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा है कि लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. डीएम ने बताया कि बहुत जरूरी नहीं हो तो भीड़ भाड़ वाले इलाके में जाने से परहेज करें. कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए सावधानियां बरतनी होगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेल-कूद के आयोजन भी नहीं कराया जाये. सामुदायिक भवन, एवं टाउन हाॅल की बुकिंग नहीं होगी, संबंधित प्राधिकार इसे सुनिश्चित करेंगे. पंचायत स्तरीय एवं क्षेत्र के सभी कर्मी चाहे वे कृषि, मनरेगा जीविका से जुडे़ हो बिल्कुल चैकन्ना रहेंगे और बाहर से आने वाले के बारे में सूचना उपलब्ध करायेंगे. थाना एलर्ट मोड में रहेगा ओर चैकीदारों के माध्यम से इन सब चीजो पर नजर रखेगा.

31 मार्च तक स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बन्द

बिहार सरकार के मुख्य सचिव से प्राप्त निदेश के आलोक में सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों तथा कॉलेजों एवं कोचिग संस्थानो में पठन-पाठन को 31 मार्च तक स्थगित किया गया है. केवल अध्यापक विद्यालय कार्य से विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों 31 मार्च तक बंद रखने का निदेश दिया गया है. सभी आँगन बाड़ी केन्द्रो में आनेवाले बच्चों के पोषाहार के समतुल्य राशि बच्चों के अभिभावकों को सेविका और सहायिका के माध्यम से घर पहुंचाया जाएगा. जो स्कूली बच्चे मिड डे मील से लाभन्वित हो रहे हैं, उनके खाते में 31 मार्च तक की समतुल्य राशि दी जाएगी.

सभी सिनेमा घर, म्यूजियम, पार्क को बंद रखने का निर्देश दिया गया हैं. 15 मार्च से आयोजित होने वाले विशेष ग्रामसभा का आयोजन अब स्थगित रहेगा. बिहार दिवस पर भी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुल्यांकन केन्द्रो पर मुल्यांकन कार्य चलेगा.मुख्य सचिव से प्राप्त निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी की छुट्टियाँ रद्द कर दी गई है.जिलाधिकारी के द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि सभी दवाईयों की उपलब्धता की समीक्षा कर ले और जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. वीडियोकाॅफ्रेंसिंग में डीआईजी सारण प्रक्षेत्र, पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य सरकार के निर्देश के बाद छपरा में सभी कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद रहेंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार ने यह फैसला लिया है.

सरकार के प्रमुख निर्णय

31 मार्च तक सभी कोचिंग संस्थान स्कूल कॉलेज सिनेमाघर आंगनबाड़ी केंद्र बंद

यूनिवर्सिटीज से परीक्षाओं की तिथि बढ़ाने की अपील, स्कूलों से सभी इंटरनल परीक्षा की तिथि बढ़ाने की अपील

 

CBSE के एग्जाम चलते रहेंगे

बिहार दिवस कार्यक्रम स्थगित

सभी स्पोर्ट्स इवेंट, कल्चरल प्रोग्राम स्थगित स्पोर्ट्स इवेंट कराने वाले ऑथोरिटीज को भी कार्यक्रम रद्द करने का निर्देश निर्देश.

सभी सरकारी पार्क व चिड़ियाघर बंद रहेंगे

इंडो नेपाल बॉर्डर पर सख्त चेकिंग होगी मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं

राज्य में विभिन्न अस्पतालों में वेंटिलेटर की संख्या में 100 से ज्यादा का इजाफा किया जाएगा

बिहार में कोरोना वायरस के टेस्टिंग फैसेलिटीज के लिए प्रयास किया जा रहा है. पटना के AIIMS, PMCH, IGIMS में हो सकेगा कोरोना वायरस का टेस्ट

बिहार के सभी सिनेमाघर बंद

शॉपिंग मॉल्स को लेकर मंगलवार को आएगा फैसला

कार्यालयों में अल्टरनेट डे काम करने पर आ सकता है फैसला

0Shares

Patna: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बिहार सरकार का बड़ा फैसला लिया है. राज्य सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश जारी किया है. देश में कोरोना के अब तक 74 मामले सामने आए हैं. दिल्ली,, महाराष्ट्र, केरल, बेंगलुरु समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

जिसके बाद ऐतिहातन रूप से बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों व कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दे दिया है. यही नहीं 31 मार्च का सार्वजनिक कार्यक्रम पर सरकार ने रोक लगा दी है. इसके अलावा राज्य के सभी सिनेमा हॉल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे.

साथ ही बिहार दिवस कार्यक्रम को भी सरकार ने रद्द कर दिया है. इसके अलावा राज्य में सभी स्पोर्ट्स इवेंट और कल्चरल इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है.

बिहार सरकार के मुख्य सचिव ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग की और कहा कि राज्य में कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए एहतियातन कदम उठाए जा हैं. अभी तक बिहार में एक भी करोना का पॉजिटिव मामला नहीं आया है. राज्य के हर एक अस्पताल को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है.

0Shares

ऐसे बरतें सावधानी

• खांसने, छींकने, खाना पकाने से पहले, पकाने के दौरान एवं बाद में, खाना खाने से पहले एवं शौचालय के बाद एवं जानवरों की देखभाल के बाद हाथों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ़ करें
• विभिन्न कच्ची पदार्थों से खाना पकाने के दौरान अच्छी तरह से हाथ धोएं
• अगर आप मांस का सेवन करते हैं तब मीट प्रोडक्ट पकाते समय एवं उन्हें खाते समय स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें
• छींकते एवं खांसते समय टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें. इस्तेमाल के बाद टिश्यू पेपर को डस्टबीन में डालें

इन बातों का रखें ख्याल

• जब भी सर्दी जुकाम हो तो दूसरों के साथ नजदीकी संपर्क ना बनाएं. खुले में ना थूकें
• यदि आपको बुखार, सर्दी या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएँ एवं उन्हें बीते दिनों की यात्रा के बारे में बताएं
• यदि कोई व्यक्ति बीमार लग रहा हो और खांस या छींक रहा हो तो उससे कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाएं
• संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद हाथों को अच्छी तरह 20 सेकंड तक साबुन एवं पानी से धोएं या सैनिटाइजर का उपयोग करें
• ऐसे जानवरों के मांस सेवन करने से बचे जो बीमार थे या जिनकी मौत किसी बीमारी से हुयी हो
• हाथ धोये बिना अपनी आँखें, नाक और मुंह को न छुएं और किसी दूसरे व्यक्ति को भी न छुएं

5 सावधानियां रखेगी कोरोना वायरस से आपको सुरक्षित

• हाथ साफ़ रखें
• चेहरे पर मास्क का ठीक तरह से इस्तेमाल करें
• नियमित रूप से बुखार की जाँच करें
• भीड़ में जाने से बचें
• गंदे हाथों से चेहरा न छुएं

0Shares

Chhapra: रिवीलगंज में बीते दिनों सरयू नदी में युवक के डूबने से हुई मौत के बाद गुरुवार को छपरा विधायक ने मृतक के परिवार को 4लाख रुपये का चेक सौंपा.बता दें कि रिविलगंज प्रखंड के गोदना मोड़ के अशर्फी साह के पुत्र विकास कुमार की मौत विगत दिनों सरयू नदी में डूबने से हो गई थी.

इसकी सूचना विधायक डॉ सी एन गुप्ता को मिलते ही अधिकारियो को आपदा कोष से अविलम्ब सहायता राशि मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया था.  इसी क्रम में रिविलगंज प्रखंड कार्यालय में विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया.

इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा अपनों को खोने का गम काफ़ी दुखदायी होता है. सरकार की इस योजना से परिवार के आश्रितों को काफ़ी सहारा मिलता है. मेरा प्रयास है की हर जरुरतमंदो को सहायता मिले. इस दौरान रिविलगंज बीडीओ लवली कुमारी, मंडल अध्यक्ष अनुरंजन कुमार, श्याम देव साह, विपिन बिहारी सिंह, वार्ड पार्षद मोहन मुरारी, धर्मेंद्र चौहान, नितेश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares