Chhapra: सारण जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित पहला मरीज मिला है. जिसकी पुष्टि जिला प्रशासन ने की है.  जिला प्रशासन ने त्वरित करवाई करते हुए इसुआपुर प्रखंड के संक्रमित गाँव के 3 किलोमीटर की परिधि में क्षेत्र को सील कर दिया है. साथ ही आने और जाने वालों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दी गयी है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूचना के अनुसार त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए दो पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो इस मामले पर पूरी नजर बनाए रखेंगे. यह भी बताया गया है कि पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया जाए साथ ही साथ इसकी पूरी निगरानी की जाए.

क्वॉरेंटाइन वार्ड में व्यवस्था को किया गया दुरुस्त
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने तथा बचाव के लिए सदर अस्पताल परिसर में जीएनएम स्कूल को क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है. जिसमें कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज के परिजनों तथा रिश्तेदारों को लाकर भर्ती किया गया है.

साथ ही आइसोलेशन वार्ड में तैनात कर्मचारियों को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं.

7 किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित
संक्रमित गांव की परिधि से लेकर सात किलोमीटर की दूरी तक “बफर जोन” घोषित किया गया है. डीएम ने इसुआपुर के बीडीओ तथा अंचल पदाधिकारी को आदेश दिया है कि पंचायत को चारों तरफ से सील कर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दे और अगले आदेश तक उस गांव को क्वानटाइनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सभी सरकारी तथा निजी प्रतिष्ठान एवं मार्गो को अगले आदेश तक बंद करने को कहा गया है.

गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश
डीएम ने गांव को संक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है. जिला मलेरिया पदाधिकारी को संक्रमण मुक्त करने के कार्यों की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी गई है क्वरेंटाइनमेंट जोन में रहने वाले सभी परिवारों की गहन निगरानी की जा रही है.

डोर टू डोर पहुंचेगा राशन
जिलाधिकारी ने आदेश दिया है कि इस गांव के सभी परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री डोर टू डोर पैकेट तैयार कर आपूर्ति की जाए. इसके लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है. बफर जोन में आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थान सरकारी एवं निजी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थाओं को सूचीबद्ध करते हुए बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों की जांच कर सूचना नियमित रूप से प्राप्त करने का भी सिविल सर्जन को आदेश दिया गया है.

0Shares

Chhapra: अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) सारण सुजीत कुमार के द्वारा बताया गया है कि कोरोना वायरस के प्रसार रोकने हेतु लगाये गये लॉकडाउन की स्थिति में महिला जन-धन खाताओं से राशि की निकासी के लिए खाता संख्यानुसार अलग-अलग तिथियाँ निर्धारित की गयी हैं ताकि बैंकों में भीड़ न लगे और सामाजिक दूरी का अनुलापन हो सके.

एलडीएम ने बताया है कि भारत सरकार की ओर से महिला जन धन खाताओं में अप्रैल माह से तीन महिनों तक 500 रूपये प्रति माह देने की घोषणा की गयी है. इसकी शुरूआत 3 अप्रैल से होने जा रही है.

खातों से रूपया निकासी में भीड़ न लगे इसके लिए खाता संख्या के अंतिम अंक के अनुसार रूपये की निकासी की जा सकेगी.

जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है उसका भुगतान 3 अप्रैल को.
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है उसका भुगतान 4 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है उसका भुगतान 7 अप्रैल.
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है उसका भुगतान 8 अप्रैल तथा जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है उसका भुगतान 9 अप्रैल को किया जायेगा.

9 अप्रैल के बाद खाताधारी किसी भी कार्य दिवस में बैंकिग कार्य अवधि में बैंक शाखा या बीसी केन्द्र से राशि की निकासी कर सकते है.

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा नगर पंचायत के मुख्य पार्षद ललन राय एवं कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के संयुक्त निर्देश पर मुख्य बाजार में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. वही प्रतिदिन एक-एक करके हर वार्ड में छिड़काव कराया जाएगा. साथ ही प्रत्येक दिन फागिंग भी कराया जा रहा है.

गुरुवार को फायर बिग्रेड की गाड़ी का प्रयोग कर छिड़काव किया गया. इस दौरान सहायक पदाधिकारी रणधीर सिंह एवं सफाई निरीक्षक विकास कुशवाहा मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

करोना महामारी से उत्पन्न हालात में नगर परिषद् प्रशासन द्वारा उचित कदम उठाने पर वार्ड पार्षदों ने सराहना की है. पार्षदों ने लोगों से अपने घर में रहने की अपील की है. साथ ही कहा है कि किसी भी जरूरत में नगर परिषद् प्रशासन और एवं अपने वार्ड पार्षदों के माध्यम से संपर्क कर सकते है.

0Shares

Chhapra: रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा इस वर्ष नही निकाली जाएगी. श्रीराम जन्म शोभायात्रा समिति ने इस आशय से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस वर्ष यह त्यौहार अपने घरों के दरवाजों पर दीप जलाकर उत्सव के रूप में रामनवमी मनाने का आग्रह किया गया है.

शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल को राम नवमी है, रामनवमी के अवसर पर विगत 6वर्षों से लगातार श्री रामजन्म शोभायात्रा निकाली जाती है. इस वर्ष भी इस शोभायात्रा के आयोजन की तैयारी जोर शोर से चल रही थी.

परन्तु देश मे फैले कोरोना वायरस महामारी एवं लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए इस बार की शोभायात्रा को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण में बाहर से आये लोगों का प्रतिदिन लिया जा रहा स्वास्थ्य अपडेट, अबतक Home Quarantine में 8691 लोग

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति छपरा के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह (अनुज्ञप्तिधारी) ने बीते 24 मार्च को एक वीडियो संदेश एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया था कि इस बार समिति के द्वारा 2 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है. वर्तमान परिस्थियों को ध्यान में रखते हुए शोभायात्रा समिति के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था.

समिति के कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम सिंह ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि कल 2 अप्रैल को सभी रामभक्त अपने घरों पर ही रहें और लॉकडाउन के आदेश का पालन करते हुए अपने घरों पर ही रामनवमी के उत्सव मनाएं.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए ऐसे बनेगा PASS

सभी रामभक्त अपने घरों पर ही सपरिवार पूजा-पाठ का आयोजन करें. यदि संभव हो तो हवन का आयोजन अवश्य करें तथा शाम में अपने घरों के बाहर तिल के तेल में या घी में कम से कम 5 दीये अवश्य जलाएं.

घर पर ही रहे, कोरोना वायरस से लड़ने में सहयोग करें, अपने घर के आस-पास के गरीब जरूरतमंद लोगों की यथासंभव सहायता अवश्य करें.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण पुलिस की पहल, घर में अकेले लकवाग्रस्त बुजुर्ग को ईलाज के लिए भेजवाया बलिया

 

0Shares

Chhapra: जिले में Lockdown की स्थिति और कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी से समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का जरिये की गई इस समीक्षा में कोरोना वायरस संक्रमण की अद्यतन स्थिति की जानकारी सीएम द्वारा ली गयी साथ ही साथ बाहर से आने वाले लोगों के स्वास्थ्य और रखरखाव के सुविधाओं की जानकारी ली गयी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सारण जिला में Lockdown का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. बाहर से आने वाले सभी 8691 लोगों को होम क्वेरेन्टीन मे रखा गया है. साथ उनके घरों के बाहरी दिवार पर उनके नाम का पर्चा चस्पा कराया गया है. सभी पर नजर रखी जा रही है और ट्रैकिंग कोषांग के माध्यम से उनके स्वास्थ्य का अपडेट लिया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: आवश्यक सेवाओं, सामग्रियों के वाहन के लिए जारी होगा पास

5135 लोगों की हुई स्क्रीनिंग

जिलाधिकारी ने कहा कि 897 लोगों को स्कूल क्वेरेन्टीन में रखा गया है. कुल 5135 लोगों की स्क्रीनिंग करायी गयी है. उत्तर प्रदेश के बलिया होते हुए माँझी में आये कुल 1973 लोगों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला के जिला मुख्यालय को भेजा गया है जबकि 343 लोग जो सारण के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले थे, को उनके गृह प्रखंड भेजा गया है. इन सभी लोगों का भी स्क्रीनिंग किया गया था.

इसे भी पढ़ें: Lockdown: सारण पुलिस की पहल, घर में अकेले लकवाग्रस्त बुजुर्ग को ईलाज के लिए भेजवाया बलिया

तीनों अनुमंडल में आपदा राहत केंद्र के साथ 24 घंटे कार्य कर रहा कंट्रोल रूम

सारण जिले के तीन अनुमंडल छपरा सदर, सोनपुर और मढ़ौरा में आपदा राहत केन्द्र चलाये जा रहें है. जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 पर चौबिस घंटा कार्यरत है. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 तथा सदर अस्पताल के हंटिग लाईन 06152-244812 पर भी सूचनाएँ प्राप्त हो रही हैं और उस पर तक्षण कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जिले में Lockdown है. सरकार के निर्देश पर प्रशासन इस वायरस और उसके संक्रमण की रोकथाम को लेकर पूरी तरह सक्रिय है. ऐसे में जिला प्रशासन वैसे सभी कार्यो को गंभीरता से ले रही है जिससे कि इस संक्रमण का विस्तार हो सकता है. कड़े नियमों के साथ सख्त निर्देशो को जारी करते हुए प्रशासन 24 घंटे कार्य कर रही है जिससे कि इस वायरस का प्रसार ना हो सकें.

सरकार की सख्ती से वायरस के प्रसार को लगा है विराम चिन्ह

कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी बन चुका है. लगभग पूरे विश्व मे इसका प्रभाव तेजी से फैल रहा है लेकिन भारत मे समय पर दिखी सख्ती लॉक डाउन से अभी तक इसके तेजी से प्रसार में विराम चिन्ह लगा है. हालांकि इसके बावजूद भी सरकार और प्रशासन सख्त एवं सक्रिय है.

विदेशों से आने वालों की बनाई जा रही है प्रोफाइल

सारण जिला प्रशासन द्वारा योजनाबद्ध तरीके से कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान विदेशों से सारण आये लोगों पर विशेष नज़र रखी जा रही है. विगत कई दिनों से लगातार वैसे लोग जो मार्च के महीने में विदेशों से सारण जिला आये है उनका प्रोफाइल बनाया जा रहा है. जिससे उन पर नजर रखी जा सकें. जिला प्रशासन ने उन सभी लोगों से मिलकर उनकी स्क्रेनिंग भी कराई है जिससे उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिल सकें.

इतना ही नही लगातार उनपर नजर भी रखी जा रही है जिससे कि उनके स्वास्थ्य की जानकारी लगातार जिला प्रशासन को मिल सकें. हालांकि इस दौरान कुछ वैसे भी लोग है जिन्होंने इस दरमियान विदेशों से भारत की यात्रा तो की है लेकिन वह अभी तक जिले में नही पहुंच पाए है. वैसे यात्रियों की भी प्रोफाइल बनाकर पूरी जांच पड़ताल की जा रही है. जिससे कि इस महामारी के फैलाव को रोका जा सकें.

बहरहाल सरकार और प्रशासन की समय पूर्व सख़्ती का ही यह नतीजा है कि अभी तक कोरोना वायरस के ग्राफ में स्थिरता देखी जा रही है.

0Shares

Chhapra: नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई ने Lockdown की इस अवधि में विशेष पहल करते हुए पत्रकारों को टी-शर्ट उपलब्ध कराया है. इस टी-शर्ट को पहन कर पत्रकार Lockdown की अवधि में प्रशासन को सहयोग करते हुए समाचारों का संकलन कर रहे हैं. जिससे पत्रकारों की एक अलग पहचान बनी है, साथ ही साथ इस कार्य से जिला प्रशासन को भी सहयोग मिला है.

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण जिला इकाई के महासचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस से पूरा देश आक्रांत है. सरकार ने लॉक डाउन किया है जिसका पालन करना सभी देशवासियों का कर्तव्य है. ऐसे में पत्रकार संगठन एनयूजे(आई) ने Lockdown के समय अपनी अलग पहचान स्थापित कर समाचार संकलन का कार्य कर रही है. जिससे कि इस अवधि में पत्रकार को बेवजह कठिनाई ना हो और प्रशासन को पत्रकार का सहयोग मिल सकें. संगठन ने जिले के सभी सदस्यों को एक टीशर्ट उपलब्ध कराया है. जो एक खास रंग का है. टी शर्ट पर NUJ(I) का प्रतीक चिन्ह छपा हुआ है.

श्री सिंह ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि विधि व्यवस्था के दौरान सड़को पर प्रेस लिखी गाड़ियां दौड़ती रहती है. जिससे प्रशासन को असहयोग होता है और सख़्ती में कुछ दुर्व्यवहार की घटना घट जाती है.

प्रशासन और प्रेस एक दूसरे के पूरक है. ऐसे में यह टीशर्ट पत्रकारों की एक पहचान है. जो पत्रकार संगठन के सदस्य है उन्हें यह टीशर्ट मुहैया करा दिया गया है. इसकी सूचना जिला प्रशासन को भी दी गयी है. हालांकि इसके बावजूद भी कई ऐसे पत्रकार है जो संगठन के सदस्य नही है. उन्हें भी प्रशासन से सहयोग की अपेक्षा है.

वही अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह ने बताया कि संगठन के करीब 120 सदस्य पूरे जिले में मौजूद है. बीस प्रखंड में लगभग सभी अख़बार और इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार NUJ(I) सारण के सदस्य है, जिन्हें यह टीशर्ट उपलब्ध कराया गया है.

उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कर्तव्य निर्वहन के साथ साथ शारीरिक सुरक्षा जरूरी है. इसलिए प्रशासनिक निर्देशो का पालन करते हुए लॉक डाउन का पूर्ण पालन किया जाए. ज्यादा जरूरी पड़ने पर ही घर से बाहर निकला जाए.

0Shares

Chhapra/Nagra: ओपी थाना के समीप सारण एसपी हर किशोर राय ने Lockdown का उल्लंघन कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उक्त व्यक्ति कन्हैया साह, विकाश साह व जितेन्द्र कुमार बताये जाते है.

ओपी प्रभारी ने बताया कि सोमवार की देर शाम लगभग आठ बजे पुलिस अधीक्षक नगरा आए थे. तभी दुकान खुले देख कर तीनों को गिरफ्तार करसौंप दिया. इस संबंध में प्रभारी जलेश्वर सिंह ने बताया कि Lockdown में धारा 144 के तोड़ने को लेकर कार्रवाई किया गया है.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी कोरोना वायरस से बचाव के लिए Lockdown का पालन करते हुए छपरा-मशरक मुख्य पथ स्थित कादीपुर अंबेडकर चौक के गांव में अंदर जाने वाली मुख्य सड़क को बॉस व बल्ला से मंगलवार को घेर कर किसी भी बाहरी लोगों को गांव के अंदर जाने नही दे रहे है.

दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को गांव में आने नही दिया जा रहा है. अगर इस गांव के कोई भी व्यक्ति बाहर रह रहा है. अगर इस समय वो गांव आता है तो सीधे हमलोग अस्पताल व प्रशासन को सूचना देकर उसे बेहतर तरीके से जांच कराकर गांव में आने दे रहे है व अपने गांव में भी सभी को जागरूक कर लोगो को घर में रहने की अपील कर रहे है

0Shares

Chhapra: सारण जनता दल यूनाइटेड की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित की.

उन्होंने जरूरतमंद लोगों में 10 किलो चावल, 5 किलो आँटा, 2 किलो दाल, 5 किलो आलू और 1 लीटर सरसों तेल का वितरण किया गया. ताकि लॉक डाउन के समय उन्हें भोजन मिल सके.

आपको बता दें कि इससे पहले भी जदयू जिलाध्यक्ष लोगों की सहायता के लिए सामान का वितरण किया गया था. वही उनके द्वारा हेल्पलाइन की शुरुआत भी की गयी है ताकि लोगों तक मदद पहुंचाई जा सके. 

इसे भी पढ़ें: सारण में जदयू नेत्री ने की पहल, मदद के लिए बढाया हाथ

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल से कोरोना वायरस के संदिग्धों को जांच के लिए पीएमसीएच रेफर नहीं करना पड़ेगा. छपरा सदर अस्पताल में कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध हो गया है. इस जांच किट के द्वारा संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजा जा रहा है.
जहां से 48 घंटे में रिपोर्ट छपरा सदर अस्पताल को प्राप्त हो जाएगा. इस दौरान पहले दिन 20 लोगों के सैम्पल कलेक्ट कर पटना भेजा गया है.

विदित हो कि देश में कोरोनावायरस के बढ़ रहे संदिग्धों की संख्या को देखते हुए सभी जिला अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहीं प्रखंड स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया गया है. साथ ही सभी जिला अस्पतालों को जांच किट उपलब्ध कराया गया है, ताकि वहां पदास्थापित चिकित्सक जांच किट से सैंपल कलेक्ट कर उसे पटना भेजें.

इस जांच के दौरान संदिग्ध के गले एवं नाक से स्वाब का कलेक्शन किट के माध्यम से किया जाएगा. यह सैंपल पटना के अगम कुआं स्थित आरएमआरआई सेंटर को भेजा जाएगा.

छपरा सदर अस्पताल में पहले दिन 20 संदिग्धों का सैंपल कलेक्ट किया गया. जिसे पटना भेजा गया है. इस विषय पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा ने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए सदर अस्पताल में ही अब सैम्पल कलेक्ट किया जा रहा है. अब किसी को भी जांच के लिये पटना जाने की जरूरत नहीं. 20 लोगों के गला एवं नाक से स्वाब का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया है. कल तक रिपोर्ट भी आ जाएगी.

0Shares

Varansi/Chhapra: कोरोना एलर्ट के मद्देनजर हुए लॉकडाउन परिस्थितियों में स्टेशनों के पास रहने वाले दिहाड़ी मजदूर एवं स्टेशन के यात्रीयों पर निर्भर रोज कमाकर खाने वाले गरीबों असहायों को राहत प्रदान करने के लिए मंडल रेल प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.

मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विजय कुमार पंजियार के निर्देशन एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पाण्डेय के नेतृत्व में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए पूरे देश में लागू लॉक डाउन के तहत वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों के आस-पास जीवकोपार्जन करने वाले भूखे प्यासे गरीब, मजदूर, असहाय लोगो को रेलवे सुरक्षा बल के तरफ से करीब 500 व्यक्तियों का लंच पैकेट तैयार कर इलाहाबाद सिटी, औड़िहार,सीवान एवं छपरा स्टेशनों के आस-पास रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षकों के नेतृत्व में (फूड पैकेट) खाना वितरित किया गया.

इस क्रम में मंडल सुरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी ऋषि पांडेय के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल औड़िहार की तरफ से करीब 150 व्यक्तियों का लंच पैकेट तैयार कर प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना के नेतृत्व में औड़िहार स्टेशन के आस पास लॉक डाउन में फॅसे असहाय लोगो को भोजन दिया गया.

इसके अतिरिक्त इन असहाय गरीबों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये मेडिकल विभाग द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कराई गयी तथा उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है. काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर रहने अपने अपने स्थान पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर रहने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित किया गया.

इस कठिन समय में असहायों का विश्वास बनाये रखने के लिये रेल अधिकारी एवं कर्मचारी उनका लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं.

0Shares