Chhapra: जिलाधिकारी के द्वारा बाहर से आये और होम क्वारेंटीन केन्द्र में रह रहे लोगों के स्क्रीनिंग के कार्य में और तेजी लानें का निदेश  सिविल सर्जन को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि प्रतिदिन के स्क्रीनिंग का रिकार्ड रखा जाय तथा लोगों से काउन्सलिंग कर यह बताया जाय कि उनके और उनके परिवार के लिए 14 दिन के उनके क्वारंटीन का क्या महत्व है.

यह सुझाव भी दिया जाय कि घर में रह रहे प्रवासि व्यक्ति अन्य सदस्यों से बिल्कुल ही अलग-थलग रहें तथा कोई परेशानी हो तो इसकी सूचना अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी या अंचलाधिकारी या पीएचसी या जिला आपात कालीन संचालन केन्द्र के नंबर 06152-245023 पर जरुरी दें ताकि त्वरीत कार्रवाई की जा सके.

डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अरविन्द कुमार के द्वारा बताया कि अभी तक 13400 घरों का डोर-टू-डोर सर्वे करा लिया गया है. सर्वे का कार्य 28 मई से किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में दो लोगों की कोरोना वायरस ( Covid-19) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सारण के सीएस माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि मुंबई और अहमदाबाद से छपरा लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसमें पहला संक्रमित अस्पताल चौक का रहने वाला है, यह मुंबई से आया था. साथ ही दूसरा व्यक्ति छपरा शहर के मासूमगंज मोहल्ले का रहने वाला है. यह व्यक्ति हाल ही में अहमदाबाद से लौटा था.

मुंबई से लौटे व्यक्ति की उम्र 26 साल है. अहमदाबाद से लौटे व्यक्ति की उम्र 27 साल है. जानकारी के अनुसार मासूम गंज निवासी युवक अहमदाबाद से आकर आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारन टाइन में रखा गया था वहीं मुंबई से लौटे युवक को सदर अस्पताल के ही क्वारन टाइन सेंटर में रखा गया था. जब इन दोनों का टेस्ट कराया गया तो दोनों पॉजिटिव निकले.

वही सोमवार को सारण में कुल 3 मामले सामने आए, जिसमें छपरा शहर में दो और एक अमनौर में कोरोनावायरस का मामला सामने आया. इस तरह सारण में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 हो गए हैं. वहीं अब तक 19 लोग इस वायरस से ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

आपको बता दें कि जब से माइग्रेंट घर आ रहे हैं तब से बिहार में कोरोनावायरस का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाईडलाइन्स को लेकर मुख्य सचिव बिहार के द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर सभीक्षा की गयी.

इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में घोषित किये गये कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, आटो, ईरिक्सा आदि एवं निजी वाहन सामान्य रूप से कुछ शर्तों के साथ परिचालित किये जाएँगे.Sha

यह छूट सुबह पाँच बजे से रात्रि के नौ बजे तक के लिए दी गयी है. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक कोई वाहन नहीं खुलेंगे.

मॉल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित अवधि में खुलेंगी परन्तु किसी भी दुकान में एक समय पाँच ग्राहक से ज्यादे नहीं रहेंगे. दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा और साफ-सफायी पर विषेष ध्यान देना होगा.

दुकान में कार्य करने वाले सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगें और ग्राहकों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे.

1 जून से पथ परिवहन के सभी साधनों का परिचालन प्रारम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बसों को सैनिटाइज कराकर और उसमें केवल उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाय जो मास्क लगाए हुये हों. बसों एवं अन्य वाहनों में निर्धारित सीट तक हीं सवारी बैठायी जाय. निर्धारित सीट से अधिक एवं बिना मास्क लगाये हुए व्यक्ति को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे रोकने के लिए जाँच अभियान चलायी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सख्त निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इन चिजों को देखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला से बाहर अथवा जिला के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी परन्तु जब लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क बिक्री वाली कुछ दुकानें बस पड़ाव के पास भी लगवा दी जाय ताकि यात्रा करने वाले वहाँ से मास्क खरीद सकें. जिलाधिकारी ने डीटाओ को निदेष दिया कि बस पड़ाव के लिए दंडाधिकारियों की श्फ्टिवार प्रतिनियुक्ति आदेश निकाली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि षिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, खेल-कूद के आयोजन, खेल संबंधी कोचिंग एवं पै्रक्टिस पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा.

0Shares

Daudpur: पूर्वोत्तर रेलवे के दाउदपुर स्टेशन से पश्चिम विधुत-पोल संख्या- 346/28 समीप डाउन ट्रैक के नजदीक ट्रेन से गिर कर एक 30 वर्षीय अज्ञात प्रवासी युवक की मौत हो गयी. शनिवार की सुबह ड्यूटी  दौरान एक ट्रैक मैन की नजर लावारिश शव पर पड़ी. उसके बाद रेल कर्मी ने  इसकी सूचना दाउदपुर स्टेशन मास्टर को दी. फिर उन्होंने छपरा जीआरपी को सूचित किया.

घटना की विभागीय सूचना पर दाउदपुर थानाध्य्क्ष सुजीत कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ घटना-स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात प्रवासियों को लेकर कोई ट्रेन छपरा की ओर जा रही थी और मजदूर युवक अपने बोगी के गेट पर सफर कर रहा था तभी उसे झपकी आ गई और असंतुलित होकर वह बिल्कुल ट्रैक के समीप गिर पड़ा. जिससे उसका शरीर बुरी तरह  लहूलुहान हो गया और गम्भीर चोट लगने के कारण घटना स्थल पर हीं उसकी मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नही हो सकी थी.

0Shares

दीघा: थाना इलाके के जेपी सेतु पर बाइक खड़ी कर एक युवक गंगा में कूद पड़ा. घटना शुक्रवार की देर शाम 7 बजे की है. युवक के गंगा में कूदने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में ले लिया और युवक की तलाश में जुट गई.

बाइक की डिक्की में मिले कागजात के आधार पर गंगा में कूदे युवक की पहचान बेऊर निवासी धनेश राय के रूप में की गई है. बताया जाता है कि युवक देर शाम बाइक से जेपी सेतु से जा रहा था. तभी अचानक सेतु पर बाइक खड़ा कर युवक ने हाथ जोड़कर प्रणाम किया औऱ गंगा नदी में छलांग लगा दी. उस वक्त सेतु पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

0Shares

इसुआपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कर्मियों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रखंड में कार्यरत कर्मियों से विवरणी मांगी गई है.

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रखंड के सभी शिक्षकों को पत्र जारी करते हुए 3 दिनों के अंदर अपनी अपनी विवरणी जमा करने का निर्देश दिया गया है.

जारी पत्र के साथ एक प्रपत्र भी शामिल है जिसमे प्रखंड में कार्यरत शिक्षकों को अपनी विवरणी देनी है. साथ ही साथ उस प्रपत्र में कर्मी का फोटो और बैंक खाता तथा कर्मी की रिटायरमेंट तिथि भी शामिल है.

0Shares

Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख सह भाजपा युवा नेता डॉ0 राहुल राज ने इस विषम परिस्थिति में लोगों की लाचारी और समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपने आवास पर गरीब, लाचार मजदूर वर्ग तथा असहायों के बीच सूखा सामग्री का वितरण किया. गौरतलब है कि पिछले दी महीनों से लगातार कोरोना महामारी के बढ़ते कहर को लेकर पूरे देश-दुनिया के लोगो को समस्या के दौर से गुजरना पड़ रहा है तथा लोगों को किसी तरह अपना जीवन निर्वाह करना पड़ रहा है. इस बीच दिहाड़ी मजदूरों, निर्धन एवं असहाय वर्गों की स्थिति अत्यंत भयावह होती दिख रही है.

युवा भाजपा नेता डॉ0 राहुल राज विगत दो महीनों से निरंतर उनकी सहायता हेतु ततपर हैं. ऐसी स्थिति में उन्होंने सामाजिक दूरियों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक सूखा राशन सामग्रियों का सेट बनवाकर अपने आवास पर ही छपरा विधानसभा के सभी गरीब, असहाय, लाचार, मजदूर वर्गों के बीच वितरित करवाया.Sha

Bjp नेता का हरसंभव प्रयास है कि इस विषम परिस्थिति में कोई भी प्राणी भूखा न सोये, चाहे वो कितना भी गरीब से गरीब क्यों न हो, उन्होंने यह भी कहा कि “समाजसेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता” और इसी तथ्य को वे अपने जीवन के आधार मान कर निःस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रहे हैं.

उन्होंने छपरावासियों से यह अपील किया कि आप सभी जहाँ तक हो सकें, अपनी सामर्थ्य एवं क्षमता अनुसार ऐसे गरीबों, लाचारों को भोजन करा कर या सूखा राशन प्रदान कर उनके जीविकोपार्जन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अवश्य अदा करें.

इसके अतिरिक्त डॉ राहुल राज द्वारा छपरा विधानसभा के तमाम क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लगातार आवश्यकतानुसार लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण कराया जा रहा है तथा सैनिटाइज़िंग का भी कार्य किया जा रहा है ताकि जहाँ तक हो सके लोगों को मदद मिल सकें.

आज की इस सूखा राशन वितरण रूपी सेवा कार्य में भाजपा युवा नेता “डॉ0 राहुल राज” के साथ और भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष भार्गव ,IT संयोजक निशांत, उप मुखिया अमित सिंह ,वार्ड सदस्य प्रमोद सिंह ,गामा सिंह , वार्ड सदस्य रोहित कुमार सिंह टिंकू , पप्पू सिंह, घुटन सिंह, ददन सिंह, मंडल अध्यक्ष रवि भूषण मिश्रा कई अन्य सहयोगी सदस्य तथा सेवाकर्मी उपस्थित थे.

0Shares

Varansi: 1 जून से चलाई जाने वाली यात्री ट्रेनों की समय सारणी रेलवे ने रिलीज कर दी है. गुरुवार को रेलवे द्वारा 100 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल को रिलीज कर दिया गया. इन ट्रेनों में छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेन भी शामिल हैं, ये सभी स्पेशल ट्रेन बनकर चलेंगीं, साथ ही साथ रेलवे द्वारा गाइडलाइंस जारी की गई है जो सभी यात्रियों को फ़ॉलो करना अनिवार्य होगा.

यहां देखें समय सारणी


इन ट्रेनों में एसी और नॉन एसी के अलावा जनरल कोच भी होगा, रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं.

छपरा/ सिवान, बलिया आदि जंक्शन पर खुल रहा रिजर्वेशन काउंटर

यह ट्रेने ए.सी. और नान ए.सी. क्लास और जनरल कोच के साथ पूरी तरह से आरक्षित ट्रेने होंगी जिसमें यात्रा करने के लिए सभी श्रेणी के कोचों में आरक्षण अनिवार्य है. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों – मांडुवाडीह, गाजीपुर सिटी,बलिया,छपरा,सीवान , देवरिया,मऊ एवं आजमगढ़ के कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्र सिंगल शिफ्ट(प्रातः 08:00 बजे से सायं 04:00बजे) तक के लिए खोले गए हैं..


उक्त ट्रेनों से यात्रा करने के लिए रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर गाइडलाइंस भी जारी किया है, जिसे जानना जरूरी है.

1. रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों का प्रवेश और निकास अलग-अलग द्वार से होगा. स्टेशनों एवं ट्रेनों में मानक समाजिक दूरी और रक्षा,सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का पालन किया जायेगा. केवल कन्फर्म्ड टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

2. ट्रेन पर चढ़ने के लिए सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जाँच की जाएगी और केवल लक्षण न पाए जाने वाले यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी. लक्षण पाए जाने वाले यात्री को टिकट कैंसिलेशन पर पूरा रिफण्ड मिलेगा । यात्रियों को कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुँचना होगा.

3. सभी यात्रियों को यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना होगा साथ ही स्टेशन और ट्रेनों के अंदर भी समाजिक दूरी का पालन करना होगा। अपने गंतव्य पर पहुँचने पर यात्रियों को राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा निर्धारित स्वास्थ्य प्रोटोकाल का पालन करना होगा.

4. ट्रेन के भीतर कोई लिनेन,कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जायेंगे. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपना लिनेन ,भोजन और पानी साथ लेकर यात्रा करें । ए सी कोचों के भीतर का तापमान उपयुक्त रूप से नियंत्रित रखा जाएगा. यात्रियों को कम सामान के साथ सफर करने की सलाह दी जाती है.

5. नियमित ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी और सीमित संख्या में आरक्षण काउण्टर संचालित किये जा रहे हैं. ट्रेन के प्रस्थान करने के कम से कम 4 घंटे पहले पहला चार्ट तैयार किया जाएगा । ट्रेन में कोई भी अनारक्षित(Unreserved) कोच नहीं होगा । श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाया जाना स्थानीय राज्य सरकारों द्वारा जारी रहेगा.

6. अग्रिम आरक्षण की अवधि अधिकतम 30 दिनों की होगी तथा मौजूदा नियमों के अनुसार (RAC/WL) आरएसी और प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी. आरएसी एवं प्रतीक्षा सूची के (RAC/WL) टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नही होगी ।कोई भी अनारक्षित (Unreserved) टिकट जारी नहीं किया जायेगा और यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई टिकट जारी नहीं किया जायेगा.

7. यात्रियों से सम्बंधित रियायतों के अंतर्गत नियमित ट्रेनों में स्वीकृत सभी कोटे की अनुमति दी जाएगी और दिव्यांगजन की केवल 4 श्रेणियों एवं रोगियों की 11 श्रेणियों में रियायत दी जाएगी । टिकट रद्दीकरण और वापसी के लिए रेलवे यात्री (टिकट रद्दीकरण और किराया वापसी ) नियम,2015 लागू होगा.

8. अन्य नियमित यात्री सेवाएं,जिसमें सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेने हैं ,यात्री और उपनगरीय रेल सेवाएं अगले निर्देश तक रद्द रहेंगी । आई आर सी टी सी केवल सीमित ट्रेनों में भुगतान के आधार पर खाने-पीने और सीलबंद पीने का पानी की व्यवस्था करेगा.

वाराणसी मंडल से ओरिजनेट/टर्मिनेट होने वाली तथा मंडल से विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली गाड़ियों सूची संलग्न है.

0Shares

Chhapra: दिघवारा प्रखंड के हराजी ग्राम में दो व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर हराजी ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर  सील कर दिया गया है.  इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम हराजी के उत्तर में प्रा0 वि0 सुवर्णा, दक्षिण में हराजी फकुली मुख्य सड़क, पूरब में हराजी प्रतापपुर मुख्य सड़क और पश्चिम में पुरूषोत्तमपुर अवतार नगर स्टेशन रोड तक कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी, सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद करने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

इसे भी पढ़ें: छपरा में प्रोपर्टी डीलर की गोलीमार हत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

इस क्षेत्र में  किसी भी व्यक्ति को न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.  यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

इसे भी पढ़ें: सारण जिले में नियंत्रण में है Covid 19 की स्थिति: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निदेश दिया है. इसका दायित्व डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है. 

जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, दिघवारा को समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए है. 

 

0Shares

Chhapra: बनियापुर प्रखंड स्थित राजकीय मध्य विधालय बालक, राजकीय मघ्य विधालय कन्या, बनियापुर, उच्च विधालय कन्हौली, उच्च विधालय कोल्हुआ एवं मघ्य विधालय पिपरा में स्थापित क्वारेंटीन केन्द्रों का अपर समाहर्त्ता डॉ गगन ने निरीक्षण किया.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा इन सभी केंद्रों पर आवासित प्रवासियों से मिलकर उनका हाल-चाल पूछा गया तथा उनको उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं का जायजा लिया.

इसे भी पढ़ें: Covid19: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को किया गया सील
इसे भी पढ़ें: Covid19: मढ़ौरा के वार्ड 14 वैश्य टोला के आस-पास का क्षेत्र बना कॉटेन्मेंट जोन

अपर समाहर्त्ता ने सभी से डिग्निटी किट मिलने के बारे में पूछा. अपर समाहर्त्ता के द्वारा महिलाओं को साड़ी एवं बच्चों के लिए कपड़ा देने का निदेश दिया गया. अपर समाहर्त्ता को कुछ लोगों ने दरी नही मिलने की शिकायत की जिसपर अपर समाहर्त्ता ने अंचलाधिकारी को फटकार लगायी और सभी को दरी उपलब्ध करा दिया गया.

खान-पान और भोजन-नास्ता का सभी प्रवासियों ने एक स्वर से प्रशंसा की और बताया कि सभी चीजें समय पर मिल रही है. यहाँ रहने में कोई समस्या नही है. इस पर अपर समाहर्त्ता ने कहा कि आप लोग बाहर से आये हैं और बिल्कुल अपने परिवार के निकट हैं. धैर्य रखिये 14 दिन बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर आप अपने घर जाएँगे. केन्द्र प्रभारी के द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निदेशों का पालन करें. अगर कोई समस्या हो तो जिला आपदा संचालन केन्द्र के नं0 06152-245023 पर इसकी सूचना दें, तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

अपर समाहर्त्ता के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कैम्प प्रभारी तथा स्थानीय मुखिया एवं वार्ड सभी को समन्वय बनाकर इस आपदा की घड़ी में बेहतर कार्य करने को कहा. निरीक्षण के समय अपर समाहर्त्ता के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बनियापुर सुदामा प्रसाद सिंह तथा अंचलाधिकारी स्वामी नाथ राम उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: परसा प्रखंड के तितरा ग्राम में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने की सूचना पर तितरा ग्राम के आस-पास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा इस क्षेत्र को कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. ग्राम तितरा के उत्तर में भाथा (अंचल मकेर) दक्षिण में पचलख, पूरब में सोन्हो और पश्चिम में सगुनी नहर तक कॉटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

कॉटेन्मेंट जोन में सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्टान एवं मार्गों को अगले आदेश तक बंद रहेगा. किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी. समस्त आवागमन मार्गां को संबंधित मुखिया एवं वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए है.

इसे भी पढ़ें: #बिहार में #Covid19 के मामले अब 3 हज़ार के पार, कुल 3006 लोग संक्रमित. #BiharFightsCorona

इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: 2020 Bihar Board मैट्रिक परीक्षा में एक बार फिर बेटियों ने सारण का नाम ऊंचा किया है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा रसूलपुर की मुस्कान गुप्ता सारण टॉपर बनी हैं. जिले के रसूलपुर के इंद्रा गांधी हाइ स्कूल, रेवाड़ी की छात्रा मुस्कान गुप्ता ने 465 अंक पूरे सारण में टॉप किया है. मुस्कान को 93 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

सारण में दूसरा स्थान जीएम हाइ स्कूल, वर्दहियां के छात्र दीपक कुमार गिरी ने हासिल किया है, दीपक को 457 अंक मिले हैं. वहीं वीसी हाइ स्कूल दरियापुर के छात्र संजय गुप्ता ने भी 457 अंक लाकर सारण में दूसरा स्थान हासिल किया है.

तीसरे स्थान पर हाई स्कूल नवादा, चैनवा की छात्रा सुप्रिया कुमारी ने 456 अंक लाकर खुद को काबिज किया है. वहीं अमणौर के हाई स्कूल, कैतुकी लच्छी की छात्रा इसरत परवीन भी 456 अंक लाकर सारण में तीसरा रैंक हासिल किया है. तीसरे स्थान पर  ही हलखोरी साह हाइ स्कूल, मांझी के छात्र शिवम कुमार सिंह, जिन्होंने 456 अंक अर्जित किये हैं. चौथे स्थान पर जीएम हाई स्कूल, वर्दहियां के विवेक ने 455 अंक अर्जित किये हैं. वहीं पांचवे स्थान पर अपहर हाइ स्कूल के जितेंद्र कुमार ने 454 अंक लाकर सारण में 5 वाँ रैंक हासिल किया है.

0Shares