सतुआनी पर्व’ (मेष संक्रांति) के अवसर पर श्रद्धालुओं ने  पवित्र नदी में लगाई डुबकी

chhapra : सतुआनी पर श्रद्धालुओं ने शहर से सटे नदी घाट पर डुबकी लगाई। नदी स्नान को लेकर सुबह से ही डोरीगंज के तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, बालू घाट, रिवीलगंज एवं मांझी के दर्जनों नदी घाट पर स्नान के लोग पहुंचे। नदी मे स्नान ध्यान पूजा कर लोगों ने सतुआ खाया। सतुआनी पर मुख्य रूप से आम का विशेष महत्व रहता है।

उधर सुबह से ही सतुआ और अन्य सामग्रियों कि खरीददारी को लार भगवान बाजार स्थित भुजा दुकान पर लोगों कि भीड़ जमा थी। इसके आलवे सब्जी बाजार मे भी कच्चे आम कि खरीददारी कि गई। सतुआनी पर मकई, चना, बाजार, जौ, सहित कई सतुआ कि बिक्री हुई।

0Shares

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी पदाधिकारी जुड़े
chhapra: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान का शुभारंभ आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट से शिलापट का अनावरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक पुस्तिका का विमोचन तथा विभागीय योजनाओं का उद्घटान एवं शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , आयुष्मान भारत कार्ड, चयनित विकास मित्रों को नियोजन पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत हत्या के मामलों में मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र आदि का भी प्रतीकात्मक रुप से वितरण किया गया।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिला मुख्यालय में किया गया। जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार छपरा में लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं अन्य सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

जनताबाजार थानान्तर्गत ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन

06 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार साथ ही 01 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध

Chhapra : जनताबाजार थाना पुलिस ने ग्राहक सेवा में केन्द्र में हुए चोरी की घटना का सफल उद्भेदन कर लिया है। साथ ही इस घटना मे शामिल 06 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि विगत 11 अप्रैल को सी०एस०पी० संचालक चंद्र प्रकाश द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात चोरों द्वारा एस्बेसट्स तोड़ कर सी०एस०पी० के अंदर से प्रिंटर, लैप्टॉप, बैट्री, यूपीएस, 5000 कैश, सी०सी०टी०वी० का डी०भी०आर० स्टोरेज चोरी कर लेने की घटना कारित की गयी। इस संबंध में चंद्र प्रकाश के लिखित आवेदन के आधार पर जनताबाजार थाना कांड सं0-71/25, दिनांक-11.04.25, धारा-303 (2)/334 (1) बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनिकी अनुसंधान एवं प्राप्त आसूचना के आधार पर 06 अभियुक्त को चोरी गयी समानों के साथ गिरफ्तार किया गया एवं 01 विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1 . प्रिंस कुमार, पिता-प्रभुनाथ प्रसाद, साकिन-शिवटोला, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

2. आकाश कुमार, पिता-कृष्णा प्रसाद, साकिन-भटवलिया, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

3. राजन साह, पिता-लक्ष्मण साह, साकिन दयालपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

4. श्याम कुमार, पिता-केदारनाथ प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

5. संदीप सोनी, पिता-बलिराम सिंह, साकिन जनताबाजार, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

6. मनु कुमार, पिता-रंजन प्रसाद, साकिन-लहलादपुर, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

 जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. इनवर्टर-01, 2. बैट्री-01, 3. प्रिंटर-01

0Shares

Chhapra: आगामी 20 अप्रैल को छपरा शहर स्थित प्रेक्षा गृह में कलाद्वीप फाऊडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन होने जा रहा है। 20 अप्रैल को देश और विदेश के कवि और नामचीज कलाकार अपनी जलवा बिखेरेंगे।

रविवार को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में प्रेसवार्ता में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह आयोजन बिहार और छपरा के लिए बहुत गौरवान्वित होने वाला आयोजन है. जिसमे देश के जाने माने मुंबई की लोकगायिका डॉ नीतू कुमार नूतन, नेपाल उर्दू एकेडमी के अध्यक्ष डॉ इम्तियाज वफा शामिल हो रहे है।

वही अंतर्राष्ट्रीय कलाद्वीप फाउंडेशन के संस्थापक संयोजक प्रखर पुंज ने बताया की यह आयोजन 20 अप्रैल को तीन सत्र में होगा. जिसमें पहले सत्र में स्थानीय कलाकार रामप्रकाश मिश्रा एवम रामेश्वर गोप के द्वारा क्षेत्रीय कला का प्रदर्शन किया जायेगा।

वही दूसरे सत्र में अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा जहां देश विदेश से आए हुए कवि एवं शायर अपना कविता और शायरी प्रस्तुत करेगे। वही तीसरे सत्र में टॉक शो का आयोजन होगा, जिसने शिक्षा, संस्कृति एवम संस्कार पे एक्सपर्ट द्वारा विस्तृत चर्चा किया जाएगा।

0Shares

छपरा के रास्ते दिल्ली के लिए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की सुविधा हेतु 04414/04413 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी का संचलन दिल्ली से 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को तथा सहरसा से 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को 04 फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04414 दिल्ली-सहरसा आरक्षित विशेष गाड़ी 11, 12, 14 एवं 18 अप्रैल, 2025 को दिल्ली से 15.20 बजे प्रस्थान कर कानपुर सेंट्रल से 21.35 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं. से 00.45 बजे, वाराणसी जं. से 03.20 बजे, गाजीपुर सिटी से 05.25 बजे, बलिया से 06.25 बजे, सुरेमनपुर से 07.25 बजे, छपरा से 08.50 बजे,

सोनपुर से 10.00 बजे, हाजीपुर से 10.15 बजे, बरौनी से 12.25 बजे तथा खगड़िया से 13.30 बजे छूटकर सहरसा 16.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04413 सहरसा-दिल्ली आरक्षित विशेष गाड़ी 12, 13, 15 एवं 19 अप्रैल, 2025 को

सहरसा से 20.00 बजे प्रस्थान कर खगड़िया से 21.45 बजे, बरौनी से 23.00 बजे, दूसरे दिन हाजीपुर से

01.10 बजे, सोनपुर से 01.22 बजे, छपरा से 03.40 बजे, सुरेमनपुर से 04.25 बजे, बलिया से 05.10 बजे,

गाजीपुर सिटी से 06.20 बजे, वाराणसी जं. से 08.35 बजे, प्रयागराज जं. से 11.05 बजे तथा कानपुर सेंट्रल से 13.20 बजे छूटकर दिल्ली 20.10 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 07 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

डीडीसी ने आईसीडीएस के कार्य एवं योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक 
chhapra:  प्रभारी जिलाधिकारी सह उपविकास आयुक्त की अध्यक्षता में आईसीडीएस के कार्य एवं योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. जिसमें सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया . साथ ही पोषण ट्रैकर पर आंगनबाड़ी केंद्र के सभी गतिविधियों को शत प्रतिशत प्रविष्टि कराने हेतु सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देशित किया गया .
सुपोषित ग्राम पंचायत के लिए चयनित सोनपुर प्रखंड के कसमर एवं रसूलपुर पंचायत तथा बनियापुर के कराह पंचायत मे आंगनबाड़ी केंद्र को अपना भवन बनाने हेतु भूमि चिन्हित करने तथा उक्त पंचायत में सभी आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में परिवर्तित करने हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सोनपुर एवं बनियापुर को निर्देशित किया गया.
जिलाधिकारी द्वारा आरडीएफ के फंड से सारण जिला में निर्माण होने वाले 90 आंगनबाड़ी केंद्र स्थल को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और LAEO के सहायक अभियंता के द्वारा स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही एल ए ई ओ 1 एवं 2 को 90 आंगनबाड़ी केदो पर केंद्र भवन निर्माण हेतु एक सप्ताह के अंदर प्राकलन तैयार करने हेतु निदेश दिया गया दिया गया.
0Shares

Chhapra: कानून को हाथ में लेने वालों के विरूद्ध सारण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अबतक की छापेमारी कर 14 लोगों को हिरासत में लिया है। 14 आरोपी में से 8 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 6 विधि-विरूद्ध बालक निरूद्ध किए गए हैं।  

पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-9 अप्रैल 25 को अमनौर थानान्तर्गत ग्राम जहरी पकड़ी टोला केवारी कला, थाना-अमनौर, जिला- सारण में एक 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण 01 बच्चे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो जाने के कारण स्थानीय लोगों द्वारा लाठी, डंडा लेकर सड़क जाम कर दिया गया था। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर अमनौर थाना टीम द्वारा मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही थी तभी एकत्रित भीड़ उग्र हो गई तथा घटना स्थल पर उपस्थित स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे। भीड काफी उग्र होने के कारण उनके द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फाइरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

सूचना पर पुलिस अधीक्षक, ग्रमीण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 अन्य थाना के पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ट्रक चालक को भीड़ से छुड़ा कर अमनौर थाना लाया गया।

घायल स०अ०नि० संजय कुमार को पी.एच.सी. अमनौर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा, हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। सड़क जाम हटा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व हमला करने के संदर्भ में अमनौर थाना कांड संख्या-95/25, दिनांक-09.04.25, धारा-191(2)/191(3)/190/126(2)/127(2)/115(2)/112 (2)/125 (ए)/125 (बी)/221/223/224/285/292 /189(2)/189(4)/189(5)/324(4)/ 189(5)/324(4)/132 बी०एन०एस० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर घटना में संलिप्त उपद्रवियों की पहचान कर कुल 14 आरोपियों को (8 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया तथा 6 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया है) हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा जा रहा है।

घटना में संलिप्त अन्य उपद्रवियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस कार्रवाई कर रही है। उनकी गिरफ्तारी न होने की स्थिति में वारंट और कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। दोषियो को सजा स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दिलाई जाएगी।

इनकी हुई है गिरफ़्तारी 

गिरफ्तार अभियुक्तों में लाल देव राय, पिता स्व० लक्ष्मण राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, रामबाबू राय, पिता स्व० पलटन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, राकेश कुमार, पिता-मधुसूदन राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, शैलेन्द्र कुमार, पिता-विरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, पंकज कुमार, पिता स्व० जलेश्वर राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, उदित कुमार, पिता-वीर कुमार राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, पंकज कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण, चंदन कुमार, पिता-गरीबा राय, ग्राम-जहारी पकड़ी, थाना-अमनौर, जिला-सारण शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा समेत आसपार के क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर काले बादल छाने से दिन में ही अंधेरा हो गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार तेज मेघगर्जन के साथ बारिश भी हुई।

मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी। ठंडी हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को गर्मी से सुकून मिला।

पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हाे रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगा और अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में करीबन पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई।

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक को लेकर सूबे के 24 जिलों के लिए मेघ गर्जन, ओलावृष्टि, वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने का निर्देश दिया था। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव आया। साथ ही, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर उत्तर बिहार और बांग्लादेश तक फैली द्रोणिका के कारण वर्षा होने की संभावना जताई गई थी।

मौसम में बदलाव ने बढ़ाई किसानों की चिंता
मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। खेतों में रबी फसलें कटाई की स्थिति में है। खेत में गेहूं के फसल पाक चुके हैं और किसानों उसे काटने की तैयारी में ही थे कि बारिश से गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

0Shares

Chhapra: बुधवार को अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ी टोला गांव में सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद उग्र लोगों ने ट्रक को अपना निशाना बनाकर तोड़फोड़ की साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस को भी उग्र भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. हालत इतने बेकाबू थे कि उग्र भीड़ पुलिस पर हावी होकर हमला करने पर उतारू थी. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में हवाई फायरिंग भी की जिसके बाद उपद्रवी भागे. हालाकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि 09 अप्रैल को प्रातः करीब 09:00 बजे ग्राम- जहरी पकड़ी टोला केवारी कला, थाना- अमनौर, जिला- सारण में एक 18 चक्का ट्रक सें धक्का लगने के कारण आदित्य कुमार उम्र, 07 वर्ष, पिता-अभिजीत राय, साकिन जहरी पकडी टोला केवारी कला, थाना-अमनौर, जिला-सारण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

उक्त सूचना पर अमनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची तथा वहाँ पर करीब 150-200 लोगों की भीड़ जमा थी, जो सड़क जाम किये हुए थे।

अमनौर पुलिस पहुँच कर भीड़ को समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की बात कह रहे थे तब तक एकत्रित भीड़ उग्र हो गई तथा थाना वाहन के पास खड़े स०अ०नि० संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगे। भीड़ काफी उग्र थी इसलिए उनके द्वारा आत्मरक्षार्थ दो राउंड हवाई फाइरिंग कर भीड़ को तितर-बितर किया गया।

सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा 1 अन्य थाना के पुलिस बल के साथ पहुँचे तथा स्थिति पर नियंत्रण करते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

ट्रक चालक को भीड से छुड़ा कर अमनौर थाना लाया गया। घायल स०अ०नि० संजय कुमार को पी.एच.सी. अमनौर से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा / हाईयर सेंटर रेफर किया गया है। सड़क जाम हटा कर यातायात को सुचारू रूप से चालू कराया गया है। वर्तमान में स्थिति सामान्य है। निगरानी रखी जा रही है। पुलिस के कार्यों में बाधा उत्पन्न करने व हमला करने के संदर्भ में अलग से कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

0Shares

रेलवे की बैठक में रेलवे परियोजनाओं, ट्रेनों के परिचालन व जनसमस्याओं के समाधान को लेकर हुए महत्वपूर्ण निर्णय

• बैठक की अध्यक्षता सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी द्वारा की गई

• कोविड काल में बंद ट्रेनों के पुनः परिचालन और ठहराव पर विमर्श

• आरयूबी/ओवरब्रिज, ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और यात्री सुविधाओं पर चर्चा

• सांसदों से क्षेत्रीय स्टेशनों पर जनसंपर्क और निगरानी के निर्देश

• रेलवे की ज़मीन पर अटकी परियोजनाओं हेतु एनओसी शीघ्र जारी करने का निर्णय

• प्रत्येक दो माह पर योजनाओं की समीक्षा और हर तिमाही सांसद बैठक तय

• स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को समर्पित स्टेशनों पर स्मारक प्रतीक

• रेल हादसों में मृतकों को मुआवजा और रेलवे कॉलोनियों की दयनीय स्थिति पर चिंता

• सांसदों के साथ समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्ति और स्टेशन मास्टरों को निर्देश

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल की सांसदों की बैठक वाराणसी स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, लहरतारा में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सारण लोकसभा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने की। बैठक में उत्तर प्रदेश और बिहार के कुल 26 सांसदों एवं सांसदों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बिहार से वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाले गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज क्षेत्रों से क्रमशः सांसद आलोक कुमार सुमन, वीणा देवी और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की उपस्थिति रही। बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर और मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

सारण सांसद श्री रूडी के नेतृत्व में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में अनेक विषयों पर विस्तृत विमर्श हुआ। कोविड काल में बंद हुई ट्रेनों के पुनः संचालन और पूर्व ठहराव स्थलों पर पुनः ठहराव की मांग प्रमुखता से उठी। एनएचएआई और रेलवे के संयुक्त आरयूबी (रेल अंडर ब्रिज) परियोजनाओं की प्रगति पर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और कार्यों में समन्वय के निर्देश दिए गए। सांसदों द्वारा स्थानीय ट्रेनों की सफाई, रखरखाव और स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं की स्थिति पर भी सवाल उठाए गए, जिन पर रेलवे अधिकारियों ने समाधान हेतु कार्यवाही का आश्वासन दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सांसदगण अपने क्षेत्रीय स्टेशनों की समस्याओं के समाधान हेतु स्थानीय रेलवे अधिकारियों से समन्वय करें और जन भागीदारी को बढ़ाया जाए। रेलवे की भूमि पर रुकी परियोजनाओं के विषय में निर्णय लिया गया कि या तो रेलवे स्वयं उस कार्य को पूरा करे या शीघ्र अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) जारी कर उसे प्रारंभ कराए। बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया कि स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की स्मृति को जनमानस में सजीव बनाए रखने हेतु रेलवे स्टेशनों पर उनके नाम की स्मृति में स्मरण पट्टिका, भित्तिचित्र अथवा प्रेरणादायी विवरण स्थापित किए जाएं। यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों से जोड़ने का कार्य करेगा। सांसदों ने मंडल में हुई रेल दुर्घटनाओं, मृतकों की संख्या तथा उन्हें दिए गए मुआवजे की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही रेलवे कॉलोनियों की बदहाल स्थिति और नगर निगम के साथ समन्वय की कमी पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। इस संबंध में त्वरित सुधारात्मक कदम उठाने और स्थानीय निकायों के साथ तालमेल बढ़ाने की आवश्यकता जताई गई।

सांसद श्री रूडी ने प्रस्ताव दिया कि भारत सरकार की सभी संचालित योजनाओं की प्रगति की द्विमासिक समीक्षा की जाए तथा सांसदों के साथ बैठक कर उसका प्रतिवेदन डिवीजन स्तर पर साझा किया जाए। नव निर्वाचित सांसदों को ZRUCC (जोनल रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति) और स्टेशन एडवाइजरी कमिटी से जोड़ने का सुझाव दिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि जब किसी स्टेशन का निरीक्षण किया जाए तो स्थानीय सांसद अथवा उनके प्रतिनिधि से समन्वय अनिवार्य होगा ताकि जमीनी स्तर की वस्तुस्थिति की सटीक जानकारी मिल सके। यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सांसद के लिए एक नोडल रेलवे अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो समय-समय पर क्षेत्र की रेल परियोजनाओं और अन्य मुद्दों पर सांसद से संवाद बनाए रखेगा। साथ ही, स्टेशन मास्टरों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे संबंधित सांसदों से निरंतर संपर्क बनाए रखें और क्षेत्रीय समन्वय को सुनिश्चित करें।

बैठक में निर्णय लिया गया कि यह सांसद बैठक हर तीन माह पर आयोजित की जाएगी, जिसकी अगली बैठक जुलाई 2025 में प्रस्तावित है। चार घंटे चली इस बैठक में विषयवार एजेंडा प्रस्तुत कर प्रत्येक पहलू पर व्यापक चर्चा की गई।

0Shares

प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

Chhapra: सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड के प्रमुख सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ० राहुल राज ने माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण समस्याओं की ओर ध्यानाकृष्ट करने एवं उसके विकास हेतु शिक्षा मंत्री से मंगलवार को उनके सरकारी आवास पर विशेष मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि मंत्री से प्रमुख रूप से सारण जिला सहित पूरे राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने शिक्षा मंत्री से वित्त रहित एवं अनुदानित शिक्षण संस्थानों के लंबित अनुदान राशि को अविलंब भुगतान करवाने की मांग की ताकि स्थितियों में शीघ्र अतिशीघ्र विकास लाया जा सके। इसके साथ ही मंत्री जी के साथ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।

डॉ राहुल राज ने बताया कि मंत्री से काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में वार्ता हुई तथा उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना। प्रखंड प्रमुख सह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ राहुल राज ने कहा कि मंत्री जी ने बताया कि सरकार वित्तरहित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है तथा आगामी बजट सत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है, जिससे आने वाले समय में कई सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि बजट सत्र के पश्चात इस मुद्दे पर अवश्य पुनः चर्चा भी करेंगे।

डॉ राहुल राज ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्री से विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षकों के DA एवं HRA का भुगतान नए दर पर कराने तथा राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत सभी श्रेणियों के शिक्षकों को सेवाशर्त नियमावली-2020 के अनुरूप उनकी सेवा अवधि के आधार पर प्रोन्नति दिए जाने की भी अपील की है। इतना ही नहीं बल्कि राज्य के प्रत्येक जिले के EPF का मासिक वेतन से कटौती होने के बाद भी खाते में नियमित भुगतान कराने की विशेष अपील की उन्होंने मंत्री जी से की है। अंततः प्रखंड प्रमुख ने इस सौहार्दपूर्ण वार्ता एवं सकारात्मक आश्वासन हेतु शिक्षा मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय/कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक 

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आज साप्ताहिक समन्वय कार्यसंस्कृति को लेकर बैठक की गई।

चुनाव से पूर्व तैयारी के संदर्भ में जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया गया। ताकि कमियों को आवश्यकतानुसार ससमय पूर्ण किया जा सके। जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, सारण को कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

भीषण गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापाकलों को शीघ्र मरम्मती हेतु कार्यपालक अभियंता अभियंता पीएचईडी को निदेश दिया गया। साथ ही मरम्मती प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।

सभी पदाधिकारियों को अपने विभाग द्वारा किए गए सराहनीय कार्य को प्रदर्शित करने को कहा गया ताकि अच्छे कार्यों की जानकारी जनता को मिल सके और लोग उससे प्रेरित हो सकें।

जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारी की उपस्थिति पर निगरानी रखें । इसका ध्यान रखा जाए कि सभी कर्मी

अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचे। कर्मियों के विरूद्ध आमजनों की शिकायतों की जांच की जाय।

हर घर नल का जल से संबंधित विद्युत विपत्र का भुगतान 15वीं वित्त आयोग की निधि से करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

डीसीएलआर सोनपुर को सोनपुर मेला क्षेत्र के सरकारी भूमि का मैप तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उसे विभाग को भेजा जा सके। नगर निकाय एवं प्रखंड-सह- अंचल कार्यालय के प्रशासनिक भवन हेतु जमीन के अधिग्रहण की समीक्षा की गयी।

सोनपुर आयोजना क्षेत्र से संबंधित सभी जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। सिताब दियारा में जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन के निर्माण के संबंध में जिला कला संस्कृति पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, बंदोबस्त पदाधिकारी, नगर आयुक्त सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares