मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी पदाधिकारी जुड़े

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी पदाधिकारी जुड़े

मुख्यमंत्री द्वारा डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का शुभारंभ, जिला स्तर पर लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े सभी पदाधिकारी जुड़े
chhapra: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा पूरे बिहार राज्य में डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान का शुभारंभ आज बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा किया गया। अधिवेशन भवन, पटना में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री ने रिमोट से शिलापट का अनावरण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। एक पुस्तिका का विमोचन तथा विभागीय योजनाओं का उद्घटान एवं शिलान्यास भी किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से लाभ प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना,मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना , आयुष्मान भारत कार्ड, चयनित विकास मित्रों को नियोजन पत्र, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम के तहत हत्या के मामलों में मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र आदि का भी प्रतीकात्मक रुप से वितरण किया गया।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी जिला मुख्यालय में किया गया। जिला स्तर पर समाहरणालय सभागार छपरा में लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े थे। इस अभियान के तहत सभी महादलित टोलों में विशेष शिविर का आयोजन कर सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, इसे सुनिश्चित किया जायेगा। अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग एवं अन्य सभी विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं से प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आच्छादित करने हेतु कार्रवाई की जायेगी।
जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, निदेशक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें