सतुआनी पर्व’ (मेष संक्रांति) के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र नदी में लगाई डुबकी
chhapra : सतुआनी पर श्रद्धालुओं ने शहर से सटे नदी घाट पर डुबकी लगाई। नदी स्नान को लेकर सुबह से ही डोरीगंज के तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, बालू घाट, रिवीलगंज एवं मांझी के दर्जनों नदी घाट पर स्नान के लोग पहुंचे। नदी मे स्नान ध्यान पूजा कर लोगों ने सतुआ खाया। सतुआनी पर मुख्य रूप से आम का विशेष महत्व रहता है।
उधर सुबह से ही सतुआ और अन्य सामग्रियों कि खरीददारी को लार भगवान बाजार स्थित भुजा दुकान पर लोगों कि भीड़ जमा थी। इसके आलवे सब्जी बाजार मे भी कच्चे आम कि खरीददारी कि गई। सतुआनी पर मकई, चना, बाजार, जौ, सहित कई सतुआ कि बिक्री हुई।