Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने जोर शोर से जनसंपर्क शुरू कर दिया है. दूसरे चरण के नामांकन के पांचवें दिन छपरा विधानसभा सीट पर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया एनडीए के प्रत्याशियों के नामांकन के बाद स्नेही भवन में इंडिया के प्रत्याशियों के साथ सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता की.

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि देश में नरेंद्र मोदी की सरकार और सूबे में नीतीश कुमार की सरकार ने विकास कार्य किया है. हम सब ने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर कार्य किए हैं. बिहार की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि इस बार एनडीए गठबंधन की जीत होगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे.

उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. एनडीए गठबंधन ने जिन प्रत्याशियों का टिकट का चयन किया है. यह जनता की इच्छा के अनुरूप और अनुकूल निर्णय लिया गया है इसके परिणाम भी अनुरूप और अनुकूल आने वाले हैं. बिहार में सड़क, बिजली, विधि व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों के आने के बाद की व्यवस्था, गैस का कनेक्शन, कृषि बिल हो अपने आप में या बड़ा कदम.

उन्होंने कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम छपरा में होगा. प्रधानमंत्री का छपरा से विशेष लगाव है और जो रिपोर्ट है कि सारण की 10 विधानसभा सीट पर एनडीए हावी है. सारण की सड़कें बहुत सुंदर है हालांकि बाढ़ के कारण सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उन्हें जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा.

Nh19 पर सांसद ने कहा कि अगर कोई राष्ट्रीय जनता दल का उम्मीदवार आए तो उन से पूछिएगा, 2007 के बाद जो अलाइनमेंट हुआ, किस तरीके से अपने जाति के लोगों को बचाने के लिए उन्होंने एलाइनमेंट बदला है. अपनी जाति के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गलती की, उनकी थी लेकिन हम इसे सुधारने का कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं जो काम करता हूं वह आने वाली पीढ़ी के लिए करता हूं. सारण में जो भी काम में किए हैं वह आने वाली पीढ़ी के लिए किए हैं. भारत सरकार ने बिहार सरकार के पास प्रस्ताव तैयार करके भेजा है. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा सारण की धरती पर बनेगा. बेरोजगारी पर उन्होंने कहा कि बिहार में ऐसी कोई समस्या नहीं है.

छपरा में हुए जलजमाव को लेकर सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि यह सवाल 1 साल बाद हमसे पूछिएगा.

0Shares

Nagra: नागरा ओपी थाना क्षेत्र के कटेसर गांव में बुधवार की शाम घर के बगल में स्थित नदी में नहाने गई एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. उक्त किशोरी रामबाबू महतो के दस वर्षीय पुत्री ममता कुमारी बताई जाती है.

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार घर के बगल में नदी है जहां तीन किशोरी नहाने गई थी तभी तीनों किशोरी डूबने लगी. नदी में किशोरियों को डूबते देख वहां मौजूद आसपास लोगों ने तुरंत नदी से तीनों किशोरी को बाहर निकाला और आनन-फानन में तीनों किशोरियों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने तीन किशोरियों में से एक किशोरी को मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया है. घटना की सूचना पाकर नगरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत कुमार राय ने परिजनों के घर पहुँचकर परिवार को सांत्वना देते हुए दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता की.

0Shares

Baniyapur: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब बेच रही महिला समेत चार शराबियों को पकड़ जेल भेज दिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी हरपुर दक्षिण टोला निवासी हेमलता देवी बताई जाती है. जबकि नशे की हालत में पकड़ाये शराबी उसी गांव का गोविंदा साह, धर्मेंद्र साह तथा हरेंद्र साह बताये जाते हैं. मामले की प्राथमिकी एसआई रामकृत प्रसाद के बयान पर दर्ज किया गया है.

बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब बंदी के बाद भी एक महिला शराब बेचती है. जहां शराबियों की भीड़ हमेशा बनी रहती है. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान महिला को शराब बेचते पाया गया. नामजद महिला के पास से दो लीटर शराब भी बरामद किया गया है.

मौके पर पुलिस को पहुंचते देख नामजद शराबी भागने लगे.जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. सभी नामजद शराब की नशे में धुत्त थे. उधर इमामगंज में शराब की नशे में हंगामा मचाने वाला शराबी तौहिर अंसारी को भी पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है. शराबी नशे में गाली गलौज कर रहा. जिससे आसपास के लोग काफी परेशान थे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर नामांकन का दौर जारी है. ऐसे में चुनाव प्रचार भी अब जोर पकड़ रहा है.

प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने के लिए पार्टियों के स्टार प्रचारकों का दौरा अब शुरू हो चुका है. इसी क्रम में आगामी 1 नवम्बर को भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छपरा आएंगे. प्रधानमंत्री यहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

इस बात की जानकारी देते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी.

0Shares

Mashrakh : मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन सिंसई गांव नहर पर मंगलवार की रात को अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने शौच करने जा रहे बालक को रौंद दिया. जिससे लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया.

घायल डुमरसन सिंसई गांव निवासी विरेन्द्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र प्रिस कुमार है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने उसकी गंभीर स्थिति देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

वही गंभीर रूप से घायल बालक की स्थिति को देख परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.बच्चें को टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार बताया हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट से मंगलवार को डॉ विजया रानी ने निर्दलीय नामांकन किया. विधानसभा सीट से नामांकन करने के लिए मंगलवार को प्रसिद्ध डॉक्टर विजया रानी अपने गाड़ी पर सवार होकर नामांकन करने पहुंची. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि छपरा के विकास के लिए उन्होंने चुनावी रण में उतरने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि छपरा शहर सालों से विकास की राह जोह रहा है. छपरा की जनता यदि उन्हें मौका दे तो वो छपरा के विकास के लिए खुद को समर्पित करेंगी.

नॉमिनेशन कर बाहर निकलने के बाद समर्थकों ने उनका स्वागत किया. डॉ विजया रानी ने कहा कि उन्होंने सालों से चिकित्सा कार्य करके छपरा की जनता की सेवा की है. अब छपरा का विकास करके यहां  जनता की सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता छपरा को जलजमाव से मुक्त करना, शहर में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर, गली-गली में सड़क व नाले का निर्माण के साथ शहर की हर समस्या का समाधान करना मेरा विजन है.

0Shares

मशरक: थाना परिसर में सोमवार को सारण पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा को शांति व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. एसपी ने कहा कि इस बार पूजा के दौरान कोविड -19 को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन आवश्यक रूप से करना है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार पूजा में किसी तरह का कोई पंडाल, तोरण द्वार या स्वागत गेट नहीं बनाया जाएगा.

पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर पूर्ण पाबन्दी रहेगी. पूजा समिति के द्वारा किसी प्रकार का खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किए जाने का निर्देश दिया गया. पूजा पंडाल के अंदर पंडित सहित तीन व्यक्तियों से अधिक का प्रवेश निषेध रहेगा. पूजा स्थल के इर्द गिर्द किसी तरह का मेला का आयोजन भी नहीं किया जाएगा. असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. अफवाह फैलाने वाले भी कार्रवाई की राडार पर रहेंगे. किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील भी एसपी द्वारा की गई. किसी भी प्रकार की संदिग्ध सूचना मिलने पर प्रशासन को तुरंत सूचना दें. ताकि उसपर तुरन्त कार्रवाई की जा सके. शांति समिति की बैठक में इंस्पेक्टर बालेश्वर राय,सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने भी सम्बोधित किया.

0Shares

तरैया: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर तरैया विधानसभा सीट से नामांकन एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है. दलीय और निर्दलीय दोनों ही प्रत्याशी चुनावी महासमर को जीतने के लिए कमर कस चुके है. ऐसे में मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पर थी.

तरैया विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के बीजेपी प्रत्यशी जनक सिंह, बतौर निर्दलीय प्रत्यशी के रूप में निवर्तमान विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से राणा प्रताप सिंह एवं निर्दलीय ब्रज बिहारी सिंह ने अपना नामांकन पर्चा मढौरा डीसीएलआर के समझ दाख़िल किया.

नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को मढौरा में अनगिनत चारपहिया वाहनों का जमावड़ा था. कोरोना काल मे जारी गाइडलाइन पूरी तरह ध्वस्त दिखी. सड़कों पर लोगों का हुजूम और सड़क किनारे लगी हजारों गाड़ियां निर्वाचन आयोग के निर्देश को मुह चिढ़ा रही थी और प्रशासन मूकदर्शक बना था.

दूसरे चरण के तहत तरैया में होने वाले मतदान को लेकर 16 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी.

0Shares

Mashrakh: दुर्गापूजा को लेकर पुलिस अधीक्षक धूरत सायली सांवलाराम की अध्यक्षता में मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में एसपी ने गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा आयोजन के निर्देश दिए. उन्होंने निर्देश दिया कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे नही बजेगा, ऑर्केस्ट्रा पर पूर्णत प्रतिबंध रहेगा. वही किसी तरह के जुलूस निकालने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जारी गाइडलाइन का उलंघन करने वाले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने थाना परिसर में उपस्थित लोगों व पूजा समिति के सदस्यों से कहा कि आप सभी कानून का साथ दे तथा आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण माहौल में सिर्फ मंदिर में ही पूजा का आयोजन किया जाए.

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पूजा पंडाल के निर्माण पर पाबंदी है साथ ही किसी तरह के मेला पर प्रतिबंध है. बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के आदेश का पालन करना है. पुलिस इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक बुलाई गई है आम जनमानस का सहयोग होना चाहिए.

बैठक में थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने कहा कि कि कोविड-19 के मद्देनजर गृह मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है. जिसमें पंडाल, डीजे तथा किसी भी प्रकार के आयोजन दुर्गा पूजा में नहीं किये जायेंगे. विभागीय निर्देशों की अवहेलना, पंडाल निर्माण, लाउडस्पीकर बजाने वालो के खिलाफ करवाई करने की बात कही.

0Shares

पानापुर: बिहार विधान सभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से सारण एसपी धूरत शायली सांवलाराम ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वे बकवा एवं रसौली पंचायत के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं ग्रामीणों से बातचीत की.

उन्होंने ग्रामीणों से चुनाव के दौरान होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली एवं मौके पर उपस्थित थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एसपी ने ग्रामीणों से निर्भीक होकर मतदान प्रक्रिया में शामिल होने का आग्रह करते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि गरीब एवं कमजोर तबकों वाले क्षेत्रों में सतत गश्ती करे ताकि लोग भयमुक्त माहौल में मतदान कर सकें. हालांकि प्रखंड मुख्यालय से अन्य पंचायतों का सड़क संपर्क सुव्यवस्थित नही होने के कारण वे अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण नही कर पाई.

0Shares

Chhapra Today Election Desk: सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में 3 नवम्बर को मतदान होगा. मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने कुल 4239 बूथ बनाये है.
कोविड संक्रमण के मद्देनजर इस बार एक हज़ार नए बूथ बनाये गए है. इन बूथों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 574 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें 15 लाख 46 हज़ार 927 पुरुष और 13 लाख 92 हज़ार 595 महिला मतदाता है. वही अन्य मतदाताओं की संख्या 52 है.

इस बार नामांकन की प्रक्रिया में भी कोविड के मद्देनजर बदलाव किये गए है. नामांकन में अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही नामांकन करते समय उपस्थित हो सकेंगे.वही रोड शो मों 30 मिनट के अंतराल पर अधिकतम 5 वाहनों की काफिले की अनुमति होगी.

देखिये VIDEO Report

0Shares

Baniyapur: आगामी विधान सभा चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद प्रशासन कमर कसते दिख रहा है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर बनियापुर में 37 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. तैनाती के बाद से ही सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों पर घूमना शुरू कर दिए हैं. बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में मतदाताओं को प्रभावित करने वाले व डराने धमकाने वालों के विषय में गुप्त रूप से जानकारी इक्कट्ठे किये जा रहे हैं। ऐसे लोगो को चिह्नित कर इनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा. वहीं चुनाव के दौरान अफवाहें फैलाने वाले तत्वों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. सोशल मीडिया व सोशल साईट्स पर अभी से ही नजर रखी जा रही है.

पच्चास प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील
बनियापुर में विधान सभा क्षेत्र में मशरक तथा बनियापुर प्रखण्ड शामिल हैं. बनियापुर में कुल 39 पंचायत हैं. इनमें बनियापुर में 22 पंचायत तथा मशरक में 17 पंचायत है. मशरक में इसबार 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. कोविड 19 को लेकर 63 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले 145 केंद्र ही थे. वहीं बनियापुर में 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 82 नए मतदान केंद्र शामिल है. पहले 176 मतदान केंद्रों पर ही मतदान होते रहे हैं. इनमें 50 प्रतिशत मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किये गये हैं. अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ाई जाएगी.

0Shares