Chhapra: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2020 के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक, विधान सभा क्षेत्र 116-तरैया एवं 117-मढ़ौरा कृष्ण देव त्रिपाठी (भाप्रसे) के द्वारा आज मढ़ौरा अनुमंडल कार्यालय में 116-तरैया एवं 117-मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के लिए प्रतिनियुक्त भीएसटी, एफएसटी और एसएसटी के साथ बैठक कर उनके द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की.

उन्हें आर्दश आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर सुक्ष्म दृष्टि रखने एवं नियमानुकूल कार्रवाई करने का निदेश दिया गया. इस अवसर पर मढ़ौरा के अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर भी उपस्थित थे.

इसके बाद प्रेक्षक कृष्ण देव त्रिपाठी मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत वाहनों की जाँच हेतु बनाये गये एसएसटी नाका का निरीक्षण किया गया एवं नाका पर तैनात दल को विशेष हिदायत दी गई. प्रेक्षक के द्वारा शिल्हौरी स्थित मतदान केन्द्र संख्या-84,85,86,87 एवं 87 (क) का निरीक्षण किया गया जहाँ पर महिला मतदान कर्मी द्वारा वोटिंग कराई जाऐगी. प्रेक्षक के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय मिर्जापुर के मतदान केन्द्र संख्या-105 एवं 106 का भी निरीक्षण किया गया एवं वहाँ पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी मढ़ौरा से मतदाताओं को दी जानेवाली जानकारी के संबंध में पूछ-ताछ की गई.

0Shares

Chhapra: यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे सोनपुर से समस्तीपुर के बीच स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू कर रहा है. रेलवे के द्वारा 24 अक्टूबर से स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा.

यहां देखें समय सारिणी

0Shares

Manjhi: मांझी पुलिस ने बैरिया घाट से एक वृद्ध का शव बरामद किया. मृतक भभौली गांव निवासी दुलार बीन का पुत्र सुदामा बीन बताया जाता है. शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा पुअनि अल्का सिन्हा, अमीषा दल बल के साथ पहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन सरयू नदी में नहाने गया था. नहाने के दौरान गहरे पानी मे चला गया. नदी में स्नान कर रहे आसपास लोगों ने शोर मचाया. लेकिन गहरे पानी मे चले जाने के कारण वह डूब गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मंगलवार से ही प्रशासन तथा परिजन शव को ढूंढ रहे थे. गुरुवार की देर शाम मांझी पुलिस ने बैरिया घाट से बरामद किया. मृतक परवल की खेती कर भरण पोषण करता था.

0Shares

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित सड़क पुल पर खड़ी एक ट्रक से टकराकर बाइक पर सवार दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय दुकानदारों ने एम्बुलेंस पर लादकर दोनों घायलों को माँझी पीएचसी पहुँचाया. जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छपरा रेफर कर दिया. इसी बीच रास्ते में राम बहादुर सिंह 46 वर्ष उम्र के एक घायल ने दम तोड़ दिया. जबकि सुरेन्द्र सिंह के पुत्र मनु सिंह नामक घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया.

मृतक और घायल दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा थे. दोनों सिवान जिले के सिसवन थानांतर्गत साईपुर नवका टोला के रहने वाले बताए जाते हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

उधर देर संध्या दूसरे घायल मनु सिंह की ईलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई.

0Shares

Chhapra: सिवान शीतलपुर स्टेट हाइवे 73 पर अमनौर के खोड़ीपाकर खड़ग गांव के समीप अनियंत्रित होकर कार सड़क किनारे गड्ढे में जमे बाढ़ के पानी में पलट गई.

कार में सवार तीन लोगों में से एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल सिवान के बसंतपुर निवासी रवि कुमार बताया गया है. जिसको स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. घायल रवि कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया.

बुधवार की दोपहर घटी इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि कार सिवान मलमलिया से पटना जा रही थी. तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने चकमा दे दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जमे पानी चली गई. कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी.

0Shares

मढ़ौरा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सारण में पहली चुनावी सभा की. मढ़ौरा स्थित इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और NDA के प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू के लिए समर्थन मांगा और भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

इसे भी पढे:बहन के साथ दुर्व्यवहार का विरोध करने पर भाई की हत्या

नीतीश कुमार ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले क्या होता था किसी से छुपा नहीं है. पति-पत्नी के राज में अपहरण होता था. उन्होंने दावा किया कि बिहार में क्राइम का ग्राफ घट गया है. अब बिहार देश में अपराध के मामले में 23वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास दर 12.8 फीसदी सालाना है. मौका मिला तो वे बिहार के विकास के लिए और काम करेंगे. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण दिया. बिहार में तीन बार पंचायती राज का चुनाव हुआ. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया.

इसे भी पढे:सर्पदंश से युवक की मौत

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि लोग कई तरह के प्रलोभन देंगे. लेकिन जनता को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. सीएम ने चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल तक उनकी सेवा करने का मौका दिया.

इसे भी पढे:बिहार चुनाव के बीच एक साथ दिखे, नीतीश, चिराग और तेजस्वी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता फिर सेवा करने का मौका देगी तो राज्य के सभी गांवों को अब सौर उर्जा से रौशन करेंगे. छात्रों को जिला स्तर पर ही बेहतर तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें अच्छे से अच्छा रोजगार मिले. हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे. रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध कराएंगे। स्वावलंबी और सक्षम बिहार के लिए सात नश्चिय पार्ट 2 पर काम होगा.

इसे भी पढे:छपरा के गोपाल सर्विसेज ने वाहनों के सर्विसिंग के लिए निकाले आकर्षक स्कीम

यहाँ देखें LIVE: 

0Shares

Chhapra: सिवान की ओर जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने मंगलवार की सुबह छपरा-सिवान मुख्यमार्ग एनएच 85 पर मेथवलिया अजा बस्ती के समीप छात्रा को रौंद दिया. जिससे छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. छात्रा की पहचान रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत मुकरेड़ा पंचायत के औली गांव निवासी कन्हैया महतो की 15 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी के रूप में हुई है.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में गांव के लोग जुट गए और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर एनएच 85 को जाम कर आवागमन ठप कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. रोड जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई.

सूचना मिलते ही सीओ संगीता कुमारी और थानाध्यक्ष किशोरी चौधरी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाकर सड़क जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

road

0Shares

बनियापुर: महागठबंधन के प्रत्याशी केदारनाथ सिंह ने कार्यालय का उद्घाटन किया. उद्घाटन विधायक केदारनाथ सिंह, डॉ. बीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर निवर्तमनान विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हर वर्ग का पूर्ण सहयोग मिल रहा है. मित्रो की इस सहयोग का मैं जीवनभर आभारी रहूंगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार से युवा वर्ग कुंठित हुआ है. युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. एक ही काम करने वाले शिक्षको को दो भागों में बांट कर उनकी शोषण किया जा रहा है. हर तबके के लोग वर्तमान सरकार से ऊबन महसूस कर रही है. इस बार आपकी प्रेम व सहयोग से यदि राजद बहुमत में आएगी तो इन तमाम समस्याओं का निबटारा किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गरखा विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मढ़ौरा विधानसभा सीट पर 22 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 10 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 12 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर परसा विधानसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 4 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सोनपुर विधानसभा सीट पर 15 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 8 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 7 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

 

0Shares