Chhapra: युवती के साथ उसके घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने का विरोध करने के कारण उसके भाई की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है.
मृतक महम्मदपुर गांव निवासी मंसुर अंसारी 14 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी बताया गया है. हत्या व दुर्व्यवहार के मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर रही है.
फिलहाल वहां पुलिस कैंप कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.
इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके घर में घुसकर दुर्व्यवहार का प्रयास किया जा रहा था. जिसका विरोध करने के कारण किशोर की हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.