Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में मंगलवार 8 दिसंबर को बंद का आह्वान किया गया है.  जिलाध्यक्ष सुनील राय के नेतृत्व में देश के किसानों के समर्थन में कृषि कानून को रद्द कराने हेतु सारण जिला को पूर्णतः बंद रहेगा.

इस आशय की जानकारी सारण जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश राजद के निर्देश के आलोक में जिले के सभी राजद विधायक, पूर्व विधायक, प्रखंडों के अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, जिले के सभी पार्टी पदाधिकारी आगामी 8 दिसंबर को सक्रिय रूप से भाग लेकर बिहार एवं देश के किसानों के समर्थन में सारण बन्द को सफल बनाने हेतु बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे.

राजद प्रवक्ता ने बताया कि देशभर में एमएसपी लागू करने, कांटेक्ट फार्मिंग को समाप्त करने, बिहार सहित पूरे देश में मंडी व्यवस्था लागू करने जैसे मुद्दे को लेकर राजद एनडीए हुक़ूमत से आरपार की लड़ाई सदन से सड़क तक लड़ने को हर समय तैयार है.

0Shares

Baniyapur: सहाजितपुर थानाक्षेत्र के पंचमहल्ला धातीपर गांव में आर्केष्ट्रा की नर्तकियों के साथ छेड़खानी तथा मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बचाव में आये पिता तथा सीमा सुरक्षा बल के जवान दुल्हन के भाई गम्भीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

दुल्हन के पिता अजय कुमार ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बेटी की बरात बीती रात आई थी. शादी की रश्म चल रही थी. उधर, जनवासे में भी आर्केष्ट्रा बज रहा था. तभी आधा दर्जन से अधिक मनचले युवकों ने आर्केस्ट्रा में हंगामा मचाते हुए मारपीट शुरू कर दी. मनचलों ने नर्तकियों के साथ छेड़खानी भी शुरू कर दी. जिसकी जानकारी वर पक्ष द्वारा दिया गया. जनवासे में पहुंच मनचले युवकों को समझाया जा रहा था तभी उनमें से एक ने दुल्हन के पिता और एसएसबी के जवान भाई मनोज प्रसाद सहित तीन लोगों को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया. इस दौरान मनचलों ने एसएसबी जवान की गले की चेन व पॉकेट से दस हजार रुपये भी निकाल लिए.

मारपीट में तीन लोगों के जख्मी होने की सुनकर घर की महिलाएं जनवासे पहुंच गई. इन महिलाओं के साथ भी मनचले युवकों ने बदसलूकी की. हंगामा कर रहे युवकों ने बरातियों के बोलेरो के सीसे भी तोड़ दिए तथा जानलेवा हमला भी किया.

दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है सेना की प्रशिक्षण के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा अन्य जिलों के सैकड़ो युवकों को यहां बुलाया जाता है. जो इस तरह के वारदात को अंजाम देते हैं. प्रभारी थानाध्यक्ष उमेश ओझा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसन्धान में जूटी है.

0Shares

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दिनांक 12.12.2020 को वर्चुअल मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगा जिसमें बैंक, पारिवारिक विवाद (तालाक को छोड़कर), श्रम वाद, दावा वाद एवं सुलहनीय फौजदारी मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा.

सचिव, विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के द्वारा बताया गया कि है कि वैसे सुलहनीय वादों के पक्षकार 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निपटारा के लिए संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से संपर्क कर अपने वादो का निपटारा करा सकेंगे.

0Shares

Chhapra: आशा कर्मियों को अब अश्विन पोर्टल के माध्यम से अपने किए हुए कार्यों का मेहनताना खुद से अपलोड करना होगा। इसके लिए आशा कर्मियों को यह निर्देश दिया गया कि जो भी काम करती हैं। इस काम के मेहनताने का सारा डिटेल खुद से भरके अश्विन पोर्टल पर अपलोड कर देना है। इस तरह के अब इन लोगों को बीसीएम और प्रबंधक के ऊपर अपने वेतन के लिए आश्रित नहीं रहना होगा। जिसके कारण इनको समय से वेतन का भुगतान हो जाएगा। सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ई अश्विन पोर्टल लांच किया है। जिसके माध्यम राज्य से ही आशा का प्रोत्साहन राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में कर दिया जाएगा। जिससे आशा कार्यकर्ताओं को ससमय प्रोत्साहन राशि उपलब्ध हो सकेगा। जिससे आशा पूरे मनोभाव से अपने कार्यों का निष्पादन कर सकेंगे।

अश्विन पोर्टल पर अपलोड करना होगा कार्यों का ब्यौरा 
सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए जारी अश्विन पोर्टल आशा वर्कर परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से आशा अपना दावा प्रपत्र एवं अश्विन पोर्टल पर लोड करेगी। जिसके बाद वह एएनएम के पास पहुंच जाएगा, एएनएम द्वारा सत्यापन के पश्चात संबंधित प्रखंड के बीसीएम द्वारा सत्यापित किया जाएगा। जिसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से राज्य को पोर्टल के माध्यम से प्रोत्साहन राशि भुगतान के लिए भेज दिया जाएगा।

वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया है प्रशिक्षण
जिला स्वास्थ्य समिति सामुदायिक उत्प्रेरक ब्रजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से भुगतान के लिए समय सीमा निर्धारित किया गया है, जिससे कि प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पूरी पारदर्शिता अपनाया जा सके। इस संबंध में 5 दिसंबर को प्रखंड के सभी आशा एएनएम एवं आशा फैसिलिटेटर एवं बीसीएम को भुगतान की प्रक्रिया संबंधित पोर्टल की जानकारी राज्य द्वारा बीसी के माध्यम से दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने में आशा की भूमिका अहम
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि जिले की आशा कार्यकर्ता स्वस्थ्य गांव की विकास के लिए बीमारियों से बचाव तथा स्वास्थ्यवर्धन के कार्य करती है। ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण स्वच्छता दिवस को आयोजित करने में आशा की प्रमुख भूमिका है। बच्चों को टीकाकरण के लिए केन्द्र लाना, माता तथा गर्भवती स्त्रियों को आंगनबाड़ी केन्द्र लाकर उनकी जांच करने में मदद करना। सुरक्षित मातृत्व एवं बाल मृत्यु दर कम करने के लिए संस्थागत प्रसव के लिए आशा प्रमुख प्रेरक है। वह प्रसव के समय गर्भवती महिला के साथ स्वास्थ्य संस्था में जाती है। गाँव में स्वच्छता, साफ पानी, सुरक्षित मातृत्व, बच्चों का स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं पोषण आदि के बारे में जागरूकता तथा ग्रामवासियों द्वारा इसे हासिल करने में आशा की भूमिका है। यह कार्य आशा एएनएम तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ मिलकर करती है।

0Shares

Chhapra: जिला राजस्व समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से वीडियोकॉफ्रेंसिंग के माध्यम से की गयी. बैठक में सभी अंचलाधिकारियों को प्रत्येक शनिवार को नियमित रूप से अपने क्षेत्रान्त्तर्गत किसी एक थाने पर थाना प्रभारी और संबंधित पक्षकारों के साथ बैठकर भूमि-विवाद का निपाटारा करने के आदेश दिए. 

जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि-विवाद संबंधी मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर ही हो जाने से ये गम्भीर रूप नहीं लेंगे. सभी अंचलाधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता देंगे.

अंचलो में दाखिल-खारिज के लंबित मामलों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोनपुर, मढ़ौरा एवं छपरा सदर अनुमंडल के डीसीएलआर को मामलों के निष्पादन के लिए निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के पश्चात वाले लंवित मामलों के विरूद्ध संबंधित अंचलाधिकारी पर नियमानुसार अर्थदण्ड अधिरोपित करने का निदेष दिया गया एवं कहा गया कि लगायी गयी जुर्माने की राषि अंचलाधिकारी से वसूल करते हुए उसे कोषागार के माध्यम से जमा करायी जाय और जब तक यह राषि जमा नहीं हो जाय तब तक संबंधित अंचलाधिकारी का वेतन जारी नहीं किया जाय.

समीक्षा में  सदर अंचल छपरा, जलालपुर, एकमा, सोनपुर, तरैया एवं बनियापुर में दाखिल-खारिज के लम्बित आवेदनों की संख्या अधिक पायी गयी. वहीं माँझी में 96 प्रतिशत आवेदनों के निष्पादन पर जिलाधिकारी ने प्रशंसा व्यक्त की जबकि जिला स्तर पर निष्पादन का दर 84 प्रतिशत पाया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा अपर समाहर्त्ता को निदेश दिया गया कि तीनों डीसीएलआर से इस संबंधम में पत्र-व्यवहार कर प्रतिवेदन की माँग करें. उन्होने कहा कि दाखिल खरिज के आवेदन केवल ऑनलाईन हीं नहीं लेना है बाल्कि अंचलों के आरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन ऑफलाईन भी प्राप्त करना है.  भू-लगान वूसली की सभीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि वैसे अंचल जहाँ इसकी उपलब्धि 10 प्रतिशत से भी कम है, इसमे सुधार करें.

उन्होंने कहा कि भू-लगान किसी भी साईबर कैफे से ऑललाईन जमा करायी जा सकती है. बैठक में उपस्थित अपर समाहर्त्ता के द्वारा बताया गया कि सभी सैरातों की बंदोवस्ती हो चुकि है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा इस मद में प्राप्त राजस्व को सरकार के खजाने में जामा कराने का निदेष दिया गया. 

जिलाधिकारी के द्वारा निलामपत्र वाद के लम्बित सभी मामलों के शीघ्र निष्पादन का निदेश देते हुए कहा गया कि अंचलाधिकारी नोटिश जारी करें, उसका तामिला करायें और सप्ताह में कम से कम दो दिन कोर्ट लगाकर सुनवायी करें और जरूरी होतो वारंट जारी करें एवं कुर्की भी करायें.

जिलाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली अन्तर्गत शेष बचे सभी जल-निकायों के पास का अतिक्रमण हटाने का निदेश दिया गया और कहा गया कि 20 दिसम्बर तक हर हाल में शत-प्रतिशत अतिक्रमण हटा दिया जाय तथा उसकी इन्ट्री संबंधित पोर्टल पर करा दी जाय. 

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आने वाले 17 दिसम्बर को सभी अंचल कार्यालयों की जाँच जिला से वरीय पदाधिकारयिं को भेजकर करायी जाएगी. जिलाधिकारी के द्वारा कैशबुक से लेकर सभी तरह के व्यय लेखा को अद्यतन कर लेने का निदेश दिया गया. 

वीडियोकॉफ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी रजनीष कुमार, सदर एसडीओ अरूण कुमार सिंह, डीसीएलआर पुष्पेष कुमार एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Panapur: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव में आपसी विवाद को लेकर शनिवार की रात गला दबाकर एक व्यक्ति की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.

घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों को रविवार को सुबह में हुई. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.

मृतक सुकन राम का 44 वर्षीय पुत्र लक्ष्मण राम बताया गया है. बताया जाता है कि लक्ष्मण राम का पहले से पड़ोस के ही कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. जिसको लेकर मुकदमा भी चल रहा है पूर्व के मुकदमे में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इस मामले में मृतक की पत्नी की लिखित शिकायत पर हत्या के नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

बताया जाता है कि लक्ष्मण राम खाना खाकर रात में परिवार के सभी सदस्यों के साथ सो गया. सुबह में उसे मृत पाया गया. उसकी पत्नी गीता देवी ने आरोप लगाया है कि गला दबाकर उसके पति की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है.

घटनास्थल पर पहुंच पुलिस हत्या के मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच में प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई जख्म का कोई निशान नहीं मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही लक्ष्मण राम के मौत के कारण स्पष्ट हो सकेगा.

0Shares

Chhapra: जिले के एकमा थाना क्षेत्र के एकमा-परसा रोड स्थित प्रसादी नाथ मोड़ काली स्थान फुलवारी के पास अपराधियों ने सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक व्यक्ति की पहचान भूटी प्रसाद के बेटे 25 वर्षीय अरुण कुमार के रूप में हुई है. मृतक अरुण के परिजनों ने बताया कि युवक गांव में रहकर ही कारोबार करता था.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के कारणों का पता अबतक नहीं चला है.

0Shares

Chhapra: छपरा मशरख मुख्य मार्ग पर मशरक प्रखंड कार्यालय के समीप टाटा मैजिक पलट जाने से तीन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मशरख में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घटना को लेकर बताया जाता है कि टाटा मैजिक गाड़ी मशरख से इसुआपुर के मुड़वा गांव जा रही थी. इसी बीच गाड़ी के आगे अचानक नीलगाय के आ जाने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में इसुआपुर थाना क्षेत्र के मुड़वा गाव के बलराम ओझा के 27 वर्षीय पुत्र मनु कुमार ओझा एवं गाड़ी के चालक व मशरक गांव निवासी इसमाइल मिया के पुत्र 25 वर्षीय अफरोज आलम तथा मशरक तक्थ गांव के म. गफार के पुत्र सद्दाम हुसैन शामिल है.

गंभीर रूप से घायल मनु कुमार ओझा की स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच की

0Shares

Chhapra: शुक्रवार की सुबह कोहरे का प्रकोप सड़कों पर देखने को मिला. घना कोहरा होने से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई. वाहनों के लाइट्स ऑन होने के बावजूद विजिबिलिटी कम होने से वाहन रेंगते दिखे.

सुबह सवेरे टहलने निकलनर वालों को भी परेशानी हुई. मौसम अब धीरे धीरे सर्द हो रहा है. कोहरे के औ बढ़ने के आसार है. हालांकि दिन में धूप के निकलने से फिलहाल ठंड से राहत है.

0Shares

Doriganj: जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के समीप छपरा- हाजीपुर फोरलेन पर अनियंत्रित ट्रक ने एक 12 वर्षीय किशोर को गुरुवार की शाम को रौंद डाला, जिससे घटना स्थल पर ही किशोर की मौत हो गयी.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा हाजीपुर फोरलेन को जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया.

बताया जाता है कि महदीपुर गांव निवासी ताज मोहम्मद के 12 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नजीबूद्दीन अपने घर के आगे साइकिल चला रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक फोरलेन के नीचे उतरकर ताज मोहम्मद के दरवाजे पर पहुंच गया और बच्चे को रौंद डाला. दुर्घटना का कारण ट्रक चालक के शराब के नशे में होना बताया गया है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में था, जिसके कारण यह घटना हुई दुर्घटना के बाद ट्रक को पकड़ लिया गया है. हालांकि चालक भागने में सफल रहा. घटना के बाद सड़क जाम हटाने पुलिस और ग्रामीणों के बीच तीखी झड़प हो गयी.

ग्रामीणों शव को छपरा – हाजीपुर फोरलेन पर ऑफ कर प्रदर्शन कर दिया. जिससे यातायात बाधित हो गया है और वाहनों की लंबी कतार लग गई.

0Shares

तरैया: घर मे चोरी के उद्देश्य से घुसे चोर को पकड़कर गृह स्वामी ने पुलिस को सौप दिया. घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव की है. जहां बुधवार की रात्रि में चोरी के प्रयास में पीछे के रास्ते घर में घुसे एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर नन्दनपुर गांव निवासी मो. फिरोज बताया जाता है.

इस सम्बंध में गृहस्वामी कृष्णा कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि रात्रि में सभी परिवार खाना खाकर सोए हुए थे. इसी दैरान रात्रि करीब 11:50 बजे पीछे से दीवाल के सहारे चढ़ कर घर में चोरी करने के प्रयास में एक चोर घुसा. आवाज सुनकर हमलोग उठे तब तक एक चोर पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम मो. फिरोज बताया जो घर में चोरी करने के प्रयास से घुसा था. उसके साथ एक और उसका मित्र आकाश कुमार था जो बाइक से आया था, वह आवाज सुनकर भाग गया.

गृहस्वामी ने बताया कि पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

0Shares

Chhapra: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती 3 दिसंबर को मनाई जाती है. महापुरुषों की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है लेकिन राजेंद्र बाबू की जयंती पर साधारण कार्यक्रम तक सीमित कर दिया जाता है.

जिला स्कूल में स्थापित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा गौरव तो जरूर महसूस कराती है लेकिन स्थापित प्रतिमा के समीप मेन गेट बंद होने से मानो ऐसा प्रतीत होता है कि उनको कैद कर दिया गया है.

बात राजेंद्र उद्यान की करें या फिर परिसर की तो दोनों की हालत बेहद खराब है साफ सफाई नहीं होने से जंगल जैसी स्थिति उत्पन्न है.

अक्सर जिला स्कूल के प्रांगण में स्थापित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा उनके जयंती और पुण्य तिथि पर ही साफ सफाई की जाती है अन्यथा कोई सुद लेने वाला भी नहीं रहता है. हालांकि इस वर्ष कोविड-19 बहाना देखने को मिला है लेकिन पिछले कई वर्षों से इस तरह की स्थिति उत्पन्न है.

प्राचार्य मुनमुन प्रसाद श्रीवास्तव कहते है कि जिला स्कूल के गौरव को जीवित रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहें है. परिसर की साफ़-सफाई भी करायी जा रही है. कोविड संक्रमण के मद्देनजर कुछ परेशानी आई थी जिसे अब दूर कर लिया जायेगा. विद्यालय का पुराना गौरव बरकरार रहे इसके लिए सभी प्रयत्न किये जा रहें है.

0Shares