इसुआपुर: इसुआपुर थाना क्षेत्र के सहवाँ गांव निवासी लाल बिहारी कुशवाहा की मौत तालाब में डूबने से हो गयी.

घटना को लेकर बताया जाता है कि रविवार की सुबह 8 बजे मृतक अपने घर के पूरब चेवर मे शौच करके वापस अपने घर आने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वे पोखर मे जा गिरे. कुछ देर के बाद जब वे घर नही आए तो परिजनो ने खोज-बीन शुरू किया.

उसी क्रम में स्थानीय द्वारा नजदीक के पोखर में शव के तैरने के सूचना परिजनों को मिली. लाश को जब पोखर से बाहर निकाला गया तो परिजनों ने पाया कि वे उन्ही के परिवार के सदस्य लाल बिहारी कुशवाहा है.

विदित हो कि मृतक व्यक्ति अपना घर-परिवार के सदस्यों का भरण पोषण सहवाँ बज़ार पर सब्जी बेचकर कर रहे थे.

0Shares

Chhapra: दीपावली की रात्रि में नयागांव में जुआ खेलने के विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जुआ खेलने के दौरान मामलू बात को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट व हिंसक झड़प तक पहुंच गया.

इस हिंसक झड़प में चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताए जाते है. घायल व्यक्तियों में दो हाजीपुर एवं दो पटना भर्ती कराने की सूचना है. दो व्यक्ति की हालत नाजुक बताई जा रही है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मारपीट कर भाग रहे दूसरे पक्ष के लोगी के तीन मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया.

0Shares

छपरा/रिविलगंज: सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गोदना ईदगाह के समीप शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने घर पर धावा बोल दिया. नगद राशि सहित लाखों के जेवर लेकर चोर फरार हो गए. उक्त घर के गृहस्वामी दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार आसिफ खान बताए जाते है.

घटना के सम्बंध में पीड़ित ने बताया कि रात को घर के सभी लोग सोए हुए थे रात में चोर घर के पीछे वाले छज्जे से चढ़ कर घर के अंदर आए और कमरे में रखी पेटी खोलकर कीमती गहने जिसमें पायल, सोने की सिकड़ी, सोने का झुमका, मंगटीका, नथिया सहित नकद 67000 रुपए उठा ले गए, साथ ही उन्होंने ने बताया की पिछले वर्ष भी मेरे पड़ोस में ऐसे ही घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था. जिसमें नकद राशि सहित लाखों के जेवर व कई अन्य दस्तावेज भी चोर लेकर फरार हो गए थे. घटना के संबंध में रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी है फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखण्ड के बैजू टोला में आग लग जाने से दर्जनों घर जल के राख हो गए. इस आगलगी की चपेट देखते ही देखते पीड़ितों के घर के सारे वस्त्र, घरेलू सामान, अनाज आग के भेंट चढ़ गए. हालत ऐसे हुई के उनके पास कुछ बर्तन भी नहीं बचा जिसमे वो खाना बना सके.

ऐसे में युवा क्रांति रोटी बैंक अपने सदस्यों को लेेकर पहुंची और पीड़ितो को खाना खिलाया.

युवा क्रांति रोटी बैंक संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि युवा क्रांति हर जरूरतमंदो के लिए खड़ी है आगे भी यहां ज़रूरत पड़ी तो हम सब आगे आकर मदद करेंगे. इस मौके पर युवा क्रान्ति सदस्य गौतम बंसल, बवाली सिंह, पिंटू, राजन सिंह, संतोष सिंह,राशिद रिज़वी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा ने दिवाली के पूर्व संध्या पर स्थानीय कचहरी स्टेशन के परिसर में एक दिया शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया.

इसके तहत क्लब के सदस्यों ने सीमा पर देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों की याद में सैकड़ों दीप जलाये. क्लब के द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम किया जाता है.   

0Shares

Chhapra:  जदयू जिला संगठन परिपूर्ण रूप से एकजुट है. जिला में पार्टी के प्रत्याशियों की हार पर बहुत जल्द पार्टी सभी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक करेगी. उक्त बातें जिला जद यू अध्यक्ष सह मढौरा से जद यू प्रत्याशी अल्ताफ़ आलम राजू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही है.
उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की हार जीत अलग चीज है. किसी पार्टी का संगठन आधार होती है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफे की बात को सिरे से खारिज करते कहा कि जिला में जद यू संगठन एकजुट है. उन्होंने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः चौथी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पार्टी में जिलास्तर पर कही किसी प्रकार की समस्या नहीं है. हम बहुत जल्द कार्यकर्ताओ के साथ चुनावी प्रदर्शन पर समीक्षा बैठक करेंगे.
0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए मतगणना हुई. मतगणना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के बगल में बनाये गए केंद्र में हुई. मतों की गणना के लिए 7 टेबल बनाये थे. जहाँ सबसे पहले मतों के बण्डल बनाये गए.

पहले राउंड से ही निवर्तमान विधान पार्षद केदारनाथ पाण्डेय आगे चल रहें थे. उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है.  मतगणना परिणाम आने में काफी विलंब हुआ. 

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक

मतगणना केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थक जुटे हुए थे. मतगणना कड़े सुरक्षा घेरे में हुआ. आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव 22 अक्टूबर को 103 मतदान केंद्रों पर हुए थे. 

 

इन्हें अबतक मिले इतने मत 
1st Round:

 

A valid URL was not provided.

  

0Shares

Chhapra: सारण जिले में जदयू की करारी हार के बाद अब इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशी खड़े किये थे जिनमे से किसी को भी जीत हासिल नहीं हो सकी और जिले में पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. 

गुरुवार को जदयू की सारण जिला महिला अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में मांझी से पार्टी की प्रत्याशी रही माधवी सिंह ने अपने पद और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी.

आपको बता दें कि चुनाव परिणाम में माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं थी. जबकि उनके लिए चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रैली की थी. बावजूद इसके चुनाव में उनकी हार हुई.  

0Shares

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मानुपुर जहाँगीर गाँव स्थित स्व गणेश सिंह स्मारक परिसर मे पुर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व गणेश कुमार सिंह की 27 वी पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर अपने संबोधन मे भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि स्व गणेश बाबु सारण भाजपा की नींव थे. उन्होंने अपना पुरा जीवन भाजपा के लिए समर्पित कर दिया. वे छात्र जीवन से ही जनसंघ एवं आरएसएस से जुड़ गए और पार्टी के उत्थान के लिए लगे रहे. वे भाजपा को जिले के कोने कोने तक पहुँचाया जिसकी वजह से आज भाजपा जिले मे अव्वल है.

वही अपने संबोधन मे जिला परिषद के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अमरनाथ राय ने कहा कि स्व गणेश बाबु एक महान समाजसेवी थे. वे हमेशा गरीबों की मदद को तत्पर रहा करते थे. प्रखण्ड अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने कहा कि स्व गणेश बाबु एक महान समाजसेवी थे उन्होंने भाजपा पार्टी के उत्थान के लिए अपना पुरा जीवन समर्पित कर दिया.

इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी आगत अतिथियों ने स्व गणेश बाबु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अपना श्रधा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर मुख्य रुप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरविन्द सिंह, महामंत्री शान्तनु कुमार, भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्लु मिश्रा,  पुर्व जिला मंत्री दिनेश सिंह राजन, मुखिया अजय राय, विपिन सिंह, पुर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश सिंह, रतनेश यादव, जनार्दन सिंह, प्रधानाचार्य गणेश कुमार मौर्या,  धनन्जय  सिंह ,  चन्द्रभुषण कुमार, मनीष सिंह, शिक्षक आलोक कुमार, शत्रुघ्न सिंह ,  रामनारायण राम  ,दिनबंधु गाँधी ,  ललितेश्वर प्रसाद , बजरंग बली जी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सतजोड़ा लखनपुर मार्ग पर सतजोड़ा पेट्रोल पंप के समीप स्थित इंडेन गैस गोदाम का ताला काट गैस से भरे 37 सिलिंडरों की चोरी कर ली.

सतजोड़ा इंडेन ग्रामीण वितरक के मालिक एवं सतजोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र नाथ तिवारी को इस चोरी का पता बुधवार की सुबह तब लगी जब वे गोदाम पर पहुँचे. गोदाम के कटे तालों को देख उनके होश उड़ गए.

बताया जाता है कि चोरों ने गोदाम के मुख्य गेट के अलावे सभी तालों को काटकर 37 सिलिंडर की चोरी कर ली. इस मामले में गैस एजेंसी के मालिक ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

0Shares

पानापुर: स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बिजौली गांव में छापेमारी कर 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया. हालांकि इस कार्रवाई की भनक लगते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गया.

बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिजौली गांव निवासी अनिल राय के घर में पीछे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर रखा गया है.

सूचना मिलते ही एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह छापेमारी की जहां घर के पिछवाड़े जलावन के ढेर में छुपा कर रखे गए 3.75 एमएल अंग्रेजी शराब के 48 बोतल बरामद किया. हालांकि कारोबारी भाग निकलने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष महम्मद जफरुद्दीन ने बताया कि धंधेबाज को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

Manjhi: विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. सारण के मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार सत्येन्द्र यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. सत्येन्द्र यादव को मांझी में 58 हज़ार 863 वोट मिले हैं. मांझी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राणा प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे. राणा प्रताप को लगभग 33709  वोट मिले. वहीं मांझी से NDA उम्मीदवार माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. माधवी सिंह को 28855  वोट मिले हैं.

मांझी से लोजपा उम्मीदवार सौरभ पांडेय छठे स्थान पर रहे, उन्हें 3580 मत प्राप्त हुआ है. वहीं मांझी से रालोसपा के ओम प्रकाश कुशवाहा को 10 हज़ार से अधिक वोट मिले, ओम प्रकाश कुशवाहा चौथे स्थान पर रहे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह को 7 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं. विजय प्रताप मांझी में पांचवे स्थान पर रहे.

0Shares