जलालपुर: सारणवासी अपना क्रम आने पर कोविड-19 का वैक्सीन जरूर लें. इसको लेने के लिए जागरूक रहना जरूरी है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने माधोपुर पंचायत के माधोपुर ग्राम में ब्रह्म बाबा के पास टीकाकरण अभियान का उद्घाटन करते वक्त कही.

उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिक, रिसर्चकर्ता व चिकित्सक बधाई के पात्र हैं. जिन्होंने समय से पहले भारतीय घरेलू वैक्सीन बनाने का काम किया है. दुनिया ने कोरोना दिया और भारत दवा बना कर के दुनिया को बचाने का काम कर रहा है. आज भारतीय वैक्सीन की डिमांड पूरे विश्व में बढ़ गई है. भारत 100 से अधिक देशों में वैक्सीन का निर्यात कर रहा है. बड़े-बड़े देशों में जहां उनके वैक्सीन बन गए हैं. लेकिन वहां के बड़े-बड़े लोग भारतीय वैक्सीन पर ज्यादा विश्वास कर रहे हैं और वैक्सीन ले रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. भारत पहले विश्व गुरु था और आज विश्व गुरु के रास्ते पर आगे बढ़ चला है.

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सभी कोरोना वैक्सीन अवश्य ले. यह काफी सुरक्षित है. कार्यक्रम का संचालन माधोपुर पंचायत के मुखिया राजेश मिश्रा ने किया. मौके पर उमेश तिवारी, प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज मिश्रा, अनिल सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुबोध दूबे, नीतीश पांडेय, पंकज सिंह, अधिवक्ता राजेंद्र कुंवर सहित कई अन्य भी उपस्थित थे.

https://www.facebook.com/watch/?v=886604531913863

0Shares

-आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी पुलिस 
-व्यवसाई के किराना दुकान में लटका हुआ मिला शव
बनियापुर: (हि.स.) जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा बाजार पर स्थित एक किराना दुकानदार ने अपने दुकान में ही फांसी लगाकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। आत्महत्या करने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया परिवारिक कलह तथा आर्थिक तंगी आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है। मृतक चेतन छपरा निवासी राम अयोध्या प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र सोनू प्रसाद बताया गया है। इस मामले में बनिया:पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से गांव के लोग भी स्तब्ध हैं। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।बताया जाता है कि सोनू किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।इस घटना के कारण परिजनों को अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है।
0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे कैच अप कोर्स के लिए तीन दिनो से चल रहे शिक्षकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि 24मार्च से शुरू हुए प्रशिक्षण मे 625 शिक्षकों ने भाग लिया. अब सभी शिक्षक 5अप्रैल से शुरु हो रहे 60 कार्य दिवस मे छात्रों को कोरोना काल मे बाधित पढाई की कमी को पूरा करेंगे.

मौके पर बी आर पी इंसाफ अली, मनीष कुमार, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार सुरेन्द्र राम, हरिनारायण सिंह, डा अशलम अंसारी, प्रभुनाथ पंडित, धर्मेन्द्र तिवारी, धर्मेन्द्र पांडेय, ब्रजेश कुमार सिंह, धीरज तिवारी अविनाश तिवारी सुधा देवी ज्योति आर्या भी थे.

0Shares

Jalalpur: प्रखंड के मंगोलापुर मठिया स्थित मंगलेश्वर महादेव राम जानकी मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव में गुरुवार की रात्रि कोलकाता से आए चर्चित कलाकारों प्रतिभा सिंह व राकेश पांडेय ने देवी जागरण मेअपनी मधुर आवाज से हजारों लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. निमिया के डाढ़ मैया झूलेली झूलनवा जैसे मधुरदेवी गीतो पर जमकर जयकारे लगे.

दोनों विख्यात कलाकारों की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक देवी भक्ति गीतों को मधुर आवाज मे प्रस्तुत किया. वही पटना से पधारे सूरज तहलका और प्रिया सिंह तथा टाटानगर से अमन परवाना ने अपनी बेजोड़ प्रस्तुति से उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया. देर रात तक पूरा परिसर देवी मां के जयकारे से गूंजता रहा. इसके पहले बुधवार 24 मार्च को शुरू हुए रामधून के अखंड अष्टयाम मे बेहतर गायन करने वाली सांस्कृतिक मंडली मिश्रवलिया की टीम को ट्रॉफी तथा पुरस्कार राशि दी गई.

दूसरे स्थान पर पतीला की टीम रही. उसे दूसरे स्थान की ट्रॉफी दी गई. कार्यक्रम में समाज में असाधारण योगदान देने वाले दर्जनों व्यक्तियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर आचार्य मधुसूदन दूबे, आचार्य उमेश तिवारी, संत दामोदर दास, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, राजू तिवारी, राजेश्वर कुंवर, कन्हैया सिंह तूफानी, पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह, उमेश तिवारी, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मनोज मिश्र, नीतीश पांडेय, वरुण पांडेय भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज पांडेय सहित दर्जनों अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे.

0Shares

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के संवरी पूरी टोला में आग लगने से 7 घर पूरी तरह जल गए. जिसमें घरेलू सभी सामान जलकर खाक हो गए.

एक गाय भी इसमे जल गई. गाय को बचाने के क्रम में 18 वर्षीया निशा कुमारी भी झुलस गई. जिसको इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया गया जहां उसका ईलाज चल रहा है.

पीड़ितों में सुनील राम, राजेश राम, शंकर राम, पार्वती देवी, राधिका देवी, सुरेश राम, जगलाल राम शामिल हैं.

मौके पर पहुंचे अंचल पदाधिकारी इकबाल अनवर एवं थानाध्यक्ष रामबाबू प्रसाद, स्थानीय मुखिया दिनेश पंडित द्वारा नुकसान का आंकलन करते हुए परिजनों को राहत देने की प्रक्रिया शुरु की गई. पूर्व मुखिया उमेश राम, सरपंच होशियार महतो, शैलेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत की.

मौके पर अग्निशामक की टीम भी बुलाई गई तथा स्थानीय 6वीं वाहिनी आईटीबीपी के जवान भी तत्परता से आग बुझाने मे लगे रहे.

0Shares

Chhapra: समाहरणालय सभागार में आईसीआरजी परियोजना अंतर्गत नदी पुनर्जीवन विषय से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उप विकास आयुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हुआ.

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के द्वारा बताया गया कि प्राकृतिक संसाधनों के अव्यवहारिक एवं अत्यधिक दोहन के कारण जलवायु एवं प्राकृतिक संरचना में विगत कुछ वर्षो में काफी परिर्वतन हुआ है. उन्होंने कहा कि आइसीआरजी टीम के सदस्यों के सहयोग से नदी पुनर्जीवन का कार्य सारण एवं नालंदा जिले में तेल नदी एवं कठार नदी का पूर्ण सर्वे कर डीपीआर बनाया गया है. डीपीआर बनाने का उद्देश्य जलवायु परिर्वतन के कारण हो रहे बदलाव को कम करना एवं मनरेगा के तहत अधिक से अधिक मजदूरों को कार्य मुहैया करवाना है.

0Shares

Chhapra: जलालपुर प्रखंड के कोपा चट्टी स्थित एन एच 531पर बुधवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव पर बिहार विधानसभा में पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में विधायक की पत्नी संजू यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला.

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यकर्ता बिहार सरकार हाय हाय का नारा लगा रहे थे. वही विरोध मार्च में शामिल माकपा नेता बच्चा प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध करने का हक सभी को है. पुलिसिया कार्रवाई करके विरोध की आवाज को दबाना लोकतंत्र की हत्या है. यह सरकार सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने वालो पर दमन की कार्रवाई कर रही है. इससे बिहार में लोकतंत्र शर्मसार हो रहा है. माकपा इसको लेकर पूरे बिहार में राज्यव्यापी आन्दोलन करेगी.

मौके पर दर्जनों माकपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के तरैया विधानसभा के अंतर्गत बेलहरी वैश्व चेतना मंच द्वारा समाजवाद के जनक डॉ0 राममनोहर लोहिया के जयंती समारोह का आयोजन ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ.

जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जदयू के मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार महतो ने कार्यक्रम के उद्धघाटन के साथ अपने संबोधन में संतोष कहा कि डॉ0 राममनोहर लोहिया देश के समाजवाद के सबसे बड़े पुरोधा थे. डॉ0 लोहिया ने अपना समस्त जीवन मानव सेवा में लगा दिया. वह एक महान राजनीतिक यौद्धा, देशभक्त, स्वंतत्र चिन्तक तथा निडर नेता थे.  वह अपने पुरे जीवन काल में 18 बार जेल गए. उनके पिता हिरालाल स्वंतत्रता संग्राम के सिपाही थे. इसलिए डॉ0 लोहिया को बचपन से ही स्वंतत्रता की ललक थी. बनारस हिन्दू विश्विद्यालय के छात्र रहे. जिसमें सांस्कृतिक वातावरण से प्रतिभाशाली विद्वान और कुशल वक्ता के रूप में उनमें नेतृत्व गुण उत्पन हुआ.

डॉ0 लोहिया ने वर्लिन में जर्मन भाषा में कार्ल मार्क्स का साहित्य पढ़ा. वे आजीवन मार्क्स वाद से प्रभावित हुए. डॉ0 लोहिया गांधी के अहिंसा, सत्याग्रह, आंदोलन, भाषा, धर्म, जाति जैसे नीतियों पर कॉफी प्रभावित थे. डॉ0 लोहिया कि नज़र में भारत को सुधारने और एक राह पर लाने का एकमात्र रास्ता समाजवाद था डॉ0 लोहिया हमेशा जाति प्रथा के विरोधी थे. उनके अनुसार जाति प्रथा समाजवाद के मार्ग का मुख्य अवरोधक है जाति समाज में असमानता उत्पन करती हैं.

उन्होंने कहा कि डॉ0 लोहिया ने सदैव हिन्दू मुस्लिम एकता पर बल दिया और कहा करते थे कि सरकारें चाहें लड़ती रहे मगर हिन्दुओं और मुस्लिमों को एक हो जाना चाहिए. डॉ0 लोहिया ने स्त्री और पुरूष को समानता के पक्षधर रहे. उनका मानना था कि वास्तविक समाजवाद तब ही कायम होगा जब उसमे नारी कि सहभागिता होगी.

श्री महतो ने कहा कि मौजूदा बिहार सरकार कि मुखिया तथा बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में लोहिया के विचारों को बिहार के धरती पर उतारने में सफल साबित हुए हैं. जनता दल (यू0) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने पार्टी की नीतियों को समाहित करने का कार्य किए. हमसबों को भी डॉ0 लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है सभा को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से कार्यक्रम को संचालनकर्ता अर्जुन राज, मासूम अली, मुन्ना यादव, मुन्ना महतो मास्टर साहब, अखिलेश यादव, योद्धा महतो, अवधेश गुप्ता, बबन बिन्द, गंगा महतो, सुरेन्द्र चौहाण, अवधेश सिंह कुशवाहा, अरविन्द यादव सहित अन्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे.

0Shares

बिहार पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन तैयारियां अपने चरम पर हैं. इसी बीच बिहार सरकार का एक फैसला बिहार के सैंकड़ों मुखिया के लिए किसी बुरी खबर से कम नहीं है. नीतीश सरकार ने पंचायतों के मुखिया को लेकर सख्त फैसला लिया है. राज्य में 31 मार्च 2020 तक पंचायत का ऑडिट नहीं करवाने वाले मुखिया अयोग्य घोषित कर दिये जायेंगे.

यह जानकारी पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने रविवार को दी है. साथ ही सभी जिलाधिकारियों, डीडीसी और जिला पंचायतीराज पदाधिकारियों से पंचायतवार रिपोर्ट तलब की है. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर इसे अहम माना जा रहा है. इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने कहा है कि पंचायती राज एक्ट के अनुसार समय पर पंचायत का ऑडिट करवाना अनिवार्य है. यदि कोई ग्राम पंचायत इसे करवाने में असफल रहते हैं तो इसे वैधानिक कर्तव्य के निर्वहन में विफलता मानी जायेगी. इसके साथ ही सभी मुखिया को उपयोगिता प्रमाणपत्र भी जमा करना अनिवार्य है. ऐसे में इस नियम का पालन नहीं करने वाले मुखिया अयोग्य घोषित किये जायेंगे. मतलब चुनाव ही नहीं लड़ सकते.

 

0Shares

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव स्थित माँ काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भागीदारी निभायी. शोभा यात्रा बलिया कोठी के रास्ते बाबा महेंद्रनाथ धाम मेंहदार पहुँची. जहाँ श्रद्धालुओं ने कमलदाह सरोवर से जलभरी कर जय श्री राम व हर हर महादेव के नारे लगाते हुए पुुन: काली मंदिर जमनपुरा स्थित यज्ञस्थल पहुँचे.

शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, गाजा बाजा के अलावा रथ पर निकाली गई झांकीयााँ आकर्षण का केन्द्र रहीं. महायज्ञ की पूर्णाहूति 26 मार्च 2021 को होगा. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन यज्ञाचार्य पंडित अरविंद मिश्रा व उनके टीम द्वारा पूजा पाठ के बाद मध्यप्रदेश की सुप्रसिद्ध प्रवचनकर्ता सुश्री सपना नंदनी जी द्वारा भागवत कथा के माध्यम से शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक अमृत वर्षा करेंगी तत्पश्चात बृन्दावन के कलाकारों द्वारा रामलीला का आयोजन रात्रि 9 बजे से किया जाएगा. महायज्ञ के अंतिम दिन दिनांक 27 मार्च 2021 को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है.

0Shares

बनियापुर: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के साहाजितपुर गांव में जमीनी विवाद में धारदार हथियार से मारपीट कर जख्मी कर दिए जाने का प्राथमिकी पीड़ित के बयान पर दर्ज कराई गई है. घटना कि प्राथमिकी में पीड़ित गुलाब भगत ने प्राथमिकी में बताया है कि दरवाजे पर थे. तभी गांव के योगेंद्र भगत, हरेन्द्र भगत, जितेंद्र भगत, अशोक भगत, रंभा देवी सहित एक अन्य एक राय होकर हथियार रड, खंती से लैस होकर आए और गाली गलौज करते मारपीट कर महिलाओं सहित सबको जख्मी कर दिए. पेटी बक्श तोड़कर सोने का चेन, अंगूठी, सहित नगदी चालीस हजार रुपया लेकर चले गए. हो हल्ला पर आस पास के लोगों की मदद से असपताल पहुंचे. जहां इलाज के बाद बयान दर्ज कराया.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के विष्णुपुरा स्थित शाक्त युवा समिति द्वारा विभिन्न वर्गों में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई. इस क्विज प्रतियोगिता में 800 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस संबंध में युवा समिति के प्रशांत दूबे ने बताया कि कक्षा 5 से सातवीं कक्षा , आठवीं कक्षा तथा नवीं तथा दसवीं के लिए अलग ग्रुप बनाया गया था.

इसमें चयनित 50 से अधिक प्रतिभागियों को 28 मार्च को आयोजित पुरस्कार वितरण में पुरस्कृत किया जाएगा. क्विज प्रतियोगिता को संपन्न कराने में रोहन सिंह, अभिजीत कुमार, राजेश दूबे, सोनू कुमार, दिनेश कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares