Jalalpur: प्रखण्ड के किशुनपुर गाँव निवासी राजेश्वर कुंवर को रेल मंत्रालय के आदेश पर रेलवे बोर्ड ने वाराणसी मंडल के मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य मनोनीत किया है. इनका मनोनयन वर्ष 2020 2022 के लिए हुआ है.

इसके पहले वाले सत्र 2018 2020 के लिए भी वे इस समिति के सदस्य रह चुके हैं. अपने को डी आर यू सी सी का दुबारा सदस्य बनाए जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए  कुंवर ने रेलमंत्री भारत सरकार एवं सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है तथा धन्यवाद दिया है.

इनके मनोनयन पर प्रमोद सीग्रीवाल, उमेश तिवारी, सर्वजीत सिंह, मनोज मिश्र, रामकुमार मिश्र, झुलन कुंवर ,अजय प्रसाद , शैलेश पाण्डेय, अनिल व्याहुत, नगनारायण सिंह, अनिल सिंह, राजेश साह, कौलेश्वर राम, पंकज सिंह, रंजन सिंह, पंकराज, रत्नेश राज सहित कई अन्य ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

डोरीगंज: स्थानीय थानाक्षेत्र के लोदीपुर व चिरान्द  गाँव मे चोरो ने एक ही रात तीन घरो को  निशाना बना स्थानीय लोगो की नींदे हराम कर दी है  जिसमे पहली घटना लोदीपुर स्थित महाराजगंज पंचायत के पूर्व मुखिया रहे रमेश प्रसाद यादव के कार्यालय परिसर स्थित एक विद्यालय का ताला तोड़ अज्ञात चोरो ने एक टीवी समेत नकद 5 हजार  रूपये चोरी कर लिए।

जिसकी जानकारी  परिवार के सदस्यों को तब हुई जब सुबह लोग वहाँ पहुचे तो पाया कि विद्यालय के आफिस का ताला टूटा हुआ है और टीवी तथा नकद रखे 5 हजार रूपये गायब है.  सकी  प्राथमिकी  अज्ञात चोरो  के विरूद्ध पूर्व मुखिया रमेश प्रसाद यादव के द्वारा डोरीगंज थाने मे दर्ज कराई गई है। वही स्थानीय लोगों की माने तो इस घटना के बाद चोरो ने दो अन्य घरो को भी अपना निशाना बनाया ।

जिसमे चिरान्द गाँव निवासी राम प्रवेश राय के घर से एक बक्से मे रखे नकद हजारो रूपये व कपड़े के साथ ठीक थाने समीप स्थित नया बस्ती निवासी विजय राय के घर से नकदी समेत जेवर  आदि की चोरी कर ली गई जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे दहशत का माहौल है । इतना ही नही लोगो की माने तो चोरो ने दो अन्य घरो से एक साईकिल व पंखा भी उठा लिया है. वही इस संबंध मे पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने अति व्यस्तता का हवाला दे ,फिलहाल कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया।

0Shares

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए टीका एक्सप्रेस की शुरुआत की गयी है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी टीका के प्रति अफवाह व भ्रांतियां फैली हुई हैं । कोविड टीकाकरण के प्रति फैली अफवाहों व भ्रांतियों को दूर करने के लिए जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर डीएम व सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि लाभार्थियों में टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों का होना प्रमुख कारण है। अभियान के सफल संचालन के लिए इसका तत्क्षण निराकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिये जिला स्तर पर जिला स्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स गठित किया जाये।

डीएम की अध्यक्षता में बनेगी टास्क फोर्स
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा। सिविल सर्जन इस टास्क फोर्स के सचिव के रूप में नामित रहेंगे। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सदस्य सचिव होंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि सदस्य होंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जनप्रतिनिधि, धर्म गुरू, मेडिकल प्रैक्टिशनर, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि को आमंत्रित सदस्य के रूप में नामित किया जाएगा.

जन-समुदाय में फैली भ्रंतियों को किया जायेगा दूर
जिलास्तरीय कम्युनिकेशन टास्क फोर्स की नियमित रूप से बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस बैठक के माध्यम से जनसमुदाय में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति व्याप्त भ्रांतियों की समीक्षा कर उसके तत्क्षण सशक्त प्रमाण के माध्यम से निराकरण करना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही इस प्रकार की अफवाहों को दूर करने तथा टीकाकरण से होने वाले लाभ से जनमानस को अवगत कराने के लिए विभिन्न संचार माध्यमों यथा समाचार पत्रों, प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के माध्यम प्रचार-प्रसार किया जायेगा।

अभियान को सफल बनाना हम सबकी जिम्म्दारी
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि टीकाकरण अभियान को सफल बनाना जिलेवासियों का भी कर्तव्य है। ताकि टीका लेकर हम स्वयं को तो सुरक्षित कर ही सकें साथ ही साथ अपने परिवार व समाज को भी संक्रमण प्रसार से बचा सकें। इसके लिए सरकार के साथ साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी निरंतर प्रयास कर रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित रूप से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिले में व्यापक स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

भ्रांतियों को दूर कर शत-प्रतिशत लक्ष्य को किया जायेगा हासिल
जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि जिले में 18 से 44 वर्ष व 45 या उससे अधिक उम्र के लोगों को टीका देने का काम चल रहा है, लेकिन अभी भी टीकाकरण के प्रति समाज में तरह-तरह की भ्रांतियां फैली हुई हैं। भ्रांतियों को जब तक दूर नहीं किया जाएगा तब तक शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया, ग्रामीण इलाक़ों में टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करने के दौरान समझ में आता है कि टीका को लेकर अभी भी लोगों के मन में कई शंका पनपती हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि ग्रामीण क्षेत्रों में फैलाई गई भ्रांतियों व अफवाहों को दूर किया जाए। जिससे टीकाकरण कार्य में तेज़ी आ सके।

0Shares

डोरीगंज: चिरांद विकास परिषद द्वारा आगामी ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा (24 जून) के दिन कोरोनाकाल को देखते हुए ‘चिरांद महोत्सव’ के प्रतीकात्मक गंगा महाआरती एवं रामायणपाठ, अष्टयाम करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इन कार्यक्रमों का व्यापक स्तर पर डिजिटल प्रसार करने की भी योजना है, ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इस पावन अवसर का साक्षी बन सकें. शनिवार को आयोजित चिरांद विकास परिषद की वर्चुअल बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।

इस संबंध में चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि पिछले 13 वर्षों से चिरांद में लगतार ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर गंगा महाआरती एवं रामायण पाठ का आयोजन होता रहा है. लेकिन, गत वर्ष कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण भीड़ जुटने से बचाव के लिए केवल प्रतीकात्मक आरती हुई थी. उसी प्रकार इस बार भी 24 जून को कार्यक्रम आयोजित होंगे.

बैठक में उपस्थित भाजपा एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने तकनीकी पक्ष के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि कार्यक्रम शुरू होने के पूर्व ही इसके प्रसार का नेटवर्क बने और इसको शेयर करने के लिए समर्पित टोली का निर्माण हो.

वहीं बैठक में उपस्थित अर्जित शाश्वत चौबे ने सुझाव दिया कि इस आयोजन को डिजिटल रूप में जन—जन तक लोकप्रिय बनाने के लिए एक वीडियो टीज़र बनाकर उसका प्रसार किया जाए तथा उस दिन के लाइव कार्यक्रम को विभिन्न सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत एवं संस्थागत स्तर पर शेयर किया जाए. वरिष्ठ अधिवक्ता अजीत शुक्ल ने कहा कि चिरांद महोत्सव में लाखों लोगों की आस्था है। लेकिन, कोरोना के कारण सबका जुटान वहां संभव नहीं है. ऐसे में आयोजकों द्वारा यह व्यवस्था हो कि अगर कोई श्रद्धालु चाहे, तो दान राशि देकर अपने नाम का दीया प्रज्जवलित करवा सके.

बैठक की अध्यक्षता चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्णकांत ओझा ने की. इस बैठक में चिरांद विकास परिषद् के संरक्षक नागा बाबा, स्वामी दिव्यात्मानंद जी महाराज, प्रोफेसर के के द्विवेदी, राम दयाल शर्मा, गेंदा सिंह, प्रो. किस्मत कुमार सिंह, राजेश पांडेय, संजीव कुमार, मारुति नंदन  राशेश्वर सिंह, मृत्युंजय त्रिपाठी,  देवेश नाथ दीक्षित, लक्ष्मण कुमार, विनोद कुमार सिंह सहित कई प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

0Shares

डोरीगंज: डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोल्डिनगंज रेलवे ढ़ाला के पास से स्थानीय पुलिस ने दो ट्रक एवं तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है.
थानाध्यक्ष संजय प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोल्डिनगंज रेलवे ढ़ाला के पास से बिना चलान एवं ओवर लोड कर बालु लादकर ले जा रहे दो ट्रकों को जब्त किया गया है.

वही तीन ओवर लोडेड बालु लदे ट्रैक्टर को पकड़ा गया जिसे जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. वही अवतार नगर थाना क्षेत्र के नराँव चँवर से स्थानीय पुलिस ने बिना चलान के बालु लादकर ले जा रहे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. साथ ही तीनों ट्रैक्टरों के चालकों गरखा थाना क्षेत्र के ठीकहा मरीचा गाँव निवासी सोनु कुमार राय, मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गाँव निवासी मुकेश प्रसाद एवं स्थानीय थाना क्षेत्र के कोठिया गाँव निवासी कंचन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह जानकारी थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने दी.

0Shares

Chhapra: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ.

मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने जिले में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी के प्रति एक अनूठी लेकिन आवश्यक छोटी सी योगदान बताया तथा इससे ज्यादा महत्वपूर्ण लगाए पेड़ पौधों को संरक्षण देने को बताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषित होने के कारण भी दुनिया में विभिन्न प्रकार की विमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिसे नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक है।

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स सारण के जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि एक पेड़ सौ पुत्र के समान होता है। सभी को पर्यवारण सुरक्षित और संरक्षित रखने हेतु पेड़ अवश्य लगाना चाहिए तथा इसे अपने प्राणों से ज्यादा प्यार – दुलार और संरक्षण देना चाहिए क्योंकि पेड़ बिना पृथ्वी और हमारा सभी प्रकार के ऐसो आराम साजो श्रृंगार बेकार है । उन्होंने बताया कि आज के दिन सारण के सभी प्रखंडों में यूनिट लीडर ने बढ़ चढ़ कर विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया है जिसमे छपरा, मसरख, गड़खा और रिविलगंज के स्काउट, गाइड, रोवर और यूनिट लीडर ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। वही डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर अमन राज ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया यह आयोजन काफी सराहनीय है तथा सार्थक पहल है। उन्होंने बताया कि आज हम सभी सभी स्काउट और गाइड ने अपने अपने घरों में एक एक पौधा लगा उसको संरक्षित करने का शपत लिए।

कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर सह राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित स्काउट अमन राज और गाइड कैप्टेन रितिका सिंह, चंद्रशेखर आजाद ओपन यूनिट के विशाल कुमार, शालिग्राम सिंह बलिराम सिंह यूनिट के आशीष रंजन और सूर्य ज्योति ओपन यूनिट के जय प्रकाश सिंह ने किया अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभी स्काउट गाइड, रोवर और यूनिट लीडर ने अपने अपने घरों में पौधा लगाये। पौधे लगाने वालों में स्काउट शिक्षक विशाल कुमार, अमन राज, आशीष रंजन, जय प्रकाश राष्ट्रपति स्काउट प्रणव, अंकित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह, राज्य पुरस्कार से सम्मानित सुमित, विकास, अनुज, दीपू, चंदन, इंद्रजीत, तनु, शारदा आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला जनता दल (यू०) के वरीय नेताओं ने कार्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर नगर परिषद छपरा की पूर्व अध्यक्ष शोभा देवी को जिन्हें सारण लोकसभा के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया गया है को बधाई दी गयी.


इस मौके पर सारण जद (यू०) के नेताओं ने जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष श्वेता विश्वास एवं महिला प्रकोष्ठ बिहार के प्रभारी सुहेली मेहता को भी छपरा की पूर्व चेयर मैन तेज तर्रार नेत्री शोभा देवी को लोकसभा सारण के महिला प्रकोष्ठ का प्रभारी बनाये जाने पर धन्यवाद दिया गया.

सम्मान ग्रहण करने के बाद शोभा देवी ने कहा कि जद (यू०) महिला प्रकोष्ठ बिहार की अध्यक्ष एवं प्रभारी महोदय ने मुझ पर विश्वास जताते हुए जो जिम्मेवारी सौपी है, उसे मैं व्यर्थ नही जाने दूँगी. पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूँगी.

सम्मान समारोह कार्यक्रम के बाद सारण लोकसभा के नव-नियुक्त महिला प्रकोष्ठ के प्रभारी शोभा देवी द्वारा जद(यू०) नेताओं के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न किया गया. शोभा देवी को बधाई देने वाले एवं पौधा रोपण कार्यक्रम में शामिल होने वाले नेताओं में जद (यू०) के वरीय नेता डा० अशोक कुशवाहा, प्रो० डा० इन्द्रकांत विश्वकर्मा, शिवजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, अधिवक्ता मनोज कुमार, ई० अवधेश कुमार, पंकज तिवारी, जद(यू०) सारण यूवा सेल के अध्यक्ष दिगम्बर तिवारी, शशिभूषण गुप्ता, विकास कुमार, प्रकाश राज, लल्ला हर्षित, पूनम गुप्ता आदि मौजूद थे.

नव-नियुक्त महिला सेल सारण लोकसभा की प्रभारी शोभा देवी को धन्यवाद देने वाले अन्य नेताओं में जद(यू०) सारण के पूर्व जिलाध्यक्ष जनाब अल्ताफ आलम राजू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, सारण जिला मीडिया सेल के संयोजक मो० फ़िरोज आलम, सद्दाम हुसैन, छठिलाल प्रसाद, प्रदीप कुमार गुप्ता, व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय प्रसाद, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह पटेल आदि प्रमुख थे.
A valid URL was not provided.

0Shares

Masrakh: थाना क्षेत्र के दूरगौली गांव के एक बंद घर से चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया.चोरी की घटना में गृह स्वामी के मुताबिक 3 लाख से अधिक के सामानों की चोरी की गई है. घर मे विगत एक माह से ताला लगा था जिसके कारण चोरी कब हुई है इसका पता नही चल सका है.

घटना को लेकर दूरगौली निवासी गृह स्वामी योगिंद्र सिंह ने बताया कि पत्नी के इलाज को लेकर वह विगत एक माह पूर्व घर बंद कर अपने दामाद के यहां आरा गए थे.

शनिवार को वहाँ से आने के बाद मुख्य दरवाजा खोल जैसे ही अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने देखा कि अंदर के दो कमरों का ताला टूटा था. घर के अंदर समान बिखरे पड़े थे.

उन्होंने बताया कि करीब 2 लाख रुपये के गहनों के साथ एलईडी टीवी, पानी वाला मोटर, स्टेपलाइजर सहित अन्य कई महंगे सामानों की चोरी की गई है. गृह स्वामी का कहना है कि घर एक महीने से बंद था इसी का फायदा उठाकर चोरी की गई है. चोरी कब की गई है इसका अंदाजा नही लग सका है.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के सम्होता स्थित संकुल संसाधन केंद्र पर 45 प्लस लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए शिक्षकों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता बीआरपी इंसाफ अली ने की.

मौके पर बोलते हुए उन्होने बताया कि सभी शिक्षक अपने विद्यालय के छात्रों की सूची बनाएं तथा पता लगाएं कि उनके परिवार में कितने लोगों को वैक्सीनेशन किया गया है और कितने लोग बाकी हैं. जो लोग वैक्सीनेशन नहीं कराए हैं उनको वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने कहा कि हम सभी शिक्षकों को महादलित टोले तथा तालिमी मरकज के छात्रों के परिवारो पर विशेष तौर पर ध्यान देना है. वहीं अल्पसंख्यक विद्यालय के शिक्षक स्वयं टीका लेकर टीम बनाएं तथा विद्यालय के बच्चो के परिवारो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें. सभी के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफल बनाना है तथा शत-प्रतिशत टीकाकरण हो इस को सुनिश्चित कराना है.

मौके पर समन्वयक प्रभुनाथ पंडित,शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह, सुरेन्द्र राम, उमेश यादव, छट्ठीलाल प्रसाद, मुकेश तिवारी, जय बाबू साह, रामबाबू यादव, दिलीप सिंह, जगलाल हरिजन कृष्ण यादव, शारदा रमेश सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Marhaura: थाना क्षेत्र के रेपुरा में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति नगरा निवासी लक्ष्मी नारायण प्रसाद का पुत्र 35 वर्षीय हरिओम प्रसाद बताया गया है.

मामले में मढ़ौरा थाना में पदस्थापित पुअनि रामविचार राम ने एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि गस्ती के दौरान उक्त व्यक्ति नशे में सड़क पर हंगामा करते मिला जिसे पुलिस कब्जे में लेकर मेडिकल कराया गया. चिकित्सीय जांच में अल्कोहल की पुष्टी होने पर जेल भेज दिया गया है.

0Shares

Amnaur: स्थानीय थाना क्षेत्र के रसुलपुर मिश्र टोला गांव में बाइक की आमने सामने की टक्कर लगने से दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मढौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ गोलू तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के रहीमपुर कर्ण गांव निवासी मंटू कुमार बताया गया है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पंकज कुमार कटसा से अपने घर जा रहा था वहीं सामने से मंटू कुमार बाइक से आ रहा था जहां रसुलपुर गांव के निकट मिश्र टोला महावीर मंदिर के पास अचानक दोनों एक दुसरे से आमने सामने टकरा गये. ठोकर लगने से दोनों बाइक सवार बीच सड़क पर जा गिरे.

स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को मढौरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया. जिसमें एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

0Shares

मशरक : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड में दो स्वर्ण व्यवसाई में ग्राहकों को लेकर मारपीट हो गई. जिसमे दोनों दुकानों के तीन व्यवसाई घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मशरक पीएमसी में भर्ती कराया गया.

घायल सिनेमा रोड अवस्थित स्व. महादेव साह के 55 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह, मुन्ना साह के 22 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार और रामबाबू सोनी के 30 वर्षीय पुत्र रवि सोनी बताए जाते है.

घटना को लेकर बताया जाता है कि मुन्ना साह और रवि कुमार सोनी की सिनेमा रोड में आभूषण का दुकान है, वहीं पर ग्राहक आने पर ग्राहक को अपने अपने दुकान पर बुलाने पर दोनों में बकझक हुई.उसी में मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से जमकर मारपीट हो गई जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में दोनों पक्षों द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

0Shares