तरैया:  थाना क्षेत्र भटौरा गांव में दहेज में बाईक नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इस संबंध में पीड़िता खुश्बू देवी के कोर्ट परिवाद के आलोक में अपने पति समेत आठ लोगों प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें पति रमन कुमार गिरी, दीनदयाल गिरी, रबी गिरी, कन्हैया गिरी, बिंदु देवी व बबिता देवी तथा मढ़ौरा थाना के मुबारकपुर गांव के अभय कुमार गिरी व सरेया रत्नाकर के गौतम सिंह को आरोपित किया गया है।

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी 28 जून 2020 को हुई थी। शादी के बाद दहेज में उसके ससुरालवाले बाईक की मांग करने लगे। जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे।फिर 03 लाख का आभूषण व कपड़ा छीन कर घर से निकाल दिए।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ स्कूल के समीप घर से बुलाकर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी उमेश सिंह का पुत्र मुकेश कुमार बताया जाता है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात युवक खाना खाकर सोने ही जा रहा था तभी मोबाइल पर किसी ने फोन किया. वह घर से निकला और सुबह में उसका शव कोलुआ स्कूल के पास से बरामद किया गया.

मुकेश की हत्या सर में गोली लगने से हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Jalalpur (अखिलेश्वर पांडेय): प्रखंड के दुबवलिया निवासी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंगोलापुर मठिया के शिक्षक चंद्रशेखर पांडेय के द्वितीय पुत्र रोनित कुमार ने 2020 की एनडीए की परीक्षा में अंतिम रूप से बाजी मार ली है. संघ लोक सेवा आयोग की 2020 की परीक्षा में अनुक्रमांक 1533142 के साथ अंतिम रूप से चयनित 478 प्रतियोगियों मे 260वां स्थान पाया है.

रोनित की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल हथुआ से हुई है. सामान्य शिक्षक परिवार से निकले रोनित ने प्रतिभा के बल पर जलालपुर को गौरवान्वित किया है. उसके इस प्रदर्शन पर सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, शिक्षक नेता मनीष कुमार, समाजसेवी रजनीकांत दूबे, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, उमेश तिवारी, राजन तिवारी, अखिलेश्वर पांडेय, मधुसूदन दूबे, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रवीण तिवारी, राजेश कुमार,अरविंद दूबे, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र राम, प्रोफेसर राजेश्वर कुंवर, मुखिया राजेश मिश्रा, पूर्व मुखिया मनोज मिश्रा, जेपी सेनानी ललन देव तिवारी, राम कुमार मिश्रा, निर्मला पाठक, शिक्षक अखिलेंद्र सिंह, अखिलेंद्र तिवारी, अविनाश तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, वरुण पांडेय ,नीतीश पांडेय सहित कई अन्य ने बधाई दी है.

0Shares

Chhapra: सारण केप्रभारी मंत्री सुमित सिह से जदयू ज़िलाध्यक्ष डॉ विशाल सिह राठौर ने मुलाकात कर समस्याओ से स्वागत कराया.

उन्होंने बताया कि शहर कई समस्याओ पर चर्चा हुई. जिसको मंत्री ने गंभीरता से इन मुद्दों को लिया और नगर निगम और अन्य वरीय पदाधिकारियो से दूरभाष पर बात की और भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द ज़िले समस्या के निराकरण के लिए सभी संबधित पदाधिकारियो से बैठक कर ठोस उपाय किया जायेगा. जल्द ही सारण के प्रभारी मंत्री का दौरा करेंगे.

0Shares

Jalalpur: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपने पर देश अग्रसर है. उक्त बातें महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने आवास पर कही. वे डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए कहा कि सबसे कम उम्र से ही देश के प्रति समर्पित डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्र के लिए एक धरोहर के रूप में थे. राष्ट्र के परिवर्तन, त्याग और तपस्या तथा बलिदान के प्रतीक थे. वे शुरू से ही एक देश में दो विधान दो संविधान का विरोध करते थे. केन्द्र में जब वे मंत्री थे उस समय देश में दो विधान (पासपोर्ट तथा वीजा) कश्मीर के लिए अलग चल रहा था. उन्होंने इसका विरोध किया और इसके लिए उन्होंने 53-54 में बलिदान भी दे दिया. उन्ही के अनुयायी बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक झटके मे कश्मीर से 370 धारा और 35a को समाप्त कर दिया. इस सरकार के पहले कितनी सरकारे आई और गई, कश्मीर से 370 धारा समाप्त नहीं हुआ था. उन्हीं की राह पर देश कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि “जहां बलिदान हुए मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है; वह सार्थक हुआ है.

उन्होंने कहा कि जो लोग टीका नहीं लिए हैं वे टीका अवश्य ले ले.कोरोना का एकमात्र इलाज टीका ही है .उन्होने बताया कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए हर व्यक्ति पेड़ लगाए और उसे सुरक्षा देने का कार्य करें. ऑक्सीजन की जिस तरह से कमी हुई है इस को ध्यान में रखते हुए हमारे लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. लगातार आक्सीजन देने वाले पेड़ खास करके नीम, पीपल, तुलसी, आंवला अवश्य लगाएं. इसके लिए सभी को संकल्पित होने की जरूरत है.

मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने कहा कि एक विधान एक निशान, एक संविधान श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था. इसके लिए उन्होने बलिदान भी दे दिया. आज उनके अनुयायियों ने उस सपने को पूरा कर दिया है. यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है.

बाद में सांसद ने महेंद्र मिश्र चौक पर वैक्सीनेशन रथ को जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के साथ रवाना किया. उसके पहले उपस्थित सभी ने जलालपुर उच्च विद्यालय के परिसर में दो पेड़ लगाकर उन्हें संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया. मौके पर रामा शंकर मिश्र शांडिल्य ,मनोज कुमार पांडेय, शांतनु सिंह, अमरजीत सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जनसंघ के संस्थापक डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती के अवसर पर कामता सखी मठ के परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गोपालगंज भाजपा के जिला प्रभारी तथा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में चार वृक्ष लगाए गए तथा मुहल्लेवासियों से वृक्षारोपण कार्य में सहभागिता लेने का अपील किया गया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज एवं मानव जीवन को बचाए रखने के लिए स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के अतिरिक्त कोई दूसरा रास्ता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं० दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी के साथ साथ डॉ० भीमराव अम्बेडकर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डॉ० राममनोहर लोहिया के विचारों एवं आदर्शों के अनुरूप राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए भारत को विश्वगुरु बनाने के प्रयासों में हर संभव सहयोग करें. परिसर में चार वृक्ष लगाए गए.

श्री सिंह के अलावा जिला भाजपा के उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह एवं डॉ० धर्मेन्द्र कुमार सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, धीरज कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के कारण मृत व्यक्तियों के आश्रितों को बिहार सरकार द्वारा देय अनुग्रहिक राशि के भुगतान की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी डाॅ0 निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष से सभी अंचालाधिकारियों के साथ वीडियों काॅन्फ्रेसिंग से निदेश दिया गया कि जिनका अभी तक भुगतान नहीं हुआ है उनसे संबंधित अभिलेख जिला आपदा प्रबंधन शाखा को शीघ्र उपलब्ध करा दिया जाय.

समीक्षा में पाया गया कि सारण जिला में अभी तक कोविड-19 से कुल 228 लोगों की मृत्यु हुयी है जिसमें से 101 लोगों के लिए राशि का आवंटन सरकार से प्राप्त हुआ है इसमें से 78 मृतकों के आश्रितों को 4 लाख की दर से तीन करोड़ बारह लाख रूपये का भुगतान कर दिया गया है और शेष 23 के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि जिन लोगों के लिए राशि का आवंटन प्राप्त नहीं है उनसे संबंधित अभिलेख, जिसमें कोविड पोजिटिव का प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र और उनके आश्रित के नाम सहित शीघ्र आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय ताकि इसके लिए भी आगे की कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर मृत्यु किसी संस्थान में हुयी है तो उसका भी प्रमाण-पत्र संलग्न किया जाय। उन्होने कहा कि सारण जिला के किसी व्यक्ति का बिहार से बाहर अगर कोविड से मृत्यु हुयी है तो यह अनुदान देय नहीं है।
जिलाधिकारी के द्वरा सारण जिला के बाढ़ से प्रभावित होने वाले अंचलों में बाढ़ राहत के रूप में दी जाने वाली जीआर की राशि के लिए जीआर सूची को तीन दिनों के अन्दर आधार पंजीकरण करने का निदेश दिया गया। समीक्षा मंे पाया गया कि सभी प्रभावित अंचलों में अस्सी प्रतिशत से अधिक आधार पंजीकरण किया जा चूका है।

कोविड-19 के संक्रमण के समय निर्धन और बेसहारा लोगों के लिए सभी अंचलों में चलाये गये सामुदायिक किचेन के संचालन पर हुए व्यय राशि के विपत्रों की जाँच का निदेश सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारियों को दिया गया।
वीडियों काॅन्फ्रेसिंग मेंअपर समाहत्र्ता, विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन शाखा एवं सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थें वहीं अंचलों से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर और अंचलाधिकारी जुड़े हुए थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में गोली लगने से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसका ईलाज जारी है. चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया है.

बताया जाता है कि गौरा ओपी थाना क्षेत्र के मझवलिया गाँव में शादी के लिए बारात का परिछावन की रश्म हो रही थी. इसी दौरान गोली चलने से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला बनियापुर थाना क्षेत्र के नदौवा निवासी शांति देवी (55) बताई जाती है. जो बारात के परिछावन में थी. हालांकि गोली किसने चलायी इसको लेकर संशय है. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी पर गोली चलाने का आरोप लगाया है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार पुलिस किसी अपराधी का पीछा कर रही थी इसी बीच हुई मुठभेड़ में गोली चली और महिला को लग गयी. 

इस घटना से आक्रोशित लोगों ने गौरा बाज़ार से गुजरने वाली सड़क को टायर जलाकर जाम कर दिया है. पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए है. जांच जारी है. इधर सदर अस्पताल में सीएस डॉ जनार्दन सुकुमार ने महिला को खतरे से बाहर बताया है.

0Shares

Chhapra: सोनपुर थाना क्षेत्र में पिकअप चालक से बाइक सवार अपराधियों के द्वारा मोबाइल और पैसे की लूट मामले मविन पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि शुकांतो राय सा०- बेलसिजबेरिया , थाना- उलाबेरिया जिला- हावडा ( पश्चिम बंगाल ) टाटा पीकअप के मालिक, चालक से 04 नम्बर रेलवे गुमटी गोविन्दचक के पास एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन अपराधकर्मी द्वारा कट्टा का भय दिखाकर दो मोबाईल एक हजार रूपया लूट ली गयी थी.

पुलिस ने सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए क्षेत्र में सघन छापामारी करते हुए लूटी गई 01 मोबाईल एवं नगद 1000/- रूपये के साथ तीन अपराधकर्मियों को गिरफतार किया तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक लोडेड देशी कट्टा एवं पूर्व में लूटी गई मोटरसाईकिल एवं मोबाईल बरामद कर लिया गया.

उक्त घटना के सम्बंध में सोनपुर थाना कांड सं०- 367/21 दि०-05.07.21 धारा -392 भा० द० वि० एवं सोनपुर थाना कांड सं०- 368/21 दिनांक- 05.07.21 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है.

पुलिस ने इस मामले में पहलेजा शाहपुर दियरा थाना- सोनपुर जिला- सारण निवासी प्रदुमन कुमार, धीरज कुमार और नजरमीरा थाना- सोनपुर जिला- सारण निवासी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार प्रदुमन कुमार पर पूर्व में भी कई कांड दर्ज है. पुलिस ने अपराधियों के पास से 4 मोबाईल, एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतुस, एक मोटरसाईकिल और नगद 1000/ -रू० बरामद किए हैं.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर थाना क्षेत्र के केरवा पैक्स गोदाम के समीप से अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपए और लैपटॉप लूट लिए. घटना के बाद सीएसपी संचालक जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि शाम को शामकौड़िया स्टेट बैंक से एक लाख 59 हज़ार रुपये निकालकर केरवा लौट रहे थे. पहले से उनके बैग में 90 हज़ार नगद और लैपटॉप भी था. घर के 200 मीटर की दूरी पर ही तीन अज्ञात अपराधियों ने रोककर पहले मारपीट की और बैग छीनकर चलते बने.

पीड़ित के द्वारा थाने में लिखित आवेदन दिया है. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला काटा के पास में 3 जुलाई को गौरी शंकर से हुए लूटकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है साथ ही 14 हज़ार रुपये भी बरामद किये है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि गौरी शंकर से लूट तब हुई थी जब वह गैस का पैसा एवं पूर्जा लेकर अलग-अलग कर रहा था तब ही मोटरसाईकिल सवार दो युवक आये एवं दो हज़ार रूपये का खुदरा मांगने लगे. गौरी शंकर खुदरा देना चाहे तभी पिछे बैठा व्यक्ति द्वारा झपट्टा मारकर 14000/- रू० लेकर साढा ढाला की तरफ भाग रहे थे. प्राप्त सूचना के आधार पर तत्क्षण संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में सघन छापामारी करते हुए लूटी गई नगद राशि- 14000/- रूपये के साथ दो अपराधकर्मियों को गिरफतार किया तथा लूट की घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल बरामद कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि उक्त घटना के सम्बंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं० 286 / 21 दिं०- 03.07.21 धारा 392 भा०द०वि० दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में रंजन मिश्रा सा०- गोरैया थाना- बिहटा जिला- पटना और हरेन्द्र तिवारी सा०- गोरैया थाना बिहटा जिला पटना
शामिल है. रंजन मिश्रा एवं हरेन्द्र तिवारी का पर पूर्व में गरखा थाना कांड सं0- 377 / 21 दिनांक 04.06.21 धारा 379 / 356 भा०द०वि०, परसा थाना कांड सं०- 124 / 21 दिनांक- 14.04.21 धारा 392 भा0द0वि0 दर्ज है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में पु०नि० दयानंद सिंह, थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थाना तथा पुलिस कर्मी शामिल थे.

0Shares

• आशा कार्यकर्ता व जीविका दीदी करेंगी जागरूक
• टीकाकरण के लिए 9 प्रकार के पहचान पत्र मान्य
• सत्र स्थलों पर ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन की होगी सुविधा


Chhapra: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चल रहा है। टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए विभाग प्रयासरत है। इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये जा रहे हैं। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि कोविड 19 टीकाकरण के द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूची कोविन पोर्टल से प्राप्त कर लाभार्थियों के उत्प्रेरण के लिए सत्र स्थल से संबंधित आशा, आंगनबाड़ी पंचायत सदस्य, जीविका दीदी आदि के माध्यम से उत्प्रेरित कराकर टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाय| इसके लिये प्रखड स्तर से ड्यू लाभार्थियों को दूरभाष / थोक (बल्क) मैसेज के माध्यम से भी टीकाकरण के लिए सूचित किया जाये।

वैक्सीनेशन के लिए 9 प्रकार के पहचान पत्र होंगे मान्य
पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि लाभार्थी के पंजीकरण एवं सत्यापन हेतु आवश्यक दस्तावेज टीकाकरण के लिए वर्णित 9 प्रकार के पहचान पत्र यथा आधार कार्ड, वोटर पहचान पत्र, डाइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पास बुक, एन.पी. आर. स्मार्ट कार्ड, दिव्यांगता पहचान पत्र, फोटो युक्त राशन कार्ड आदि में से किसी का भी प्रयोग किया जा सकता है। इसके साथ ही उपरोक्त किसी प्रकार के पहचान पत्र से पंजीकृत किये जाने के पश्चात् यदि लाभार्थी द्वारा आधार कार्ड प्रस्तुत किया जाता है तो उसे इसके साथ संबद्ध करते हुए सत्यापित किया जा सकता है। किसी भी परिस्थिति में आधार कार्ड नहीं होने के कारण टीकाकरण से किसी लाभार्थी को वंचित नहीं किया जाय| लाभार्थियों के टीकाकरण को सत्र स्थल पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी ।

विभिन्न विभागों से सहयोग एवं समन्वय स्थापित करें
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में क्लस्टर एप्रोच के तहत बनाये जाने वाले बूथों पर कोविड 19 टीकाकरण सत्र के आयोजन को स्थानीय स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों यथा समेकित बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायतीराज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, शहरी विकास एवं आवास विभाग आदि का सहयोग लिया जाय।

लाभार्थियों को जागरूक करने के लिए करें प्रचार-प्रसार
टीकाकरण सत्र का आयोजन किये जाने के पूर्व इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के नगारिकों को आशा, आगनबाडी, पंचायत सेवक, जीविका के सदस्य आदि के माध्यम से एक या दो दिन पूर्व अवगत कराया जाय तथा इसे विभिन्न माध्यमों से प्रचारित प्रसारित किया जाय, जिससे लाभार्थियों में जागरूकता उत्पन्न हो इस कार्य में स्थानीय स्तर के उत्प्रेरकों यथा आशा, आंगनबाड़ी, पंचायत सदस्य जीविका के सदस्य आदि की सेवा ली जाय।

एईएफआई का प्रबंधन जरूरी
कोविड 19 टीकाकरण के लिये आयोजित किये जाने वाले सभी सत्रों पर एनाफलैक्सिस किट की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता के साथ-साथ एईएफआई के प्रबंधन की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय| ताकि प्रतिकूल प्रभाव का ससमय समुचित सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। टीकाकरण के पश्चात् जनित कचरों का प्रबंधन बायोवेस्ट प्रबंधन के तहत किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

0Shares