तरैया: थाना क्षेत्र भटौरा गांव में दहेज में बाईक नहीं मिलने पर ससुरालवालों ने नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया है। इस संबंध में पीड़िता खुश्बू देवी के कोर्ट परिवाद के आलोक में अपने पति समेत आठ लोगों प्राथमिकी दर्ज कराई है। इनमें पति रमन कुमार गिरी, दीनदयाल गिरी, रबी गिरी, कन्हैया गिरी, बिंदु देवी व बबिता देवी तथा मढ़ौरा थाना के मुबारकपुर गांव के अभय कुमार गिरी व सरेया रत्नाकर के गौतम सिंह को आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी शादी 28 जून 2020 को हुई थी। शादी के बाद दहेज में उसके ससुरालवाले बाईक की मांग करने लगे। जब उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो प्रताड़ित करते हुए मारपीट करने लगे।फिर 03 लाख का आभूषण व कपड़ा छीन कर घर से निकाल दिए।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामलें की जांच कर रही है।
दहेज में बाईक नहीं मिला तो नवविवाहिता को घर से निकाला, 8 पर प्राथमिकी दर्ज
2021-07-08