Chhapra: छपरा-सोनपुर रेल खंड के नयागांव और परमानन्दपुर रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के हसनपुर गांव निवासी कृष्णा माझी के पच्चीस वर्षीय पुत्र पंकज माझी बीती रात ट्रेन से सफर कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नयागांव तथा परमानन्द पुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.

पिछले साल ही मृतक की शादी हुई थी वह एक पुत्री की पिता था. इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस सोनपुर ने शव को अपने कब्जे में लेकर सोनपुर चली गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है. इस घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरी और खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही 5 बाइक बरामद किये है.

पुलिस को चोरी का मोटरसाईकिल लेकर कोनिया माई मंदिर से एक लडका गुजरने वाला है इसकी गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष भगवान बाजार द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर वाहन चेकिग लगाया गया.

वाहन चेकिंग के क्रम में रणवीर कुमार उर्फ अरूण यादव को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकडा गया एवं उसके स्वीकारोक्ति बयान पर श्रवन कुमार मॉझी उर्फ चिरई के घर से दो चोरी का मोटर साईकिल बरामद किया गया एवं श्रवन कुमार माझी को गिरफ्तार किया गया. तत्पश्चात अमन कुमार सिंह एवं दुर्गा सिंह दोनों पिता सुनील सिंह साकिन कटरा के घर से भी दो चोरी का मोटर साइकिल बरामद किया गया एवं उक्त दोना को गिरफतार किया गया.

बरामद चोरी के मोटर साईकिल में से एक मोटर साईकिल भगवान बाजार थाना काड सख्या 342/21 में चोरी हुई थी. बरामद मोटर साईकिल 1. एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० नं० BRO4AA – 4223,
2.एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4K – 8901,
3.एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4R – 0551
4. एक काला ब्लू रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4F – 5094
5. एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल बिना रजि०न० का.

0Shares

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांग्रेस की सारण जिला इकाई के द्वारा गो-ग्रीन अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के परिसर में हुआ। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से छायादार, फलदार और औषधीय पौधे परिसर में लगाए गये।

इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि पर्यावरण संतुलन और स्वच्छ हवा के लिए पेड़ बेहद जरूरी है। ऐसे में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने अब एक अभियान शुरू किया है जिसके तहत पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा।

वही श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव ने बताया कि आधुनिक दौर में पेड़ों की कटाई से पर्यावरण पर इसका असर पड़ा है। जो मौसम के बदलाव से साफ देखा जा सकता है। पर्यावरण संतुलन के लिए पेड़ लगाना बेहद जरूरी है। इस अभियान के तहत परिसर में औषधीय समेत अन्य पेड़ लगाए गए है।

इस अवसर पर डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष किशोर कुमार, आईटी सेल के अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा, जिला सचिव सुरभित दत्त, कोषाध्यक्ष प्रभात किरण हिमांशु, कार्यक्रम संयोजक व संयुक्त सचिव धंनजय कुमार गोलू, अभिषेक अरुण, विकास कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार श्रीवास्तव, अजितेश प्रकाश आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: वेब पत्रकारिता में शुचिता स्थापित करने के उद्देश्य से वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सारण जिला इकाई के द्वारा जिले से संचालित हो रहे संगठन से जुड़े वेब न्यूज़ पोर्टलों की सूची जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई.

वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की सारण जिला इकाई के सचिव कबीर अहमद ने बताया कि डिजिटल मीडिया में सुचिता स्थापित करने और वेब पत्रकारों के मान सम्मान के लिए संगठन के द्वारा जिले से संचालित हो रहे पोर्टलों की जानकारी की सूची जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार को दी गयी है. ताकि संगठन से जुड़े पोर्टलों की जानकारी जिला और पुलिस प्रशासन को भी रहे.

उन्होंने बताया कि सूची में छपरा टुडे डॉट कॉम, संजीवनी समाचार, न्यूज़ फैक्ट डॉट इन, पाठक की नजर डॉट कॉम, दैनिक खोज खबर डॉट लाइव, न्यूज़ स्पेशल डॉट इन, डे एंड डे ग्रुप डॉट कॉम और हलचल न्यूज़ 24 डॉट कॉम के संचालकों की जानकारी सूचना प्रसारण मंत्रालय के तय फॉर्मेट में उपलब्ध कराई गई है.

इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अमित रंजन, सचिव सुरभित दत्त, जिला सचिव कबीर अहमद, संयुक्त सचिव रंजीत कुमार सिंह और संजय श्रीवास्तव उपस्थित थें.

0Shares

Chhapra: छपरा के विधायक डा.सीएन गुप्ता ने साढ़ा ओवरब्रिज के नीचे की सड़क समेत शहर के दर्जनों आवश्यक सड़क के पथ निर्माण विभाग से निर्माण को लेकर सूबे के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन से पटना में मुलाकात की.

इस दौरान उन्होंने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान विधायक डा. सी एन गुप्ता ने इस संबंध में मंत्री को साढा ओवरब्रिज, दलदली बाजार, गुदरी, भगवान बाजार थाना रोड, ब्रम्हपुर समेत दर्जनों सड़क निर्माण हेतु एक ज्ञापन सौंपा.

जिसमें उन्होंने कहा है कि साढ़ा ओवरब्रिज के नीचे सड़क नहीं होने मोहन नगर समेत कई इसके आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. शहर के कई जगहों पर पथ नहीं होने से पथ का कोई अहमियत नहीं रह जाता है. उपरोक्त वर्णित क्षेत्र के लोगों को ख़राब पथ के कारण जलजमाव होने से काफी लंबी दूरी तय करना पड़ता है. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि ज्ञापन में पथों के निर्माण हो जाने से सम्बंधित क्षेत्र के लोगों का समय और दूरी एवं जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी तथा काफी सुविधा होगी. वहीं इससे एक बड़ी आबादी को फायदा एवं आवागमन के साधन उपलब्ध होंगें.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने मंत्री से जनहित में उक्त कार्य की स्वीकृति अविलंब प्रदान करने का आग्रह किया. इस दौरान मंत्री ने उक्त समस्या से अवगत होने के बाद विधायक डा.सी एन गुप्ता को आश्वस्त किया कि अविलंब आपके मांग वाली सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा.

0Shares

तरैया: थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में वोट मांगने के विवाद में हुई मारपीट में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस संबंध में रौशन सहनी ने गांव के ही जयलाल सहनी, विनोद सहनी व विवेक सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि 10 जुलाई को महादलित बस्ती से अपनी मां के लिए वोट मांग कर आ रहा था कि उक्त लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिए. ईधर नारायणपुर गांव में भूमि विवाद के मारपीट में पिता-पुत्र घायल हो गए. घायल लालबाबू सिंह व रौशन कुमार सिंह का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया. घायल ने स्थानीय थाने में एक शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के इसुआपुर प्रखंड में राजद के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को सैकड़ो की संख्या राजद एवं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ठेला औऱ साईकल के साथ डीजल, पैट्रोल, गैस, खाद्य सामग्री की बेतहसा बढ़ती कीमतों का बेजोड़ विरोध दर्ज किया. राजद कार्यकर्ताओं ने इसुआपुर के परसौली शाह ब्रह्म स्थान से सैकड़ों की संख्या ने साइकिल और ठेला पर सवार हो कर महासचिव अजय राय के संचालन में सरकार के खिलाफ नाराबाजी करते हुए और बढ़ती कीमतों पर लगाम कसने की मांग करते हुए सढवाडा बाजार पर निकले वहां प्रखंड अध्यक्ष असगर अली और युवा प्रखंड अध्यक्ष दर्जनों कार्यकताओं के साथ काफिला में सामिल हुए.

अध्यक्ष असगर अली के अध्यक्षता काफिला नाराबाज़ी करते हुए पुनः इसुआपुर के रास्ते प्रखंड मुख्यलय पहुंचे जहां सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और मंगाई के विषय पर वक्ताओं ने अपना अपना विचार प्रकट किया. कार्यक्रम के प्रभारी सह जिला महासचिव ने कहा कि आज महागठबंधन के साथ साथ जनमानस का इस विरोध के प्रति अपार जनसमर्थन प्राप्त हुआ है. सरकार के प्रति आम जनमानस के साथ साथ महिलाओं में भी महंगाई के सवाल पर ह्रदय से विरोध है और जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.

कार्यक्रम में मुख्यरूप से चंदेश्वर राय, दुलारचंद राय, अशोक राय,रामबाबू राय, रमेश राय, रामविस्वास राय, संजीत राय, कालीदास, सीपीआईएम नेता सुधीर राम संग सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में सामिल हुए.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अतिथि सहायक प्राध्यापक संघ के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सेवा के नवीनीकरण और ₹50000 प्रतिमाह मानदेय को लागू किए जाने के लिए अतिथि शिक्षक संघ के शिक्षकों ने राज्यपाल, कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय एवं कुलसचिव को धन्यवाद दिया.

बैठक में अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह राज्यपाल की कृपा है कि हम लोगों के सेवा को ससमय नवीकृत कर दिया गया, साथ ही कुलपति और कुलसचिव ने ₹50000 प्रतिमाह मानदेय हम लोगों के वर्षों से संघर्ष के परिणाम को एक नया आयाम दिया है. निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ा कार्य है जिसके लिए हम सभी अतिथि सहायक प्राध्यापक राज्यपाल, कुलपति और कुलसचिव को धन्यवाद देते हैं.

इस अवसर पर धन्यवाद प्रेषित करते हुए डॉ. सरोज कुमार सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर यह बहुत बड़ी बात है कि डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद एवं जयप्रकाश नारायण की धरती पर शिक्षा से संबंधित कार्य को संपादित करने के लिए कुलपति और कुलसचिव ने सार्थक कदम उठाया है.

इस अवसर पर डॉ. इंद्रकांत बबलू, डॉ. हरिमोहन कुमार, डॉ. अमित कुमार यादव, डॉ. विकास कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय, डॉ. सूर्य देव, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. रिजवान, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डाॅ.मनीष कुमार सिंह, डाॅ अनवर अली अंसारी, मनीषा आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल ट्रेन (गाड़ी संख्या 07051) के कोच सं-एस-1 के बर्थ सं.-1 के नीचे 12 जुलाई 21 को किसी यात्री का लाल रंग का ट्रॉली बैग मधुपुर स्टेशन पर गाडी से उतरने के क्रम में छूट गया था.

रेल पुलिस ने उक्त गाड़ी के छपरा जंक्शन पर आगमन पर कांस्टेबल शिवप्रकाश रेसुब पोस्ट छपरा द्वारा उक्त बैग को उतारकर पोस्ट में रखा गया. उसे खोलकर देखा गया तो बैग मे रखे मेडिकल कार्ड पर एक मोबाइल नं अंकित था, जिस पर कॉल किया गया तो एक महिला जिसका नाम साज़िद खातून पत्नी-मो. समीर, नि.-चेताडीह, थाना-गिरीडीह, जिला-गिरीडीह (झारखण्ड) से वार्ता हुई जिसने उक्त ट्रॉली बैग को अपना होना बताया.

उक्त महिला ने 17 जुलाई 2021 को अपने पति के साथ आरपीएफ पोस्ट छपरा पहुंची. जहाँ पी.एन.आर. सं- 4834323376 व आधार कार्ड से मिलान करने के बाद उक्त बैग व उसमें रखे पुराने इस्तेमाली कपड़े, अन्य सामान और एक लेडीज़ पर्स में रखे नगद रु 20,000/- को सुपुर्द किया गया. उपरोक्त महिला के बताये अनुसार सामान की कीमत लगभग रुपए 5,000/- और नगद 20,000/- अर्थात कुल 25,000/- है. सामान प्राप्ति के बाद उक्त महिला ने रेल सुरक्षा बल की प्रशंसा की.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास शनिवार को उचक्कों ने बाइक से जा रही एक महिला से पचास हज़ार रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस दौरान हुई झड़प में महिला बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल महिला गंडक कालोनी निवासी शारदा देवी (58) बतायी जाती है. जो बाजार समिति स्थित स्टेट बैंक की शाखा से पैसे निकाल कर अपने बेटे के साथ बाइक से वापस लौट रहीं थी. तभी नगर थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार उचक्कों ने रुपयों से भरा बैग छीन लिया.

इस दौरान हुई झड़प में वह बाइक से गिर कर घायल हो गयी. लेकिन उचक्के बैग छिनने में सफल हो गए और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि बैग में 50 हज़ार रूपये थे जो वह बैंक से निकाल कर ला रहीं थी. घायल महिला का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उनका हाथ टूट गया है.

0Shares

जलालपुरा: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर बाजार पर पंजाब नेशनल बैंक से रुपए निकालकर साइकिल के दुकान पर बैठ अपने परिजनो का इंतजार कर रही महिला से एक चोर द्वारा अपने दो अन्य साथियों के सहयोग से रुपये से युक्त झोला छीनने का मामला प्रकाश मे आया है.

घटना के सम्बन्ध मे पीड़िता संवरी वक्शी निवासी शोभा देवी ने बताया कि जलालपुर पंजाब नेशनल बैंक से 15000 रुपये निकाल उसे झोला मे रखकर वह बैंक के नजदीक एक साईकिल दुकान पर बैठी थी कि पीछे से झपट्टा मारकर कथित चोर द्वारा रूपये युक्त झोला छिन लिया गया.

इस पर उसके द्वारा हो हल्ला किए जाने पर स्थानीय लोगों ने दौड़कर उस चोर को दबोच लिया गया. आरोपी चोर उसके दो अन्य साथियो द्वारा स्टार्ट किए गए बाइक पर बैठने ही जा रहा था. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए जलालपुर थाना को सौंप दिया. वहीं दो अन्य चोर जो बाइक पर थे फरार हो गए. पकड़ा गया चोर कुंदन कुमार बताया गया है जो बनियापुर का रहने वाला है. वही उसके दो अन्य फरार साथी बलिया यूपी के बताए गए हैं. 

इस घटना में पीड़ित महिला ने जलालपुर थाने में कथित चोर द्वारा रुपये छीने जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. हालांकि महिला का पैसा ₹15000 वापस उसे मिल गया है.

0Shares

Chhapra: सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने सारण के कोटवापट्टी पंचायत अंतर्गत सुरतपुर से भोजपुर जिला के एकावना तक की सड़क विवाद को सुलझाकर उसके निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया। यही नहीं कोईलवर पुल से इस पथ का संपर्क पथ जो बरसों से अधूरा था उसके निर्माण के लिए भी आई अड़चन को दूर किया। अब ये दोनों सड़कें निर्माण के मुहाने पर है। कल ही बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों की एक टीम ने दोनों सड़कों के निर्माण स्थल का मुआयना किया और अपनी सकारात्मक संस्तुति सरकार को सौंपी।

सारण पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, 24 घंटे में 54 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

इस संदर्भ में सांसद ने बताया कि दोनों सड़कों के निर्माण की तमाम अड़चनें दूर हो गई है। 15 दिनों के अंदर जिला से नया प्रस्ताव बनाकर विभाग को सौंपा जायेगा और शीघ्र ही इनका निर्माण कार्य आरंभ होगा।

विदित हो कि साढ़े आठ किलोमीटर से अधिक की लम्बाई वाला यह पथ वर्ष 2008-09 में पैकेज 1 के तहत स्वीकृत हुआ था। पर, रैयती जमीन के कारण कई वर्षों से इसका निर्माण कार्य बाधित था।

इस बाबत स्थानीय सांसद रुडी ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल से कई बार विमर्श किया था और ग्रामीणों की सुविधानुसार इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की बात कही थी। इसके बाद पथ का नया संरेखण तय किया गया। बावजूद इसके भूमि अधिग्रहण के विवाद के कारण निर्माण कार्य बाधित होता रहा। संवेदक ने भी अपनी सहूलियत से जहाँ-तहाँ पथ का निर्माण कर दिया और जिस स्थान पर स्थानीय लोगों द्वारा निर्माण से रोका गया, उस काम को छोड़ दिया।

यह विषय भी लगातार सांसद रुडी के संज्ञान में आता रहा और स्थानीय कार्यकर्ताओं तथा नागरिकों के माध्यम से सांसद समय-समय पर योजना में आ रही अड़चनों से अवगत होते रहे। इसके बाद सांसद ने पुनः एक बार विभागीय मंत्री और अधिकारियों से सम्पर्क किया और सारण जिलाधिकारी से ऐसी अन्य योजनाओं की भी सूची मांगी जो भूमि अधिग्रहण के अभाव में अपूर्ण है।

रुडी के निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि कल उप समाहर्त्ता सारण के साथ ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी स्थल का मुआयना किये जिसके बाद 15 दिनों के अंदर पथ का नया संरेखण तय करते हुए एक नया प्रस्ताव देने के लिए कहा गया। इसके बाद पथ के निर्माण में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होगी और पथ का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा।

0Shares