जलालपुर: सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आज जलालपुर पहुंचेंगे. वे जलालपुर में महिला गृह उद्योग का उद्घाटन करेंगे.

सेनेटरी पैड व मास्क का वितरण भी करेंगे. रविवार 2:30 बजे अपराह्न मे उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित है. उन्हें कार्यकर्ताओ द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

मौके पर स्थानीय सांसद व भाजपा के कई वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे. उपमुख्यमंत्री के आगमन को ले तैयारियां जोड़ो पर है. प्रखंड कार्यालय परिसर मे बड़े पंडाल का निर्माण किया गया है.

0Shares

Chhapra: टोकियो ओलंपिक के भारत्तोलन प्रतियोगिता के 49 किलो वर्ग में रजत पदक जीत देश को गौरवान्वित करने वाली मीरा बाई चानू के सम्मान में सारण जिला भारत्तोलन संघ के सदस्यों ने शहर के नगर पालिका चौक पर आतिशबाजी कर और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

भारत की बेटी के शानदार प्रदर्शन पर सभी ने बधाई दी और आगे भी और मेडल जीतने का भरोसा जताया.

इस दौरान बिहार भारोत्तोलन संघ के रेफरी संजीत कुमार सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन सभी को गौरवान्वित करता है. टोकियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक भारत्तोलन में मिला है जो बेहद गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी बेहद परिश्रम कर रहें है और भी मेडल मिलेंगे.

वही उपाध्यक्ष बिहार भारोत्तोलन संघ देवेश चंद्र राय ने कहा कि देश की बेटी ने सभी देशवासियों को गौरवान्वित होने का मौका दिया है. उन्होंने उन्हें सलाम किया.

इस दौरान सारण भारत्तोलन संघ के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि देश को भारत्तोलन में पदक मिला है. इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और भी अधिक परिश्रम करेंगे.

0Shares

मशरक: मलमलिया एसएच-73 पर मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने मशरक से वापस घर जा रहे अपाची बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला. बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है.
मृतक सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुरा गांव निवासी जितेंद्र सिंह का 24 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार बताया जाता है. जबकि घायल स्व. शिवशंकर सिंह का 45 वर्षीय पुत्र सुनिल कुमार सिंह बताया जाता है.

घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस जमादार अजय कुमार सिंह ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव और क्षतिग्रस्त अपाची बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. मृत युवक के परिजनों ने बताया कि वह मशरक से वापस अपने गांव मलिकपुरा जा रहा था इसी बीच अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. मृतक दो भाईयों में सबसे बड़ा अविवाहित था और किक्रेट खेलता था।. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही करते हुए अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

• सारण के मांझी निवासी स्नेहा की हुई सफल सर्जरी
• अहमदाबाद में की गई सर्जरी

Chhapra: दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित बच्चों को सरकार का सहारा मिल गया है। जन्मजात दिल में छेद की बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए सरकार ने हृदय योजना की शुरुआत की है। हृदय योजना दिल के छेद को भरकर बच्चों में जीवन की ज्योति जला रही है। इस योजना के तहत सारण जिले के मांझी प्रखण्ड के फतेहपुर निवासी प्रेम साह की पुत्री स्नेहा कुमारी की सफल सर्जरी की गयी है। अहमदाबाद में सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद विमान से पटना एयरपोर्ट पर लौटे परिजन व बच्ची का स्वागत किया गया और नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा देते हुए घर तक पहुंचाया गया। अभिभावक व बच्ची को जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार और डॉ. अमरेंद्र कुमार तथा मांझी के डॉ. विनोद कुमार के द्वारा स्वागत किया गया। प्रेम साह ने स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है और कहा कि यह योजना गरीबों के लिए काफी कल्याणकारी है। हम जैसे गरीब परिवार के लोगों के लिए यह ऑपरेशन संभव नहीं था लेकिन स्वास्थ्य विभाग और सरकार की पहल की देन है कि आज हमारे बच्चे का सफल ऑपरेशन हुआ और इसे एक नया जीवन दिया गया है।


आरबीएसके की टीम ने किया था चिह्नित

आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरबीएसके की टीम के द्वारा बच्ची को चिह्नित कर बेहतर इलाज के लिए पटना आईजीआईसी में भेजा गया था। जहां से उसे अहमदाबाद सर्जरी के लिए भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। बच्ची को ऑपरेशन के लिए वायुयान के माध्यम से अहमदाबाद भेजा गया था। विमान का खर्च विभाग के द्वारा उठाया गया है। इसके साथ ही बच्ची को घर से एयरपोर्ट लाने तथा एयरपोर्ट से घर पहुंचाने के लिए भी एंबुलेंस की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

अभिभावकों के लिए कम हुआ आर्थिक समस्या का बोझ

सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि कुछ बच्चे जन्म लेने के साथ ही दिल में छेद होने की बीमारी से ग्रसित पाए जाते हैं। उम्र बढ़ने के साथ ही इन बच्चों में हृदय से संबंधित परेशानी बढ़ने लगती है। हालांकि आपरेशन से ऐसे बच्चों के दिल के छेद को बंद कर इस बीमारी को ठीक कर दिया जाता है। लेकिन आपरेशन की सुविधा कुछ गिने-चुने अस्पतालों में ही है और यह काफी महंगा है। जिसके कारण जिन बच्चों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, वे अपने बच्चों का आपरेशन नहीं करा पाते हैं। लेकिन अब जन्मजात दिल के छेद की बीमारी से ग्रसित बच्चों को सरकार के हृदय योजना का सहारा मिल गया है।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस-2021 केे आयोजन को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी डाॅ निलेश रामचन्द्र देवरे की अध्यक्षता में परामर्षदात्री समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी.

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस का आयोजन मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में किया जाएगा.

झंडोत्तोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा. झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह से अनुरोध किया जाएगा. समारोह में मात्र अतिविशिष्ट महानुभावों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा.

समारोह में भाग लेने हेतु महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा. यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2021 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा. 

जिलाधिकारी ने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा. शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे. जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन सुनिष्चित कराने का निदेश दिया गया है. इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या मंे संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे.

बैठक में मेयर सुनीता देवी, जिला परिषद् अध्यक्षा मीना अरुण, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहत्र्ता डाॅ गगन, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, सिविल र्सजन, नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर पुष्पेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर रहमत अली एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ परामर्शदात्री समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के तरैया में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल युवक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के तरैया निवासी प्रभात मांझी के रूप में की गई है.

घायल युवक के फर्द बयान के अनुसार युवक घर से पश्चिम शौच करने जा रहा था. उसी दौरान काले रंग के मोटरसाइकिल से तीन बदमाश आए और फायरिंग शुरू कर दी. जिसके कारण युवक को दो गोली लगी है.

घायल युवक ने बताया कि बहुत पहले एक मारपीट हुआ था. जिसमें मैं बीच बचाव करने गया था उसी बात को लेकर मुझे फोन पर गोली मारने की धमकी भी दी गई थी और उन्होंने यह भी बताया कि मुझे थाना के जासूसी करने की बात भी उन बदमाशों के द्वारा कहा जा रहा था. इन्हीं दो मामलों के लिए मुझे उन बदमाशों के द्वारा गोली मारी गई है.

छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए छपरा सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. चिकित्सक ने बताया कि युवक के शरीर में गोली फांसी हुई है जिसके कारण सदर अस्पताल से रेफर कर दिया गया है.

सूचना पाकर भगवान बाजार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सदर अस्पताल में चल रहे इलाज के दौरान घायल युवक से फर्द बयान लियाऔर उसी के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

0Shares

मशरक: मशरक-महम्मदपुर एसएच- 90पर बंगरा गढ स्कूल के पास यात्रियो से खचाखच भरी ऑटो पलट जाने से आधे दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलो को ग्रामीणों द्वारा मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने छपरा रेफर कर दिया।

घायलों में मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगरा गढ के रंजीत महतो के 35वर्षीय पत्नी संध्या देवी को छपरा रेफर कर दिया जबकि घोघिया गांव के हीरा राय के पुत्र 37वर्षीय अशोक सिंह, अशोक सिंह के पत्नी 35वर्षीय उर्मीला देवी एवं बंगरा गढ के रामायण प्रसाद के 13वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया जाता है। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि डुमरसन के तरफ से ऑटो आ रहा था। ऑटो यात्रियो से खचाखच भरा हुआ था। बंगरा स्कूल के पास अचानक एक मवेशी सामने आ गया जिसे बचाने के क्रम में ऑटो पीच सड़क पर पलट गया। देखते ही देखते चीख पुकार शुरू हो गई। अगल बगल के लोग दौरे आए। और उठा कर मशरक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

0Shares

Chhapra: आतंकियों के साथ कनेक्शन के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को सारण जिला के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के देव बहुआरा गांव से एक युवक को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार युवक का नाम अरमान अली है. गिरफ्तारी के बाद उसे कड़ी सुरक्षा में छपरा जिला एवं व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. कोर्ट ने चार दिनों का रिमांड दिया है.   

अरमान अली पर जम्मू कश्मीर के आतंकियों को पिस्टल सप्लाई करने का आरोप है. इसके पूर्व NIA ने 15 जनवरी 2021 को जावेद और उसके भाई को देव बहुआरा से ही गिरफ्तार किया था. जावेद के ऊपर आरोप है कि वह अपने भाई मुश्ताक़ साथ मिलकर आतंकियों को छोटे हथियार सप्लाई किया करता था. जांच में यह भी पता चला था कि मुश्ताक का कनेक्शन जम्मू कश्मीर के आतंकियों के साथ है.

0Shares

Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की सारण जिला इकाई का विस्तार किया गया है।

सचिव सुरभित दत्त ने बताया कि संगठन के प्रसार और इसकी गतिविधियों को गति और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से जिला कार्यकारिणी का विस्तार सर्वसम्मति से किया गया है।

उन्होंने बताया कि संयुक्त सचिव के रिक्त पद पर अभिषेक अरुण और विकास कुमार श्रीवास्तव का मनोनय सर्वसम्मति से किया गया है। वही संगठन के द्वारा गुरु पूर्णिमा के उत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के लिए धंनजय कुमार गोलू को संयोजक मनोनीत किया गया है। जबकि धंनजय श्रीवास्तव को चित्रांश चेम्बर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष और अजितेश प्रकाश को सदस्य मनोनीत किया गया है।

0Shares

मढ़ौरा: गौरा ओपी क्षेत्र के नरहरपुर चमारी में बुधवार की दोपहर घर से खेलने निकले दो बच्चें की गांव के ही एक गढ़्ढ़े में डुबने से मौत हो गयी.

घटना की जानकारी के बाद गांव में कोहराम मच गया और पीड़ित परिवार के लोग गहरे सदमें में आ गए. मृतक नरहरपुर चमारी निवासी संजीत साह का 9 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार और विनोद राम का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार बताया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे दिन के दोपहर में घर से खेलने के लिए निकले थे‌. इसी दौरान घर से थोड़ी दूरी पर खेत में स्थित गड्ढे के पास पहुंच गए. जहां फिसलने से एक बच्चा गहरे पानी में चला गया. डूब रहे बच्चे को देख दूसरा बच्चा भी पानी में उतर गया और दोनों पानी में डुब गए. काफी देर तक बच्चो के नही दिखने पर घर वालों ने जब खोजबीन शुरु की तो गांव के ही किसी के द्वारा उन्हे खेत के गढ़्ढ़े की तरफ देखने की बात बताई गयी. संदेह पर जब गढ़्ढ़े के पानी में तलाश किया गया तो दोनों बच्चों का शव पानी के भीतर से बरामद हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने अपने घर के निर्माण के दौरान नीव भरने के लिए खेत से मिट्टी कटवाया था. इधर बरसात के कारण खेत मेंं बने गढ़ढ़े में पानी भर गया था. दोनों बच्चें दोपहर में खेल खेल में गढ़्ढ़े की तरफ चले गए थे. ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि गढ़्ढ़े के पास फिसलन से बच्चा पानी में चले गए होगे और डुबने से उनकी मौत हो गयी हो गयी.

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया घटना की सूचना के बाद पहुंची गौरा ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: छपरा-सोनपुर रेल खंड के नयागांव और परमानन्दपुर रेलवे स्टेशन के बीच में ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के हसनपुर गांव निवासी कृष्णा माझी के पच्चीस वर्षीय पुत्र पंकज माझी बीती रात ट्रेन से सफर कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान नयागांव तथा परमानन्द पुर स्टेशन के बीच चलती ट्रेन से गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई.

पिछले साल ही मृतक की शादी हुई थी वह एक पुत्री की पिता था. इस घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस सोनपुर ने शव को अपने कब्जे में लेकर सोनपुर चली गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजा गया है. इस घटना के बाद मृतक के घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरी और खरीदने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. वही 5 बाइक बरामद किये है.

पुलिस को चोरी का मोटरसाईकिल लेकर कोनिया माई मंदिर से एक लडका गुजरने वाला है इसकी गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष भगवान बाजार द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर वाहन चेकिग लगाया गया.

वाहन चेकिंग के क्रम में रणवीर कुमार उर्फ अरूण यादव को चोरी की मोटर साईकिल के साथ पकडा गया एवं उसके स्वीकारोक्ति बयान पर श्रवन कुमार मॉझी उर्फ चिरई के घर से दो चोरी का मोटर साईकिल बरामद किया गया एवं श्रवन कुमार माझी को गिरफ्तार किया गया. तत्पश्चात अमन कुमार सिंह एवं दुर्गा सिंह दोनों पिता सुनील सिंह साकिन कटरा के घर से भी दो चोरी का मोटर साइकिल बरामद किया गया एवं उक्त दोना को गिरफतार किया गया.

बरामद चोरी के मोटर साईकिल में से एक मोटर साईकिल भगवान बाजार थाना काड सख्या 342/21 में चोरी हुई थी. बरामद मोटर साईकिल 1. एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० नं० BRO4AA – 4223,
2.एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4K – 8901,
3.एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4R – 0551
4. एक काला ब्लू रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका रजि० न० BRO4F – 5094
5. एक काला रंग का हिरो पैशन प्रो मोटर साईकिल बिना रजि०न० का.

0Shares