Chhapra: राज्य में विगत दिनों में वायरस संक्रमण में अप्रत्याशित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा) बिहार के द्वारा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया गया है।

इसे भी पढ़ें: VIDEO: कोरोना की तीसरी लहर की दस्तक, लोग अभी बरत रहें है लापरवाही


जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बताया गया कि नया दिशा-निर्देश 06 से 21 जनवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा। जिला के सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में आगंतुकों प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावे आवश्यक सेवाओं में जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, कारा, सिविल आपूर्ति, जलापूर्ति, स्वच्छता, फायर ब्रिगेड स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य आपदा प्रबंधन, दूर संचार, डाक विभाग से संबंधित कार्यालय कोषागार एवं उनसे संबंधित वित्त विभाग के कार्यालय खाद्यान्न की अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यालय पर्यावरण एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की अत्यावश्यक गतिविधियों से संबंधित कार्यालय कार्य करते रहेंगे।

उन्होंने बताया की प्री स्कूल से लेकर वर्ग आठ तक के विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे किन्तु आनलाईन शिक्षा दिया जा सकेगा। वहीं कक्षा 09 से लेकर उच्चतर शिक्षण संस्थान 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे लेकिन विद्यालय दिशा-निर्देश का अनुपालन अनिवार्य होगा। धार्मिक स्थल पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। दुकान और रात्रि बजे तक संचालित किए जाएंगे। अपवाद स्वरूप अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल दुकानें खुली रह सकेगी। लेकिन दुकान और प्रतिष्ठान में मारक, सैनिटाइजर के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन करना होगा। दुकान/प्रतिज्ञान में टीकाकृत व्यक्ति ही कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि तय नियम एवं शर्तो का पालन करना सबके लिए अनिवार्य होगा अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

शादी समारोह और कार्यक्रमों में भी अधिकत 50 लोग शामिल हो सकेंगे। इन कार्यक्रमों में कोविड अनुकूल व्यवहार का किया जाना अनिवार्य होगा। विवाह समारोह के दौरान बारात जुलूस और डीजे पर पूर्व की तरह प्रतिबंध लागू रहेगा। सभी प्रकार के मौल, सिनेमा हॉल, पार्क उद्यान क्लब, स्टेडियम, जिम, स्विमिंग मूल आदि बंद रहेंगे जबकि रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे। यहां सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही दुकान / प्रतिष्ठान को ग्राहकों के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी और सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन करना होगा। सभी प्रकार के मेला और प्रदर्शनी पर प्रतिबंध रहेगा सार्वजनिक वाहन 100 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ परिचालित किए जाएंगे। लेकिन ओवर लोडिंग पूर्ण प्रतिबंधित होगा और निजी वाहनों पर सवार सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा की सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक, राजनीतिक मनोरंजन, खेलकुद, सांस्कृतिक, से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन अधिकतम 50 व्यक्ति की उपस्थिति में किए जाने की छूट होगी लेकिन इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। आमजनों को इससे बचाव के लिए सजग और वे रहने की जरूरत है। कोरोना की जांच के साथ टीकाकरण की रफ्तार को और तेज किए जाने पर बल देते हुए कहा कि सुरक्षा हेतु मास्क के इस्तेमाल के साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ अन्य को असहज होने से बचाएं।

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के बंगरा स्थित राजकीय सर्वोदय उच्च विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के किशोर छात्र छात्राओं का कोविड का वैक्सीनेशन शुरू हुआ. 791 छात्र छात्राओं के बीच जलालपुर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 100 बच्चों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया.

प्राचार्य जगलाल राय ने बताया कि शेष बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए उन्होंने जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी से बात कही है. उन्होंने विद्यालय मे आने वाले बच्चों को ओमिक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क पहनकर आने तथा विद्यालय में 6 जनवरी से 50% उपस्थिति की उपस्थिति के साथ शिक्षण कार्य होने की बात कही.

मौके पर शिक्षक हरषुल ब्रजेश, जितेंद्र कुमार विजय कुमार यादव सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: जिले में विगत दो दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप ने आम जनजीवन पर असर डाला है. सबसे ज्यादा असर रोजगार की तलाश में सड़क पर रात गुजरने वाले रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों पर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: सारण में ठण्ड के मद्देनजर वर्ग 8 तक की कक्षाएं स्थगित

बढे ठण्ड के मद्देनजर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना रविवार देर शाम शहर के भ्रमण पर निकले और जरुरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल रैनबसेरा, छपरा जंक्शन, भरत मिलाप चौक, बस स्टैंड, छपरा कचहरी तथा बाजार समिति का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान रिक्शा चालकों, जरुरतमंदों के बीच जिलाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया. जिससे जरूरतमंद लोगों ने राहत की साँस ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान पदाधिकारियों को रात्रि में घूमकर जरुरतमंदों की मदद करने का निर्देश भी दिया.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया मे एक आम सभा का आयोजन विश्व मोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विश्व मोहन सिंह ने सभी पेंशनर्स का स्वागत एवं गोरखपुर केन्द्रीय संगठन से पधारे कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह एवं महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली का अभिनन्दन किया तथा पेंशनर्स एकता पर बल दिया।

केन्द्रीय महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली ने एसोसिएसन के क्रियाकलाप तथा बढ़ती लोकप्रियता का ब्यौरा दिया। केन्द्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने छपरा के लोगों के जुझारूपन की तारीफ़ की तथा सदस्यता लेने का आह्वान किया। केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने एसोसिएशन के पेंशन, पास , चिकित्सा सम्बन्धित नये नियमों की जानकारी दी।

छपरा शाखा का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से-अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पराशर ,शाखा मंत्रीमिथिलेश सिंह , संगठन मंत्री राजकुमार श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री योगेन्द्र राय , उप शाखा मंत्री- डाॅ.ए एच अंसारी , संयोजक प्रभुनन्दन कुमार ,कोषाध्यक्ष पी के मांझी निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य बी एन शर्मा ,अरूण कुमार सिंह , राम लाल माझी ,मन्त्रणा प्रसाद , विरेन्द्र सिंह , राम अनुज सिंह , जे एन साह चुने गये सभा में उपस्थित पेंशनर्स ने माल्यार्पण कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।

नव निर्वाचित पदाधिकारी गण ने सदस्यों को हर मदद का आश्वासन दिया। सभा मे उपस्थित लोगों में विरेन्द्र सिंह, राम लाल माझी, अतुल कुमार, ए के सिंह, जे एन सिंह, आर ए सिंह, अनिल कुमार, राम पदारथ, राम किशोर, निजामुद्दीन आदि प्रमुख थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपशाखा मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने किया।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग कैम्प के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम से 18 स्काउट और 5 गाइड की टीम को औरंगाबाद के लिए रवाना किया गया. यह टीम औरंगाबाद के स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र बभन्डी में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022 तक चलनेवाले पांच दिवसीय कैंप में टेस्ट देगी.

स्काउट गाइड की टीम को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा और स्काउट मास्टर अमन राज ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली प्ले स्कूल से रवाना किया.

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष से स्काउट गाइड का राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग दो तरीक़े से होगा. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन. जो ऑफलाइन टेस्टिंग में पास होगा उसका ऑनलाइन टेस्ट होगा और उसके बाद ही अंतिम रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उसे चयनित किया जाएगा. इस टेस्ट में स्काउट गाइड का स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जांच की जाएगी. जिसके लिए जिले के अलग अलग यूनिट से 18 स्काउट और 5 गाइड को औरंगाबाद के बभंडी स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है.

इस अवसर पर मास्टर गाइड अमन राज ने सभी स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दी है. टीम को रवाना करने के अवसर पर स्काउट गाइड के साथ शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के भटकेसरी मे ग्राम कचहरी के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया.

पंचायत भवन मे कार्यालय का उद्घाटन करते हुए सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर न्याय दिलाना मेरी प्राथमिकता है. ग्राम कचहरी मे आने वाले मामलो को सुलह के आधार पर निपटाने का प्रयास किया जाऐगा.

उन्होंने पंचो से कहा कि जिस वार्ड से एक भी मुकदमा ग्राम कचहरी, थाना, कोर्ट मे नहीं जाऐगा तो उस वार्ड के पंच को सम्मानित किया जाऐगा.

मौके पर रेणुदेवी, शीला देवी, ज्ञांति देवी, शीलानाथ ठाकुर, शिक्षक अभय कुमार तिवारी, मिथिलेश शर्मा, रामानुज तिवारी सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड प्रमुख के चुनाव में किशुनपुर पंचायत के मुखिया तारकेश्वर सिंह का जलवा बरकरार रहा. उनके पंचायत के बीडीसी उपेंद्र कुमार सुमन जलालपुर का नये प्रखंड प्रमुख बने.

सदर अनुमंडल कार्यालय में हुए चुनाव में उपेंद्र कुमार सुमन ने सम्होता पंचायत के बीडीसी व पूर्व प्रमुख अखिलेश्वर पासवान को पराजित किया. नये प्रमुख के पक्ष में 12 व पूर्व प्रमुख के पक्ष में सात पंचायत समिति सदस्यों ने मत दिया. प्राप्त सूत्रों के अनुसार एक मत अवैध करार दिया गया.  

सम्होता पंचायत के बीडीसी संजय यादव उपप्रमुख बने. उन्होंने पूर्व प्रमुख सनीष सिंह को पराजित किया. संजय यादव के पक्ष में 15 व सनीष सिंह के पक्ष में 5 बीडीसी सदस्यों ने मत दिया. उपेन्द्र कुमार सुमन के प्रमुख बनने पर प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं विजय कुमार यादव, बंटी कुमार सिंह, राजेश सिंह, मनिंद्र कुमार पांडेय, उमेश कुमार सिंह, प्रशांत दूबे ,मनीष कुमार, अखिलेश्वर पांडेय, अमृतेश सिंह, अमित गिरि ने बधाई दी है.

A valid URL was not provided.

0Shares

नए साल के जश्न को लोग इस साल भी पार्कों में सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे. कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर बिहार सरकार के गृह विभाग ने जैविक उद्यानों और पार्कों को 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक बंद करने के आदेश दियें हैं.

संक्रमण के मद्देनजर सरकार के इस आदेश की लोगों ने तो सराहना की है, पर जश्न मनाने पार्कों में पहुँचने वाले बच्चों को थोड़ी मायूसी हुई है.

लोगों का कहना है कि महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सरकार का निर्णय सही है पर इसे चुनावों के दौरान होने वाली रैलियों में भी लागू करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के ख़बसी गांव में बीती रात सशस्त्र डकैतों ने भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

ख़बसी गांव के गजाधर साह के घर में बीती रात 11 बजे के करीब घर वालों को बंधक बनाकर लगभग 10 की संख्या में डकैतों ने जमकर लूटपाट किया और विरोध करने पर घर वालों की पिटाई की और एक युवक राहुल कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

घायल राहुल कुमार को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान डकैतों ने लगभग 10 लाख की संपत्ति लूट ली है.

इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज थानान्तर्गत टेकनिवास बाजार स्थित प्रकाश मेडिकल हॉल के संचालक दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय हत्याकांड में अपराधकर्मी सुरेश तिवारी को पुलिस ने दिल्ली पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सहयोग से दीली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल और गोली भी बरामद किया है.
 
इस सम्बन्ध में सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि किसी बात लेकर हुए विवाद के क्रम में दवा व्यवसायी प्रभुनाथ राय को चाकु मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया था. जिसके पश्चात जख्मी दवा व्यवसायी की इलाज के क्रम में मृत्यू हो गई थी. इस संदर्भ में रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.
अनुसंधान के क्रम में आए तथ्यों के आधार पर दवा व्यवसायी हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त सुरेश तिवारी को दिल्ली पुलिस की सहायता से दिनांक- 27.12.21 दिल्ली के सौरभ विहार से 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.
जिस सम्बंध में स्पेशल सेल ( दिल्ली पुलिस ) कांड सं0-293 / 21 दिं0-27.12.21 दर्ज किया गया. जहाँ से सारण पुलिस द्वारा ट्रांजिट रिमांड में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर उपस्थापन हेतु लाया गया हैं.
उन्होंने बताया कि अपराधकर्मी सुरेश तिवारी द्वारा पूर्व में वर्ष 2005 में ग्राम टेकनिवास के निवासी सुघर राय की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी एवं वर्ष 2016 में मामूली विवाद में अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या कर दिया गया था. गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश तिवारी के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जाएगी.
अपराधकर्मी सुरेश तिवारी का अबतक ज्ञात अपराधिक इतिहासः
1. रिविलगंज थाना कांड सं0-379 / 21 दिं0-28.10.21 धारा 302 / 387 / 379 / 504 / 506 / 34 भा0द0वि0
2. स्पेशल सेल ( दिल्ली ) कांड सं0- 293 / 21 दिं0-27.12.21 धारा-25 / 56 / 59 आर्म्स एक्ट।
3. रिविलगंज थाना कांड सं0-95 / 05 दिं0- 30.11.05 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( चाकु से गोदकर टेकनिवास बाजार में सुघर राय की हत्या )
4. कोपा थाना कांड सं0- 58 / 16 दिं0-18.04.16 धारा 302 / 34 भा0द0वि0 ( अपने सगे भाई मुकेश तिवारी की चाकू गोदकर हत्या )
0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक को पटना एवं कोलकाता क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी ने संबोधित किया.

जिला मंत्री धंनजय कुमार ने बताया कि उन्होंने गाय के महत्व को बताया और कहा कि गाय के दूध तो बोनस के रूप में प्राप्त होता है. मूल वेतन तो गोमूत्र और गोबर है. आज गौमूत्र एवं गोबर से हम कुटीर उद्योग लगाकर अर्थोपार्जन कर गरीबी दूर कर सकते हैं. गाय के मूत्र से अनेक प्रकार की दवाइयां बनती हैं जो कैंसर, हेपेटाइटिस, सुगर एवं अन्य असाध्य रोगों को खत्म करने में कारगर है एवं गोबर से साबुन, शैंपू, दिया, धूपबत्ती, मच्छर कॉइल, गौकास्ट लकड़ी, टाइल्स इत्यादि बनाकर हम अपना अर्थोपार्जन कर सकते हैं. साथ ही श्री बागी ने कहा की गाय के माध्यम से गोवंश आधारित खेती, कर्ज मुक्त किसान, रसायन मुक्त अनाज, सब्जी, नौयुवको को रोजगार युक्त किया जा सकता है. देसी गायों को पालने एवं संवर्धन करने पर उन्होंने जोर दिया तब जाकर हम आत्मनिर्भर भारत की कल्पना कर सकते है.

श्री बागी ने कहा कि घर घर गाय, ग्राम ग्राम गौशाला खड़ा करना पड़ेगा. आज विश्व में महामारी जैसे रोग उत्पन्न हो रहे है, जिसका कारण जहर युक्त अन्न है. इस महामारी में भी गौमूत्र बहोत गुणकारी सिद्ध हुआ है. गौ उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लेने के लिए विहिप जिला मंत्री धनंजय कुमार की अध्यक्षता में 10 लोग नागपुर जल्द रवाना होंगे.

बैठक में मुख्य रूप से पप्पू, विशाल कानोड़िया, दिलीप तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने विगत 24 घंटों में जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 34 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि इस दौरान हत्या, हत्या के प्रयास के कांडो में 05 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 16 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है. 
उन्होंने बताया की असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाकर कुल 34 ( चौंतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 04 , टेम्पू 03 , एवं 632 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. 4 शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर लगभग 1300 लीटर पाश / कच्चा शराब विनष्ट किया गया.
0Shares