Chhapra: असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने के मद्देनजर सारण पुलिस ने रखते 28 एवं 29 अगस्त 2022 को विशेष अभियान चलाकर 97 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से देशी कट्टा -03 , जिंदा कारतूस -11 कारतूस का खोखा -02 , मोबाईल 08 , मोटरसाईकिल 06 , कार -01 , चाकू -01 तथा 599 लीटर अवैध शराब जब्त किया है.

पिछले 48 घंटों में विशेष अभियान चलाकर कुल 26 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 2800 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया.

0Shares

समाहरणालय में लग गई बायोमेट्रिक हाजिरी मशीन, लेट लतीफी से मिलेगा छुटकारा

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने सोमवार को समाहरणालय के स्थापना शाखा में बायोमेट्रिक उपस्थिति सिस्टम की शुरुआत की. इस दौरान प्रभारी जिला स्थापना शाखा पुष्पेंद्र कुमार मौजूद थे.

समाहरणालय की स्थापना शाखा में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगने के साथ ही डीएम राजेश मीणा ने सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लगाकर अनुपालन प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है.

कार्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति मशीन लग जाने से अब कार्यालय कर्मियों को लेट लतीफी से निजात मिलेगी. वही समय से पहले भी अब कर्मी कार्यालय से नही जा पाएंगे. इस मशीन के लगने के साथ ही कार्यालय के कर्मी अब निर्धारित समय पर आयेगे और समय से जायेगे. वही कार्यालय नही आने की स्थिति में अब कर्मियों को छुट्टी लेना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे चार अभियुक्तों को दो देशी कट्टा, छः जिन्दा कारतूस, तीन मोबाईल एवं दो मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है.

गरखा थाना पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थानान्तर्गत साधपुर हाई स्कूल के पास पहुँची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा दो बाईक पर सवार होकर भागने का प्रयास किया गया. जिनमें से चार व्यक्तियों को पुलिस बल की सहायता से पकड़ा गया.

पूछ-ताछ एवं तलासी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान क्रमशः 1. पंकज कुमार पिता-अनिरूद्ध सिंह, 2 अजित कुमार उर्फ विकाश कुमार, पिता-शैलेश सिंह 3 करन कुमार पिता भोला प्रसाद चौधरी 4. अनुज उपाध्याय उर्फ आनंद पिता- ब्रिज बिहारी उपाध्याय सभी सा० अफौर, थाना-नगरा जिला- सारण के रूप में की गई तथा इनके पास से देशी कट्टा – 02 कारतूस – 06, मोबाईल- 03. एवं मोटरसाईकिल – 02 जप्त / बरामद कर गिरफ्तार किया गया। जिस संबंध में गरखा थाना कांड सं0-566/22, दिनांक-28.08.22 धारा-399/402 / 414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापामारी कर रही है.

0Shares

मकेर: थाना क्षेत्र के NH 722 के फुलवरिया मस्जिद के पास एक अनियंत्रित तेजगति कार ने बाइक सवार तीन को रौंद दिया जिससे घटना स्थल पर ही तीनो की मौत हो गई. घटना शनिवार को संध्या 7 बजे की  है मृतक फुलवरिया गांव के अवल मिया का पुत्र मंसूर आलम, इस्लाम मिया का पुत्र मुर्तुजा अली एवं तीसरा मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के अपहर गांव के नौशाद अली का पुत्र मो अली था.

घटना के सम्बन्घ में मो अली के मामा फुलवरिया गांव निवासी मो रमजानी ने बताया कि उनका भगिना उनसे मुलाकात कर लेबर को पहुचाने की कह कर बाइक से निकला था इसी के बाइक पर मो अली के साथ मृतक मंसूर एव मुर्तुजा सवार थे.

ठोकर इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए एव उस पर सवार मो अली एव मुर्तुजा दूर झाड़ी में जा गिरे वही मंसूर का सर धर से अलग हो गया झड़ी में गिरे दोनो को ग्रामीणों ने खोज कर बाहर निकाला. वही ठोकर मार कर पलटी कार में सवार एक ब्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर पहुचाया. घायल कार सवार मुजफ्फर पुर जिला के नरायनपुर माला गांव के बालेश्वर राय का पुत्र राजकिशोर राय है. वही कार सवार दूसरे ब्यक्ति का कोई पता समाचार लिखे जाने तक नही मिला. 

0Shares

Chhapra: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष किया जायेगा. जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सोनपुर मेला 2022 के निमित्त तैयारियों से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए बताया गया कि इस वर्ष सोनपुर मेला का आयोजन 6 नवंबर 2022 से 7 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.

सोनपुर मेला के सफल आयोजन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्व वर्षों की भांति विभिन्न कोषांग के माध्यम से की जाएगी। इसके निमित्त विभिन्न कोषांग के गठन का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

सिविल सर्जन सारण 24 घंटे चिकित्सक दलों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं एवं एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति मेला में करेंगे। जिला पशुपालन पदाधिकारी सभी पशुओं की आकस्मिक चिकित्सा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल बैरिकेडिंग एवं वॉच टावर बनवाने का कार्य करेंगे ।घाटों एवं मेला में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था हेतु दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। घाटों पर विशेष रूप से एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। पीएचईडी विभाग पेयजल के साथ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा। विद्युत विभाग मेला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करेंगे।

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन का काम करेंगे। जिला नजारत शाखा साफ सफाई, अतिथि सत्कार, बिजली, टेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निविदा का प्रकाशन करवाएंगे। विभिन्न कोषांग के गठन के पश्चात पुनः मेला के तैयारियों के संबंध में बैठक बुलाने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

बता दें कि विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन विगत दो सालों से कोरोना महामारी के मद्देनजर नहीं हो रहा था. अब मेले का आयोजन होने की घोषणा से व्यापारियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है.   

फाइल फोटो 

0Shares

विधान परिषद में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मशरख में किया स्वागत

मशरक : पटना से गोपालगंज जाने के क्रम में बिहार विधान परिषद में विरोधी दल के नेता व पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी का मशरक महावीर चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फुलमाला पहना कर स्वागत किया.

विधायक जनक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओ ने गर्मजोशी के साथ सम्राट चौधरी जिन्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद, भाजपा जिन्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे. इसके बाद भाजपा विधायक जनक सिंह के आवासीय परिसर में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी का विधायक जनक सिंह एवं उनके पुत्र भाजपा के युवा नेता पंकज सिंह ने सम्राट चौधरी का फुलमाला व अंगवस्त्र देकर स्वागत किया.

मौके पर प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष व बैकुंठपुर के पूर्व विधायक मिथिलेश कुमार तिवारी, सारण जिला भाजपा किसान मोर्चा के महामंत्री रविरंजन सिंह मंटू, मशरक भाजपा के अध्यक्ष बीरबल प्रसाद, पप्पु सिंह, बिनय कुमार सिंह, प्रह्लाद सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

इसुआपुर: महावीरी झंडा मेला शांतिपूर्वक संपन्न, फूहड़ गीतों पर अर्धनग्न नर्तकियों ने रातभर परोसी अश्लीलता

इसुआपुर: भादो मास के अमावस्या की रात इसुआपुर बाजार में 5 स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ महावीरी झंडा मेले की शुरुआत हुई. मेले में इसुआपुर, अचीतपुर, पुरसौली, आतानगर और विशुनपुरा गांव के बने मंच का उद्घाटन स्थानीय विधायक, पूर्व विधायक, विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों और लाइसेंस धारियों ने किया. पगड़ी की रस्म के साथ अतिथियों के सम्मान के साथ झंडा मेला प्रारंभ हुआ. प्रखण्ड के विभिन्न गांवों से महावीरी झंडा आखाड़ा के साथ पहुंचा. जहां हाथी, घोड़ा गाजे बाजे के साथ जुलूस पहुंचा.

मेले में हर वर्ग के लोगों के लिए दुकानें सजी थी. कोरोना काल के दो वर्ष बाद लगे इस महावीरी झंडा मेले को लेकर लोगों में भरपूर उत्साह था. मुख्य बाजार क्षेत्र में बच्चों के लिए झूले लगे थे जहां बच्चों ने इसका लुफ्त उठाया. नाव, लिफिटिंग, बाइक, कार और स्काई व्हील पर बच्चों ने जमकर मस्ती की. वही महिलाओं ने भी मेले में जमकर खरीददारी की. बच्चों के खिलौने और दैनिक जरूरत के दर्जनों दुकानें सजी थी. इसके अलावे जलेबी, चाट, फुचका, आइस्क्रीम, चौमिंग और दर्जनों मीट चावल की दुकानें लगी थी. पूरी रात चले इस मेले में खाने पीने के सामानों की खूब बिक्री हुई.

उद्घाटन के बाद स्टेजों पर हनुमान चालीसा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. गीत संगीत में मेले में घूम रहे लोगों ने गोते लगाए. रात के बढ़ने के साथ ही मंचों पर भोजपुरी गीत बजने लगे. जिसके बाद फुहड़ता के साथ नर्तकियों का अर्धनग्न डांस शुरू हुआ. आधी रात के बाद यह धीरे धीरे यह मेला अश्लीलता की हदों को पार करने लगा. भोजपुरी के फूहड़ और द्विअर्थी गीत पूरी रात मेला घूमने वाले लोगों के लिए अश्लीलता पड़ोसी गई. वही सुरक्षा और विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बने रहे.

मेले में विधि व्यस्था को लेकर मढ़ौरा एसडीओ एवं एसडीपीओ द्वारा बाजार में बने कंट्रोल रूम में कैंप किया जा रहा था. वही मशरख, भेल्दी, छपरा, मढ़ौरा, अमनौर सहित कई आसपास के थानों की पुलिस और पदाधिकारी लगातार मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी बजा रहे थे. पूरी रात मेले में हर वर्ग के लोगों की धमा चौकड़ी मची रही जिसमे महिलाएं भी शामिल थी. शनिवार की अहले सुबह तक सभी मंचों पर ऑर्केस्ट्रा प्रारंभ था. लोगों ने दो वर्षो बाद लगे इस मेले का भरपूर आनंद उठाया.

0Shares

Chhapra: मुफ्फसिल थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि – व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से गस्ती कर रहे दल ने  गुप्त सूचना के आधार पर रामनगर टी0 पी0 एस0 कॉलेज के आस – पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ एवं तलासी के क्रम में व्यक्ति की पहचान राजा राम , पिता- वैधनाथ राम , सा0 रामनगर निर्मोहि , थाना- मुफ्फसिल, जिला सारण के रूप में की गई. उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, एक चाकू एवं एक मोबाईल बरामद किया गया है. इस सम्बंध में मुफ्फसिल थाना कांड सं0-631 / 22 दिं0-25 . 08.22 धारा- 25 ( 1- बी ) ए / 26 / 35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त राजा राम के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है  उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
0Shares

Chhapra: महावीरी अखाड़ा मेला के झंडा जुलूस को लेकर सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसुआपुर प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर दिन के 2 बजे से अगले दिन शनिवार की सुबह 6 बजे तक बिजली गुल रहेगी.

विभागीय जेई चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि इसुआपुर टाउन फीडर से सप्लाई होने वाला विद्युत 18 घंटे बाधित रहेगा.

उन्होंने उपभोक्ताओं से मोटर से टंकी में पानी चढ़ाने जैसे आवश्यक कार्यों को समय से पूर्व पूरा कर लेने की अपील भी अपील की है.

0Shares

आदर्श गांव बरेजा में मवेशियों के बगल में बैठ एमडीएम करते दिखे बच्चें, देखकर भड़क गई प्रखंड प्रमुख

मांझी: मांझी के बरेजा स्कूल में अजीबो गरीब दृश्य सामने आया है. जहां स्कूली बच्चे मवेशियों के बगल में बैठकर एमडीएम योजना का खाना खा रहे है. इस दृश्य के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और आनन फानन में विद्यालय प्रधान से इस पूरे प्रकरण की जानकारी लेते हुए सुधार करने का निर्देश दिया.

इस प्रकरण में पूरा मामला बताया जा रहा है कि मांझी प्रखंड की प्रमुख कमला देवी द्वारा इन दिनों विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर बनाए जाने को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. इसी दौरान बरेजा के स्कूल पर वह दोपहर में पहुंची जहां निरीक्षण के दौरान बच्चों को मवेशियों के बगल में बैठकर एमडीएम खाते देखा. जिसके बाद वह भड़क गई. विधि व्यस्था की यह तस्वीर देखकर उन्होंने इस बाबत प्रधान शिक्षक से इसकी जानकारी ली. वही एमडीएम की गुणवत्ता भी बेहद खराब दिखी. एमडीएम मेनू के अनुसार नही बना था. इस पूरे प्रकरण की जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए प्रमुख ने सुधार करने का निर्देश दिया. इस मामले में पंचायत के मुखिया ने भी विद्यालय में इस स्थिति को देख खेद जताया है.

वही बीइओ विभा कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय बरेजा के प्रधान शिक्षक से बात कर विद्यालय की व्यवस्था में सुधार तथा एमडीएम का मेनू पालन करने का निर्देश दिया है. अगर व्यवस्था नहीं बदलती है तो विभागीय कारवाई की जाएगी.

0Shares

जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के डायवर्सन तोड़ स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, पांच घायल

Manjhi: मांझी थाना क्षेत्र के जयप्रभा सेतु पर गुरुवार की दोपहर यूपी की ओर से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे बने डायवर्सन को तोड़ते हुए लगभग 20 फिट दूर जाकर गड्ढे में पलट गई.

इस दुर्घटना के बाद वहाँ आसपास मौजूद लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर उसमें सवार पांचों घायलों को बाहर निकाला. गाड़ी से सकुशल निकाले जाने के बाद मामूली रूप से जख्मी तीन सवार मौका पाकर फरार हो गए. जबकि गम्भीर रूप से जख्मी अमित कुमार तथा पंकज मिश्रा को लोगों ने उठाकर माँझी पीएचसी में इलाज हेतु पहुंचा दिया.

दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियों को माँझी थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. वही माँझी पीएचसी में इलाजरत घायल द्वय मढ़ौरा अनुमंडल के नारायण पुर गांव के निवासी बताये जाते हैं.

घायलों ने बताया कि वाराणसी से वापसी के क्रम में अनियंत्रित बाइक चालक को बचाने के क्रम में उक्त दुर्घटना का शिकार हो गए.

0Shares

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत कार्यशाला सह काउंसलिंग कैंप का आयोजन

Daudpur: नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर में बिहार सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के तहत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का कार्यशाला- सह- काउंसलिंग कैंप का आयोजन किया गया.

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की सहायक प्रबंधक प्रियंका कुमारी, रोहित रंजन व चुन्नू कुमार ने स्नातक में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. काउंसलिंग में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केपी श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने कालेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को इस महत्वाकांक्षी योजना से लाभान्वित कराने के लिए जिला से पहुंचे काउंसलिंग दल को भरोसा दिलाया. वहीं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया.

इस योजना के तहत आगे की पढ़ाई के लिए चार लाख तक का शिक्षा ऋण पाने से संबंधित जानकारी दी.

काउंसलिंग दल ने कहा कि पूर्व से भी नंदलाल सिंह कॉलेज में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को हमने उनके पढ़ाई का शुल्क सहित 3 हजार रुपए प्रति माह रहने खाने हेतु जीविकोपार्जन के मद में एवं सलाना दस हजार रुपए स्टेशनरी के लिए दिया है एवं आगे भी देते रहेंगे.

कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 3 महीने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर पढ़ाई के साथ एवं पढ़ाई के बाद तक सभी बुनियादी पहलुओं पर स्किल की आवश्यकता एवं डेवलपमेंट के महत्व पर भी चर्चा की ताकि उच्च शिक्षा के साथ नौकरी रोजगार तक में छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन मिल सके.

0Shares