भेल्दी थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत

Chhapra: भेल्दी थाना क्षेत्र के शोभेपुर् बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई.

मृतकों में आयुष राज उर्फ अमन सरकार पुत्र संतोष कुमार सिंह, कुदरबाधा, गड़खा, उत्तम कुमार, पुत्र गणेश सिंह, दक्षिण टोला कदना और नीरज कुमार पुत्र रामविचार सिंह, दक्षिण टोला कदना शामिल हैं.

पुलिस ने शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

0Shares

Chhapra/Sonpur:वै से तो यह मेला विश्व में एशिया के सबसे बड़े पशु मेला के रूप में प्रसिद्ध रहा है. लेकिन बदलते परिवेश और नए कानूनों के मद्देनजर अब अधिकतर जानवरों की खरीद बिक्री पर लगी पाबंदी के बाद मेले का स्वरूप बदला है.

मेला में दूर दूर से सैलानी हाथी देखने और उसकी सवारी करने पहुंचते थें, लेकिन प्रतिबंधों के कारण अब हाथी समेत कई जानवर मेले में खरीद बिक्री के लिए नहीं लाए जाते. जिससे पशु मेला अब केवल मवेशी और घोड़ों तक ही सीमित रह गया है.

इस बार 2 साल बाद मेला लगा है. मेले में व्यापारी पहुंचें हैं, कई अच्छे नस्ल के घोड़ों के साथ मेले की शोभा बढ़ा रहें हैं. मेला में घोड़ों की रेस कराई जाती है जिसमे शामिल होने के लिए सवार अपने अपने घोड़े को तैयार करते हैं.

मेला में आसपास के जिलों से लेकर राजस्थान और गुजरात के पशु पालक और व्यापारी पहुंचें हैं. जिनके पास अच्छी नस्ल के घोड़े हैं. इन घोड़ों की कीमत 5000 रुपए से लेकर 12 लाख तक की है.

अच्छे नस्ल के सुंदर और रेस में माहिर घोड़ों की लोग मांग करतें हैं. इनकी कीमत भी उसी हिसाब से तय की जाती है. मेला में पहुंचा है “साधु उर्फ तूफान” घोड़ा, रेस जीतने में माहिर है. A valid URL was not provided.

 

0Shares

बिहार के सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला हैं. बाबा हरिहर नाथ के चलते इस क्षेत्र को ‘हरिहर क्षेत्र’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर मौजूद मंदिर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक किया करते थे. लेकिन इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. जानकार बताते हैं शायद इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा.

बाबा हरिहर नाथ मंदिर के पंडा के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक नहीं होगा. क्योंकि इस बार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:10 बजे प्रारंभ होगा. लेकिन इसका सूतक काल 8 घंटा पहले से ही लग जाएगा. इस दौरान बाबा हरिहर नाथ का पट बंद रहेगा. बाबा हरिहर नाथ मंदिर के एक अन्य पंडा ने बताया कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाबा का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. धार्मिक महत्ता के हिसाब से इसका गलत प्रभाव पड़ेगा.

धर्म के जानकारों ने बताया कि यह प्रथम बार है कि जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस वजह से हरिहर नाथ मंदिर का पट बंद रहेगा. 8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा शाम 6.20 बजे तक रहेगा. इसके बाद भारत से देखा जा सकने वाला अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, 2025 को को लगेगा, हालांकि अक्टूबर 2023 में, भारत से एक छोटा आंशिक ग्रहण देखा जाएगा. ऐसा पहली बार है जब पूर्णिमा के दिन भारत में पूर्णकालिक चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. र्मिक महत्ता के हिसाब से बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इससे बचने के लिए जातकों के ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: सहजीतपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा शराब का सेवन करते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. साथ हीं इस मामले में सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर से भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत जॉच प्रतिवेदन मांग की गई है.

एसपी ने बताया कि दिनांक-05.11.22 को सोशल मीडिया पर सारण जिला के सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय का शराब का सेवन करते हुए एक वीडियों वायरल हुआ, जिसे संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जाँच करने हेतु पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल सारण को निर्देशित किया. पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण द्वारा उक्त वायरल वीडियों की जॉच किया गया है. प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि वायरल वीडियों में शराब सेवन करने वाले व्यक्ति सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय हीं है तथा यह घटना सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव का है तथा वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है.

मद्यनिषेध कानून को लागू करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं, परन्तु सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को क्रियान्वयित करने के बजाए इस अधिनियम का स्वयं हीं उल्लंधन करते हुए शराब का सेवन किया गया है, जिस कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेश दिया गया है तथा इस सम्बंध में सहजातिपुर थाना कांड संख्या-240/22, दिनांक-05.11.2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

शराब सेवन करते हुए वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है. सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव के जिस घर में शराब सेवन की बात प्रकाश में आई है वह काफी दिनों से बंद पाया गया है. साथ हीं उपरोक्त मामलें में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सारण से विधि सम्मत कार्रवाई विस्तृत जाँच प्रतिवेदन की मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम नंबर 2 में रविवार देर रात आग लग गई. आग इतनी तेज थी की उसपर काबू पाने के लिए जिले के तमाम प्रखंडों से अग्निशमन वाहन बुलाए गए. इसके बावजूद भी काबू नहीं होने पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, महाराजगंज, दानापुर से अग्निशमन दल को बुलाया गया. लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हालाकि इस आग से गोदाम में रखे जुट के बोरे के 1600 गठ्ठर स्वाहा हो गए. जबकि आग की लपटों के कारण गोदाम की लोहे के शीट की छत भी गिर गई.

सहायक गोदाम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता नही चल सका है. आग लगने से इसमें रखे जुट के 1600 गट्ठर जल गए हैं.
उन्होंने बताया कि आग कल देर रात लगी थी. जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया और आग को बुझाने का अभियान शुरू हुआ.

दूसरी ओर कमांडेंट आमिर इशरार ने बताया कि जिले और आसपास के जिलों से भी लगभग 15 अग्निशमन वाहन आग को बुझाने में जुटें हैं. जुट का बोरी होने के कारण आग बुझाने के बाद फिर से जल जा रही है जिससे इसपर काबू पाने में समय लगा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

मौके पर सदर सीओ और अन्य पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पानी के श्रोत नहीं होने से हुई दिक्कत
आग को बुझाने में जुटे अग्निशमन दल को पानी के नजदीकी श्रोत नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कमांडेंट ने बताया कि पानी भरने के लिए वाहनों को अग्निशमन केंद्र या मुफस्सिल थाना परिसर जाना पड़ रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र #Sonpur मेला छह नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा. छह नवंबर को इसका उद्घाटन होना है.

मेले के उद्घाटन के पहले यहाँ पर तमाम तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है. जिनमे सरकारी और कुछ प्राइवेट स्टॉल भी लगाए जा रहे है.

मेले में शामिल होने के लिए दुकानदार दूर दूर से पहुँच चुके है. वैसे तो ये मेला पशु मेले के नाम से विश्व में विख्यात है लेकिन पशुओं के बिक्री पर लगे रोक के बाद कही ना कही अब मेले का स्वरूप बदला है. मेले में तमाम तरह के चीजे बिकती है. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए है.

इस बार थियेटर भी लगे हैं. साथ ही कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है. जहाँ पर कलाकारों के कला का प्रदर्शन होगा और आप तमाम सामानों की खरीदारी यहाँ कर सकेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. जबकि विज्ञान प्रद्योगिकी सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे. मेले के उद्घाटन में राजस्व एवं भूमि विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कला एवं संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही जिले के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

सोनपुर मेला अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक केंद्र बिंदु है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले की छटा अलौकिक होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग दूर-दूर से गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पवित्र स्नान के लिए पहुँचते हैं. सोनपुर मेला में इस बार महाआरती, नौका दौर, कुश्ती, दंगल रसाकशी, वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबीर कुमार, सलमान अली, मैथिली ठाकुर, पूर्णिमा श्रेष्ठ समेत स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

0Shares

शराब माफियाओं ने गोलीबारी कर बेटो को मारने की दी धमकी, पिता ने थाने में दिया आवेदन

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के गिरी टोला आर्य नगर में शराब माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े गोलीबारी कर युवक की हत्या करने का प्रयास किया गया. इस घटना में गिरी टोला निवासी हरिशंकर गिरी ने थाने में आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी देते हुए आवेदन दिया है. दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. जिसके बाद गिरी परिवार अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है.

पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए हरिशंकर गिरी ने बताया कि विगत 3 नवंबर को रावल टोला निवासी बजरंगी सिंह और गोलू सिंह जो शराब माफिया है उनके द्वारा घर आकर गाली गलौज करते हुए 40 हजार रुपए की मांग की गई. साथ ही रुपए नही देने पर मारने की बात कही गई. जिसपर आवेदक के पुत्र द्वारा विरोध किया गया जिसपर बजरंगी सिंह और गोलू सिंह द्वारा पॉकेट से रिवाल्वर निकाल कर फायरिंग करने लगे. किसी तरह जान बचाकर भागे हल्ला सुन आसपास के लोगों के आने पर वह भाग खड़े हुए लेकिन जाते जाते जान से मारने की धमकी दी.

हरिशंकर गिरी ने जान माल़ की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

0Shares

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर छपरा पटना पथ किया जाम

Chhapra: छपरा पटना मुख्य मार्ग पर रौजा पोखरा के समीप विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में हो गई. घायल युवक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने आगजनी करते हुए छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

रौजा पोखड़ा के समीप घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने कई जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसमे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि विगत दिनों रौजा पूरवारी टोला के प्रमोद सोनी के पुत्र आशीष सोनी एक पिकअप ने टक्कर मार दी. जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां शुक्रवार को इलाज के क्रम में आशीष की मृत्यु हो गई.

मृत्यु के पश्चात गुस्साए लोगों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग पर रौजा पोखरा के समीप घटनास्थल पर शव को रखकर प्रदर्शन किया उनके द्वारा लगातार प्रशासनिक पदाधिकारियों को बुलाने की मांग की जा रही थी. साथ ही सड़क दुर्घटना के बाद मृत युवक को मुआवजा मिले इसके लिए प्रदर्शन किया जा रहा था.

0Shares

बालू माफियाओं से संबंध एवं कार्य में लापरवाही को लेकर दो थानाध्यक्ष के साथ पुलिसकर्मी निलंबित, जांच में पुष्टि के बाद एसपी ने की कार्रवाई

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने अवतार नगर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं अवतारनगर थाना के चौकीदार मनोज कुमार साह को निलंबित कर दिया गया है. दोनो ही पुलिस कर्मियों पर अवैध बालू माफियों से संबंध एवं संदिग्ध आचरण के विरूद्ध प्राप्त परिवाद पत्र एवं वायरल आडियों की सत्ययता की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पर्यवेक्षी पदाधिकारी, मुफ्फसिल अंचल, सारण एवं पु०नि० अरूण कुमार अकेला, प्रभारी तकनीकी शाखा, सारण के द्वारा कराई गई थी.

जिसके जांचोपरांत पु०अ०नि० अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवतार नगर थाना के संबंध में वायरल ऑडियों की सत्ययता एवं अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है. साथ हीं चौकीदार मनोज कुमार साह का भी अवैध बालू के व्यापार में संदिग्ध आचरण की पुष्टि की गई है.

जांचोपरांत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर के द्वारा दिए गए जाँच प्रतिवेदन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध आचरण, अयोग्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में पु०अ०नि० अजय कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अवतारनगर थाना एवं चौकीदार मनोज कुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया.

वही विगत 02 नवंबर को पुलिस अधीक्षक द्वारा दरियापुर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान ओ०डी० ड्यूटी में तैनात पु०अ०नि० शिशुपाल सिंह एवं थाना लेखक स०अ०नि० रामएकबाल यादव को थाना दैनिकी में पाई गई त्रुटि एवं अपने कर्तव्य के प्रति बरती गई लापरवाही के आरोप में निलंबित किया गया. साथ ही अपने अधिनस्थों के उपर नियंत्रण नहीं रखने, बिना अनुमति के अनधिकृत रूप से थाना में अनुपस्थित रहने एवं मोबाईल स्वीच ऑफ रखने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने तथा आदेशोलंघन करने के कारण पु०अ०नि० देवानंद कुमार, थानाध्यक्ष, दरियापुर थाना को निलंबित किया गया है.

0Shares

डेंगू का बढ़ा प्रकोप, डॉ सुधांशु शेखर से जानें लक्षण, ईलाज और बचाव के उपाय
  






 
0Shares

Chhapra/ Garkha: आस्था के महापर्व छठ पर जिले के दो सूर्य मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटती है. जिले के गरखा प्रखण्ड के मिठेपुर स्थित इस सूर्य मंदिर में लोगों द्वारा मांगी मन्नत पूरी होती है. घोड़ों पर सवार भगवान सूर्य की आलौकिक विशालकाय प्रतिमा भक्तों को अपने आप अपनी ओर आकर्षित करता है.

आस्था के महापर्व छठ पर यहाँ भक्तो की भाड़ी भीड़ जुटती है. सूर्य उपासना के इस महापर्व पर श्रद्धालु यहाँ रहकर चार दिवसीय अनुष्ठान को पूरा करते है. ऐसी मान्यता है कि इस स्थान से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है.

भगवान सूर्य का यह मंदिर गरखा प्रखंड के मिठेपुर मुख्य मार्ग पर स्थित है.

0Shares

Chhapra: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान का आज दूसरा दिन है. आज व्रती खरना करेंगी. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा.

महापर्व छठ को लेकर पूरा वातावरण छठ में हो गया है. बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. छठ पूजा से जुड़े सामानों की दुकान जगह-जगह सज गए हैं. स्थाई दुकानों के साथ-साथ कुछ अस्थाई दुकान भी सजे हुए हैं. जहां लगातार पहुंचकर लोग छठ पूजा के लिए जरूरी सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.

छपरा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के अपने घर आना जारी है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. दूर प्रदेश और विदेश में रहने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं. छठ पूजा को लेकर सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है.

दूसरी ओर घाटों के निर्माण में जुटी समितियां अब उसे अंतिम रूप देने के लिए लगी है. वहीं जिला प्रशासन सुरक्षा के तमाम उपायों के मद्देनजर कार्य कर रहा है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और दंडाधिकारी समेत पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी जगह-जगह की गई है.

कुल मिलाकर छठ मय वातावरण से सभी उत्साहित हैं. महापर्व छठ बिहार का सबसे बड़ा त्यौहार है. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. छठ पूजा को लेकर साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है. इसे लेकर भी स्थानीय लोगों और सरकारी एजेंसियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है. अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को रविवार को अर्घ्य दिया जाएगा. जिसके बाद सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा.

A valid URL was not provided.

 

0Shares