Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता और नव पदस्थापित नगर आयुक्त सुमित कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार देर शाम विभिन्न वार्डों और प्रमुख बाजारों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर और नगर आयुक्त ने लोगों ने भी समस्याओं को जाना और उसके जल्द निराकरण की बातें कहीं।

इस दौरान गुदरी बाजार समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया गया। मेयर राखी गुप्ता ने बताया कि नव पदस्थापित नगर आयुक्त के साथ भ्रमण कर सभी जगहों में क्या समस्याएं है इससे उन्हे अवगत कराया गया है। ताकि समस्याओं का निराकरण जल्द किया जा सके।

इस दौरान उप मेयर प्रतिनिधि धर्मनाथ पिंटू, वार्ड 10 के पार्षद प्रतिनिधि अनिल सिंह, वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि सकलदेव राय समेत नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी  अमन समीर की अध्यक्षता में आसन्न ईद-उल-फित्र त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में मनाए जाने के संबंध में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को बताया गया कि 22 और 23 अप्रैल को ईद-उल-फित्र त्यौहार मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। ऐसी स्थिति में पूरे सतर्कता एवं सजगता के साथ आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनावें।

जिलाधिकारी के निर्देशालोक में ईद-उल-फित्र के संबंध में अब तक किए गए तैयारियों का ब्यौरा देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, मढ़ौरा, सोनपुर ने बताया कि अनुमंडल में शांति समिति की बैठक संपन्न कर ली गई है। सभी संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने की योजना है। शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाया जाता रहा है। ईद के पूर्व संध्या पर बाजार में भीड़ के मद्देनजर सघन पुलिस गश्ती की जाएगी एवं भीड़भाड़ वाले ईदगाहों के आसपास ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।सदस्यों ने आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार का सांप्रदायिक तनाव नहीं होगा और लोग राजी खुशी से त्यौहार मनाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईद के दिन सुबह 6:00 से 7:30 के बीच नमाज अदा की जाएगी। ईद के घटना के बाद किसी भी प्रकार की कोई भी तनाव की घटना होने का इतिहास जिले में नहीं रहा है। शांतिपूर्ण ढंग से ईद मनाया जाएगा। सदस्यों ने कहा कि हम सब एक हैं और एक दूसरे के घर जाकर गले मिलते हैं और सेवइयां खाते हैं। शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन भी चौकस रहता है। शांति समिति के सदस्यों ने विभिन्न सुझाव भी प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किये, जिस पर अमल करने का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन देते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

उन्होंने बैठक में आए शांति समिति के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला शांति समिति के सदस्यगण, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सेवा के 19 पदाधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने किया है। इसे लेकर गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। 

जारी अधिसूचना में संतोष कुमार को छपरा सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। वे पहले पुलिस अधीक्षक सीटीएस, नाथ नगर के पद पर तैनात थें।    

इसके साथ ही भारतीय पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। 

0Shares

Chhapra: राजेंद्र कॉलेज के सेहत केंद्र एवम राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। डॉ. कन्हैया प्रसाद द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के क्रिया कलापों का विस्तृत विवरण दिया गया। सेहत केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की वार्षिक रिपोर्ट डॉ. जया कुमारी पांडेय द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसमे उन्होंने सेहत केंद्र के उद्देश्यों सहित इसके तहत आयोजित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि राजेंद्र कॉलेज हमेशा उन्हें आगे बढ़ाने में सहायक रहेगा। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु वर्ग संचालन की बात कही और छात्रों को अधिकाधिक संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपका कार्य राष्ट्र और समाज को एक नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा। तत्पश्चात प्राचार्य द्वारा सेहत प्रश्नोत्तरी, बैडमिंटन प्रतियोगिता, सेहत प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं सहित पिछले वर्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के एन आई सी, एडवेंचर, राष्ट्रीय युवा उत्सव, आरडी व प्री आरडी कैंप में गए छात्र छात्राओं का सम्मान सहित रिसोर्स पर्सन और मीडिया कर्मियों को उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र एवम स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. पूनम, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ विशाल कुमार सिंह, डॉ. देवेश रंजन, ऋचा मिश्रा, नेहा दूबे सहित कई प्राध्यापक एवम महिमा कुमारी, रूपेश कुमार निषाद, सचिन कुमार चौरसिया, आस्था कुमारी, शिवम आनंद सहित कई स्वयं सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सेहत केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ. जया कुमारी पांडेय द्वारा किया गया।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के सभी और निजी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह 10:30 बजे तक ही होगा.

इस बाबत जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा वर्तमान में अत्यधिक गर्मी एवं लू का प्रकोप को देखतें हुए विद्यालय का संचालन दिनांक 19 से 30 अप्रैल 2023 तक प्रातः 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक करने के निर्देश दिए गए है.

आपको बता दें कि जिले में भीषण गर्मी और लू से दोपहर में तापमान में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव करने की आशंका के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने ऐतियातन विद्यालयों में अध्यापन कार्य को सुबह 10:30 बजे तक ही संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

0Shares

Chhapra: सारण जिला के पहलेजा ओपी थाना सोनपुर अन्तर्गत एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियों एवं दो चाकू के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है|

पुलिस के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पहलेजा ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि स्कार्पियों सवार कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर सोनपुर थानाक्षेत्र में लूट की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर छापामारी के क्रम में संतोष कुमार पाण्डेय, पिता शशिभूषण पाण्डेय, सा० गोरीपुन्दा, थाना फतुहा जिला – पटना और मो0 टेनी, पिता मो० चामो, सा० गुमटी न0-01, सचिवालय हाल्ट, थाना सचिवालय, जिला – पटना को पकड़ा गया।

पूछताछ एंव तलाशी के क्रम में एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक स्कार्पियो दो चाकू एवं एक मोबाईल जब्त किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-275 / 23, दिनांक 17.04.2023 धारा-399 / 402 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को घरों में रोके रखा. मंगलवार को छपरा शहर का तापमान 44 डिग्री अधिकतम और 27 डिग्री न्यूनतम आंका गया. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी तापमान 44 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: सदर अस्पताल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, दिये कई महत्वपूर्ण निदेश

मंगलवार की शाम 6 बजे तापमान 41 डिग्री पाया गया. तापमान बढ़ने से सड़कों पर सन्नाटा रहा लेकिन सबसे ज्यादा मुश्किल स्कूली बच्चों को हुई स्कूलों की छुट्टी के बाद घर जाने के दौरान उन्हें गर्म हवा के थपेड़ों को सहना पड़ा.

बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना, मुजफ्फरपुर और सिवान सहित अन्य जिलों में दिन के 11:30 बजे तक ही सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के संचालन का समय निर्धारित किया गया है. ऐसे में सारण जिले में इस तरह के कोई आदेश जारी नही किए गए है. जिससे कि स्कूली बच्चों को रहता मिल सकें.

उधर बढ़ती तपिश से सड़कों से लोग नदारद हो चुके है. ज्यादा आवश्यकता वाले ही सड़कों पर अपने कार्यों को करने में जुटे है. ऐसे में बढ़ते तापमान ने लोगो का जीना मुहाल किया हुआ है.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विभिन्न स्थानों पर पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।

पूर्व में 18 अप्रैल 2023 को मानपुर और मनोहरपुर 19 अप्रैल को मनोहरपुर और सुमेर पट्टी तथा 20 अप्रैल को शीतलपुर मौजा में पथ चौड़ीकरण का कार्य संपन्न करवाया जाएगा।

इस संबंध में सारण के जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर को स्वयं कार्य स्थल पर मौजूद रहकर कार्य का पर्यवेक्षण करने का निर्देश दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर छपरा को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 19 से 29 अप्रैल 2023 तक महमदा से विशुनपुरा बाईपास पर यातायात को पूर्णत प्रतिबंधित रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान विशुनपुरा से नेवाजी टोला तक जाने वाला यातायात पुराने एन एच-19 से होकर जाएगा।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा जाति आधारित गणना के द्वितीय चरण के कार्यों की समीक्षा की गई तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेेश दिया गया कि जिन शिक्षकों ने दिनांक 15.04.23 को प्रपत्र प्राप्त नहीं किया है, उन सभी शिक्षकों का अप्रैल माह का वेतन भुगतान अगले आदेश तक स्थगित रहेगा एवम् सभी चार्ज पदाधिकारियों को निदेेश दिया गया की प्रतिदिन सर्वे करने तथा प्रविष्टि करने का कार्य समानांतर रूप से किया जाएगा।

साथ ही सभी प्रखंडों के सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि संदर्भित कार्य के पर्यवेक्षण हेतु कल सुबह 8 बजे से ही अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आहूत बैठक में जिला पदाधिकारी ने सख्त एवं स्पष्ट रूप से सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन 10:00 बजे प्रातः जाति आधारित गणना में किए जा रहे कार्यों की प्रखंड वार समीक्षा की जाएगी ।

अपेक्षित प्रगति नहीं करने वाले प्रखंडों से संबंधित लापरवाह पदाधिकारी एवं कर्मियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

सड़क दुर्घटना में गम्भीर रुप से घायल शिक्षिका को दी गई सहायता राशि

जलालपुर: तीन सप्ताह पूर्व विद्यालय आने के क्रम मे सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पीएमसीएच मे ईलाजरत उत्क्रमित मध्य विद्यालय शंकरडीह की शिक्षिका शकुंतला कुमारी सहायता राशि दी गई.

जलालपुर के शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल इलाजरत शिक्षिका से मिलकर 25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की.

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे शिक्षक नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शकुंतला कुमारी सड़क दुर्घटना में अपना एक पैर खो चुकी है. वे लगभग तीन सप्ताह से पीएमसीएच में जीवन और मौत से जूझ रही थी.

उन्होंने बताया कि जलालपुर के शिक्षकों की ओर से दी गई 25 हजार की सहायता राशि उन्होंने रविवार को पीएमसीएच के वार्ड में भर्ती शकुंतला कुमारी के हाथों में दी.

इस पर उनके परिजनो ने साधुवाद दिया है. मौके पर सुरेंद्र राम, ताराशंकर महतो, मुकेश तिवारी, गोपेश पांडेय भी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले लंबित परियोजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षात्मक बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम शहर के जल निकासी हेतु बन रहे खनुआ नाला के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोधों की विस्तार से जानकारी सभी सम्बद्ध कार्यालयों से प्राप्त की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा सख्त एवं स्पष्ट रूप से अपनी मंशा प्रकट करते हुए बताया गया कि शहर के जल निकासी की व्यवस्था सुचारु ढंग से हो, इसके लिए त्वरित गति से खनुआ नाला का निर्माण कार्य करवाया जाएगा। इसके लिए धीमे पड़ गये पहल को आज से ही तेज करने का निदेश दिया गया।

वर्षों से बन रहे एन.एच-19 के निर्माण कार्य के अद्यतन स्थिति की जानकारी एन.एच के उपस्थित वरीय अधिकारी एवं सड़क बना रहे संवेदक से ली गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि अब कोई भी टालमटोल नहीं चलने वाला है। प्रशासन से अगर किसी भी प्रकार की सहायता की अपेक्षा है तो उसे अविलम्ब दिया जाएगा। परन्तु सारणवासियों के राजधानी से आवागमन हेतु प्रमुख सड़क के निर्माण कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी के द्वारा नमामि गंगे परियोजना के तहत किये जा रहे कार्य की समीक्षा करते हुए सम्बद्ध अभियंता को पथ निर्माण विभाग के अभियंता से समन्वय स्थापित कर फेजवार कार्य को पूरा करने का निदेश दिया गया। ताकि निर्माण कार्य के दौरान आम जनों को आवागमन में असुविधा ना हो।

डबल डेकर के निर्माण कार्य में आ रहे अवरोध की भी जानकारी ली गई। डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आम जनों के आवागमन हेतु मोटरेबल सड़क बनाने का तत्काल निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

हवाई अड्डा की चाहरदीवारी के निर्माण कार्य में प्रगति लाने का भी निदेश संबंधित अभियंतागणों को दिया गया। अंत में जिलाधिकारी ने अपनी मंशा को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य उनके प्राथमिकता सूची में शामिल है। अत एव सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी। वें स्वयं भी सभी परियोजनाओं का स्थल भ्रमण कर कार्यों में प्रगति की समीक्षा करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी परियोजनाओं के अभियंता एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं सम्बद्ध पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।

0Shares

बसडीला निवासी रत्नाकर मिश्रा ने यूजीसी नेट क्वालिफाई कर बढाया जलालपुर का मान

जलालपुर: बसडीला निवासी प्रो दिवाकर मिश्रा के पुत्र रत्नाकर मिश्रा ने यू जी सी नेट 2022 की परीक्षा मे उत्तीर्णता हासिल कर जलालपुर वासियो का मान बढाया है.

गुरूवार को घोषित परिणाम मे उन्होने संस्कृत विषय से सफलता प्राप्त की है. उन्होने 300 की परीक्षा में170 अंक प्राप्त किया है. वे वर्तमान मे बी एच यू से पी एच डी कर रहे हैं. उन्हे यू पी सरकार द्वारा 2013 मे वेद रत्न पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानाध्यापक जितेन्द्र मिश्र, दिवाकर मिश्र, उमेश सिंह, रवीन्द्र सिंह, देवेन्द्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, पवन तिवारी, अरिसूदन तिवारी, प्रशांत पांडेय, दिलीप कुमार सिंह, धीरज तिवारी, अविनाश तिवारी, वरूण पांडेय, अमितेश तिवारी, मनीष कुमार, सुरेन्द्र राम, प्रिंस यादव, दिलीप राय गोलू सिंह सहित कई गणमान्यो ने बधाई दी है.

0Shares