Chhapra: रेडियो मयूर टीम द्वारा महिलाओं और लड़कियों के लिए विशेष कार्यक्रम “टेक सखी शो” का आयोजन शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान फैक्ट स्किल कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र  में किया गया। ये इस सिरीज़ का आखिरी आउटरीच प्रोग्राम था। जिसमें तकरीबन 50 से ज्यादा छात्राओं ने भाग लिया। इस पूरे श्रृंखला में करीबन 400 से ज्यादा लड़कियां ने अपनी सहभागिता दी।

प्रोग्राम के तहत टीम द्वारा ये बताया गया की कैसे कोई खुद को सोशल मीडिया पर अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। ब्लैकमेलिंग, ट्रोलिंग, पैसों की धोखाधड़ी, ट्रैप करना आदि इसके बारे में रेडियो मयूर के स्टेशन हेड अभिषेक अरुण ने बताया।

सेंटर कॉर्डिनेटर संतोष कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। साथ हीं डायरेक्टर चंदन कुमार ने सभी लड़कियों को मेंटली स्मार्ट बनने की बात कही।

रेडियो मयूर द्वारा डिजिटल जागरूकता कार्यक्रम पहले भी हुए हैं लेकिन इस बार इसका विषय ज्यादा प्रैक्टिकल था, पैसों का फ्रॉड और ब्लैकमेलिंग से लोग परेशान हैं, इनसे कैसे बचना है और क्या करना है, कौन से हेल्प लाइन पर कॉल करना है, इन सबके बारे में रेडियो मयूर की टीम ने सभी को बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत RJ रजत ने की और धन्यवाद और समापन कविश गिरी ने की। मौके पर फैक्ट स्किल कुशल युवा केंद्र के सभी सदस्य मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी  नगर कार्यकारिणी की प्रथम बैठक नगर अध्यक्ष  राजेश फैशन  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत माता, डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय  के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दिप प्रज्वलित कर मंचासीन अतिथियों के द्वारा किया गया।

भाजपा के जिलाध्यक्ष रंणजीत कुमार सिंह ने कहा कि केंद सरकार के 9 वर्ष पूर्व होने पर जिला के प्रत्येक मंडल में सम्पर्क अभियान का कार्यक्रम होगा।  जिसमें बिहार में सारण अब्वल होगा।  बिहार के सम्मानित प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का सारण में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के सहयोग से ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।

मुख्य रूप से लोकसभा के संयोजक पूर्व शिक्षक प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष बेमिसाल जनहित मे है। उन्होंने आगामी कार्यक्रम के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया की 30 मई से 30 जून तक महासम्पर्क अभियान चलेगा। जिसमे संगठन के कार्यकर्ता घर घर जा कर जनमानस को केंद सरकार के जनहितकारी योजनाओं को बताएंगे व संगठन को हर घर में पहुचायेगे।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोद्दी के नेतृत्व में देश निरंतर आगे बढ़ कर विश्व पटल पर विश्व का नेतृत्व कर रहा है। 

बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, शांतनु सिंह, सत्या सिंह, रंजन यादव, सुमन दुबे, बलवंत सिंह, मनोज सिंह, ममता मिश्रा , राकेश यादव, दिलीप चौरसिया, सुशील सिंह, सन्नी सिंह, अनूप यादव आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन युवा नेता डॉ चरण दास व धन्यवाद ज्ञापन सन्नी सिंह उर्फ चंदु ने किया।

0Shares

Chhapra/Manjhi: कृषि विज्ञान केन्द्र, मांझी में तीन दिवसीय पशुपालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। इस प्रशिक्षण का शुभारम्भ दिनांक 22 मई को हुआ था। जिसका संचालन केन्द्र के प्रधान एवं वरीय वैज्ञानिक डॉ अभय कुमार सिंह द्वारा किया गया।

इन तीन व दिनों में प्रशिक्षकों को पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जैसे, अच्छी नस्ल के दुधारू गाय, पशुओं के रहने के स्थान का प्रबंधन, चारे का प्रबंधन, पशुओं के बीमारी एवं उसका प्रबंधन, दूध से बनने वाले उत्पाद इत्यादि।

सहयोगी प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में डा सौरभ शंकर पटेल ने प्रशिक्षण में दूध से कौन-कौन से उत्पाद बन सकते हैं एवं उसका व्यवसाय कैसे किया जाय, इसके बारे में जानकारी दी।

प्रशिक्षण का समापन कुल 30 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र एवं एक किलोग्राम अजोला देकर किया गया।

0Shares

पानापुर प्रखंड कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण, दाखिल खारिज मामलों को लंबित रखने पर होगी दंडात्मक कार्रवाई: जिलाधिकारी

Panapur: जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा पानापुर प्रखंड, अंचल एवं तरैया प्रखंड, अंचल का निरीक्षण किया गया. पानापुर प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पूर्व में दिए गए निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक पंजी को निश्चित रूप से संधारित करने का निर्देश दिया. आगत पंजी में सभी सरकारी पत्रों की प्रविष्टि निश्चित रूप से करने तथा महीने के अंत में पंजी में क्लोजर रिपोर्ट का उल्लेख निश्चित रूप से करने को कहा।ताकि पता चल सके कि कितने पत्र लंबित रह गए हैं. कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों का नाम मोबाइल नंबर के साथ सूचना पट पर निश्चित रूप से प्रदर्शित करने को कहा गया.

प्रखंड में लंबित अभिश्रवों का अविलंब समायोजन करने एवं बैंक खातों की संख्या आवश्यकतानुसार सीमित करने को भी निर्देशित किया गया. पानापुर अंचल के निरीक्षण के क्रम में अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि दाखिल खारिज के मामलों को लंबे समय तक अनावश्यक रूप से लंबित रखने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

पानापुर अंचल के अमीन के कार्य के समीक्षा के उपरांत पाया गया कि उनका कार्य संतोषप्रद नहीं है. जिला पदाधिकारी ने निर्धारित समय पर मापी निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया. मापी शुल्क लेने के पश्चात बगैर कोई देरी के सत्यापित रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया गया. मापी के संदर्भ में डीसीएलआर के माध्यम से पूरे जिला के अमीनो के द्वारा विगत वर्ष में किए गए मापी का हिसाब किताब लिया जाएगा. अमीन द्वारा किए जाने वाले सरकारी भूमि एवं रैयती भूमि की मापी से संबंधित मापी पंजी अलग-अलग विधिवत रूप से संधारित करने का भी निर्देश दिया गया.

तरैया प्रखंड के निरीक्षण के क्रम में वरीयता के अनुरूप कर्मी को प्रभार देने का निर्देश दिया गया. प्रखंड एवं परिसर के अंदर बने जर्जर भवनों को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को संयुक्त रूप से परिसर में अवस्थित सभी जर्जर भवन एवं अधूरे भवनों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन एक सप्ताह में देने का निर्देश दिया गया. तरैया अभिलेखागार भवन का निरीक्षण कर प्राप्त सामग्रियों का अवलोकन किया गया. कौशल विकास केंद्र, तरैया की जांच प्रखंड विकास पदाधिकारी को करके प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण  के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने जिला में तैनात पुलिस पदाधिकारियों की पदस्थापन किया है।  जिले के 12 थाना के थानाध्यक्ष और 3 ओपी के अध्यक्ष का तबादला किया गया है। 

जिनमें कोपा, खैरा, रसूलपुर, मशरक, तरैया, परसा, दीघवारा, डेरनी, अकीलपुर, अमनौर, यातायात और अनुसूचित जाति/जनजाति थाना के प्रभारियों का तबादला किया गया है। जबकि गौरा, हरिहारनाथ, नगरा ओपी के अध्यक्ष बदले गए हैं।           

जिनमें पु०अ०नि० लालबाबु प्रसाद को कोपा, पु०अ०नि० प्रीति राज को खैरा, पु०अ०नि० प्रभात कुमार को रसूलपुर, पु०अ०नि० राजीव कुमार को मशरक, पु०अ०नि० सुभाष पासवान को गौरा ओपी, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को तरैया, पु०अ०नि० आशुतोष कुमार को परसा, पु०अ०नि० सुजीत कुमार चौधरी  को दिघवारा, पु०अ०नि० रिंकी कुमारी को डेरनी, पु०अ०नि० नित्यानंद सिंह को अकीलपुर, पु०अ०नि० अमरेन्द्र कुमार को अमनौर, पु०अ०नि० कुंदन तिवारी को हरिहर नाथ ओपी, पु०अ०नि० मनीष कुमार को नगरा ओपी, पु०अ०नि० शिव नाथ राम को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना और पु०अ०नि० दीपक कुमार को यातायात थाना के थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है। 

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने कहा कि 2018 बैच के एसआइ बिहार पुलिस के फ्यूचर हैं। इन्हे अब जिम्मेवारी संभालनी चाहिए। चुनाव से पूर्व नवपदस्थाना कर नए एसएचओ को अपने थाना क्षेत्र के भौगोलिक एवं सामाजिक स्थिति से भलीभांति अवगत होने का अवसर प्रदान किया गया है ।

     

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर और रसूलपुर थाना में पदस्थापित ASI को पुलिस कप्तान गौरव मंगला ने निलंबित कर दिया है।

इस संबंध में पुलिस कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि SDPO सोनपुर के प्रतिवेदन में दिघवारा थानाध्यक्ष पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० राजेश कुमार, थानाध्यक्ष दिघवारा थाना को लाईन हाजिर किया गया है.

साथ ही रसूलपुर थाना में पदस्थापित पु०अ०नि० विजय कुमार यादव का एक Audio Viral होने पर निलंबित किया गया है। वायरल ऑडियो में विजय यादव द्वारा एक महिला से जमीनी विवाद में पैसे की मांग की जा रही होनी प्रतीत होती है। Audio की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में पु०अ०नि० विजय कुमार यादव, रसूलपुर थाना को निलंबित किया गया है।

 

0Shares

डूमरसन में ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत

Mashrakh: छपरा-गोपालगंज पथ एनएच 227ए पर लखनपुर गोलंबर मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाईकिल सवार तीन लोगों को रौंद डाला, जिसमें एक की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे की है.

मृत महिला गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की बताई जाती है. वही घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया. घटना के बाद चालक फरार हो गया.

0Shares

Chhapra/Sonpur:  सोनपुर थन क्षेत्र के गंगाजल भवरी के पास बगीचा में किसी अपराधिक घटना को अंजाम की योजना बनाते अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन अपराधी हथियार से लैस होकर आपराधिक योजना बना रहें हैं।  सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापामारी की गई। जिसमें सन्नी कुमार, पिता रंजीत मिश्रा, सा०- नशारिगंज, थाना दानापुर जिला पटना  और  गुड्डू कुमार, पिता मुन्ना प्रसाद, सा ०कुर्जीपुल बालुपर, थाना दीघा, जिला पटना को पकड़ा गया।

पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में इनके पास से एक पिस्टल, एक देशी कट्ठा, पाँच जिन्दा कारतूस, एक मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल को जब्त किया गया है। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या 384/23, दिनांक- 21.05.23, धारा 414/34 भा० द० वि० एवं 25(1-बी ए /26/35 आर्म्स अधि० दर्ज कि गई है। 

0Shares

Chhapra:  जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। प्रत्येक में स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन दिवस का आयोजन कर इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासूमगंज में पीएसआई इंडिया संस्था के सहयोग से परिवार नियोजन कैंप का आयोजन किया गया। परिवार नियोजन कैंप का उद्घाटन उप मेयर रागिनी गुप्ता के द्वारा किया गया। कैंप में आए हुए लाभार्थियों को परिवार नियोजन के स्थाई तथा अस्थाई साधनों के बारे में जानकारी दी गई। वही इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई गई।

परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने से जनसंख्या स्थिरीकरण मैं होगा सहायक :

डॉ राजीव रंजन ने कहा कि लाभुक किसी भी परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों की जानकारी लेने के साथ ही सुविधानुसार इच्छित विकल्प का लाभ उठा सकते हैं। बच्चों के बीच समयांतराल रखने और छोटा परिवार के होने से लोग वर्तमान समय में बढ़ रही महंगाई से छुटकारा मिलने के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण में भी सरकार और देश के सहायक बन सकते हैं। सरकार द्वारा चलाये जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या स्थिरीकरण के साथ ही प्रजनन स्वास्थ्य को सुदृढ़ करते हुए स्वस्थ परिवार का निर्माण करना भी है। लोगों को परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों का इस्तेमाल कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।

आशा और एएनएम लाभार्थियों को देती हैं परिवार नियोजन की जानकारी :

पीएसआई इंडिया के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए नियमित आशा, एएनएम आदि उपस्थित रहती हैं। जिनसे लोग परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी ले सकते हैं। लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि परिवार नियोजन के स्थायी साधनों में नसबंदी व बंध्याकरण शामिल हैं। लोग किसी भी अस्पताल से इसका लाभ उठा सकते हैं। अस्थायी साधन के रूप में लोग अंतरा इंजेक्शन, कॉपर-टी, छाया, माला-एन, इजी पिल्स आदि का उपयोग कर सकते हैं।स्वस्थ व खुशहाल समाज के लिए मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को कम करना होगा। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन, पीएसआई इंडिया के क्षेत्रीय कार्यक्रम समन्वयक जीतेंद्र कुमार गुप्ता, सभी एएनएम व आशा मौजूद थी।

0Shares

Chhapra: श्री चित्रगुप्त समिति द्वारा वार्ड समिति के गठन को लेकर गठित उपसमिति के संयोजक कमल किशोर सहाय एवं उप समिति के सदस्य प्रिंस राज के द्वारा वार्ड नंबर 13 के समस्त चित्रांश बंधुओं की बैठक सोमवार को आनंद मोहित के आवास (भरत मिलाप चौक, भगवान बाजार) पर हुई।  जिसकी अध्यक्षता राकेश नारायण सिन्हा ने की।

जिसमें विचारोपरांत श्री चित्रगुप्त समिति के वार्ड 13 के वार्ड समिति का गठन किया गया।। संयोजक कमल किशोर सहाय ने बताया कि बी०बी० सिन्हा को अध्यक्ष, आनंद मोहित को सचिव रविंद्र प्रसाद सिन्हा एवं उपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं रंजीत कुमार सिन्हा को संगठन सचिव प्रदीप कुमार को कोषाध्यक्ष अर्पणा कुमारी महिला प्रतिनिधि की जिम्मेवारी दी गई। 

वहीं समिति के सदस्य के रूप में अनूप कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा, मनीष रंजन, अभिजीत श्रीवास्तव, शैलेंद्र रंजन सहाय, संजीव वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, रोशन वर्मा को रखा गया। साथ में सभी चित्रांश रवीश कुमार श्रीवास्तव, सोनू कुमार श्रीवास्तव, हनीक सूर्या,  अनिल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

उप समिति के सदस्य एवं वार्ड गठन को लेकर सक्रिय रूप से योगदान देने वाले वाले युवा चित्रांश प्रिंस राज ने बताया कि आम सभा की बैठक में नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में वार्ड गठन को लेकर एक उप समिति बनाया गया था। जिसके संयोजक कमल किशोर सहाय के नेतृत्व में पाँच सदस्य टीम सक्रिय रूप से इस अभियान में जुटे हुए हैं।  उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा वार्डों  में वार्ड समिति का गठन किया गया है।

0Shares

जलालपुर: सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन 25 से 29 मई तक किया जाएगा। जिसका शुभारंभ 25 मई को जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान से किया जाएगा. इसमे महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आशय की जानकारी जलालपुर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने दी.

उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के वैसे खिलाड़ी जिनकी प्रतिभा छुपी हुई है, उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सांसद खेल महोत्सव 2023 का आयोजन किया गया है। इसमें क्रॉस कंट्री, वॉलीबॉल, फुटबॉल हैंडबॉल, कबड्डी सहित विभिन्न खेल शामिल है. क्रॉस कंट्री में अंडर 16, अंडर 18 अंडर 20 सहित विभिन्न उम्र वर्ग युवक भाग लेंगे.

उद्घाटन मे क्रॉस कंट्री,  वॉलीबॉल सहित विभिन्न खेल आयोजित किए जाएंगे.  29 मई को इसका फाइनल इवेंट कोल्हुआ हाई स्कूल के खेल मैदान में किया जाएगा. जहां प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

उन्होने कहा कि खिलाड़ी सामाजिक स्तर पर फोकस में आए तथा उनकी दृष्टि व्यापक हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित है. सभी खेल 6 विधानसभा क्षेत्रों- मांझी, एकमा, बनियापुर, तरैया, महाराजगंज, बसंतपुर( गोरिया कोठी) के खेल के मैदानो मे आयोजित हैं. जैसे तरैया में हैंडबॉल, बसंतपुर में कबड्डी, एकमा में फुटबॉल महाराजगंज में फुटबॉल सहित विभिन्न खेल है. प्रतिदिन यह प्रतियोगिता दो पालियों में सुबह 5:30 बजे से 11:00 बजे तक, संध्या 4:00 से 7:00 बजे तक आयोजित है. सुबह की पाली में एथलेटिक्स, कबड्डी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं। वहीं द्वितीय पाली में फुटबॉल, वॉलीबॉल व अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित है.

उन्होंने बताया कि इसमें चयनित 21 खिलाड़ियों को राजधानी दिल्ली का भ्रमण कराया जाएगा. सभी को नये संसद भवन, राष्ट्रपति भवन में महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात, प्रधानमंत्री से मुलाकात. खेल मंत्री, गृहमंत्री रक्षा मंत्री सहित विभिन्न खेल संगठनों के अध्यक्षों से भी उनकी मुलाकात कराई जाएगी.

उन्होने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा. इसके लिए खिलाड़ी अपना पंजीकरण सांसद कार्यालय जलालपुर में करा सकते हैं. इसमें केवल महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के खिलाड़ी ही भाग लेंगे.

मौके पर हेमनारायण सिंह, वीरेन्द्र ओझा, युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, मंडल अध्यक्ष ढनमन सिंह, जिला प्रवक्ता गुड्डू चौधरी, दीपू चतुर्वेदी एनआईएस एथलेटिक्स कोच संजय सिंह, पंकज सिंह, नीलेश सिंह सहित कई अन्य भी थे.

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र संगठन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में राजेंद्र कॉलेज के परीक्षा भवन के सभागार में प्रधानमंत्री द्वारा बताए गये पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव- 2023 का आयोजन हुआ।

मुख्य अतिथि महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जिला परिषद अध्यक्ष जयमित्रा देवी, नगर निगम छपरा की महापौर राखी गुप्ता, भारतीय डाक सेवा के अधिकारी अंशुमान, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के महानिदेशक प्रतिनिधि आशुतोष कुमार, अवधेश कुमार सिंह, राजेन्द्र कॉलेज के प्राचार्य सुशील कुमार श्रीवास्तव, नेहरू युवा केन्द्र छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव, नमामि गंगे डी पी ओ नीतीश कुमार, एन एस एस के पूर्व समन्वयक विद्यावाचस्पति त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।

युवा उत्सव का विषय पंच प्रण था जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में जैसे चित्रकला, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में सारण के युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी एवं विभिन्न व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित किया। साथ ही नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा भी की।

कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक प्रस्तुती देकर उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, भारतीय डाक विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, सेहत केंद्र राजेन्द्र कॉलेज, भारतीय स्टेट बैंक आदि के स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी।  जिसे उपस्थित सभी अतिथियों ने सराहा। सभी विधाओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी निर्णायक मंडल सदस्यों, नेहरू युवा केन्द्र सारण के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल सदस्यगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

0Shares