Chhapra: प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने पकड़ा और करा दी शादी। जी हाँ, सही पढ़ा आपने यह मामला है सारण जिले के परसा प्रखंड क्षेत्र का। जहां ग्रामीणों द्वारा प्रेमी युगल की शादी कराने का मामला सामने आया है। मामला सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के बलिगांव पंचायत के चकसहबाज गांव का है।

बताया जा रहा है कि बुधवार की देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने उसका प्रेमी गाँव में पहुंचा था। प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी पर जब परिजनों और ग्रामीणों की नजर पड़ी तो प्रेमी को पकड़ लिया। फिर क्या था बिना शुभ मुहूर्त के ही दोनों की झटपट शादी करा दी गई।

मिली जानकारी अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पैगा गांव निवासी स्वर्गीय मन्शी सिंह का पुत्र मनीष कुमार का बीते चार सालों से चकशहबाज गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का पुत्री आरती कुमारी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेम के परवान चढ़ने पर दोनों आपस में लुक छुप कर एक दूसरे से मिलने लगे। साथ ही मोबाइल पर भी बातें होने लगी। इसी क्रम में बुधवार की रात प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव जा पहुंचा था। इस बीच लड़की के परिजनों को दोनों के मिलने की भनक लग गई। ऐसे में उन्होंने ग्रामीणों की मदद से युवक को पकड़ लिया।

इसके बाद प्रेमी युवक मनीष की जमकर पिटाई भी कर दी गई। इसके बाद गांव में परिजनों ने पंचायत लगवाई। जिसके बाद पंचायत ने परिजनों को समझा बुझाकर शादी कर देने का निर्णय दिया। इस शादी के लिए मनीष लगातार मना करता रहा। प्रेमी युवक को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने झटपट शादी का मंडप तैयार करा कर दोनों की शादी करा दी। दोनों की जबरन शादी कराने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। लड़के के परिजनों को इस के बारे में जानकारी हुई। वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने लड़के को लड़की वालों के चुंगल से छुड़ाने का प्रयास किया। मगर लड़की के परिजनों ने लड़के के साथ लड़की को विदा कराया। मिली जानकारी के अनुसार जिन प्रेमी युगल की जबरन शादी कराई गई है। वह पहले से ही परिचित हैं और दोनों एक दूसरे के रिश्तेदार भी हैं। जिस कारण इनका एक दूसरे के यहां आना-जाना लगा रहता था और फोन पर भी इनकी बात होती थी।

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित चिरांद के गंगा घाट पर  ज्येष्ठ पूर्णिमा की धवल चांदनी रात में  3 जून को गंगा महाआरती के साथ कला व संस्कृति की अद्भुत धारा प्रवाहित हो उठेगी। सरयू जयंती के अवसर पर चिरांद का यह वार्षिक समारोह इस बार भव्यता व दिव्यता को अद्भुत इतिहास रचेगा।

समारोह के मुख्य वक्ता गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री व प्रसिद्ध चिंतक  रामाशीष  होगें। वही समारोह के मुख्य संरक्षक अयोध्या से पधारे लक्ष्मण किलाधीश श्रीश्री 1008 महंत श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज होंगे। चिरांद विकास परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमरेंद्र नारायण सिह उपाख्य लल्लू जी करेंगे।

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्ण कांत ओझा एवं गंगा समग्र के राष्ट्रीय मंत्री  रामाशंकर सिन्हा द्वारा गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना जागरण योजना पर प्रकाश डाला जाएगा। 

विश्व का दुर्लभ पूरातात्विक नगर चिरांद भारत की सांस्कृतिक विरासत से जगमगा उठेगा। इस भव्य सांस्कृतिक व आध्यात्मिक समारोह का शुभारंभ काशी के 11 आचार्यों की टोली द्वारा संगीतमय शास्त्रीय गंगा महाआरती से होगा। इस बार इस समारोह में सारण व बिहार के नवोदित बाल कलाकारों की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं सारण की सांस्कृतिक विरासत को जीवंतता प्रदान करने वाली झांकी प्रस्तुति भी होगी। इस प्रचंड गर्मी में गंगा को स्पर्श करते शीतल पवन के सान्निध्य में पूरी रात लोग लोक के साथ ही शास्त्रीय प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे।

चिरांद विकास परिषद ने बाल कलाकर रौनक के साथ ही डा. राजीव रंजन, अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय, राजकिशोर सिंह विविध क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को चिरांद रत्न सम्मान देने का निर्णय लिया है।

इस बार के गंगा आरती में शंख व विशाल डमरू के वादन से काशी हरिद्वारा जैसे आध्यात्मिक माहौल बनेगा। वहीं सत्यम कला मंच के निदेशक संदीप सौरभ के संयोजन में बिहार व यूपी के प्रसिद्ध गायक व वादक भव्य भाव-भक्ति जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय गीत-संगी व नृत्य का भी आयोजन किया गया है। वहीं सारण के प्रसिद्ध कलाकार राहुल व नारायणजी के संयोजन में समूह नित्य व सांस्कृतिक झांकी की प्रस्तुति होगी। सुदर्शन राय की टोली भिखारी ठाकुर की कृति की नृत्य नाटिका प्रस्तुत करेगी। वहीं बाल कलाकार शाम्भवी शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत करेगी।

कार्यक्रम के संयोजक धनंजय मिश्र ने बताया कि चिरांद के इस पवित्र मंच से भारत की सांस्कृतिक विरासत साकार होगी। विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक धरोहर सारण के चिरांद महोत्सव में इस वर्ष प्रकृति के सान्निध्य में विकास की संस्कृति जीवंत होगी। डेढ़ दशक की अनवरत यात्रा के बाद चिरांद महोत्सव में गंगा महाआरती, गंगा गरिमा रक्षा संकल्प के साथ सारण के लोक व शास्त्रीय कलाकार गंगा के आंचल में पलने वाली समृद्ध सभ्यता व जीवन पद्धति से साक्षात्कार करायेगे। चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने कहा कि चिरांद एक ऐसा प्राचीन स्थल है जहां जलसंरक्षण एवं प्रकृति की अनुकूलता के साथ सुखद एवं आनंदपूर्ण जीवन व्यवस्था का प्रमाण मिला है।

0Shares

Chhapra: जिला वन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तरैया प्रखंड अंतर्गत ग्राम माधोपुर में माही नदी के बांध पर अवैध रूप से सेमल का हरा पेड़ बिट्टू सिंह के द्वारा काटा जा रहा था। वन विभाग के मशरक वन क्षेत्र पदाधिकारी, सुषमा कुमारी के नेतृत्व में गश्ती टीम के वनरक्षी सूर्यभानु प्रकाश द्वारा मौके पर पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिला वन पदाधिकारी राम सुन्दर एम.(भा.व.से.) के द्वारा बताया गया कि अधिसूचित नहरों, बांध तटों और सड़क के किनारे पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने के लिए नियमित गश्ती शुरू की गई है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा है कि वृक्षों की अवैध कटाई करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के साथ ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जानकारी जिला सूचना जन संपर्क अधिकारी ने दी।

 

 

0Shares

Chhapra: सारण जिला के बनियापुर थाना क्षेत्र के खबसा गांव में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सिलेंडर लिकेज से लगी आग की चपेट में आने से कन्या समेत दर्जनों लोग झुलस गए.

डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि पैरु महतो के घर में उनकी बेटी नीतू कुमारी के शादी के लिए मटकोर की रस्म थी। जिसमे महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी। इसी दौरान किसी ने माचिस जलाई जिससे घर में रखे सिलेंडर में हो रहे रिसाव से आग लग गई। घर में शादी के लिए रखे सामानों को बचाने के चक्कर में कन्या सहित 12 लोग झुलस गए। घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को सभी छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नीतू कुमार सहित 3 लोगों की गंभीर हालात देखते हुए पटना रेफर किया गया है। जबकि लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं अन्य मामूली रूप से घायल हैं।

 

 

घायलों में नीतू कुमारी (22), मंजू देवी (35), राजकुमारी देवी (40), फुल कुमारी (18), मंजू देवी (40), कमलावती देवी (55), शैल देवी (40) शामिल हैं।

0Shares

Chhapra: यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी का तत्काल प्रभाव से 30 मई, 2023 से एकमा स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 12.34 बजे पहुंचकर 12.36 बजे प्रस्थान करेगी । इसी प्रकार 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी एकमा 18.30 बजे पहुंचकर 18.32 बजे प्रस्थान करेगी ।

यात्रियों की सुविधा एवं माँग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा गाड़ी सं-12530/12529 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस गाड़ी को दिनांक-30.05.2023 से एकमा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है । इस गाड़ी के एकमा स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सिग्रीवाल द्वारा 30.05.2023 को 12:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा ।

0Shares

Chhapra: दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व उपकरण प्रदान करने के लिए आज से विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ है, जो 30 मई से 23 जून तक सारण लोकसभा क्षेत्र के 11 प्रखंडो में आयोजित होगा। इन शिविरों में एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरित किए जाएंगे।

एडिप योजना के तहत सारण संसदीय क्षेत्र के सभी 11 प्रखंडों में सर्वेक्षण में सामने आये 3594 दिव्यांगजनों के बीच 3 करोड़ 87 लाख 23 हजार रुपयों के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इस संदर्भ में सांसद  राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि देश को विकास के पथ पर द्रुत गति प्रदान करने वाले  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में भारत सशक्त हो रहा है। विकास की इस गति में देश की आबादी के उन दो करोड़ की युवा शक्ति का भी महत्वपूर्ण योगदान है जो शरीर के किसी न किसी अंग से दिव्यांग है। ऐसे ही दिव्यांगजनों के सहायतार्थ सारण लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक वर्ष सर्वेक्षण उपरान्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकर वितरित किये जाते है।

सारण के सभी प्रखण्डों में दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण का काम पिछले वर्ष पूरा किया गया था। सर्वेक्षण के आधार पर जितने दिव्यांगजन किये गये है उनको निःशुल्क कृत्रिम अंग और अन्य सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल आदि उपलब्ध कराया जायेगा।

सांसद रुडी ने बताया कि शिविर की शुरूआत 30 मई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मढ़ौरा प्रखंड के बुनियाद केंद्र प्रा॰ कार्या॰ परिसर में होगा जो विभिन्न प्रखंड में 23 जून तक चलेगा। शिविर में पूर्व में संपन्न दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण उपरान्त आवश्यकतानुसार उनको कृत्रिम अंग के साथ ही अन्य सहायक उपकरण भी दिये जायेंगे। बता दें कि 30 मई को मढ़ौरा से शुरू होने वाला यह शिवि 2 से 3 जून तक अमनौर के विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, 5 से 6 जून लोहिया भवन, प्र॰ कार्या॰ गड़खा, 7 एवं 8 जून प्र॰ कार्या॰ परिसर, परसा, 9 एवं 10 जून विश्व प्रभा सामुदायिक केंद्र, अमनौर, 12 ये 13 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दरियापुर, 14 एवं 15 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ सोनपुर, 16 एवं 17 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ दिघवारा, 18 से 19 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ छपरा सदर, 20 एवं 21 जून प्र॰ वि॰ पदा॰ रिविलगंज और 22 एवं 23 जून तक प्र॰ वि॰ पदा॰ नगरा में लगेगा।

भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा एलिम्को के सहयोग से एडिप योजना के तहत् दिव्यांगजनों के लिए यह शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इन उपकरणों में कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण जैसे बेटरीयुक्त ट्राय साइकल, ट्राय साइकल, व्हील चेयर, डिजिटल हियरिंग ऐड, बैसाखी, वॉकर इत्यादि प्रदान करने किए जाएंगे। चिन्हित दिव्यांगजनों को लगे शिविर उपकरणों का वितरण किया जाएगा।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस और बिहार एस०टी०एफ० के सहयोग से जिले के टॉप-10 कुख्यात अपराधी अजय नट एवं उनके सहयोगी अजूबा नट को  गिरफ्तार किया है। कुख्यात अपराधी अजय नट हत्या, लूट और डकैती जैसे दर्जनों कांडों में वांछित था और  फरार चल रहा था।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि दिनांक- 27.05.2023 को थानाध्यक्ष एकमा थाना को एस०टी०एफ० टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि सिवान जिला के हसनपुरा थाना में लूट की घटना को अंजाम देकर भागे कुछ अपराधी एकमा थानान्तर्गत ग्राम नौतन बाजार में एकमा माँझी रोड से उत्तर एक बगीचा में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। प्राप्त उक्त सूचना पर एकमा पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० की टीम के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।

उक्त कार्रवाई के उपरांत  अजय नट, उर्फ निरंजन नट, पिता-रामनाथ नट, सा०- बंगरा, थाना- दाउदपुर, जिला- सारण और अजूबा नट, पिता-बसंत नट, सा० – सुलेमनपुर, थाना- बैरिया, जिला – बलिया (उ0प्र0) को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ एवं तलाशी के क्रम में दोनों अपराधी के पास से दो देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाईल एवं एक मोटरसाईकिल  जब्त किया गया। इनके निशानदेही पर सिवान जिले के हसनपुरा थाना में लूट की गई सामान को बरामद किया गया।

इस संबंध में एकमा थाना कांड संख्या-198/23, दिनांक-28.05.2023 धारा-399 / 402/467/468/420/414 भा0द0वि एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

उक्त दोनों अपराधकर्मी हत्या / लूट / डकैती जैसे कई गंभीर कांडों में वांछित था और कई दिनों से पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त अजय नट का अबतक ज्ञात आपराधिक इतिहास:-

1. इसुआपुर थाना कांड संख्या-11 / 15, धारा-395 भा0द0वि० । 2. मॉझी थाना कांड संख्या-21 / 21, धारा-394 भा0द0वि० ।

3. कोपा थाना कांड संख्या-01/20, धारा-392 भा0द0वि० ।

4. मढ़ौरा/ गौरा ओपी कांड संख्या-262 / 22, धारा-394 भा० द०वि० एवं 27 आर्म्स अधि० ।

5. एकमा थाना कांड संख्या-183 / 19, धारा-392 भा0द0वि० ।

6. एकमा थाना कांड संख्या – 37 / 21 धारा-392 भा०द०वि० । 7. दाउदपुर थाना कांड संख्या – 09/21, धारा-392 भा०द०वि० ।

8. मुफ्फसिल थाना कांड संख्या-260 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

9. भगवानबाजार थाना कांड संख्या-198 / 23, धारा-356 / 511 भा०द०वि० । 10. दुरौधा थाना (सिवान), कांड संख्या – 158 / 23, धारा-392 भा0द0वि० ।

अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पु०अ०नि० संजीव कुमार प्रभारी थानाध्यक्ष, एकमा, पु०अ०नि० ओमप्रकाश चौहान, थानाध्यक्ष रिविलगंज थाना, एस0टी0 एफ0 टीम एवं एकमा थाना के अन्य कर्मी शामिल थें।

0Shares

Chhapra: साप्ताहिक कार्य एवं संस्कृति की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभागार में एवं अनुमंडल स्तरीय प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।

बैठक में सर्वप्रथम माननीय उच्च न्यायालय में लंबित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर प्रति शपथ दायर करने का निर्देश देते हुए जिला पदाधिकारी ने बताया कि इसमें थोड़ी भी शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सभी विभागों के कार्यालय प्रधान को अपने-अपने कार्यालय के लिपिक एवं प्रधान लिपिक के द्वारा संधारित लॉग बुक का नियमित रूप से जांच करने का निर्देश दिया गया। समय से संचिकाओं को प्रस्तुत नहीं करने वाले सहायकों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। विभिन्न कार्यालय से संबद्ध महत्वपूर्ण गतिविधियों की समीक्षा बैठक में की गई।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण में दायर परिवाद, माननीय उच्च न्यायालय में सी डब्ल्यू जे सी एवं एम जे सी से संबंधित चल रहे मामलों, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के तौर पर प्रति शपथ हाईकोर्ट में दायर करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी शाखा के वरीय पदाधिकारी अपने संबंधित शाखा में लॉग बुक के संधारण पर पूरा ध्यान देंगे।जिससे आदेश पत्रों का ससमय अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने कहा जिलाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ समय से निष्पादन करना सुनिश्चित करें । उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि साप्ताहिक समीक्षा बैठक का परिणाम नजर आना चाहिए एवं लंबित मामलों को हर हाल में शून्य करें।

उन्होंने सभी पदाधिकारी गणों को कार्य संस्कृति का माहौल बनाने के क्रम में सभी नियमानुसार महत्वपूर्ण पंजियो को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत दायर किए गए परिवाद पत्रों की सुनवाई के क्रम में अनुपस्थित लोक प्राधिकार ऊपर पड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई।

खनुआ नाले पर हुए अतिक्रमण पर भी शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अतिक्रमण करने वालों को पुनः माइकिंग के जरिए सूचित करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में सभागार में नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गण उपस्थित थे। जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी।

0Shares

Chhapra: देश में इन दिनों बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने, उसकी तुलना प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से करने से राजनीति गरमाई हुई है। इन मुद्दों पर विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे से छपरा टुडे डॉट कॉम के संपादक सुरभित दत्त ने बातचीत की।

विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि कुछ राजनैतिक दल हिन्दू हित में कार्य करने वाले संगठनों का अपमान कर वोट बटोरना चाह रहें हैं जो विशुद्ध रूप से मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति है। इस देश में 80 प्रतिशत हिन्दू हैं। हिंदुओं का इतिहास ही इस देश का इतिहास है, हिंदुओं की संस्कृति ही इस देश की संस्कृति है।

बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करना बिल्कुल गलत है। बजरंग दल अनुशासन के साथ कानून के दायरे में रह कर कार्य करने वाला संगठन है।

उन्होंने कहा कि यदि मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए हिंदुओं का अपमान होगा तो हिन्दू समाज को यह सोचना ही चाहिए की सत्ता में कैसे लोग बैठेंगे। हिन्दू हित के विपरीत सोचने वाले लोग यदि सत्ता में बैठेंगे तो इस देश की दुर्दशा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद Day To Day की राजनीति नहीं करता। राजनीति से विश्व हिन्दू परिषद का कोई लेना देना नहीं है। किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा व्यक्ति विश्व हिन्दू परिषद का सदस्य नहीं बन सकता।

उन्होंने हिन्दू राष्ट्र बनाने की चर्चाओं पर कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की सोंच है कि भारत हिन्दू राष्ट्र था, है, और रहेगा। इसे हिन्दू राष्ट्र बनाना कोई विषय नहीं है। यह हिन्दू राष्ट्र है ही। कुछ लोगों के पास हिन्दू राष्ट्र के विषय में ठीक से समझ नहीं है। जैसे कोई इस्लामिक और ईसाई देश होता है, वैसे वो हिन्दू राष्ट्र को समझना चाहते हैं। उन्हे मन में वह एक राजनैतिक संकल्पना है। मगर हिन्दू राष्ट्र राजनीतिक संकल्पना नहीं है,यह समझना होगा। वह भू राजनैतिक संकल्पना नहीं है। वह भू सांस्कृतिक संरचना है। विश्व हिन्दू परिषद इस राष्ट्र को संगठित, प्रबल और शक्तिशाली बनाने का कार्य कर रहा है।

किसी भी जिम्मेदार संगठन और नागरिक का यह कर्तव्य है कि राष्ट्र में क्या हो रहा है, योग्य नीतियाँ बन रहीं हैं की नहीं, इसके बारे में सोचना ही चाहिए। विश्व हिन्दू परिषद का आह्वान है कि सभी नागरिकों को मतदान करना चाहिए। हिन्दू हित ही देश हित है, यह किसी के भी विरुद्ध नहीं है। हिन्दू हित राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का विषय बनाना चाहिए।

 

0Shares

इसुआपुर में हुई सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत, 10 दिन पहले मनाई थी शादी की पहली वर्षगांठ

इसुआपुर: शनिवार की संध्या ट्रक की चपेट में आने से घायल स्थानीय थाना क्षेत्र के डटरा गांव निवासी युवक अरबिंद कुमार राय की इलाज के क्रम में पटना के निजीअस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद मृतक का दाह संस्कार कर दिया. मृतक के मोटरसाइकिल का ट्रक से शनिवार की शाम इसुआपुर बाजार में ठोकर लग जाने से मृतक गम्भीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई. मृतक के 50 वर्षीय माता अनिता देवी 22वर्षीय पत्नी आशा देवी तथा उनके दोनों भाइयों के रुदन कुन्द्रन से वातावरण भाउक हो गया था.

लोगों ने बताया कि मृतक ही परिवार का भरण पोषण करता था.मृतक के पिता का 6 वर्षो से कोई आता पता नही है. जिससे परिवार पहले से ही दुखो का पहाड़ झेल रहा है. उसपर परिवार के कमाऊ पुत्र का असमय मौत परिवार झेल नही पा रहा है.

लोगो ने बताया कि इसी 15 मई को मृतक ने शादी का प्रथम वर्षगाँठ मनाया था. वही 1 माह बाद उनकी पत्नी को प्रसव होना है. तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, जिला पार्षद प्रियंका सिंह, छबिनाथ सिंह, छपरा के पू बिधायक रनधीर सिंह, युवराज सुधीर सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता धीरज सिंह, प्रमुख मितेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया संगम बाबा ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के विभिन्न स्थलों का भ्रमण कर वस्तु स्थिति की जानकारी रविवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के साथ नगर आयुक्त सुमित कुमार एवं अन्य पदाधिकारी  ने ली।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के साथ पदाधिकारियों की टीम जिला स्कूल परिसर में पहुंची। जिला स्कूल के मैदान को नए सिरे से विकसित करने हेतु पहल प्रारंभ करने का निर्देश जिला पदाधिकारी  के द्वारा दिया गया।

छपरा क्लब के निरीक्षण के क्रम में वहां अवस्थित सभी दुकानों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया। इनमें से अवैध दुकानों की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। सभी दुकानों से बकाया भाड़ा वसूलने की कार्रवाई प्रारंभ करने को कहा गया।

छपरा क्लब में अवैध रूप से पार्क की गई बस पर तत्काल जुर्माना लगाने का निर्देश दिया गया। शिशु पार्क के भ्रमण के क्रम में पार्क को विकसित करने हेतु कई आवश्यक महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया।

उक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी। 

0Shares

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा भागवत विद्यापीठ छपरा के तत्वाधान में माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने वाले हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भगवान बाजार स्थित संस्थान में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत शहर की उपमेयर रागिनी देवी, चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा, सुप्रिया जायसवाल, भागवत विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ,संस्था की अध्यक्षा शालिनि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ सिंह द्वारा पौधा प्रदान कर किया गया ।

अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य ने कहा की संस्था के प्रयासों को सबलता प्रदान करने के लिए विद्यालय हमेशा तैयार है एक बेहतर प्रयास के साथ संस्था कार्य कर रही है । कार्यक्रम के बारे में मेयर राखी गुप्ता ने किशोरियों के लिए किए गए प्रयास को सराहा और कहा कि छपरा में ऐसे कार्यक्रम निरंतर होना चाहिए यह एक अच्छी पहल है ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमेयर रागिनी देवी ने कहा कि संस्था द्वारा ऐसे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन एक बेहतर पहल है ऐसे आयोजनों से समाज मे माहवारी के प्रति जो भी भ्रांति है दूर होती है । शिक्षिका रूबी देवी ने कहा कि महिलाओं को ऐसे कार्यक्रम से आत्मबल मिलेगा और वो माहवारी के दिनों में खास ख्याल रखेंगी।

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर दी गई जानकारी

माहवारी स्वच्छता दिवस के एक दिन पूर्व आयोजित कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉ किरण ने कहा की मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान कई बीमारियों से आपको बचाता है ।किशोरियो को माहवारी के दिनों में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। माहवारी के दिनों में संतुलित आहार जरुरी होता है। संस्था की सचिव प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि संस्था की कोशिश है कि माहवारी स्वच्छता प्रबंधन की जानकारी विभिन्न माध्यमो से सभी किशोरियों तक पहुँचे इससे उनमें आत्मविश्वास का संचार होगा। शैक्षणिक सत्र में केवल किशोरियां ही रहती है जिससे वो खुलकर अपने सवाल पूछती है ।
कार्यक्रम में किशोरियो द्वारा कई सवाल भी पूछे गए । एक छात्रा के सवाल की माहवारी के दिनों में खानपान का विशेष ध्यान देना चाहिए,डॉ ओझा ने बताया की माहवारी के दिनों में रक्तस्राव होने से थोड़ा असहज कई किशोरियां महसूस करती है इन दिनों में तैलीय आहार व जंक फूड से बचना चाहिए। माहवारी सामान्य प्रक्रिया है संतुलित आहार लें और सामान्य दिनों की तरह ही व्यवहार करने की कोशिश करनी चाहिए। कार्यक्रम में दर्जनों लड़कियों के सवाल पर डॉक्टर द्वारा जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम के जागरूकता सत्र में शिक्षिका रोमा देवी,आकृति रचना,सारिका सिंह ,अर्चना श्रीवास्तव ,अंजली अग्रवाल, समाजसेविका मंजू गुप्ता,सुनिधि गुप्ता, वंशिका,ज्योति ,अनिता, वैष्णवी, अंशिका,लकी,प्रियंका,अभिलाषा ,
सहित कई किशोरियाँ उपस्थित थीं।

0Shares