भारत स्काउट और गाइड द्वारा राजेन्द्र सरोवर पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
छपरा: आगामी छठ पूजा के अवसर पर भारत स्काउट और गाइड सारण के स्वयंसेवकों ने आज राजेन्द्र सरोवर, छपरा परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने घाटों की सफाई कर श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
इस अभियान का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त अमन राज ने किया। कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक सोनू कुमार, सीनियर स्काउट हार्दिक, सुमित, गाइड राधा रानी, खुशी, अमृता, रौशन हबीबा, मेनका, स्काउट प्रिंस, राजा, सुजीत, हर्षित सहित लगभग 70 स्काउट और गाइड उपस्थित रहे।
स्वयंसेवकों ने स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे छठ महापर्व के दौरान प्लास्टिक मुक्त घाट बनाए रखने में सहयोग करें और स्वच्छता को अपनी जिम्मेदारी समझें।





















