छपरा: इप्टा के 75 वें प्लैटिनम जुबली वर्ष के आगाज़ सह जनसंस्कृति दिवस पर जनक यादव लाईब्रेरी समय संवाद का आयोजन किया गया. जिसमें पटना, सीवान गोपालगंज से आए और स्थानीय कवि शायरों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समय के साथ जीवंत संवाद स्थापित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन विधान पार्षद् सह इप्टा अध्यक्ष प्रो0 वीरेन्द्र नारायण यादव ने किया.

समय संवाद का आगाज़ पटना के मुख्य शायर समीर परिमल ने अपनी ताजा तरीन नज्म ऐसी की तैसी से कर शुरूआत में ही मंच के स्तर को काफी ऊँचा उठा दिया. समीर ने जब शेर पढ़ा कि पतीली है खाली और खामोश चूल्हा, बहारों नजारों की ऐसी की तैसी तो सामयिनों की सरगोशियाँ गूँज उठीं. राजनीति पर समीर ने आगे पढ़ा कि जुबां पे शहद, आस्तीनों में खंजर, सियासी अदाओं की ऐसी की तैसी.

पटना के ही शायर रामनाथ शोधार्थी ने कहा दिल समझदार हो गया है क्या, जीना दुश्वार हो गया है क्या, आजकल सीरिअस बहुत हो तुम, वाकई प्यार हो गया है क्या. सीवान की कवयित्री डॉ0 नीलम श्रीवास्तव ने अपनी रचनाओं में नारी विमर्श के विविध आयामों को जुबां दी, इस विमर्श को आगे बढाते हुए कंचन बाला ने तरन्नुम में पढ़ा मत खोजिए सुकून कहीं नौनिहाल में जब दूध में नफरत की चिंगारी रहेगी, जब तक कि आधी दुनिया लाचारी रहेगी धरती के जर्रे जर्रे पे सिसिकारी रहेगी. अशोक शेरपुरी, रिपुंजय निशांत, रवि भूषण हंसमुख, ऐनुल बरौलवी, खुर्शीद साहिल, सुहैल अहमद हाशमी, अरूण कुमार संत, कुमार चंदन, अमरेन्द्र सिंह, शमीम परवेज़, शालिनी, प्रियंका, बैतुल्लाह, मृणाम कुमार, नज्मुल्लाह नज्म, रमजान अली रौशन आदि ने अपनी रचनाओं से सामयिनों का दिल जीत लिया.

कार्यक्रम में श्याम सानू, विनोद सिंह, मेहदी शॉ, दिनेश पर्वत, जवाहर राय, विनय कुमार, नन्हे कुमार, शिवांगी सिंह, विजय साह, नेहाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही. समय संवाद का संयोजन और संचालन सचिव अमित रंजन और सुहैल अहमद हाशमी ने किया.

0Shares

रिविलगंज: नगर पंचायत के वार्ड नम्बर पाँच के बूथ संख्या एक में दो प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ताओं की लड़ाई में दोनों पक्ष के समर्थक आपस मे भिड़ गए और मतदाता कक्ष लड़ाई के मैदान में तब्दील हो गया. जिसको जो मिला उसने उसी को जमकर धुना. शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह पीठासीन पदाधिकारी को उग्र लोगो ने पीटा.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक प्रत्याशी के मतदान अभिकर्ता ने मतदान केंद्र के पीठासीन पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह पर ईवीएम पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में बटन दबाने को कहा जा रहा है. इसके बाद दोनों प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता आपस मे भिड़ गये.

विवाद की खबर जैसे ही मतदान केंद्र के बाहर गई दोनों प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्र पर जमा हो गए और उसके बाद मतदान कक्ष रणभूमि में तब्दील हो गया. मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने बीच बचाव के बहुत कोशिशों के बाद स्थिति पर नियंत्रण किया.

विवाद और मारपीट की सूचना मिलने के बाद एडीएम अरुण कुमार और सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष मतदान केंद्र पर पहुँचे और घटना की जानकारी लेने के बाद एक पक्ष के शेषनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह और दूसरे पक्ष के मनोज सिंह को थाना लाया गया.

समाचार लिखने तक एक पक्ष ने घटना की लिखित शिकायत की है. वही एक अन्य मामले में वार्ड नम्बर 11 के प्रत्याशी गूंजन अवस्थी को थाना में हंगामा करने के आरोप में लाया गया.  डीएम एवं एसपी ने भी पूरे नगर पंचायत क्षेत्र का निरीक्षण किया. उधर रिविलगंज नगर पंचायत के

वार्ड नंबर 5 की महिला प्रत्याशी रीता सिंह के पति मनोज कुमार सिंह की गिरफ्तारी से उनके समर्थकों में चिंता व्याप्त हो गयी है. हालांकि मनोज सिंह अपने ही दोनो घायल भाईयों शेषनारायण सिंह एवं राजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये लिखित शिकायत के बाद वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में गिरफ्तार हो गये. इसके पूर्व दोनों घायलों को थानाध्यक्ष संतोष कुमार स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद थाना लाया.

0Shares

रिविलगंज: नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराया जाएगा. नगर पंचायत रिविलगंज के अंतर्गत चेतनारायण राय को निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है.

नगर पंचायत रिविलगंज के आंकड़ों पर एक नज़र:

वार्डों की संख्या 21

मतदाताओं की संख्या 29332

पुरुष मतदाताओं की संख्या 15892

महिला मतदाताओं की संख्या 13440

कुल मतदान केंद्र की संख्या 33

चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 33

मतदान भवनों की संख्या 24

0Shares

रिविलगंज: नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी हैं. शुभ मुहूर्त के अनुसार सभी प्रत्याशी नामांकन कर अपनी अप्रत्याशित जीत का दावा ठोक रहे है. एक एक वार्ड से आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मंगलवार को भी रिविलगंज पंचायत के वार्ड नं 7 सामान्य सीट से महिला उम्मीदवार अमिता यादव उर्फ बंटी ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.

पर्चा दाखिल करने के बाद प्रत्याशी अमिता यादव उर्फ बंटी ने कहा कि रिविलगंज का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. भर्ष्टाचार मुक्त रिविलगंज बनाने के उन्होंने सपना देखा जो सभी मतदाताओं के सहयोग से पूरा करना हैं.

उन्होंने कहा कि जनता विश्वास करें उनके उम्मीदों पर शत प्रतिशत वह खड़ा उतरने का प्रयास करें.

0Shares

रिविलगंज: सामाजिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “बेटी जिन्दाबाद” कार्यक्रम के तहत स्लोगन लेखन का उद्घाटन दिव्यांग बेटी निशा शर्मा ने “बेटी बचाओ-बेटी पढाओ” लिखकर किया. निशा ने कहा कि वह पहली बार किसी कार्यक्रम का हिस्सा बनके काफी खुशी का अनुभव कर रही है. समाज से अनुरोध करते हुए कहा कि समाज मे महिलाओं को उचित स्थान मिले साथ ही हम जैसे दिव्यांग बेटिओं को भी मान सम्मान मिले.

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रिविलगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा इंदु देवी ने संस्था की पहल की सराहना करते हुए कहा कि संस्था ने आधी आबादी के प्रति जो जाग्रत सोच दिखाई है. उससे समाज मे महिलाओं के प्रति लोगो के सोच मे बदलाव आयेगा. संस्था के भँवर किशोर सिंह ने “मुझे वह मिले, जिसकी मैं सदियों से अधि‍कारी हूं। न कभी हारी थी, न कभी हारी हूं, मैं नारी हूं।” लिखा, साथ ही कहा कि आज के दिन हमे यह प्रण लेने की आवश्यकता है कि समाज के उस आखिरी पायदान पर रहने वाली महिलाओं को भी समाज मे उचित स्थान मिले. संस्था का प्रयास रहेगा की हमेशा समाज मे जागरूकता की मशाल जलती रहे.

संस्था की इस पहल मे मुख्य रूप से वार्ड पार्षद चंद्रावती देवी, संजय जी, नवीन कुमार, जयप्रकाश, राहुल कुमार सिंह, मिंटू, सुधीर, मुकेश, धीरज, अजय, विकास, तरुण, विनोद सहित कई अन्य लोगो का सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार ने किया.

0Shares

रिविलगंज: सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने रिविलगंज के मदरसा हमिदिया गोदना मे छोटे बच्चो के बीच शिक्षण सामग्री बांट विद्या की दात्री माँ सरस्वती की आराधना की. संस्था के तरफ से मदरसा हमिदिया गोदना के प्राचार्य मोo शाकिर साहब ने बच्चो मे स्कूल बैग, कॉपी, कलम, स्लेट, पीन्सीन का वितरण किया.

शिक्षण सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश दिखे. मोo शाकिर साहब ने संस्था की पहल की  सराहना करते हुए कहा कि शिक्षण सामग्री बाँटने की सोच संस्था की समाज के प्रति उनकी उपयोगिता को साबित करता है. संस्था इसके लिये बधाई की पात्र है. संस्था के भँवर किशोर ने बताया कि सरस्वती पूजा के अवसर पर जहां पूजा-पाठ के नाम पर अंधाधुंध खर्च किये जा रहे है. वही संस्था का प्रयास है कि उन पैसों का सार्थक उपयोग हो. संस्था युवा वर्ग से अपील करती है कि पूजा के नाम पर खर्च के आडम्बर से बचे. WhatsApp Image 2017-02-01 at 12.55.37 PM

इस अवसर पर मदरसा हमिदिया गोदना के शिक्षक नसीम खाँ, मोo सुल्तान, मोoअरशद, मोoशाहबुद्दीन, मोo कयामुद्दीन, मोoहस्सान, अबुल हसन, अज़हरुद्दीन खाँ, रजब अली, मोo असलम, मोo असद, बाबू खान व संस्था के तरुण, जयप्रकाश गुप्ता सहित कई युवा मौजूद थे.

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड के ईनई महावीर मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घटान भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने फीता काट कर किया.

नेत्र चिकित्सक डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि शिविर में जाँच किये गए सभी मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा.

इस मौके पर राम दयाल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार चौहान, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड में भारत सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर किशोरों एवं युवाओं के विकास के राष्ट्रीय कार्यक्रमान्तर्गत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत-सुंदर भारत, कौशल विकाश योजना, नोटबंदी एवं कैशलेस ऑनलाइन ट्रांजेक्सन जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर NYV अभिषेक के नेतृत्व में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-46-pm

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रिविलगंज के थाना प्रभारी अशोक कुमार चौधरी, मुख्य वक्ता के रूप में NYKS के लेखापाल अशोक कुमार सिंह शेरपुरी, अतिथि के रूप में ईनई पंचायत के पूर्व सरपंच चंद्रकिशोर सिंह, ईनई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ओम प्रकाश सिंह एवं वक्ता के रूप में भाजपा गँगा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष रंजन यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवलेश सिंह, अंतराष्ट्रीय सनातन हिन्दू वाहिनी के प्रदेश महामंत्री चरण दास व सामाजिक कार्यकर्त्ता दिवाकर सिंह ने अपने-अपने विचारों को रखा. युवाओं को इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने और लोगो तक इन योजनाओं के बारे में जानकारी पहुँचाने तथा उन्हें जागरूक करने का आवाहन किया.
whatsapp-image-2016-12-15-at-2-51-50-pm
इस कार्यक्रम में रिविलगंज प्रखंड के मुबारकपुर, सेंगर टोला, इनई, मोहमदपुर समेत लगभग 40 गाँव के युवाओं ने भाग लिया. इसके अलावा विभिन्न संगठनों एवं युवा मंडलों के स्वयंसेवक व् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेहरू युवा केंद्र के NYV आकाश कुमार, अनूप कुमार सिंह, JPU के सीनेटर अखिलेश माँझी,  अभाविप के नगर मंत्री वंशीधर कुमार, कार्यालय मंत्री विशाल कुमार, नगर सह मंत्री चन्दन सिंह, नगर कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, रिविलगंज नगर मंत्री हर्षवर्धन सिंह, राजा बाबु, भारत स्काउट और गाइड के राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त स्काउट अमन कुमार, अंकित श्रीवास्तव, स्काउट रोहित कुमार, उज्वल कुमार, युवराज कुमार, अंकित ठाकुर, आदित्य कुमार एवं अभिमन्यु सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर सोशल सर्विस एक्सप्रेस द्वारा केसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को मानवाधिकार की जानकारी दी. सोशल सर्विस एक्सप्रेस के मानवाधिकार की पाठशाला कार्यक्रम की शुरुआत शहर की समाजसेवी महिला व मानवाधिकार के प्रति समर्पित कश्मिरा सिंह व महाविद्यालय के निदेशक प्रो. सियाराम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश एवं प्रो० सियाशरण ने मानवाधिकार की जानकारी काफी प्रभावी तरीके से बच्चों को दी. इस अवसर पर श्रीमति कश्मिरा सिंह ने बच्चों को अधिकारों के लिये आवाज़ उठाने का पाठ पढाया.

इस अवसर पर संस्था के भँवर किशोर सिंह ने उपस्थित लोगों को अधिकारों का हनन न करने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि अजीब विडम्बना है कि मानवधिकारों का हनन खुद मानव ही करता है. human-1

पाठशाला मे सैकड़ों छात्र -छात्राओं सहित युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम मे मुख्य रुप महाविद्यालय के शिक्षक अभय सिन्हा, अखिलेश कुमार, उमाशंकर, शिक्षिका विभा, अजंता व संस्था के तरुण, मुकेश, धीरज समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: रिविलगंज में प्रत्येक वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले गोदना-सेमरिया मेला का उद्घाटन रविवार को स्थानीय विधायक डॉ. सीएन गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, एसडीपीओ मनीष, रिविलगंज नगर पंचायत की अध्यक्षा इंदु देवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, बीडीओ अंजू कुमारी, अंचलाधिकारी राजीव रंजन पाठक, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद समेत गण मान्य लोग उपस्थित थे. मंच सञ्चालन उदय नारायण सिंह ने किया.  

कार्तिक पूर्णिमा में स्नान को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोदना-सेमरिया पहुँच चुके है. सोमवार को सुबह से नदी घाटों पर आस्था की डुबकी लगायी जाएगी.      

इसे भी पढ़े   गोदना-सेमरिया मेला का 13 नवम्बर को होगा उद्घाटन 

वीडियो

0Shares

रिविलगंज: सोशल सर्विस एक्सप्रेस रिविलगंज के सदस्यों ने दिवाली का एक दिया शहीदों के नाम का भी जलाया. रिविलगंज के मिडिल स्कूल के पास स्थापित शहीद संतोष की प्रतिमा के पास सभी सदस्य व ग्रामीण नम आँखो से शहीद की प्रतिमा के पास दिया जलाया.

संस्था के मुकेश कुमार ने सभी युवा साथियों से अपील की और कहा कि शहीद संतोष रिविलगंज के गौरव है. वो आज भी हम सबों के अंदर देश के लिये कूछ कर गुजरने की संदेश देते है. शिक्षक तरुण कुमार ने देश प्रथम का पाठ पढाने वाले शहीद संतोष के बलिदान से सीख लेने की बात कही. शहीद की प्रतिमा के पास दिया जलाने वालो ने शहीद संतोष अमर रहे के नारे भी लगाये.

0Shares

छपरा/रिविलगंज: सारण जिले का ऐतिहासिक रिविलगंज मूर्तिविसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रखंड में स्थापित सभी मूर्तियों का विसर्जन नाथबाबा मंदिर स्थित घाट पर किया गया.

सोमवार की दोपहर से ही सात लाइसेंसी अखाड़ों के साथ छोटी-बड़ी मूर्तियां रिविलगंज मुख्यमार्ग से होकर विसर्जन के लिए कतारबद्ध थीं. गाजेबाजे के साथ निकले इस जुलूस में हाथी, घोड़े, ऊंट तथा पारंपरिक हथियारों के साथ हजारों की संख्या में लोग निकले थे. जुलूस को देखने के लिए पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा था.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जुलूस के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए थे. जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज मुख्यालय से लगातार यहाँ संपर्क बनाए हुए थे. एएसपी मनीष सोमवार की रात से ही रिविलगंज थाने से लगातार पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग करते रहे. इस दौरान कई वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह से स्थिति को कंट्रोल में रखा.

ऑर्केस्ट्रा पर रही छूट

हालाँकि इस बार सभी पूजा समितियों के जुलूस के साथ ऑर्केस्ट्रा ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी पर जुलूस में कई पूजा समितियों द्वारा ऑर्केस्ट्रा और नर्तकियों के नाच की भी व्यवस्था की गई थी. बहरहाल लोगों ने इस बार के जुलूस भरपूर आनंद उठाया और पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्वक मूर्तिविसर्जन जुलूस संपन्न कराने के लिए धन्यवाद किया.

0Shares