Chhapra: स्वामी विवेकानंद जयंती व युवा दिवस के अवसर जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

दौड़ प्रतियोगिता को लेकर अभिषेक शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले से 200 युवा धावक भाग लेंगे. सफल 30 प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा.

दौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह करेंगे. दौड़ सुबह 7 बजे से इनई पुल से शुरू होकर सेंगर टोला होते हुए गौतम बाबा के मंदिर तक जाकर पुनः इनई पुल तक आएगी.

इसको लेकर हुई बैठक में नवलेश सिंह, राजा गुप्ता, आदित्य सिंह, विशाल कुमार, हर्षवर्धन सिंह, ओमप्रकाश बारी, रवि शर्मा, सुबोध शर्मा, रंजीत कुमार इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

रिवीलगंज: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रिविलगंज नगर इकाई की बैठक में 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस सह विवेकानंद जयन्ती के अवसर पर दौड प्रतियोगता का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया.

बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशाल कुमार की अध्यक्षता में हुए बैठक में आगामी 12 जनवरी को होने वाली प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया. दौर प्रतियोगिता सुबह 6:30 बजे से इनई पुल से रिविलगंज ब्लॉक तक होगी. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 20 प्रतिभागी को पुरस्कार दिया जाएगा.

बैठक में मुख्य रूप से विशाल कुमार, आदित्य सिंह, अभिषेक शर्मा, जयनंदन पंडित, सुबोध शर्मा, राजन कुमार शर्मा, रवि शर्मा, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: थाना क्षेत्र के मोहब्बत परसा पंचायत के बंगरा गांव में आग लगने से चार गरीब परिवार का घर जलकर राख हो गया. फुसनुमा झोपड़ी मे लगी आग देखते देखते चार परिवार आशियानें को जलाकर राख कर दिया. जिसमें हजारों के समान, कपड़ें, बर्तन, जानवर एवं बकरी जल गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, अन्यथा दर्जनों घर आग के चपेट मे आ जाते.

आग लगने से आनन्दी बीन, अलगू बीन, बिनेसरी बीन एवं चरितर बीन का घर और समान जल गया. मोहब्बत परसा पंचायत के मुखिया पति एवं समाजसेवी बुलबुल मिश्रा ने घटना स्थल बंगरा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों को 5000-5000 रुपये एवं गेहूं चावल के साथ तिरपाल देकर आग से जले हुए गरीब परिवारो की सहायता की.

0Shares

Chhapra: रोटरी एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय कन्या मध्य विद्यालय इनई में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता तथा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 456 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोट्रेक्ट सारण सिटी सारण के अध्यक्ष अनिकेत कुमार ने किया.

शिविर में डाॅ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ रवि रंजन, डाॅ सैयद सुहैल अहमद ने निःशुल्क सेवा दी.

इस अवसर पर सह संयोजक विनीत कुमार सिंह, महताब आलम, अनुप कुमार, विकास कुमार, राजेश जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट सारण सिटी से मोहम्मद इरफान, असिफ हयात आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares

Chhapra/Rivelganj: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग पवित्र स्नान के लिए पहुंचते है. मान्यताओं के अनुसार यहाँ स्नान दान करने से पाप और शाप से मुक्ति मिलती है.

यही हुआ था अहिल्या का उद्धार 
सारण जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर अवस्थित पौराणिक गोदना-सेमरिया वह स्थान है जहाँ मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम ने अहिल्या का उद्धार किया था. वाल्मीकि रामायण में इस स्थान का संपूर्ण वर्णन मिलता है.

कहा जाता है कि इसी स्थान पर महर्षि गौतम के श्राप से पत्थर बनी उनकी पत्नी अहिल्या का उद्धार भगवान श्रीराम ने किया था. मर्यादा पुरोषतम भगवान श्रीराम अपने अनुज लक्ष्मण व कुलगुरु विश्वामित्र जी के साथ अयोध्या से धनुष यज्ञ में भाग लेने के लिए जनकपुर जा रहे थे. जाने के क्रम में ही बक्सर के जंगल में तारकासुर का वध कर सरयू नदी के रास्ते यहाँ पहुंचे थे. भगवान श्रीराम का पैर अचानक एक सिला पट्ट से जैसे ही स्पर्श हुआ एक नारी अवतरित हो गयी. वह नारी महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी जो श्राप से पत्थर बन गयी थी.

अहिल्या का उद्धार जिस स्थान पर हुआ था वहां आज भी प्रभु श्रीराम के पदचिन्ह उभरे है जिनकी लोग श्रद्धापूर्वक पूजा करते है.

यही है वीर हनुमान जी का ननिहाल
एक अन्य मान्यता के अनुसार महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या और पुत्र सतानन व पुत्री अंजनी थी. वीर हनुमान के अंजनी के पुत्र होने के इस नाते यह स्थान वीर हनुमान के ननिहाल के रूप में भी जाना जाता है. इसका उल्लेख कई शास्त्रों में भी किया गया है.

आप कैसे पहुंचे गोदना सेमरिया मेला

रेल: नजदीकी स्टेशन गौतम स्थान, रिविलगंज
बस: छपरा जिला मुख्यालय से वाहनों की सुविधा
हवाई मार्ग: नजदीकी एयरपोर्ट पटना लगभग 85 किलोमीटर

File photo

0Shares

Chhapra/Revelganj: गंगा और सरयू नदी के तट पर गोदना सेमरिया मेले का उद्घाटन सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव और विधान परिषद वीरेंद्र नारायण यादव रिविलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज, नगर परिषद अध्यक्ष अमिता यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मेले की पौराणिक मान्यताएं और सांस्कृतिक विरासत का महत्व है. जनमानस कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर उद्धार के इस धरती पर आकर गंगा स्नान करते है.

मेले के विकास को लेकर देश स्तर पर कला संस्कृति मंत्री महेश शर्मा और प्रदेश स्तर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार से मिलकर उत्थान पर चर्चा की गई है. दोनों मंत्री द्वारा ही इस मेले के विकास के लिए आश्वासन दिया गया है. उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र के साथ साथ पूरे रिविलगंज में सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. साथ ही कई पथों के निर्माण के योजना बनाई गई है.मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है और इसके विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा.

वही अपने संबोधन में एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि मेले के इतिहास का वर्णन पुराणों में है. हम गौरवान्वित है कि हम इस धरती के निवासी है. उन्होंने कहा कि मेले की सांस्कृतिक, पौराणिक मान्यताओं के साथ साहित्यिक पहचान भी है. जिसका वर्णन तुलसी दास जी ने किया है. अहिल्या उद्धार की यह धरती और यहाँ आयोजित यह गोदना सेमरिया मेला ने अपनी पौराणिकता को संजोय को रखा है.

वही सदर अनुमंडल पदाधिकारी चेत नारायण यादव ने कहा कि
बचपन मे मेला जाने की खबर मात्र से ही चेहरे खिल जाते थे.

आज इस गौरवान्वित धरती जहाँ अहिल्या उद्धार हुआ उस धरती और सभी का अध्यक्ष के नाते स्वागत है.

उन्होंने कहा कि भले यह मेला प्रशासनिक है लेकिन जनमानस ही इस आयोजन को सफल बनाते है.

प्रशासन ने इस मेले के आयोजन में कोई कसर नही रखी है बावजूद इसके सभी का सहयोग चाहिए.

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर घाटो की बैरिकेटिंग की गई है. श्रद्धालु स्नान के दौरान उस घेरे से बाहर न जाये.साथ ही मेले को लेकर कंट्रोल रूम बनाया गया है.जहां वह मेले के दौरान आकर समस्या का समाधान करा सकते है. इसके अलावे नगर निगम मेयर प्रिया देवी, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.

समारोह का संचालन मुकेश कुमार यादव और धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार द्वारा किया गया.

0Shares

रिविलगंज: स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत सोमवार को रिविलगंज के मुबारकपुर में स्वच्छ भारत, सुंदर भारत पर रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.

रैली का नेतृत्व नेहरु युवा केंद्र के विशाल कुमार ने किया. रैली में डॉक्टर सत्यनारायण यादव ने कहा कि यह हम सब मिलकर पहले अपने आस पास की गन्दगी को साफ करें फिर अपने आप पूरा देश स्वच्छ सुंदर हो जाएगा.

इस कार्यक्रम में अभिषेक शर्मा, युवा मंडल के सदस्य कुंदन, राहुल, पिंटू, बिपिन, शैलेश, रवि, जितेंद्र, कमलेश आदि उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: सामाजिक संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस ने वज्रपात में आसमानी बिजली से जन-धन को होने वाली हानि से बचाव के दृष्टिकोण से आमजन मे जागरूकता का कार्यक्रम रिविलगंज के रेपुरा गाँव मे आयोजित किया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को अँगवस्त्र प्रदान कर किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य रुप से ठनका से सुरक्षा हेतु संस्था के भंवर किशोर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की प्राकृतिक आपदाओं की विनाश लीला को सभी ने कमोबेश देखा ही होगा. परिणाम गम्भीर होते है पर जागरूक होने पर हम जन और धन की होने वाले नुकसान मे कमी ला सकते है. साथ ही कहा कि आसमानी बिजली चमकने पर घर के सारे बिजली चलित उपकरण को जल्द बँद कर दें.

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुई रेबेल के निदेशक विक्की आनन्द ने कहा कि ठनका से जुड़ी हुई अफवाह से बचने की लोगो को ज़रूरत है. जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मनोज संकल्प ने कहा कि प्रकृति हमे गरज कर आगाह करती है सजग होने के लिये, समय रहते हमे सावधान सावधान हो जाना चाहिये.

ग्रामीणों द्वारा ठनका से सम्बन्धित पूछे गये सवालो का भी जवाब दिया गया. संस्था के सदस्यों ने कार्यक्रम उपरांत गाँवों मे भ्रमण कर घर घर जाकर जागरूकता की जानकारी वाली पर्चियों को बाँटा. संस्था का उदेश्य गाँवों मे जागरूकता कार्यक्रम से ज्यादा से ज्यादा लोगो को लाभान्वित करने का है.

इस जागरूकता कार्यक्रम मे मुख्य रुप से शिक्षक शशि गिरी, यशवंत मिश्रा, मुकेश, धीरज, अर्जुन, तरुण, मनोज, संतोष, बीगन, राहुल, आजाद, कृष्णा सहित गाँव के लोग उपस्थित थे.

0Shares

रिविलगंज: पर्यावरण के संरक्षण और संतुलन के लिए पेड़ आवश्यक घटक है. इसके संरक्षण के उद्देश्य से ‘एक पेड़, एक जिंदगी’ मुहिम के माध्यम से मांझी इंटर कॉलेज मे बीज रोपण व वितरण का कार्य हुआ.

कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्राचार्य प्रोo रघुनाथ ओझा द्वारा बीज रोपित कर किया गया. बीज मानसून के दिनो मे काफी लाभप्रद है चुकी बारिश की वजह से बीज को पनपने मे काफी मदद मिलेगी फलस्वरूप पौधे निकल आयेंगे.

अभियान की तारीफ करते हुऐ प्राचार्य ने कहा की सभी व्यक्तियों को धरती हरा भरा रखने की जिम्मेवारी उठानी पड़ेगी और अपने जीवन काल मे पेड़ लगाना और उसका संरक्षण करना होगा. वही अभियान के सदस्य भँवर किशोर ने कहा की धरा का हरित श्रृंगार होना चाहिये, पेड़ हमारी जिंदगी है हमे अपनी जिंदगी को सँवारना होगा.

0Shares

रिविलगंज: प्रखंड के अजमेरगंज में बांध मरम्मती कार्य का बुधवार को निरीक्षण किया. पिछले वर्ष इसी बांध के टूटने से जिले को भयंकर बाढ़ का सामना करना पड़ा था. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विधायक डॉ गुप्ता ने जलसंसाधन विभाग के प्रधान सचिव को पत्राचार के माध्यम से अविलंब बांध को ठीक कराने के लिए कहा था. विधायक की मेहनत रंग लाई और बांध मरम्मती का काम समय रहते शुरू हो गया है. विधायक के इस निरीक्षण में जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता ,जयप्रकाश वर्मा, राजेश फैशन तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे

0Shares

छपरा: अज्ञात अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक पान दुकानदार को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. बुरी तरह से जख्मी हालत में स्थानीय ग्रामीणों ने बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल लाया लेकिन रास्ते मे ही दम तोड़ दिया.

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक मोटर साईकल पर दो अज्ञात अपराधी पान दुकान पर गुटखा खरीद कर खाएं और किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई इसके बाद मोटर साईकल सवार एक अपराधी ने हथियार निकाल दो गोली मार दी और आराम से चलते बने.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया लेकिन रास्ते मे ही मौत हो चुकी थी.

रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर मामले की जांच में जुट गए है.

0Shares

छपरा: अमिता यादव उर्फ़ बंटी रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद निर्वाचित हुई है. शुक्रवार को हुए चुनाव में उन्होंने शकुंतला देवी को 6 मतों के अंतर से पराजित किया.

जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता के लिए सबका साथ, सबका विकास के मंत्र के साथ जो भी संभव कार्य होंगे उनको प्राथमिकता दी जाएगी.

0Shares