Chhapra: जदयू नेता संतोष कुमार महतो को बिहार जदयू के विशेष प्रकोष्ठ से प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उन्हें अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर चयन किया गया है. अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत होने पर संतोष कुमार महतो ने पार्टी के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि पार्टी ने जो उनके ऊपर जो विश्वास दिखाया है उसके लिए वह सदा आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी क्षमता से प्रयास करूंगा और अपनी इस जिम्मेदारी को निभाउंगा.

इससे पहले संतोष कुमार जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. इससे पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुके हैं.इसके अलावें उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री, संगठन के सांसद आरसीपी सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे जैसे नेता को इतना बड़ा विश्वास जताकर पार्टी ने बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है.

उन्होंने कहा कि- मैं वचन देता हूँ कि अपने कार्य निष्ठा से करूंगा, व पार्टी को नित्य नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए जो भी योगदान होगा वो देने के लिए तैयार हूँ. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सांसद आरसीपी सिंह के हाथों को मज़बूत करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कर्पूरी ठाकुर के आर्दशों पर चलने की बात कहते हुए कहा कि अतिपिछड़ा लोगों में एक अलग ही माहौल बनाते हुए सबका विकास होगा.

0Shares

Chhapra: शहर के पश्चिमी क्षेत्र को जल्दी ही जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर तक सड़क के दोनों तरफ नाला निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने सूबे के पथ निर्माण मंत्री नन्दकिशोर यादव से मुलाकात की है.

विधायक ने मंत्री से मिलकर इस मांग के सन्दर्भ में ज्ञापन सौंपा. विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि मांग को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकिया को पूरा कर दिया गया है और स्वीकृति हेतु केंद्र सरकार के पास भेजा गया है. शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य स्वीकृति प्राप्त होते ही शुरू करा दिया जाएगा.

विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि इससे जल निकासी का एक माध्यम तैयार होगा जिससे भगवान बाज़ार थाना रोड, गुदरी बाज़ार और आसपास के सड़कों पर जलजमाव की समस्या पूर्णतः समाप्त हो जाएगी. साथ ही सड़क पर जलजमाव नहीं होगा तो सड़क भी टूटने का डर बिल्कुल समाप्त हो जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण लोकसभा क्षेत्र के रिविलगंज प्रखंड में भारतीय जनता पार्टी द्वारा गांधी संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इस दौरान इनई ब्रह्म स्थान से सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में पदयात्रा की गयी. पद यात्रा बैजू टोला, गोदना मोड़ होते हुए रिविलगंज बाज़ार पहुंची.

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि लोकसभा के सभी विधानसभा में पद यात्रा की जाएगी. इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता, एक बार प्रयुक्त प्लास्टिक का त्याग एवं भाईचारा का संदेश दिया जायेगा.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, अरुण सिंह, रामाकांत सोलंकी, महामंत्री धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, श्रीकांत पांडे, राहुल राज, श्रीनिवास सिंह, राकेश सिंह, जिला प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहानआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रविवार को छपरा आईबी के सभागार में पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा सिंह ने प्रेस वार्ता की. मीडिया को समबिधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा शिक्षकों के नेता थे जिन्होंने शिक्षकों को मान सम्मान ही नहीं वेतनमान भी दिया था.

लेकिन 2006 में नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा को नेस्तनाबूद कर दिया गया. जगन्नाथ मिश्रा ने अपने समय शिक्षकों को एक वेतनमान, सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के भांति सभी सुविधा तथा पेंशन तथा संवर्ग दिलवाया, लेकिन महामंत्री एवं विधान परिषद राज्य सरकार से मिल सुनियोजित तरीके से माध्यमिक शिक्षा को बरबाद कर दिया.

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य तथा उद्देश्य यही रहेगा कि पुरानी व्यवस्था वापस हो एवं शिक्षकों को वेतनमान एवं अधिकार मिले. इसी तरह इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित शिक्षकों को भी 37 वर्ष के उपरांत जो मान्यता नहीं मिली है. वह उन्हें प्राप्त हो.

अनुदान के बदले वेतनमान मिल डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों का सेवा नियमित एवं अभिलंब भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि आज नियोजित शिक्षक विद्वान होने के बावजूद भी अल्प वेतनभोगी हैं, क्या इन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं संकल्प करता हूं कि इन शिक्षकों को इनका मूल्य अधिकार अवश्य दिलवाऊंगा, यही मेरा चुनावी मेमोरेंडम है.

0Shares

Chhapra: जम्मू और कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से भाजपा के विशिष्ट नागरिकों से सम्पर्क कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात की.

जिन विशिष्ट नागरिकों से भेंट की गई उनमें, छपरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, गंगा सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य इंदु सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हरिहर भगत और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार सम्मिलित थे.

370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने किया ऐतिहासिक काम: शैलेन्द्र सेंगर 

इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने ऐतिहासिक काम किया है. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री दोनों का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है. आजादी के बाद किसी भी सरकार ने इस नासूर को खत्म करने के विषय पर अमल नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन यह हमेशा अपने अलग रूप में चलता रहा. उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को शुभकामना पत्र प्रेषित किए है. आज हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक संविधान एक निशान और एक विधान हो गया है. कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए कश्मीर में 370 धारा लगाया था, जो भारत के लिए नासूर बनता जा रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने छद्म सेक्युलरिज्म से जम्मू कश्मीर को आजाद कर दिया है और अब जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान के तहत विकास की गति तेज होगी. देश की सवा सौ करोड़ जनता को प्रधानमंत्री ने यह तोहफा देकर नई ऊर्जा प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ. उनकी इच्छाओं का सम्मान हुआ. देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था. आखिरकार डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों शहीदों की भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की इच्छा का सम्मान हुआ और पूरे देश की सात दशक से की जा रही पुरानी मांग हमारी आंखों के सामने पूरी हुई. आज भले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनके विचारों का सम्मान सरकार कर रही है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Patna/Chhapra: सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव रामचंद्र प्रसाद सिंह से संतोष कुमार महतो ने औपचारिक मुलाकात कर जिला और प्रमंडल स्तर के संगठन के कार्यकलापों पर चर्चा की.

उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान दरौधा उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के लिए सिवान में जाकर जदयू प्रत्याशी के पक्ष मे अतिपिछड़ा समाज को गोलबंद करने का आदेश मिला है. वही प्रमंडलीय सम्मेलन त्योहारों के बाद कराने पर सहमती हुई है.

उन्होंने बताया कि इस दौरान जिले में बाढ़ की स्थिति का भी सांसद ने जानकारी ली और कहा की प्राकृतिक आपदा से सबको तकलीफ होती है. इसके लिये धैर्य से काम लेने की जरूरत है. सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आपदा के समय हमेशा साथ खड़े हैं.

उक्त अवसर पर गंगा महतो, अनिल महतो, छोटन राय, रंगलाल महतो आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra/Patna: सारण के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद व युवा नेता सौरभ पांडेय ने सोमवार को पटना में आयोजित एक भव्य मिलन समारोह में लोक जनशक्ति पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. अपने हजारों समर्थकों के साथ लोजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचे सौरभ पांडेय को पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और बिहार लोजपा के प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष चिराग पासवान ने सदस्यता दिलाई.

श्री पासवान ने इस अवसर पर पांडेय को पार्टी हित में कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि लोजपा में युवाओं व बुद्धिजीवियों का हमेशा स्वागत है. सौरभ पांडेय के लोजपा में हुए इस मिलन को सारण प्रमंडल में लोजपा की नीतियों के विस्तार और संगठन की मजबूती के लिहाज से महत्वपूर्ण देखा जा रहा है.

इस अवसर पर सौरभ पांडेय ने कहा कि वे लोजपा और रामविलास पासवान की नीतियों से शुरू से ही प्रभावित रहे हैं. फिर चिराग पासवान के संपर्क में आने के बाद पार्टी की नीतियों को नजदीक से जानने का मौका मिला.

श्री पांडेय ने कहा कि चिराग पासवान ने मुझे राजनीति के माध्यम से समाज सेवा की सलाह दी. वे मेरे प्रेरणा स्रोत हैं. उनके साथ काम करके समाज व जनहित के लिए कदम बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उनके नेतृत्व में मुझे पूर्ण भरोसा है. पार्टी की हर जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं. समाज सेवा के अलग-अलग स्तर पर मैंने अपने जिले सारण और मांझी के लोगों की सेवा हर संभव की है. अब मैं लोजपा के कार्यकर्ता के रूप में जनता के बीच जाकर उनका सुख-दुख बांटना चाहता हूं. लोजपा की नीतियां समाज के हर वर्ग के उत्थान और विकास को लेकर हैं. पार्टी के नेता चिराग पासवान आज युवाओं की चाहत बन गए हैं. हमारे क्षेत्र में चिराग पासवान के प्रति युवाओं में अलग जुनून है. सभी उनसे प्रभावित हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने बुधवार को सिताबदियारा के गरीबा टोला एवं अन्य जगहों पर पहुंचकर के बाढ़ पीड़ित लोगो से मुलकात की एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण किया. विगत कुछ दिनों से सरयू नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण सिताबदियारा की निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी भर गया था.

विधायक के साथ प्रशासनिक अमला बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचा और इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मिलकर उनकी तत्काल आवश्यकता को पूरा करवाया गया और उनके बीच आवश्यक दवाओं का वितरण किया गया. वहीं विधायक ने अन्य व्यवस्थाएं के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ितों की प्रत्येक समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर सबसे पहले करें.

इस दौरान विधायक ने लोगो के घर घर जाकर मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना, साथ ही बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव राहत दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं बाढ़ पीड़ितों ने बाढ़ के पानी से हो रही परेशानी के साथ-साथ व्यापक नुकसान से विधायक डॉ गुप्ता को अवगत कराया.

विधायक ने कहा कि बाढ़ के पानी से घिरे निचली बस्तियों के पीड़ितों को सरकारी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. सरकार और प्रशासन बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। राहत व बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहेगी. इस दौरान रिविलगंज सीओ प्रभात कुमार सिन्हा, चन्दन सिंह, डॉ ददन महतो, दीपक गुप्ता, राजकुमार, करण सिंह, संजय समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra:सोमवार को राजकीय आश्वासन समिति के सभापति सह बड़हरिया श्याम बहादुर सिंह छपरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के तमाम नेता व जिलाध्यक्ष मौजूद थे. राजकीय आश्वासन समिति के सभापति श्याम बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि वह सरकार के विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने पहुंचे हैं.

इस दौरान वह सारण में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. उन्होंने बताया कि किस योजना में कितना कार्य हुआ है. इस पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. उन्होंने बताया कि छपरा के बाद वह सिवान, गोपालगंज, हाजीपुर, मोतिहारी आदि जगहों पर जाकर तमाम योजनाओं व सरकारी कार्यों की समीक्षा की करेंगे

उन्होंने बताया कि सारण में भी तमाम कार्यों की समीक्षा की जानी है. किस कार्य में कितना प्रोग्रेस हुआ है. अधिकारियों से इसकी रिपोर्ट पूरी ली जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार काफी बेहतर कार्य कर रही है. आने वाले दिनों में बिहार तरक्की की राह पर और आगे बढ़ जाएगा.इस दौरान जदयू नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि सारण में बिहार सरकार की कई योजनाएं चल रही है. जो काफी आगे बढ़ गयी है नीतीश कुमार बिहार को एक नया आयाम पर ले जाएंगे.

0Shares

Patna: पश्चिमी चंपारण से लगातार तीसरी बार जीतकर सांसद बने डॉ संजय जायसवाल को भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेवारी दी है. उन्हें बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

डॉ जायसवाल नित्यानंद राय की जगह लेंगे. राय फिलहाल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं. बीजेपी के आंतरिक नियमों के मुताबिक, एक व्यक्ति एक ही पद पर रह सकता है.

संजय जायसवाल बिहार बीजेपी के अनुभवी नेताओं में से है. वे बेतिया (पश्चिमी चंपारण) से लगातार तीसरी बार जीतकर सांसद बने हैं. पहली बार उन्होंने 2009 में इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीता था.

0Shares

Patna: बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के लोगों के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने बड़ा एलान किया है. नीतीश सरकार ने सूखा प्रभावित जिलों के हर परिवार को तीन हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने की घोषणा की है.

कैबिनेट की बैठक में 18 जिलों के 102 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है. इन 102 प्रखंडों के 896 पंचायत के सभी परिवारों को तीन हजार रुपये दिए जाएंगे.

 

‘तत्काल योजना’ के तहत आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से कैबिनेट में ये प्रस्ताव लाया गया जिसमें मंजूरी दे दी गई. राज्य सरकार ने ये भी फैसला किया है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 15 अक्टूबर तक फसल की स्थिति की समीक्षा की जाएगी. अगर खेतों में दरार और फसल मुरझा गए हों या फिर 33 फीसदी फसल खराब हो गया तो इसके लिए भी किसानों को कृषि सब्सिडी दी जाएगी.

‘तत्काल योजना’ में करीब सात सौ करोड़ रुपये बांटे जाएंगे. जबकि कृषि विभाग की समीझा के बाद फसलों की बर्बादी को देखते हुए अनुमान के आधार पर दो हजार करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

बता दें कि खराब मानसून की वजह से बारिश अपेक्षाकृत काफी कम हुई है. उनमें 18 जिले शामिल हैं.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश जदयू संगठन चुनाव के राज्य निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सारण जिला जदयू संगठन चुनाव के जिला निर्वाची पदाधिकरी संतोष कुमार महतो एवम जिला पर्वेक्षक बिनोद राय ने प्रेस वार्ता आयोजित की.

इसे भी पढ़ें: छपरा में CRPF जवान के घर से लाखों की चोरी, अगले महीने होने वाली थी शादी

19 प्रखंडो में सम्पन्न हुआ चुनाव, मांझी में हुआ रद्द
इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले के सभी बीस प्रखंडों मे से उन्नीस प्रखंडों मे शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करा लिय गया है. मांझी प्रखण्ड के निर्वाचि पदाधिकारी के अनुशंसा पर मांझी प्रखंड का चुनाव रद्द कर दिया गया है. मांझी प्रखंड से विजय सिंह का नाम राज्य निर्वाचन आयोग एवम प्रदेश द्वारा जारी मतदाता सूची एवम क्रियाशील के सूची मे नाम अंकित नहीं रहने के कारण मांझी प्रखण्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया.

जिला अध्यक्ष पद के लिए 11 को होगा नामांकन

श्री महतो ने जिला अध्यक्ष पद के लिये होने वाले चुनाव के लिय जिला मतदाता सूची जारी करते हुए कहा की 11 सितम्बर को जदयू जिला अध्यक्ष पद के लिये 11:30 बजे से 1:00बजे तक जिला कार्यालय साधनापूरी मे नामांकन पत्र लिया जायेगा. अपराहन 1:15 बजे नामांकन की जाँच की जायेगी. साथ ही अपराहन 2:00 बजे वैध नामांकन की घोषणा की जायेगी. इसके बाद अपराहन 5:00 बजे तक नाम वापस लेने का अंतिम समय है. इसके बाद 12 सितम्बर को अगर आवाश्यकता हुई तो 11:00 बजे से अपराहन 2:00बजे तक मतदान होगा. वहीं अपराहन 2:30बजे से मत पत्र की गिनती तत्पश्चात परिणाम की घोषणा की जायेगी. सारी प्रक्रिया नगर निगम सभागार, छपरा मे किया जायेगा. वहीं 288 मतदाताओ की सूची जारी की गई है.

पांचवा चरण का चुनाव सम्पन्न, निर्विरोध चुने गए प्रखंड अध्यक्ष

वहीं निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पांचवां चरण का मतदान सम्पन्न हुआ. जिले के चार प्रखंडों मे जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष एवम जिला परिषद सदस्यों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया है. बनियापूर प्रखण्ड से अध्यक्ष पद के लिये शिवनारायण सिंह पटेल ,गरखा से अजय कुमार सिंह ,जलालपूर से मनोज कुमार सिंह ,सोनपुर से चंदेस्वर प्रसाद भारती निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. वही मांझी प्रखंड का चुनाव अप्रिय कारण से रद्द कर दिये गया है.

0Shares