Chhapra: सारण में जदयू नेत्री सह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष माधवी सिंह लोगों की मदद के लिए आगे आयी हैं. उन्होंने कहा कि जिनको भी खाने पीने की दिक्कत, स्वास्थ्य से जुड़ी कोई परेशानी या किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए वो हमारे द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर पर सम्पर्क करके शिकायत कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: राशन कार्ड- बैंक खाता विहीन लोगों के लिए गंभीर हुए मढ़ौरा विधायक, सरकार को भेजा पत्र

उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को फ्री 24 घण्टा सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावें उन्होंने बताया कि यदि कहीं राशन की कालाबाज़ारी हो तो भी बताएं ताकि दुकानदार पर कारवाई करायी जाएगी.

उन्होंने सहायता के लिए मोबाइल नंबर 8877522999 और 9472851199जारी किया है.

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा MLA डॉ सी एन गुप्ता ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए विधायक निधि से 50 लाख की राशि देने की घोषणा की

राज्य सरकार कर रही है बेतहर काम
उन्होंने इस संकट के समय राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ की. माधवी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने 100 करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है. साथ ही लोगों को 1 महीने का मुफ्त राशन देने का काम रही है. यही नहीं कार्डधारियों को 1000 रुपये खाते में भी भेजे जाएंगे.

जनता से की घर से न निकलने की अपील
उन्होंने मांझी विधानसभा क्षेत्र समेत सारणवासियों को लॉक डाउन की अवधि में घर से न निकलने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि अभी जो महामारी फैली है तो इस समय लोगों को संयम व समझदारी के साथ अपनी अहम जिम्मेदारी निभाना होगा. यह वायरस तेजी से फैल रहा है यदि हम घर से नहीं निकले तो ही इसपर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि हम घर से निकले तो हमारी व दूसरों की जिंदगी भी खतरे में पड़ेगी, इसलिए बाहर न जाएं व खुद को व दूसरों को संक्रमित होने से बचाएं.

0Shares

Chhapra: Corona Virus से जंग जारी है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी और मरीजों के समुचित ईलाज में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: सारण DM का निर्देश: लॉक डाउन में अब नहीं लगेगा सब्जी बाजार, आवश्यक वाहनों के परिवहन के लिए बनेगा पास

वही जन प्रतिनिधि सरकार के इस प्रयास में अपनी सहभागिता देने के लिए आगे आये है. इसी क्रम में छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधायक निधि से छपरा विधानसभा के लोगों के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए 50 लाख की राशि विभिन्न सामग्री मास्क, सेनिटाइज़र, हैंड ग्लब्स, हैंड वाश, थर्मल स्कैनर खरीदने एवं सदर अस्पताल को आधुनिक सेवाओं से लैश के लिए देने की घोषणा की है.

 

इसे भी पढ़ें: #Coronavirus: छपरा के भाजपा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने एक माह का वेतन आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की

आपको बता दें कि कल ही उन्होंने अपना एक माह का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने की घोषणा की थी. अब यह घोषणा राज्य सरकार के उस निर्णय के बाद आया है जिसमे सरकार ने विधायक निधि से राहत कोष में सहयोग को स्वीकृति दी है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा है कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए छिड़े जंग में शामिल गरीबों के लिए केंद्र सरकार का 1.70 लाख करोड़ का पैकेज आजाद भारत में राहत का सबसे बड़ा फैसला है. इसमें समाज के हर तबके का ख्याल रखा गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के आग्रह पर प्रदेश अध्यक्ष जी ने हम सभी को यह जिम्मेवारी दी हैं की हम सब अपने आस पास रहने वाले वैसे लोगो को जो रोज कमाकर रोज खाते है वे भूखे नही रहे इसके लिये प्रत्येक कार्यकर्त्ता पांच पैकेट भोजन प्रतिदिन उपलब्ध करावे. इसके लिये सभी मण्डल अध्यक्षों को सुचना जिला अध्यक्ष ने किया है की बूथ अध्यक्ष अपने बुथों की व्यवस्था करें ताकि कोई भूख नहीं रहें. इसके साथ सरकार ने जो राशन देने की बात की हैं उसकी व्यवस्था भी समुचित हो सके इस पर प्रशासन से बात करते रहे हैं और क्रियान्वयन की प्रगति बतावे खाद्य सामग्री की कला बाजारी नहीं हो इसपर भी ध्यान रखना है. कहिं कोई ऐसी बात आती है तो प्रशासन को सूचित करें या मुझे सूचित करें.

इस महामारी से निबटने के लिए अपने जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्र में आईसीयू और ऐसी सुविधा उपलब्ध हो जाएँ इसके लिये अपने दोनों सांसदों ने अपनेंं सांसद निधि कोष से राशि उपलब्ध कराया है.छपरा सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने एक करोड़ और महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने डेढ़ करोड़ उपलब्ध करवाया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिये स्वयं और छपरा की जनता की ओर से मैं दोनों सांसदों का आभार व्यक्त करता हूँ और जिला प्रशासन से से आग्रह करता हूँ की आप सब व्यस्त है लेकिन उसी व्यस्तता का यह भी हिस्सा है इसे भी शीघ्रता शीघ्र जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो में उपलब्ध करा दिया जाय. सांसद निधि को इस आपदा के समय इसमें उपयोग करने की अनुमति दिलवाने के लिये मैं प्रदेश अध्यक्ष जी का कोटिशः आभार व्यक्त करता हूँ.

श्री शर्मा ने कहा कि पूरा देश कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ 21 दिनों तक घर से न निकलने की प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील के साथ है. संकट की इस घड़ी में भी प्रधानमंत्री की नजर समाज के अंतिम व्यक्ति तक है.

0Shares

Chhapra: वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में केंद्र और राज्य सरकार इससे निपटने के तमाम जरुरी प्रयास कर रहें है.

ऐसे में आपदा की इस घड़ी में अपने कर्तव्य और जिम्मेवारी को निभाते हुए छपरा के भाजपा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में देने की घोषणा की है. उन्होंने इस बाबत विधानसभा के सचिव को पत्र प्रेषित किया है.

डॉ गुप्ता ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से एकजुट होकर लड़ने में हमें सरकार के हर प्रयास का अपने स्तर से साथ देना होगा. सभी के स्वास्थ्य की मुझे चिंता है. इसको लेकर मैंने अपना एक माह का वेतन कोरोना महामारी से निपटने के लिए देने की घोषणा की है.

उन्होंने कहा कि अगर विधायक कोष से इस आपदा से निपटने का कोई प्रावधान राज्य सरकार करती है तो सबसे पहले मैं, अपने कोष से सहायता राशि प्रदान करूँगा.

मेरी अपील है कि आइए हम सभी इस महामारी से एकजुट होकर निपटे. चिकित्सक होने के नाते स्वयं राज्य सरकार मुझ से हर संभव मदद जब भी लेना चाहे ले सकती है. कोरोना को हराना है.

मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में विश्व व्यापी संकट का अंत होकर रहेगा.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए भारत सरकार ने 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन की मंगलवार को घोषणा की है.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा सुरक्षा के लिए अफवाहों से बचें और घर पर ही रहें. बाहर निकलने से बचें उक्त बातें मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने सोमवार को पत्रकारों से कही.

उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में हम सभी का यह नैतिक दायित्व बनता है कि सरकार के द्वारा घोषित लॉक डाउन का अक्षरशः अनुपालन करें और कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ने के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम को सफल बनाने में अपना योगदान करें.

उन्होंने कहा कि सरकार दो दिनों पहले तक राज्य में एक भी मरीज के नहीं होने का दावा कर रही थी, लेकिन रविवार को हुई मौत के बाद जो कदम उठाया गया है, यह पहले ही उठाए जाने की जरूरत थी.

उन्होंने कहा कि राज्य के बहुसंख्यक बेरोजगार युवक रोजी रोटी की तलाश में राज्य से बाहर व देश से बाहर रहते थे. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण काफी तेजी के साथ उनकी वापस हुई है, जिससे इसका संक्रमण फैलने का खतरा काफी बढ़ गया है. इस परिस्थिति में सभी लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और किसी भी तरह के चिकित्सा सेवा तथा सलाह के लिए सरकारी हेल्पलाइन नंबर 104 कॉल कर प्राप्त करना चाहिये.

उन्होंने आम जनों से अपील किया कि ना तो, किसी तरह का अफवाह फैलाएं और ना ही भ्रम में रहें, जिन बातों की जानकारी नहीं है. उसकी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर कार्यरत है.

उन्होंने राज्य व देश के बाहर से आने वाले नागरिकों से आग्रह किया कि जनहित में वह अपनी जांच कराएं तथा होम आइसोलेशन में रहने कि अगर चिकित्सक सलाह देते हैं तो, उसका पालन करें.

विधायक ने कहा कि राज्य की चिकित्सा सेवा की स्थिति पहले से ही लचर बनी हुई है. जनता अगर लापरवाही बरतेगी तो, इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि प्रखंड से लेकर जिला व राज्य के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का घोर अभाव है. ऐसी स्थिति में जनता को सूझबूझ से काम लेने की जरूरत है.

0Shares

Chhapra: Corona Virus से देश समेत सम्पूर्ण विश्व इन दिनों चिंतित है. सरकार इसके रोकथाम के लिए लगातार उपाय कर रही है. बिहार सहित कई राज्यों में लॉक डाउन के हालात है. ऐसे में सारण जिले के मढ़ौरा के राजद विधायक जितेन्द्र कुमार राय ने आगे आते हुए पहल की है. उन्होंने छपरा शहर स्थित अपने होटल को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए राज्य सरकार को समर्पित करने की पहल की है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि “मैं विधायक श्री जितेंद्र कुमार राय अपना #इंद्रलोक होटल राज्य सरकार को आइसोलेशन वार्ड बनाने के लिए समर्पित करते हैं।

इसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के ट्विटर हैंडल से भी इसके लिए उन्हें साधुवाद दिया गया.

आपको बता दें कि मौजूदा हालात में अस्पतालों पर अत्यधिक दबाब है. ऐसे में विधायक के इस पहल की सराहना हो रही है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सारण जिले के सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बातों का अनुपालन करते हुए 22 मार्च को निर्धारित समयावधि में अपने घरों में रहने का आह्वान किया है.

प्रधानमंत्री की अपील को लेकर सारण में अनुपालन करवाने के लिए स्थानीय सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने विशेष प्रयास दिखाया है.

उन्होंने नागरिकों से प्रधानमंत्री के संदेश का अनुपालन करते हुए जनता कर्फ्यू में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया है. साथ ही भाजपा के सारण जिला इकाई के पदाधिकारियों, नवगठित मोर्चा के पदाधिकारियों समेत स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नागरिको को जागरूक करने के लिए कहा.

श्री रुडी द्वारा जनहित के कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए संचालित सांसद कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सारण की जनता को कोरोना वायरस के प्रति लोगों को बचाव के लिए जागरूक करने के साथ ही कल जनता कर्फ्यू का आह्वान किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अशोक कुमार सिंह को गोपालगंज का संगठन प्रभारी बनाया गया है. संगठन प्रभारी बनाये जाने पर बनाए जाने भारतीय जनता पार्टी छपरा सारण के कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है.

हर्ष व्यक्त करने वालों में भारतीय जनता पार्टी छपरा जिला के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा, जिला महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल सिंह, रामाशंकर शांडिल्य, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजेश ओझा, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा नेता बलवंत सिंह सहित तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेताओ ने हर्ष व्यक्त किया है.

0Shares

पटना: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार बीजेपी की नयी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में उपाध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य सभी पदाधिकारियों की घोषणा की गयी है. प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश मंत्री, प्रदेश महामंत्री, कोषाघ्यक्ष, संगठन मंत्री और संगठन सह-महामंत्री के 31 पदों में 14 नये लोगों को तरजीह दी गयी है. नौ लोग प्रदेश प्रवक्ता बनाये गये हैं. इनमें चार नये लोगों को मौका दिया गया है.

प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र और प्रदेश सह-संगठन महामंत्री के पद पर शिवनारायण महतो को ही बरकरार रखा गया है. जिन प्रवक्ताओं की छुट्टी हुई है. उनमें पूर्व विधायक राजीव रंजन, एमएलसी नवल किशोर यादव, जीवेश मिश्रा, विश्वमोहन कुमार, अजीत चौधरी और आनंद झा शामिल हैं. बीजेपी में काफी समय से नयी टीम की घोषणा का इंतजार हो रहा था. प्राप्त सूचना के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्तर से अंतिम मुहर लगने के बाद इसे जारी किया गया है.

बिहार प्रदेश की नयी बीजेपी टीम
प्रदेश अध्यक्ष

डॉ संजय जायसवाल

प्रदेश उपाध्यक्ष

अजय निषाद

ओम प्रकाश यादव

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र गुप्ता

मिथिलेश तिवारी

धामोहन शर्मा

प्रमोद चंद्रवंशी

पिंकी कुशवाहा

नीतीश मिश्र

राजेश वर्मा

राजीव रंजन

बेबी कुमारी.

प्रदेश संगठन महामंत्री

नागेंद्र जी

प्रदेश सह संगठन महामंत्री

शिवनारायण महतो

प्रदेश महामंत्री

देवेश कुमार

जनक राम

संजीव चौरसिया

सुशील चौधरी

प्रदेश मंत्री

रूप नारायण मेहता

अमृता भूषण

प्रवीण तांती

सिद्धार्थ शंभू

शंभू शरण पटेल

बेबी चंकी

धर्मशीला गुप्ता

अजय यादव

सजल झा

पूनम शर्मा

शीला प्रजापति

संजीव क्षत्रिय

कोषाध्यक्ष

दिलीप जायसवाल

सह-कोषाध्यक्ष

श्यामा सिंह

क्षेत्रीय संगठन मंत्री (मगध, भोजपुर, रोहतास)

अभय कुमार गिरी

मुख्यालय प्रभारी

सुरेश रुंगटा

कार्यालय मंत्री

सतपाल नरोत्तम

सोशल मीडिया / आइटी प्रदेश संयोजक

मनन कृष्णा

सोशल मीडिया / आइटी (मुख्यालय)

मुकुल सिंह

प्रदेश प्रवक्ता

मनोज शर्मा

प्रेमरंजन पटेल

संजय टाइगर

निखिल आनंद

अखिलेश सिंह

विवेकानंद पासवान

अरविंद सिंह

प्रो अफजर शम्शी

रामसागर सिंह

प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष / प्रभारी

प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष : दुर्गेश सिंह

प्रदेश युवा मोर्चा प्रभारी : संजय गुप्ता

महिला मोर्चा अध्यक्ष : लाजवंती झा

महिला मोर्चा प्रभारी : निवेदिता सिंह

किसान मोर्चा अध्यक्ष : सरोज रंजन पटेल

किसान मोर्चा महामंत्री : रंजन तिवारी

किसान मोर्चा प्रभारी : जयनाथ ठाकुर

प्रदेश अति पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष : जयनाथ चौहान

प्रदेश अति पिछड़ा मोर्चा महामंत्री : ललन मंडल

प्रदेश अति पिछड़ा मोर्चा प्रभारी : संजय चंद्रवंशी

प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष : अजीत चौधरी

प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री : विवेकानंद पासवान

प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा प्रभारी : शिवेश राम

प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष : तल्लु वासकी

प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रभारी : कृष्ण मोहन राय

प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष : तुफैल कादरी

प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक/सह-संयोजक

चिकित्सा : डॉ मनोज कुमार

सह-संयोजक : डॉ अमिताभ चौधरी

कला एवं संस्कृति : वरुण सिंह

सह-संयोजक : राकेश कुमार

पंचायती राज : ओमप्रकाश भुवन

चुनाव आयोग : राधिका रमण

सह-संयोजक : राकेश ठाकुर

लघु उद्योग : संजय सिंह

क्रीडा : अतुल कुमार

सहकारिता : भास्कर सिंह

सह-संयोजक : अरुण यादव

शिक्षक : प्रो अनिल सिन्हा

सह-संयोजक : पंकज क्रांतिकारी

वाणिज्य : नीरज कुमार

सह-संयोजक : सतीश यादव

बुनकर : पृथ्वी चंद्र दास

सह-संयोजक : उदय तांती

बुद्धिजीवी : रामेंद्र राय

विधि : तारकेश्वर नाथ ठाकुर

सह-संयोजक : रविंद्र राय

व्यापार : राकेश कुमार

पूर्व सैनिक : आशुतोष शाही

मत्स्यजीवी : ललन सहनी

महादलित : सुनील राम

बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ : रीता शर्मा

0Shares

Chhapra: बुधवार को लोजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह द्वारा कोरोना वायरस के बचाव हेतु जागरूकता रथ को नगरपालिका चौक से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रय रथ शहर के 45 वे वार्ड एवं उसके बाद जिले के सभी प्रखंडों के गाँव में पहुंचकर करोना वायरस से कैसे बचा जाये इसके बचाव के लिए क्या उपाय किया जाये, लोगों के बीच जाकर जागरूक किया जाएगा.
रथ को रवाना करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि करोना वायरस के चलते प्रदेश एवं जिला के सारे कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है, 14 अप्रैल को गाँधी मैदान पटना में आयोजित बिहार फस्ट बिहारी फस्ट रैली को भी स्थगित कर दिया गया है. जिला लोजपा कार्यकारणी ने जिला के नागरिकों से अपील किया कि करोना वायरस बिमारी से घबराने एवं डरने की जरूरत नहीं है, बस इसका बचाव और सुरक्षा जरूरी है.
इस जागरूकता रथ कार्यक्रम के दौरान युवा जिलाध्यक्ष पूर्णेदु सिंह, महानगर अध्यक्ष आलोक कुमार,उपाध्यक्ष कौशल सिंह,नंदन सिंह, महासचिव चितरंजन सिंह, प्रवक्ता हेमंत सिंह सुमन, नगरा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार इत्यादि उपस्थित थे.
0Shares

Chhapra: जद यू प्रदेश अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष  संतोष महतो को जमीन खरीद विवाद के मामले में बुधवार को छपरा सीजेएम कोर्ट ने जमानत दे दिया है. ज्ञात हो कि जिले के सहाजितपुर निवासी आशा पाण्डेय के द्वारा के छपरा कोर्ट में संतोष महतो के विरुद्ध जमीन खरीद बिक्री के मामले में चेक बाउंस होने के बाद मामला दर्ज कराया गया था. जिस मामले में कोर्ट ने जद यू अतिपिछड़ा प्रदेश अध्यक्ष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. बुधवार को सीजेएम कोर्ट से सन्तोष महतो को जमानत मिल गई.

इस मामले को लेकर संतोष महतो ने बताया कि सहाजितपुर की आशा पाण्डेय के द्वारा करिंगा में जमीन रजिस्ट्री के लिए जमीन दिखाया गया. जमीन पर कुल 9 लाख रुपया हमे प्राप्त हुआ. तयशुदा राशि समय से नही मिलने के कारण जमीन रजिस्ट्री नही हो सकी. वही 3 लाख 50 हजार रुपया वापस भी किया गया है. मामला राजनितिक वैमनस्यता के कारण तूल दिया गया.
है. राजनितिक षड्यंत्र के तहत परिवाद दाखिल कर उन्हें फसाया गया है.

0Shares

Chhapra: स्थानीय नगरपालिका चौक पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा के नेतृत्व में कोरोना वायरस के प्रति लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए इसके बारे में पर्चा का वितरण भी किया.

जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से जागरूकता एवं सावधानी ही बचाव है. इस अभियान का नेतृत्व रामदयाल शर्मा जी ने किया.इस जागरूकता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के अशोक कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, डॉ राजीव कुमार सिंह, डॉ विजयारानी सिंह, अरूण कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, शांतनु कुमार, सुपन राय, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, अनु सिंह, नेहा यादव, पूजा गुप्ता, राजेश फैशन, शत्रुघ्न भगत, बलवंत सिंह, कुमार भार्गव, निशांत राज, सुशील सिंह, विश्वास गौतम आदि शामिल हुए.

0Shares