Chhapra/Amnour: सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने रविवार को क्षेत्र के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र को पहुँचाया.

इस दौरान एक समोसा दुकानदार को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया और खुद ही मास्क लगवाया. फिर उसे केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारियों के साथ प्रधानमंत्री का पत्र दिया.

सांसद बड़े हल्के मूड में लग रहे थे. उन्होंने अमनौर के दुकानदार शत्रुघ्न प्रसाद से परिचय कराते हुए कहा कि भारत में सबसे अच्छा समोसा यही मिलता है. सांसद ने ऐसा भाजपा के हर घर भाजपा अभियान के तहत किया है.

देखिये Video

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री मोदी के पत्र को लेकर तेलपा समेत शहर के अन्य जगहों पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता पहुंचे. उन्होंने मोदी 2.0 के कार्यकाल की उपलब्धियों को लोगों के बीच रखा. इस दौरान किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष जीतू सिंह मौजूद थे.

हर घर भाजपा अभियान की सफलता के बारे में बताते हुए छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी की चिट्ठी और केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले साल की ऐतिहासिक उपलब्धियों को बिहार के जन-जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी यह अभियान चला रही है. हर घर बीजेपी अभियान के प्रति हमारे कार्यकर्ताओं का समर्पण काबिले तारीफ़ है.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत कार्यकर्ताओं ने अधिक से अधिक परिवारों तक प्रधानमंत्री का संदेश पहुंचाया. भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद कार्यकर्ताओं की यह मेहनत पार्टी के प्रति उनके लगाव और प्रेम का परिचायक है.

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सोशल मीडिया व आईटी सेल की प्रदेश स्तरीय मिटिंग ZOOM App के माध्यम से हुई.

इसकी जानकारी देते हुए सारण जिलाध्यक्ष नदीम अख्तर अंसारी ने बताया कि बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रुप से चर्चा की.

सभी प्रदेश व जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया की सक्रिय रूप से सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की बातों और विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाऐं. केन्द्र व नीतीश सरकार के विफलताओं के साथ 15 सालों के कुशासन को उजागर करे.

बैठक में सभी प्रदेश सचिव, जिलों के जिलाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष व उनकी कमिटी के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.

0Shares

माँझी: माँझी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत दाउदपुर में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिठ्ठी को जनता  तक वितरण कर सरकार के कार्यो को बताया.

उन्होंने कहा कि आज देश मे PPE कीट और मास्क तैयार हो रहा है. साथ ही साथ वेंटिलेटर की भी संख्या बढ़ाई गई है. केंद्र सरकार हर समस्या का निदान कर रही है. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत सभी विधानसभा मे उनके कार्यकर्ता चिठ्ठी वितरण कर सरकार के कार्यो का लेखा जोखा बतायेंगे.

युवा नेता माँझी विधानसभा अमरजीत कुमार सिंह ने आम जन से नरेन्द्र मोदी की चिठ्ठी की सराहना करते हुए पढ़ने का आग्रह किया.

मौके पर उमेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष जयकिशोर सिंह, शारदानंद सिंह, हेमनरायण सिंह, अनिल राम, उमा सिंह, गुड्डू सिंह, त्रिलोकी सिंह, संजय सिंह आदि शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने प्रदेश के अनुमोदन के बाद भाजपा के सात मोर्चा के जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा कर दी है.

शनिवार को जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि प्रदेश ईकाई से अनुमोदन के उपरांत सभी मोर्चों की घोषणा विधिवत रूप से किया गया. जिलाध्यक्ष ने बताया इन मोर्चों के गठन एवं घोषणा के बाद जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी और संगठन के कार्य में तेजी आएगी. जिलाध्यक्ष ने यह भी बताया इन मोर्चा के जिलाध्यक्ष जल्द से जल्द अपनी कार्यसमिति बनाकर जिलाध्यक्ष के स्वीकृति के बाद ही इसकी विधिवत घोषणा करेंगे.

मोर्चा   –   जिलाध्यक्ष/जिला संयोजक
युवा मोर्चा – कुमार भार्गव
महिला मोर्चा  – अनु सिंह
किसान मोर्चा –  बबलू मिश्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा – सरदार राजू सिंह
अनुसूचित जाति मोर्चा – नागेश्वर बैठा
अनुसूचित जनजाति मोर्चा – त्रिलोकी शर्मा
पिछड़ा मोर्चा – दयानंद उर्फ पप्पू चौहान
आईटी सेल जिला संयोजक- निशांत राज को बनाया गया है.

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह व जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सभी लोग कार्य करने में निपुण एवं भाजपा के प्रति निष्ठावान लोग हैं. इनके उज्जवल भविष्य और नए दायित्व की शुभकामनाएं भी दी. शुभकामना और बधाई देने वालों में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, राजेश ओझा, महामंत्री शांतनु कुमार, रामाशंकर शांडिल्य, अनिल कुमार सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, लक्ष्मी ठाकुर, सीमा सिंह, गायत्री देवी, तारा देवी, बलवंत सिंह, नितिन राज वर्मा आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra (संतोष कुमार बंटी): बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर है. चुनाव आयोग से मिल रहे निर्देशों के अनुसार कार्यो में तेजी आई है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपना भाग्य आजमाने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है. जनता के बीच जनसंपर्क अभियान कोरोना सहायता के बहाने प्रारंभ भी हो चुका है. सभी जनता के बीच अपने को भावी प्रत्याशी बता रहे है और उन्हें अपनी ओर आकर्षित कर रहे है.

जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र में दलों की स्थिति 
सारण जिले में 10 विधानसभा क्षेत्र है. जहां मुख्य रूप से बीजेपी, जदयू और राजद के प्रत्याशियों का दबदबा कायम रहता है. हालांकि ये बात अलग है कि गठबंधन में सभी पार्टियों एक दूसरे के साथ और विरोध में खड़ी होकर सरकार बनाती रहती है.

फिलहाल जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी के दो, छपरा से डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर से शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, जदयू से एक एकमा से मनोरंजन सिंह धूमल, राजद से 6 मढ़ौरा से जितेंद्र राय, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, तरैया से मुद्रिका राय, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, परसा से चंद्रिका राय, सोनपुर से रामानुज प्रसाद एवं कांग्रेस से एक मांझी से विनयशंकर दुबे विधानसभा के सदस्य है.

लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में भावी प्रत्याशियों के जमावड़ा है. सभी अपने-अपने अनुसार जनता को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है. ऐसे में कोरोना वायरस और Lockdown ने उन्हें जनता के बीच पहुंचने और अपने को उनका असली हमदर्द कहलाने का भरपूर मौका दिया है. लेकिन इस कोरोना काल मे वर्तमान विधायकों की सक्रियता थोड़ी कम दिखी. भले ही इसका कारण जो हो लेकिन इसके बावजूद भी कुछ विधायक अपने प्रयास और कार्यो के साथ जनता के बीच खड़े थे.

विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे अधिक प्रत्याशियों की संख्या फिलहाल छपरा विधानसभा सीट से दिख रही है. जहां सभी प्रत्याशी एक ही दल से अपनी उम्मीदवारी बता रहे है. ऐसी ही हालात तरैया, अमनौर, मढ़ौरा और मांझी विधानसभा क्षेत्र के भी है. जहां सभी भावी प्रत्याशी युद्ध स्तर पर जनता के बीच जाकर अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे है.

बहरहाल अभी अनुमान के मुताबिक चुनाव में 4 माह शेष है. इस बीच लगभग सभी विधानसभा क्षेत्र से अभी और नए भावी प्रत्याशी सामने आएंगे. 

0Shares

Chhapra: छपरा के गुदरी में जलजमाव की समस्या को झेल रहे स्थानीय निवासी और दुकानदारों को शीघ्र राहत देने के लिए स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने जलजमाव की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया है. इस दौरान नगर निगम के डिप्टी मेयर नागेंद्र राय से वस्तुस्थिति की जानकारी विधायक ने ली. इस दौरान विधायक ने कहा की आम जनजीवन जलजमाव से वहां काफ़ी प्रभावित है जिसका निवारण अत्यंत ही आवश्यक है.

विधायक ने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरुरत नहीं है. जलजमाव के मुख्य कारण को चिन्हित करते हुए इसका निवारण करें.-विधायक ने नाला पुलिया जहाँ भी अवरोध है उसको शीघ्र साफ करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की स्थानीय निवासियों के सहयोग से अविलंब नगर निगम सार्थक पहल करते हुए इस समस्या को हल करे.

विधायक ने कहा की जरुरत पड़ी तो वरीय अधिकारी और मंत्री स्तर तक इस मुद्दे को ले जाया जाएगा, क्योंकि समस्या से निजात काफ़ी आवश्यक है.इस दौरान राजेश फैशन,वार्ड पार्षद शम्भू बैठा मौजूद थे.

0Shares

बनियापुर: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 73वें जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड के मुस्लिमपुर में ‘गरीब सम्मान दिवस’ का आयोजन किया गया.

जिसमें सैकड़ों गरीबों एवं आम लोगों को भोजन कराया गया. यह आयोजन पार्टी की राज्य कमिटी के निर्देश पर किया गया. जिसमें राजद प्रखण्ड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया उमाशंकर साहू, राजद के वरिष्ठ नेता सोहन राय, जेपी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दिनेश पाल, युवा कार्यकर्ता ओम प्रकाश राय, केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी राजेश चंद्रा, सरोज कुमार, रामनाथ राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

यह आयोजन राजद के प्रांतीय उपाध्यक्ष तथा जेपी विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं सारण शिक्षक निर्वाचन विधान परिषद के भावी प्रत्याशी प्रोफेसर डॉ लाल बाबू यादव द्वारा किया गया. 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों मे होगा. इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो दो की टोली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर मिलेंगे.

यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है. सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे. सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे.

पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा- मकेर बूथ नंबर – 187

सांसद राजीव प्रताप रूढी- अमनौर हरनरायन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपूर, मिश्रवलिया

विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा- अमनौर, बगहि बूथ नंबर 1

प्रियंका सिंह, आता नगर, बूथ नंबर 142

विधायक सीएन गुप्ता, भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा सदर पूर्वी चिरांद

प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमण, साहेबगंज छपरा

प्रियंका सिंह, आता नगर बूथ नंबर 142

तारकेश्वर सिंह, मशरख, हरपुर जान बुथ नंबर 1

जनक सिंह, तरैया, इसुआपुर दोईला

विनय सिंह, सोनपुर, नया गाँव

लालबाबू राय, मढ़ौरा, ओल्हनपुर

नागेंद्र राय, मढ़ौरा, असोईया

मनोज सिंह, मढ़ौरा, भावलपुर

हेम नारायण सिंह, मांझी

राणा प्रताप डब्लू, मांझी

कामेश्वर सिंह मुन्ना, एकमा

बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला 

वेद प्रकाश उपाध्याय, रामपुर कला

रमेश प्रसाद, रीविलगंज

राहुल राज, मुकरेरा, बुथ नंबर 37

अरुण कुमार सिंह, बूथ नंबर 252,253,212,213

अशोक सिंह टाँड़ी प्रभुनाथ नगर

जय राम सिंह बिशुनपुरा

डॉ विजया रानी बूथ संख्या 236

वरुण प्रकाश, दलदली बजार, हिरा पैलेश

रामा कांत सोलंकी- बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह -छपरा सदर 

संजय सिंह- छपरा सदर पश्चिमी 

इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करने साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान शुरू करेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

 

0Shares

अमनौर: विधानसभा के 32 पंचायत अध्यक्ष एवं प्रखंडो के प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई. कई अहम फ़ैसले लिए गए. छात्र रालोसपा के मकेर प्रखंड अध्यक्ष पंकज राय, अमनौर प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव और परसा प्रखंड अध्यक्ष मंदीप सिंह ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मज़बूत कर दिया गया जल्द लोगों से जनसंपर्क के लिए अभियान चलाया जाएगा.

इस मौक़े पर छात्र रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से असली लड़ाई शुरू हुई है हम सभी को इसके लिए उनको सुरक्षा के तौर पे जागरूक करते हुए टीम की ओर से मास्क का वितरण भी किया जाएगा. अमनौर विधानसभा में एक अच्छे नेतृत्व की ज़रूरत है जो जनता के हक़ के लिए मज़बूती से काम कर सके जिसके लिए छात्र लोग बिलकुल तैयार है.

बैठक में जिला प्रभारी इरफ़ान आलम और पंचायत अध्यक्ष सतीश यादव, अभिषेक यादव, कुनाल सिंह, बिपिन साह, राजेश राम, प्रिंस मिश्रा, राहुल सिंह और अमरनाथ कुशवाहा और अन्य पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिले में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार का वीडियो कन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत संवाद कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम को सुनने के लिए   कार्यकर्ताओ में काफी उत्साह देखा गया. कार्यक्रम के संबंध में जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने बताया कि  जिले में मुख्यमन्त्री का वीडियो संवाद कार्यक्रम सफल रहा ,जहाँ बड़ी संख्या में जद यु के सभी स्तर के साथियो ने जूम ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुन लाभान्वित हुए.

सभी कार्यकर्ता मुख्यमन्त्री द्वारा दिए गए निर्देशो पर अमल करेंगे. जिले के 2924  बूथ के अध्यक्ष सचिव,20 प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष ,उनका कार्यकारिणी समिति,जिले के 323 पंचायत अध्यक्ष और कार्यकारिणी, जिले के सभी प्रकोष्टो के  प्रखंड कार्यकारिणी , नगर निगम नगर पंचायत ,जिला कार्यकारिणी सहित पार्टी के सभी क्रियाशील साथियो ने ऐप से जुड़कर मुख्यमन्त्री का संवाद सुना. जहाँ कार्यकर्ताओ को संबोधित कर मुख्यमन्त्री ने सरकार की जन कल्याणकारी महती योजनाओ का प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुंचाने की बात कही.

वही मुख्यमन्त्री ने संवाद में कहा कि कोरोना महामारी में कोरेंटाइन केन्द्रो पर अन्य राज्य के अपेक्षा बिहार में हर संभव बेहतर व्यवस्था प्रवासियों को दिया गया. वही उनके लिए गांव मे ही सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. बिहार के श्रमिको को अब पलायन की आवश्यकता नही, उनके स्किल के अनुसार बिहार में रोजगार मुहैया होगा. वही आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर कार्यक्रताओ को मुख्यमन्त्री ने टिप्स दिए.

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सारण जिला युवा जदयू के प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी के साथ संवाद किया. मुख्यमंत्री ने सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी लोग तक पहुँचाने का निर्देश दिया. साथ ही सभी से सोशल साइट के माध्यम से पार्टी के नीतियों, सिद्धांतों और कार्यों का को जनता तक पहुँचाने को कहा.

इस अवसर पर सारण जिला युवा जदयू अध्यक्ष डॉ विशाल सिंह राठौर ने कहा कि सारण जिला में सभी युवा मुख्यमंत्री के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों में निष्ठा व्यक्त करते हुए बड़ी संख्या में पार्टी में आ रहे हैं. पार्टी के द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है उसको युवा जदयू जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है. साथ ही साथ कोरोना काल में लगातार लोगों की सेवा कर उन्हें मास्क और भोजन की व्यवस्था कर पार्टी हित में कार्य करने का काम किया है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न कोरोनटाईन सेंटरों की जांच कर वहां की समस्याओं को देखने का कार्य और उसके निदान के लिए प्रयासरत हुआ है. युवा जदयू के कार्यकर्ता और पदाधिकारी इस कोरोना काल में और चुनावी मूड में भी हर परिस्थिति से जूझने को तैयार हैं. उनको पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों पर और अपने कुशल नेतृत्व पर पूरा भरोसा है क्योंकि जनता ने पिछले 15 साल के पति-पत्नी का भी शासन देखा है. जिसमें अपहरण, बेरोजगारी और जातिगत नक्सली संगठन बड़ी-बड़ी नरसंहार दिनदहाड़े महिलाओं का चीरहरण विद्यालय के नाम पर चरवाहा विद्यालय का वह स्वरूप देखा है. इसलिए बिहार की जनता उनके कार्यकाल से त्रस्त होकर बिहार से बाहर जाने का पलायन किया था. ऐसी स्थिति में 2005 के बाद बिहार में जब सुशासन की सरकार बनी तब लोगों ने चैन का साथ लिया और कानून का राज कायम हुआ. शिक्षा में विकास का स्तर बढ़ा महिलाओं को आरक्षण देने का काम हुआ लड़कियों के स्कूल जाने की व्यवस्था बिहार सरकार ने किया ऐसे बहुत सारे कार्य हैं. जो जनहित में बिहार सरकार ने अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए किया. इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि बिहार की जनता एक बार फिर से नीतीश कुमार को दुबारा अपना नेतृत्वकर्ता मानेगी.

0Shares