Chhapra: सारण जिले में जदयू की करारी हार के बाद अब इसका साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव में 4 सीटों पर जदयू ने अपने प्रत्याशी खड़े किये थे जिनमे से किसी को भी जीत हासिल नहीं हो सकी और जिले में पार्टी का खाता भी नहीं खुल सका. 

गुरुवार को जदयू की सारण जिला महिला अध्यक्ष व विधानसभा चुनाव में मांझी से पार्टी की प्रत्याशी रही माधवी सिंह ने अपने पद और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी.

आपको बता दें कि चुनाव परिणाम में माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं थी. जबकि उनके लिए चुनाव प्रचार करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रैली की थी. बावजूद इसके चुनाव में उनकी हार हुई.  

0Shares

Chhapra: बिहार में एनडीए की स्थिर सरकार बनेगी. विकास कार्यों की रफ्तार अब तेज होगी. उक्त बातें महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कही.

A valid URL was not provided.

उन्होंने बिहार में एनडीए की सरकार बनने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि केंद्र और बिहार की सरकार अब मिलकर बिहार का विकास करेंगी. हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इसकी पूरी व्यवस्था होगी.

भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ है. पिछले चुनाव में भाजपा को 2 सीटें मिली थी. इस बार भाजपा को 3 सीटें मिली हैं.

इस अवसर पर जिला महामंत्री शांतनु कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, कुमार भार्गव, निशांत राज, नितिन राज वर्मा, अमरजीत कुमार सिंह, बलवंत सिंह, रवि कुमार, फनिन्द्र सिंह मुखिया आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद बुधवार को भाजपा ने जश्न मनाया. इस दौरान एक दूसरे को लड्डू खिलाकर और आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.

दूसरी बार छपरा सीट से चुनाव जीतने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में छपरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि इस बार की जीत जनता की जीत है. जनता ने जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

उन्होंने कहा कि बचे हुए सभी कार्य पूरे किये जायेंगे. एनडीए की सरकार बन रही है. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यों को देखते हुए जनता ने मतदान किया है. उन्होंने कहा कि छपरा शहर को जल्द ही जलजमाव से मुक्त करने के प्रयास शुरू किये जायेंगे. पहले टर्म से बेहतर कार्य किये जायेंगे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा म्युनिसिपल चौक पर एनडीए को पूर्ण बहुमत मिलने पर विजय उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने सभी को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मनाई तथा लड्डू खिलाकर सभी को बधाई दी. 

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा केंद्र सरकार की योजनाओं को देखते हुए बिहार की जनता ने एनडीए को जनादेश दिया है. बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. एनडीए के कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत का नतीजा है आज बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

इस अवसर पर छपरा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ सी एन गुप्ता, उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, अनिल कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह अधिवक्ता, कुमार भार्गव, निशांत राज, वीरेंद्र नाथ गुप्ता, अनिल सिंह, धर्मेंद्र चौहान, अन्नू सिंह, राजेश फैशन आदि सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाज़ी कर खुशी का इजहार किया.

0Shares

Manjhi: विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने लगे हैं. सारण के मांझी विधानसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार सत्येन्द्र यादव ने भारी मतों से जीत हासिल की है. सत्येन्द्र यादव को मांझी में 58 हज़ार 863 वोट मिले हैं. मांझी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार राणा प्रताप सिंह दूसरे स्थान पर रहे. राणा प्रताप को लगभग 33709  वोट मिले. वहीं मांझी से NDA उम्मीदवार माधवी सिंह तीसरे स्थान पर रहीं. माधवी सिंह को 28855  वोट मिले हैं.

मांझी से लोजपा उम्मीदवार सौरभ पांडेय छठे स्थान पर रहे, उन्हें 3580 मत प्राप्त हुआ है. वहीं मांझी से रालोसपा के ओम प्रकाश कुशवाहा को 10 हज़ार से अधिक वोट मिले, ओम प्रकाश कुशवाहा चौथे स्थान पर रहे. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार विजय प्रताप सिंह को 7 हज़ार से अधिक वोट मिले हैं. विजय प्रताप मांझी में पांचवे स्थान पर रहे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आयेंगे. चुनाव तीन चरणों में संपन्न हुआ था. विधानसभा चुनाव के परिणाम का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहें है.

बात अगर एग्जिट पोल के आकड़ों की करें तो महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती दिख रही है. वही एनडीए को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

हालांकि परिणाम आज आयेंगे फिर यह तय हो जायेगा कि बिहार में तेजस्वी युग की होगी शुरुआत या फिर जनता नीतीश पर विश्वास जताएगी.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा शहर की खुशहाली, समृद्धि और विकासात्मक परिवर्तन लाकर आपकी आशाओं पर खरा उतरूंगा. यही मेरा एजेंडा है. यही मेरी प्रतिज्ञा है और यही मेरा संकल्प भी है. उक्त बातें छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने विभिन्न जगहों पर अपनी पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही.

पदयात्रा दालदली बाजार छपरा स्थित कार्यालय से निकलकर गांधी चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार तिनकोनिया, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए साहेबगंज सोनारपट्टी मार्ग से अपने कार्यालय स्थल दालदली बाजार पर पहुंचकर समाप्त हुई.

मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर को छपरा के हवाई अड्डे में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. इसको लेकर चल रही तैयारियों का शुक्रवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने निरीक्षण किया. उनके साथ भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा भी मौजूद थे.

इस दौरान सांसद श्री सिग्रीवाल ने बताया की प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होने वाली है. उन्होंने बताया कि इसी मैदान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी चुनावी सभा को संबोधित कर चुके हैं. उनके बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए छपरा आ रहे हैं. जिसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अनुमति के अनुसार 25000 लोग रैली में शामिल हो सकेंगे. वही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न स्थानों पर बड़े स्क्रीन लगाकर लोगों तक प्रधानमंत्री की बातों को पहुंचाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी को सैनिटाइजर और मार्च दिया जाएगा.

सांसद श्री वालों ने बताया कि प्रधानमंत्री की रैली से सारण प्रमंडल की 24 सीटों पर सीधा असर देखने को मिलेगा. सभी सीटों पर कमल खिलेगा, तीर चलेगा और नाव से भवसागर पार होगा. लोग प्रधानमंत्री की बातों को सुनने के लिए पहुंचेंगे और उनकी विकास के कार्यों को जानेंगे.

वही सारण भाजपा के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग के सभी दिशानिर्देशों को अक्षर से पालन किया जा रहा है. रैली को लेकर हवाई अड्डे के मैदान में पूरब की ओर से आम लोगों की इंट्री बनाई गई है. रैली को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. इस दौरान महामंत्री शांतनु कुमार मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुमार भार्गव समेत भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सारण, सिवान, गोपालगंज और वैशाली के 16 विधानसभा में बुधवार को धुआंधार चुनावी सभा की. 1 दिन में तेजस्वी यादव ने 16 जनसभाओं को संबोधित किया. सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे तक तेजस्वी यादव की लगातार जनसभा होती रही.

सारण जिले के तरैया में योगीराज देवराहा बाबा कॉलेज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं लहलादपुर के हाई स्कूल मैदान, मढ़ौरा के गोरा मध्य विद्यालय के समीप के मैदान में, रिविलगंज टेकनीवास के समीप मैदान में एवं गरखा के जनता हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को तेजस्वी यादव ने संबोधित किया.

1 दिन में लगातार सारण के 5 विधानसभा में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सभी जन सभाओं में सरकारी नौकरी देने की बात कही एवं राजद द्वारा जारी किए गए घोषणापत्र को 5 साल के अंदर पूरा करने की बात कही.

0Shares

Chhapra: एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार डॉ सी एन गुप्ता 118 छपरा विधानसभा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भाजपा के जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, मंडल भाजपा के पूर्व अध्यक्ष भाई योगेंद्र सिंह, भाई बिरेंद्र सिंह, विपिन सिंह शंभू पांडे एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पवन सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

अपने संबोधन में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा जनता को जनार्दन मानती है. उसकी सेवा ही हमारा धर्म है. डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैंने निष्ठा से छपरा वासी की सेवा की है आपके आशीर्वाद से जीतकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

अध्यक्षता रवि भूषण मिश्रा एवं संचालन पवन सिंह ने किया. इस अवसर पर रमाकांत सिंह सोलंकी, धर्मेंद्र सिंह चौहान, रणजीत सिंह, राजेश फैशन, राजेश सिंह, रजनीकांत, राकेश सिंह, महेश गुप्ता, गामा सिंह, नागेंद्र राय, संजय भारती, रंजीत वर्मा, अनुज सिंह, अखिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, जयप्रकाश चौधरी, राजेश चौधरी, सुधीर सिंह, अनुरंजन कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी का पूरा दारोमदार लेकर चल रहे हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है और वो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है.

शुक्रवार को अपनी एक रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कोविड-19 महामारी के दौरान ‘घर में बंद रहने’ का आरोप लगाया है. उन्होंने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे.

तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सभी को एकसाथ लेकर चलेगी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि आपलोगों का आशीर्वाद है न?

0Shares