Chhapra: छपरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा शहर की खुशहाली, समृद्धि और विकासात्मक परिवर्तन लाकर आपकी आशाओं पर खरा उतरूंगा. यही मेरा एजेंडा है. यही मेरी प्रतिज्ञा है और यही मेरा संकल्प भी है. उक्त बातें छपरा से निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र साह मुखिया ने विभिन्न जगहों पर अपनी पदयात्रा के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही.
पदयात्रा दालदली बाजार छपरा स्थित कार्यालय से निकलकर गांधी चौक, मौना चौक, साढ़ा ढाला, कचहरी स्टेशन, जोगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, सरकारी बाजार तिनकोनिया, साहेबगंज चौक, थाना चौक होते हुए साहेबगंज सोनारपट्टी मार्ग से अपने कार्यालय स्थल दालदली बाजार पर पहुंचकर समाप्त हुई.
मौके पर डॉ हरिओम प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में समर्थक शामिल थे.