Chhapra: बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन डॉ. लाल बाबू यादव ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इसके पूर्व सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों से आए सैकड़ों शिक्षकों के साथ उन्होंने मलखाना चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर परिसर में एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एक व्यक्ति के हाथों में गिरवी हो गई है जिसे छुड़ाने का संकल्प इस बार सभी शिक्षकों नें व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा की मेरी चुनावी प्राथमिकताओं में नियोजित शिक्षकों को सामान काम के लिए सामान वेतनमान तथा पुरानी सेवा शर्तों को पुनः लागू करवाने के साथ हीं वितरहित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान, संस्कृत, मदरसा के शिक्षकों को अन्य शिक्षकों के भांति हीं तथा आर्थिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि सम्मिलित है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. पिछले तीन वर्षों से वे शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षकों से संपर्क एवं संवाद कर रहे थे जिसका सुखद परिणाम चुनावी सफलता के रूप में हमे देखने को मिलेगा.

https://www.facebook.com/watch/?v=619161438757003/

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. नामांकन 5 अक्टूबर तक होगा.

विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है.

शुक्रवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के राजनीति शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ लाल बाबू यादव ने प्रेस वार्ता कर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वे 3 अक्टूबर को नामांकन करेंगे.

इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मान सम्मान के लिए वे चुनाव मैदान में उतर रहें है. उन्होंने कहा कि 18 वर्षों से जो इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहें है उनको हटाने का समय आ गया है.

नामांकन के पूर्व जिला स्कूल के सामने अम्बेडकर भवन में सभा का आयोजन किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को वोटिंग की जाएगी. फिलहाल किस पार्टी से किसे टिकट मिलेगा यह अभी तय नहीं हो सका है” वहीं दूसरी तरफ विधायक बनने की चाहत में छपरा में डेढ़ दर्जन अधिक नेता लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं.

शहर में जलजमाव बीते कुछ सालों में बड़ा मुद्दा बन गया है, चुनाव के समय लोगों के बीच इस बात की चर्चा है कि जिन इलाकों में ज्यादा जलजमाव है उन इलाकों में नेता कैसे वोट मांगने जाएंगे, शहर के जो इलाके जलमग्न हो गए हैं उनमें इलाके के लोगों का कहना है कि यदि कोई भी वोट मांगने आया तो सबक सिखाया जाएगा.

आपको बता दें कि छपरा शहर के आधा दर्जन से अधिक इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. कई सालों से जनप्रतिनिधियों द्वारा बस आश्वासन ही मिला है, लेकिन इन इलाकों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है, जो मोहल्ले जल जमाव से पूरी तरह से त्रस्त हैं, उनमें प्रभुनाथ नगर, शक्ति नगर, उमा नगर कटहरी बाग, गुदरी, सरकारी बाजार, मौना, गांधी चौक से दक्षिण, भगवान बाजार थाना रोड समेत कई अन्य इलाके हैं.

इलाके के लोगों का कहना है कि चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधियों को जलजमाव की समस्या याद आ रही है, लोग वोट मांगने आने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाने की बात कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग सोशल मीडिया पर जनप्रतिनिधियों को कोसते कोसते थक गए हैं, लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.हर रोज सोशल मीडिया पर शहर के कई मुहल्ले की तस्वीरें सामने आ रही है, जो पूरी तरह से जलमग्न है लोग इसके लिए नगर निगम और जनप्रतिनिधियों को खूब खुश रहे हैं, हालांकि लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जिन इलाकों में सड़कों पर कई फीट पानी लगा हुआ है उधर नेता जनसम्पर्क कैसे करेंगे. पिछले 5 सालों में ना तो प्रभुनाथ नगर की समस्या का समाधान हुआ, ना ही खनुआ नाला साफ हो सका, यहीं नहीं शहर के कई और इलाके जलमग्न होने लगे.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के चौथे दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन किया. नामांकन करने वालों में एनडीए समर्थित प्रत्याशी डॉ चंद्रमा सिंह, CPM समर्थित प्रत्याशी केदारनाथ पांडेय, निर्दलीय डॉ रंजीत सिंह और जेपीयू के पूर्व कुलसचिव  डॉ अशोक कुमार यादव ने नामांकन किया.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए अबतक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. नामांकन को लेकर सुबह से ही आयुक्त कार्यालय  के बाहर गहमा गहमी दिखी. प्रत्याशियों के समर्थक जुटने लगे थे. 

बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में सूबे के पांच जिलों (सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. 

 

0Shares

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर नामांकन का आज चौथा दिन है. आज नामांकन के रफ्तार पकड़ने की संभावना है.


मिली जानकारी के अनुसार आज पार्टियों के समर्थित उम्मीदवार के साथ साथ कई निर्दलीय प्रत्याशी भी नामांकन करेंगे. आज नामांकन करने वालों में सीपीएम समर्थित केदारनाथ पांडे, भाजपा समर्थित डॉ चंद्रमा सिंह, निर्दलीय डॉ रंजीत कुमार शामिल है.

नामांकन सारण के आयुक्त कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त आर एल चौंगथू के समक्ष दाखिल होगा. अब तक केवल एक प्रत्याशी निर्दलीय लालू प्रसाद यादव ने ही नामांकन किया है.

0Shares

Patna: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी. पहले चरण में 71 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है.

नामांकन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर तक चलेगी. 12 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. मतदान 28 अक्टूबर को होगी. वही परिणाम 10 नवम्बर को आएंगे.

बिहार में फिलहाल किसी भी गठबंधन में सीटों का बंटवारा नही हो सका है.

0Shares

Patna: मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोडा के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग के पूर्ण दल ने बिहार के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से पटना में मुलाकात की. जनता दल यूनाईटेड ने मांग की कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं के बीच मतदान पर्ची वितरित करने की जिम्मेदारी ले. पार्टी ने आयोग की बैठक में सीमित संख्या में लोगों की उपस्थिति पर चिंता व्यक्त की.

कांग्रेस ने दस मतदान केन्द्रों के बीच एक चिकित्सा दल तैनात करने की मांग की. दूसरी ओर लोक जनशक्ति पार्टी ने आग्रह किया कि पंचायत चुनावों की तर्ज पर विधानसभा चुनाव के मतदान केन्द्र हों.

बाद में आयोग का दल सारण, सीवान, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर सहित 26 जिलों के पुलिस आयुक्तों और जिला मजिस्ट्रेटों के साथ पटना में समीक्षा बैठक की गई.

निर्वाचन आयोग का यह दल आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य के तीन दिन के दौरे पर है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त के साथ निर्वाचन आयुक्त सुशील चन्द्र और राजीव कुमार भी हैं. आयोग के इस दल ने कल बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी और नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. बिहार अकेला ऐसा राज्य है जहां कोविड-19 महामारी के दौरान विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं.

निर्वाचन आयोग कल गया जाएगा, जहां 12 जिलों के जिला मजिस्‍ट्रेटो और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी. इन जिलों में औरंगाबाद, कैमूर और रोहताश शामिल है. दिल्‍ली वापसी से पहले निर्वाचन आयोग बिहार के मुख्‍य सचिव, गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ समीक्षा बैठक करेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा का चुनाव भारतीय राजनीति में बहुत खास होने वाला है. कोरोना संक्रमण काल मे हो रहे इस चुनाव में बहुत कुछ बदला बदला सा नज़र आएगा. भारतीय चुनाव में बदलाव की शुरुआत बिहार से होने जा रही है.

वैसे भी भारतीय राजनीति में बड़े बड़े कार्यक्रमों का शंखनाद भी बिहार से ही होता है, चाहें वह किसी राजनीतिक पार्टी की रथयात्रा के प्रारंभ करने को बात हो या पदयात्रा की. बिहार के राजनीतिज्ञों का आशीर्वाद कार्यक्रम को सफ़ल जरूर बनाता है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नही है मतलब इस बार शुरुआत खुद निर्वाचन आयोग कर रहा है.

बिहार चुनाव 2020 को लेकर तिथि की घोषणा हो चुकी है. 3 चरण में राज्य के 243 सीटों पर चुनाव होने है. ऐसे में कोरोना के बीच चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष के साथ स्वस्थ रूप से कराना एक चुनौती तो है. लेकिन इसके लिए मुकम्मल तैयारी पूरी है.बिहार चुनाव में इस बार मतदाताओं को रिझाने के लिए राजनीतिक पार्टियों को एड़ी चोटी का जोड़ लगाना होगा. आम तौर पर सभाओं में भीड़ जुटाने को लेकर राजनीतिक पार्टी उड़नखटोला का सहारा लेती है. दूर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश में उड़नखटोला के मंडराने के साथ ही भीड़ जुट जाती है. कुछ उड़नखटोला को देखने आते है तो कुछ उसके ज़मीन पर उतारने से आकाश में उड़ने तक की घटना को देखने. भीड़ जुटती है तो नेता गदगद होते है.

लेकिन इस चुनाव शायद ऐसा कुछ नही दिखे. कारण है कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन. बिहार चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों की रैली इस बार वर्चुअल होने वाली है. जिसके कारण आसमान में उड़नखटोला का उड़ना ना के बराबर है.उधर इस बार के विधानसभा चुनाव प्रचार में कोविड महामारी के कारण कई बदलाव किए गए है. साथ ही विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है.

चुनाव आयोग के निर्देश पर राजनीतिक पार्टी की चुनावी सभा के लिए जिला निवार्चन पदाधिकारी द्वारा स्थल का चयन कर उसमे आने जाने के रास्तों के प्रबंध किया जाना है.इन चुनावी सभा स्थलों में आने वालों के लिए सामाजिक दूरी का पूरा ख्याल रखने के लिए व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए है. कोविड महामारी के दिशानिर्देशों के पालन के लिए नोडल जिला स्वास्थ्य अधिकारी की पूरी व्यवस्था में सम्मिलित होंगे और उनकी जिम्मेवारी होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि सभा स्थल पर पहुंचने वालों की संख्या राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के दिशानिर्देशों से अधिक ना हो.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन का आज तीसरा दिन है. विधान परिषद की इस सीट के लिए अबतक एक नामांकन हुआ है.

मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी लालू प्रसाद यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. लालू प्रसाद यादव पंचायत से लेकर सांसद तक के चुनाव को लड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाते है. लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने नामांकन किया था हालांकि उन्हें सफलता नही मिली थी.

आपको बता दें कि मढ़ौरा प्रखण्ड के जादो रहीमपुर निवासी लालू प्रसाद यादव ने इससे पूर्व भी पंचायत से लेकर सांसद के चुनाव के लिए नामांकन तो किया. राजद सुप्रीमो से मिलते जुलते नाम के कारण उन्होंने सुर्खियां तो खूब बटोरी पर अबतक कामयाबी नही मिल सकी है.

आपको बता दें कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में बिहार के 5 जिलों ( सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण) के शिक्षक मतदाता मतदान करते है. चुनाव के नामांकन के लिए सारण प्रमंडल के आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में नामांकन हो रहा है.

0Shares

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद की इकाई बजरंग दल ने इस बार सारण ज़िले के दो विधानसभा सीटों पर संघ विचार परिवार के प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान किया है.

मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंग दल के ज़िला सह संयोजक पप्पू सिंह ने कहा कि कल के कार्यकर्ता हर दुःख सुख में समाज के लिए हमेशा खड़े रहते है. लेकिन सारण के किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा कार्यकर्ताओं की समस्याओं के लिए कभी भी कोई कारगर कदम नही उठाया गया. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सफ़ाई की से लोग जूझ रहे है.

उन्होंने बताया कि ऐसे में बजरंग दल ने निर्णय लिया है कि अपनी विचारधारा का प्रत्याशी चुनाव में उतारने का निर्णय हुआ है.

इस अवसर पर ज़िला सह संयोजक संजय राय, आदित्य, बजरंगी आदि उपस्थित थे.

0Shares

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ रणजीत कुमार से खास बातचीत

0Shares