Chhapra: बिहार विधान परिषद् चुनाव के मतदान के बाद पत्रकार वार्ता में निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय और उनके पुत्र काफी आत्मविश्वास में दिखें. चेहरे पर हंसी लिए वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिखे.

   MLC ELECTION: जानिए, प्रखंडवार क्या रहा मत प्रतिशत

उन्होंने कहा कि जीत हार का फैसला तो सात अप्रैल को होगा पर जनप्रतिनिधियों ने उनके पक्ष में मतदान किया है. मतदान के समय हर बूथ पर उत्साह देखा गया. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने पार्टी के प्रत्याशी को नकार दिया है. जिस प्रत्याशी ने थोड़ी मेहनत की है उसे कुछ मत मिलेंगे लेकिन जिस प्रत्याशी को कोई जानता तक नहीं उन्हें हार ही मिलेगा.

विधान परिषद् चुनाव: मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

उन्होंने कहा कि जीत के बाद जनप्रतिनिधियों के हक़ के लिए लगातार प्रयास करेंगे. एक सवाल पर कि क्या वे जीतने के बाद दल में शामिल होंगे? उन्होंने कहा कि जीतने के बाद जैसा परिणाम मिला होगा उसी के अनुरूप फैसला लिया जायेगा.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान सभा के सारण स्थानीय प्राधिकार निकाय चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. सारण में कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए थे. सभी प्रखंड मुख्यालय पर बने बूथ पर जनप्रतिनिधियों ने मतदान किया. इस सीट पर 98.09% मतदान हुआ.

जहां सबसे अधिक लहलादपुर प्रखंड में 100% मतदान हुआ. वही मतदान का सबसे कम प्रतिशत रिविलगंज का रहा जहां 94.52% मतदान हुआ.

जानिए, प्रखंडवार मत प्रतिशत

इसके साथ ही 8 प्रत्याशियों की किश्मत मतपेटी में बंद हो गयी है.

जिनमे राजद समर्थित प्रत्याशी सुधांशु रंजन, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय, कांग्रेस के प्रत्याशी सुशांत कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बालमुकुंद चौहान, निर्दलीय लालू प्रसाद यादव शामिल हैं.

0Shares

यह चुनाव सूबे की सरकार बनाने बिगाड़ने नही बल्कि सारण के जन प्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई है: ई सच्चिदानंद राय

Chhapra: विधान परिषद प्रत्यासी ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि ग्राम सभा की कैबिनेट ही तय करेगा कि उनका प्रतिनिधि कौन होगा, विधान पार्षद के चुनाव में ग्राम पंचायतों के कैबिनेट की भूमिका होगी, प्रदेश कैबिनेट के मंत्रियों का भी कोई प्रभाव इनपर नही पड़ने वाला है. कारण कि यह सरकार बनाने बिगाड़ने की लड़ाई नहीं है बल्कि ग्राम सरकार को मजबूत करने की लड़ाई है और यह लड़ाई हम ने मजबूती से लड़ी है. जिसका परिणाम यह है कि सारण जिले का यह चुनाव जाति पाती से ऊपर उठकर पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई बन गई है. श्री राय मढौरा अमनौर के नवतन में पंचायत प्रतिनिधियों के संबोधन में बोल रहे थे.

श्री राय ने कहा कि हमारे राजनीति की शुरुआत पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान से शुरू हुई है और अंतिम क्षण तक मैं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मान करता रहूंगा. आज से 6 साल पहले जब मैंने चुनाव लड़ा था प्रदेश नेतृत्व का कोई भी बड़ा चुनाव प्रचार में नहीं आया था परंतु एक साजिश के तहत हमारा रास्ता रोकने पूरा कैबिनेट ग्राम पंचायतों में चौपाल लगा रहा है. परंतु मतदाता पंचायत प्रतिनिधि यह जानते हैं कि गांव की सरकार के लिए हमने जो लड़ाई शुरू की है. उसका एकमात्र मकसद यह है कि गांव के विकास से ही समृद्ध पंचायत और समृद्ध देश होगा और पंचायत प्रतिनिधि पंचायतों के कैबिनेट के फैसले ले सकेंगे. इसके लिए सरकार के द्वारा कई नीतिगत निर्णय कराने में मैं सफल भी रहा हूं. अब वार्ड पार्षदों को काम मिल रहा है, वार्ड पार्षदों को सम्मान मिल रहा है. वार्ड पार्षद आत्मनिर्भर बन रहे हैं और वार्ड पार्षद ही पंचायत के विकास की कहानी गढ़ रहे हैं. जिसे लेकर बड़े नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है और यही कारण है कि पंचायत प्रतिनिधियों के आवाज को बुलंद करने की सजा मुझे साजिश के तहत दी जा रही है.

यह बात पंचायत प्रतिनिधि समझ चुके हैं और पंचायत प्रतिनिधि की गोलबंदी सारण के सम्मान में मेरे जीत का इतिहास लिखने को आतुर है. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों के साथ पंचायत को मजबूत बनाने के संकल्प को जनप्रतिनिधियो का साथ मिल रहा है और सारण का यह परिणाम बिहार के राजनीति को नई दिशा देगा.

उन्होंने कहा कि हमारा पिछला संकल्प था पंचायतों को मिले उनके अधिकार और वेतन भत्ता पेंशन की लड़ाई का संकल्प है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. हमारा एक मात्र सपना यह है कि पंचायत मजबूत बने और पंचायत के विकास की गाथा पंचायत प्रतिनिधि ही लिखेंगे.

गांव के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने में पंचायत प्रतिनिधि ही सक्षम है. इसलिए पंचायत को मजबूत करना जरूरी है.

0Shares

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना केंद्र के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है. चार अप्रैल को सारण में स्थानीय निकाय के विधान परिषद के होने वाले चुनाव के लिए आयुक्त कार्यालय के प्रथम तल पर मतगणना कक्ष व बज्रगृह का निर्माण करवाया जाएगा.

वहीं जिले के सभी 20 प्रखंड मुख्यालय में मतदान का आयोजन किया जाएगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया था. जिसे आयोग ने अपनी मंजूरी दे दी है.

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दीवाल लेखन कार्य करवाने का निर्देश दे दिया गया है. साथ ही मतगणना कक्ष निर्माण को लेकर भी आदेश जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि विधान परिषद के चुनाव में आठ उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहें हैं.

0Shares

Chhapra: यह चुनाव सरकार बनाने बिगाड़ने की नही है सारण के सम्मान की लड़ाई है. सारण के जनप्रतिनिधियों की पहचान उनके प्रतिनिधि से होगी. जनप्रतिनिधियों के सहयोग मिल रहा है, आपार सहयोग से इसबार 4 हजार का आंकड़ा भी पर होगा. उक्त बातें विधान परिषद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे ई सच्चिदानंद राय ने कही.

पानापुर और मसरक प्रखण्ड में जनप्रतिनिधियों के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी से बेटिकट होने के बाद 5 प्रतिशत वोटो में कमी आयी तो निर्दलीय उम्मीदवारी से 15 प्रतिशत जनप्रतिनिधियों का समर्थन भी मुझे प्राप्त हुआ है.

जनप्रतिनिधि समझते है कि उनके प्रत्याशी इंजीनियर है और इंजीनियर हर कार्य को बहुत ही बेहतर तरीके से करते है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को एक ऐसा प्रतिनिधि चाहिए जो उनकी दलील रखने वाला शिक्षित हो, मैं इंजीनियर हूँ और हर काम को करने के लिए योजना तैयार करता हूँ. मेरी योजना में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिये सभी योजनाएं तैयार है. जिससे पंचायत एव जनप्रतिनिधियों के मान सम्मान में चार चांद लगेंगे.

उन्हें पंचायत में अधिकार सम्पन्न बनाने के साथ गाव की पंचायत सरकार को जमीन पर उतारने का सपना पूरा करना ही एक संकल्प है , जब जनप्रतिनिधि मजबूत होंगे तब ही पंचायत मजबूत होगा, वार्ड सदस्य ही ऐसे प्रतीनिधि है जो पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुचा सकते है और इनके सम्मान के लिए मैं सड़क से लेकर सदन तक आपकी आवाज बुलंद करने का संकल्प ले चुका हूं.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जन जन पार्टी को विस्तार प्रदान करने के उद्देश्य से संजीव ओझा और अमरेंद्र कुमार शर्मा को महासचिव का दायित्व दिया गया. डॉ प्रकाश ठाकुर को चिकित्सा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं युवा प्रकोष्ठ में राय विश्वविजय को जिला सारण का युवा उपाध्यक्ष बनाया गया.

मौके पर उपस्थित कार्यकारी प्रभारी पंकज चौधरी, युवा अध्यक्ष शशि शेखर, जिला प्रवक्ता अजय कुमार शर्मा, दिनेश पांडे गुड्डू एवं प्रवीण कुमार शांडिल्य आदि मौजूद रहे.

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार सिंह उर्फ़ टूना सिंह ने सभी को उनके दायित्व को पूरी निष्ठा से निर्वाहन करने की शुभकामनायें दी.

0Shares

जनप्रतिनिधियों का विश्वास मेरे साथ, अबकी बार 4 हजार पार: ई सचिदानन्द राय

Chhapra: बिहार विधान परिषद के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशी जनप्रतिनिधियों को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे है.

शुक्रवार को अमनौर में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए निवर्तमान एमएलसी बतौर निर्दलीय मैदान में उतरे ई सच्चिदानंद राय ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के अधिकार एव मान सम्मान की जो लड़ाई उन्होंने शुरू की थी वह अब रंग लाने लगा है. जिससे उसका असर इस चुनाव में दिखने लगा है. जनप्रतिनिधि मेरे पक्ष में गोलबंद है, जनप्रतिनिधियों को विश्वास है कि उनका पक्ष सरकार के पास रखने के लिये ई सचिदानन्द राय से बढ़िया कोई वकील नही हो सकता ऐसे में जनप्रतिनिधि मतदाताओं का विश्वास और समर्थन उन्हें भरपूर मिल रहा है. यही कारण है कि वह पार्टी से बेटिकट होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों से किये गए वादे और अपने संकल्प से पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिये फिर से जीतकर सदन जाने के लिये चुनावी मैदान में है.

निर्दलीय प्रत्यासी ई. सचिदानन्द राय ने अमनौर और तरैया के अलग अलग पंचायतो में जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईमानदारी से कार्य करने के बाद भी पार्टी को मैं हजम नही हुआ, लेकिन बेटिकट होने के बाद भी आप सबो ने मुझे जिस तरह से अपने दल (निर्दल) से जो टिकट दिया है, उससे मेरे अंदर दोगुना उत्साह बढ़ गया है. अब निश्चित ही पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने में आप सबो का समर्थन असरदार भूमिका निभायेगी.

उन्होंने कहा कि निर्दलीय चुनाव जीतने का एक फायदा यह भी होगा की मैं चुनाव जीतकर पार्टी कार्यालय न जाकर आप सबो के बीच 5 वर्षो तक आपके साथ रहूंगा और आपके हर लड़ाई को लडूंगा. आपने मुझे पहली बार विजयी बनाकर भेजा तब आपके अधिकार की मैंने लड़ाई लड़ी और नतीजा आप सबो के सामने है कि किस तरह से सरकार के कार्यो में वार्ड सदस्यों को पहली बार अधिकार मिला, लेकिन अब अधिकारो को बढ़ाने के लिये सरकार की नयी योजनाओं में सब कुछ शामिल है.

जिसे पूरा करने के लिये ही मेरा चुनाव जीतना जरूरी है. जब अधिकार और काम बढ़ने लगेगा तो निश्चित ही सम्मानजनक वेतन भी मिलेगा और पेंशन भी. आपसबों के आपार समर्थन से इस बार चार से ज्यादा मतों से रिकार्ड जीत होगी.A valid URL was not provided.

0Shares

माइक्रो ऑब्जर्वर, पीसीसीपी व मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

छपरा: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए 08- सारण क्षेत्र में चिह्नित माइक्रो आब्जर्बर, पीसीसीपी व मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया. तीन सत्रों के पहले सत्र में सभी माइक्रो आब्जर्बर जबकि दूसरे सत्र में पीसीसीपी तो वहीं तीसरे सत्र में सभी मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक शामिल हुए. सभी को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गयी. पहले सत्र में माइक्रो आब्जर्बर के दायित्व व कार्यों को बताया गया, उन्हें मतदान केंद्र पर बारीकी से प्रेक्षण कर निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव संपन्न होने की रिपोर्ट सीधे समान्य प्रेक्षक को भेजने की बात कही गयी.

उन्हें एक चेकलिस्ट सहित निर्देश की प्रति भी प्रदान की गयी. वहीं दूसरे सत्र में उपस्थित पीसीसीपी को भी दायित्वों का बोध कराया गया. उन्हें मतदान केंद्र पर दो घंटे पूर्व चिन्हित मतपत्रों व पेपरसील को जिला कोषागार से उठाव कर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराने की जिम्मेदारी सहित विधि व्यवस्था को बरकरार रखने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात्‌ बैलेट बॉक्स को वज्रगृह में भंडारित करने तक की प्रक्रिया मे सहयोग करने की जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में सबसे महत्वपूर्ण मतगणना की जानकारी पर्यवेक्षकों एव सहायकों को दी गयी. इसमें उन्हें मतगणना कैसे की जानी है, वैध मतों की पहचान किस किस आधार पर किया जाएगा, मतों को रिजेक्ट कैसे करेंगे, अभ्यर्थियों को मिलने वाले प्रथम वरीयता के मत तथा स्थान्तरित मतों के आधार पर निर्धारित कोटा प्राप्त कर विजेता बनने तक के सफर, इन सबके सम्बंध में विस्तार से बताया गया. उन्हें य़ह भी समझाया गया कि चूँकि यह अप्रत्यक्ष ढंग का चुनाव है और इसमें जनता सीधे प्रतिनिधि नही चुनती बल्कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं, लिहाजा इसकी प्रक्रिया प्रत्यक्ष चुनाव से थोड़ी भिन्न और थोड़ी जटिल होती है. इसके मतदाता को अपनी प्राथमिकता के आधार पर अपने मत का प्रयोग करना होता है. इसके साथ ही मतपेटी को खोलने, बंद करने तथा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसे सील करने आदि की जानकारी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी.

मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद ने पहले दो सत्रों में जानकारियों को बखूबी सबके समक्ष रखी तो वहीं मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर कुमार ने मतगणना के बारे में विस्तार से बतलाया. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व प्रवीण कुमार ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग को जीवंत बनाते हुए निपुणतापूर्वक कर के दिखाया. इस अवसर पर डीडीसी अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए बलदेव चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सभी सीओ व बैंक कर्मी आदि उपस्थित थे.

0Shares

राजनीति हमारे लिए धन कमाने का जरिया नही सेवा करने का माध्यम है: सच्चिदानंद राय

Chhapra: सारण जिले के गांव में भी शहरों के जैसे सुविधा मिलेगी तो गांव भी शहर की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. आने वाले समय में गांव भी शहर बने इसी संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आया हूं, फैसला आपको करना है. आपको आपका सेवक कैसा चाहिए. उक्त बातें इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए भगवान बाजार के शगुन हॉल में कही.

उन्होंने कहा कि राजनीति हमारे लिए धन कमाने का जरिया नही बल्कि समाज सेवा का माध्यम है, नगर पंचायत और नगर निगम में विकास कार्य नही करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के कार्यों में इतना व्यस्त रहा कि नगर पंचायत के लिए समय ही ना मिला या यह समझिए कि मैंने अपने अधिकारों को समझा ही नहीं, परंतु इस बार लोग लालच देकर धन बल का प्रयोग कर चुनाव इसलिये जितना चाहते है ताकि वो सरकार के खजाने से कुछ धन कमा सके. लेकिन मैं पहला वैसा व्यक्ति हूँ जो धन कमाकर सेवा भाव से राजनीति करने आया हूँ, मेरी सोच है कि यदि मेरे ईमानदार प्रयासों से मेरे जनप्रतिनिधि साथियों को उनका अधिकार मिल जाये और उनके द्वारा कार्यान्वयन कर योजनाओं से गाँव का स्वरूप बदल जाये. मैंने सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के अधिकार के लिये लड़ाई लड़ी और जब अधिकार मिलेगा और कार्य होंगे तो निश्चित ही गाँव की सरकार की वजह से गाँव सुंदर दिखेगी. इस कार्य से जनप्रतिनिधियों का भी विकास होगा.

उन्होंने कहा कि कार्य करने से ही इंसान आगे बढ़ता है जब कार्य ही नही मिलेंगे तो चुनाव जीतने का क्या मकसद, इसलिये मैंने कार्य लेने के लिये पहले आपके अधिकार की लड़ाई लड़ी है जिसमे काम मिलना शुरू हुआ. 2022-23 में बहुत सारी नयी योजनाओं में भी आपकी भागीदारी हो इसके लिये मैं चुनावी मैदान में हूं.

वही भाजपा के निष्कासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था. 11 को जब टिकट कन्फर्म नही हुआ उसी दिन मैं यह समझ गया कि प्रदेश नेतृत्व की मंशा क्या है. नदी में छुप कर रहने वाले नेता अनुशासन का पाठ पढ़ाते है. इसकी चिंता नही करनी है. अभी मात्र एक लक्ष्य है चुनाव में 4 हजार पर. आगे 2024 का चुनाव सिर पर है वैसे 7 अप्रैल को चुनाव नतीजे आने के बाद मैं खुद वैसे समिति सदस्यों से हिसाब करूँगा की मेरा टिकट किन कारणों से काटा गया. मैं भी उन्हें बताऊंगा की पार्टी और जनप्रतिनिधियों के लिये मैंने क्या क्या किया है. मुझपर आज तक एक भी प्रकार से ना तो भ्रष्टाचार का दाग लगा और ना ही किसी अन्य चीजों की. जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देने का मन बनाया है मुझे विश्वास है इस बार का निर्णय चार हजार के पार ही होगा.A valid URL was not provided.

0Shares

Patna: विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख व बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है.

उनकी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के तीनों विधायकों ने पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इन विधायकों ने भाजपा को समर्थन देने का पत्र विधानसभा स्पीकर को सौंपा है. बाद में भाजपा प्रदेश कार्यालय में तीनों विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.  

0Shares

Chhapra: एनडीए की चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष के साथ संचालन समिति के सदस्य एवं बड़े नेता गण उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण निकाय प्राधिकार चुनाव के प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है. एनडीए के सभी घटक दल एक है जीत में कोई शंका नहीं है. जीत निश्चित एवं सुनिश्चित है और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसीलिए पार्टी विरोधी क्षेत्र जाए संभल जाए.

प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सच्चिदानंद राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों कारण पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है.

बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ,बंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय जदयू नेता अशोक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, श्रीनिवास सिंह, मदन सिंह, धर्मेंद्र चौहान सहित कार्यकर्ता एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय के बागी तेवर अपनाने और नामांकन करने के बाद पार्टी ने उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की है.

भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. पार्टी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने इस आशय का पत्र जारी करते हुए कहा है कि स्थानीय निकाय के तहत होने वाले विधान परिषद चुनाव में एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने के कारण उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.

इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निर्दलीय प्रत्याशी इं सच्चिदानंद राय ने कहा कि उन्हें पहले से ही इसका अंदेशा था कि पार्टी उन्हें निष्कासित करेगी. उन्होंने कहा कि वह चुनाव मैदान में कूद चुके हैं और उन्हें उनके लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिससे भाजपा घबराई हुई है.

0Shares