पटना  बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में पहुँच चुका है। प्रचार अभियान अब जोर पकड़ चुका है।

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित कई प्रमुख नेता राज्य के विभिन्न जिलों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर और सारण में जनसभा करेंगे, जहाँ वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदाताओं से समर्थन की अपील करेंगे।

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम लखीसराय, मुंगेर, नालंदा और पटना में निर्धारित है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेगूसराय और नालंदा जिलों में प्रचार सभाओं को संबोधित करेंगे।

उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। उनकी पहली सभा नालंदा में जबकि दूसरी सभा शेखपुरा में होगी।

महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव भी आज राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में कई जनसभाएँ करेंगे। राजग और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।

इस बीच, बिहार के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। रुक-रुक कर हो रही बारिश से कुछ स्थानों पर चुनाव प्रचार में बाधा आई है, हालांकि इससे राजनीतिक दलों के जोश पर कोई असर नहीं पड़ा है। राज्य का चुनावी माहौल अब पूरी तरह से गरमा चुका है और सभी दल अंतिम समय में अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता, स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा बिहार के चुनावी दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री प्रदेश के दो, शाह चार और नड्डा दो स्थानों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने तीनों स्टार प्रचारकों के आज के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी पूर्वाह्न 11 बजे मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के शुगर मिल ग्राउंड और दोपहर पौने एक बजे छपरा के एयरपोर्ट ग्राउंड में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का आज का दौरा प्रचार अभियान को नई गति देगा। इससे पहले वो 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य के मतदाता एक बार फिर भाजपा-राजग की शानदार जीत सुनिश्चित करेंगे।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह सुबह 11 बजे लखीसराय के केआर मैदान, दोपहर 12ः15 बजे मुंगेर के तारापुर के असरगंज, दो बजे नालंदा के हिलसा और अपराह्न सवा तीन बजे पटना के पालीगंज के बस स्टैंड मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड्डा बेगूसराय के बरौनी में दोपहर एक बजे और नालंदा के नगरनौसा में अपराह्न तीन बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

शाह अपनी चुनावी रैलियों में जंगलराज का जिक्र करते हुए लालू यादव के खानदान और समूची कांग्रेस की बखिया उधेड़ देते हैं। गत दिवस एक जनसभा में उन्होंने कहा, ”लालू-राबड़ी ने अगर बिहार में कुछ किया है तो वो है-चारा घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, होटल घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला…।

कांग्रेस तो इनसे भी चार कदम आगे है। 2004-2014 में 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार किए।

0Shares

Chhapra: निर्वाचन आयोग की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत सारण जिले के विभिन्न छठ पूजा घाटों पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से बैनर, पोस्टर और फ्लेक्स लगाए गए। इन पर नागरिकों से आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है।

लोक आस्था के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने छठ पूजा जैसे जनसंपर्क के व्यापक अवसर को मतदाता जागरूकता से जोड़ते हुए विशेष पहल की है। इस दौरान घाटों पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को यह संदेश दिया गया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में भी वे उसी श्रद्धा और जिम्मेदारी से भाग लें, जैसे छठ पर्व में करते हैं।

जिला प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का दायित्व भी है। इसलिए हर मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को सशक्त बनाना चाहिए।

अभियान के तहत पहले मतदान, फिर जलपान, छठ घाट पर श्रद्धा, मतदान केंद्र पर भागीदारी जैसे स्लोगनों के माध्यम से जनसंदेश दिया गया। अधिकारियों का मानना है कि छठ जैसे व्यापक जनसमूह वाले अवसर पर इस तरह की पहल का असर व्यापक होगा और मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।

सारण जिले में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत 6 नवंबर 2025 को मतदान होना है। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। छठ घाटों पर मतदाता जागरूकता का यह अभियान उसी दिशा में एक सार्थक कदम माना जा रहा है।

0Shares

नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग बिहार के बाद 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में मतदाता सूची को अपडेट करेगा। इससे जुड़ी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया आज रात से शुरु हो जाएगी। इनमें अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु शामिल हैं। इन राज्यों की कुल आबादी 51 करोड़ है। एसआईआर की प्रक्रिया कल से शुरु होगी और 7 फरवरी तक अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। आज रात से इन राज्यों की मतदाता सूची फ्रीज हो जाएगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को यहां के विज्ञान भवन में इस संबंध में एक पत्रकार वार्ता की। इस दौरान चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी भी उपस्थित रहे। ज्ञानेश कुमार ने कहा कि कानून के तहत जरूरत पड़ने और चुनावों से पूर्व चुनाव आयोग मतदाता सूची को अपडेट कर सकता है। राजनीतिक दल भी मतदाता सूची को लेकर अलग-अलग तरह से मुद्दे उठाते रहते हैं।

चुनाव आयोग एसआईआर के लिए कल से 3 नवंबर तक प्रिटिंग और प्रशिक्षण की प्रक्रिया पूरी कर लेगा। इसके बाद 4 नवंबर से अगले एक महीने तक सभी घरों में जाकर चुनावकर्मी फार्म वितरित करेंगे। नौ दिंसबर को चुनाव आयोग इन राज्यों की मसौदा सूची जारी करेगा। इसके बाद 1 महीने तक इस मौसूदा सूची से जुड़े दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद 9 जनवरी से एक महीने तक दावे सुने जाएंगे और जांच होगी। सात फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची जारी होने के बाद पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 के अनुसार देश में मतदाता बनने के लिए भारत का नागरिक होना, 18 साल से अधिक आयु का होना, किसी क्षेत्र का सामान्य रिहायशी होना और किसी अन्य कानून के तहत अयोग्य न घोषित व्यक्ति ही मतदाता बनने के लायक होता है।

उन्होंने कहा कि इतने सालों में मतदाता सूची में काफी बदलाव आए हैं। लोगों ने बहुत बड़ी संख्या में पलायन किया है। इसके चलते मतदाता एक से अधिक स्थान पर पंजीकृत हैं। कई मृत मतदाता भी मतदाता सूची में शामिल हैं और कई स्थानों पर गलत तरीके से विदेशियों को भी मतदाता सूची में शामिल किया गया है। एसआईआर की प्रक्रिया 1951 से 2004 तक आठ बार की जा चुकी है। आखरी बार फिर 2002 और 04 के बीच 21 साल पहले कराया गया था।

एसआईआर प्रक्रिया में शामिल किए गए राज्यों में कुल मिलाकर लगभग 51 करोड़ मतदाता हैं। इस अभियान में 5.33 लाख बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) और राजनीतिक दलों द्वारा नामित लगभग 7.64 लाख बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) शामिल होंगे। तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में 2026 में चुनाव होने हैं। हालांकि, असम में जहां उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक अलग नागरिकता सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने वाली है, संशोधन के लिए एक अलग आदेश बाद में जारी किया जाएगा।

गणना शुरू होने से पहले, मौजूदा मतदाता सूचियां आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएंगी और प्रत्येक मतदाता के लिए अलग से गणना प्रपत्र छापे जाएंंगे। बीएलओ ये प्रपत्र व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक घर तक पहुंचाएंगे। गणना प्रपत्र में पहले से छपा विवरण जैसे मतदाता का आधार नंबर (वैकल्पिक), ईपीआईसी नंबर और परिवार का विवरण शामिल होगा। यदि किसी मतदाता या उसके माता-पिता का नाम 2003-04 की मतदाता सूची में है, तो किसी अतिरिक्त दस्तावेज़ की आवश्यकता नहीं होगी। 2002-04 की मतदाता सूची स्व-सत्यापन के लिए- http://voters.eci.gov.in पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होगी।

मतदाता संपर्क सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ प्रत्येक घर का अधिकतम तीन बार दौरा करेंगे। यदि मतदाता अनुपस्थित है, मृत है, या स्थायी रूप से प्रवास कर गया है, तो बीएलओ इस स्थिति को दर्ज करेगा। लौटाए गए, हस्ताक्षरित गणना प्रपत्र मसौदा मतदाता सूची का आधार बनेंगे। प्रवासी और शहरी मतदाताओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के लिए, गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन जमा करने की सुविधा शुरू की गई है। अस्थायी रूप से अपने गृह राज्यों से बाहर रहने वाले प्रवासी और व्यस्त कार्यालयीन समय वाले शहरी मतदाता अब अपनी औपचारिकताएं डिजिटल रूप से पूरी कर सकते हैं। बीएलओ यह सुनिश्चित करने के लिए उत्तरदायी रहेंगे कि प्रपत्र हस्ताक्षरित और वापस कर दिए जाएं।

अनुपस्थित, मृत या डुप्लिकेट मतदाताओं की सूची सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी और राज्य सीईओ वेबसाइटों पर अपलोड की जाएगी। आयोग ने स्पष्ट किया कि आधार केवल एक पहचान प्रमाण है, नागरिकता, निवास या जन्मतिथि का प्रमाण नहीं, जैसा कि उच्चतम न्यायालय और आधार अधिनियम की धारा 9 द्वारा पुष्टि की गई है। आधार का उपयोग ई-हस्ताक्षर के लिए किया जा सकता है, लेकिन राष्ट्रीयता या निवास साबित करने के लिए नहीं। पहचान सत्यापन के लिए 12 दस्तावेजों की एक सूची को मंजूरी दी गई है, जिसमें आधार एक विकल्प के रूप में शामिल है। सुनवाई के दौरान मतदाता द्वारा प्रस्तुत किसी भी अतिरिक्त वैध दस्तावेज पर ईआरओ द्वारा विचार किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि दोहराव को रोकने के लिए प्रत्येक गणना फॉर्म पर एक विशिष्ट संख्या होगी। मतदाता फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे बीएलओ द्वारा सत्यापित किया जाता है और ड्राफ्ट सूची में शामिल किया जाता है। डुप्लीकेशन केवल तभी हो सकता है जब कोई व्यक्ति कई फॉर्म जमा करता है। ऐसे मामलों में डुप्लीकेशन हटाने के उपाय यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रत्येक मतदाता के पास एक ही वैध प्रविष्टि हो।

इसके अलावा इन राज्यों में लगभग 1,200 नए मतदान केंद्रों को युक्तिसंगत बनाया जाएगा या स्थापित किया जाएगा, खासकर ऊंची इमारतों, गेट वाली कॉलोनियों और झुग्गी बस्तियों में, जिन्हें पहले शामिल नहीं किया गया था। प्रकाशन से पहले फीडबैक के लिए ड्राफ्ट सूचियां राजनीतिक दलों और जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) के साथ साझा की जाएंगी।

चुनाव आयोग ने सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों, डीईओ और ईआरओ को एसआईआर प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों के साथ परामर्श बैठकें आयोजित करने का निर्देश दिया है। प्रत्येक बीएलए को प्रतिदिन 50 हस्ताक्षरित गणना फॉर्म एकत्र करने की अनुमति होगी। ज्ञानेश कुमार ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बिहार में राजनीतिक दलों ने पहले चरण के दौरान पूरा सहयोग किया था, जिसमें ज़िला अध्यक्ष और बीएलए बीएलओ के साथ मिलकर काम कर रहे थे। आयोग राजनीतिक बयानों को इस प्रक्रिया के विरोध के रूप में नहीं देखता है।

बीएलओ की सुरक्षा संबंधी चिंताओं पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी सहभागी राज्यों में कानून-व्यवस्था सुचारू रूप से बनाए रखी जाएगी। आयोग ने चुनाव कार्य के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए राज्य प्रशासन पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। बिहार के अनुभव से सीखते हुए आयोग यह सुनिश्चित करेगा कि वृद्ध, विकलांग या बीमार मतदाताओं के साथ-साथ तकनीक तक पहुंच से वंचित मतदाताओं को भी सहायता मिले। सरकारी कर्मचारी और एनसीसी/एनएसएस के स्वयंसेवक उन्हें फॉर्म भरने, अभिलेखों को जोड़ने और दस्तावेज़ जमा करने में मदद करेंगे।

पश्चिम बंगाल सरकार के साथ तनाव की खबरों को खारिज करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि कोई टकराव नहीं है। चुनाव आयोग और राज्य प्रशासन, दोनों ही संवैधानिक प्रावधानों के तहत अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। राज्य मतदाता सूची तैयार करने और चुनाव कराने के लिए आवश्यक कार्मिक उपलब्ध कराने के लिए बाध्य हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्पष्ट किया कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रहे नागरिकता सत्यापन के कारण असम को 24 जून के एसआईआर आदेश से बाहर रखा गया था। राज्य के लिए एक अलग मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी।

0Shares

Patna: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का आगमन 29 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर के सकरा विधानसभा क्षेत्र और दरभंगा में महागठबंधन समर्थित प्रत्याशियों के पक्ष में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रूप से जनसभा को संबोधित करेंगे।

इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का विधानसभा चुनाव में यह पहला बिहार दौरा है और वहां सकरा सुरक्षित विधानसभा के प्रत्याशी उमेश राम के समर्थन में पहली जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके बाद वें दरभंगा में राजद और महागठबंधन के उम्मीदवार की सभा को संबोधित करेंगे।

बताते चले कि इससे पहले देश के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 16 दिनों तक लगातार बिहार में रहकर 1300 किमी की यात्रा की। इसके बाद वें विधानसभा चुनाव में पहली जनसभा महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए संयुक्त रूप से आयोजित होगी।

0Shares

Chhapra:  विधानसभा चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सारण जिले के तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होने और निर्धारित आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

जिला प्रशासन ने मामले की जांच के बाद तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। जिन शिक्षकों पर कार्रवाई हुई है उनमें राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा की विशिष्ट शिक्षिका प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार सिंह और नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया, जलालपुर के पंचायत शिक्षक चन्द्रमोहन कुमार सिंह शामिल हैं।

शिक्षिका प्रियंका कुमारी के विरूद्ध एक मीडिया हाउस द्वारा आयोजित “कौन बनेगा मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में भाग लेने पर कार्रवाई की गई है। आदेश में कहा गया है कि सरकारी, मानदेय कर्मी के रूप में चुनाव में अनुचित प्रभाव डालना तथा किसी अभ्यर्थी के पक्ष में अपना विचार रखना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया गया है।

वहीं सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय रतनपुरा, छपरा सदर के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जाँच में पाया गया कि एक मीडिया हाउस द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ आयोजित “कौन बनेगा मुख्यमंत्री” कार्यक्रम में उनके द्वारा भाग लिया गया। उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा विभागीय कार्यवाही का संचालन शुरू किया गया है।

 जबकि चन्द्रमोहन कुमार सिंह, पंचायत शिक्षक, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, धेनुकी, देवरिया, जलालपुर के विरूद्ध प्राप्त परिवाद की जाँच में पाया गया कि उनके द्वारा राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होकर एक खास प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है। उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के संचालन का निदेश दिया गया है।  उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

इसके पूर्व भी सारण में एक शिक्षक के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।

 

0Shares

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। पहले चरण में छह नवंबर को 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

जारी सूची में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे शीर्ष नेताओं के साथ-साथ कई वरिष्ठ और युवा नेताओं के नाम शामिल हैं।

सूची में शामिल अन्य प्रमुख नामों में के.सी. वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुक्खू, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, चरणजीत सिंह चन्नी, गौरव गोगोई और तारिक अनवर शामिल हैं।

इसके अलावा, पार्टी ने बिहार के वरिष्ठ नेताओं और युवा चेहरों को भी सूची में जगह दी है, जिनमें अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अजय राय, कन्हैया कुमार, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा, अल्का लांबा, राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जिग्नेश मेवाणी जैसे नाम प्रमुख हैं।

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपादन सुनिश्चित कराने तथा विधि-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु सारण जिला प्रशासन एवं सारण पुलिस ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए जिले के संसीमित कुख्यात अपराधियों को मंडल कारा, सारण से राज्य के अन्य केंद्रीय कारागारों में स्थानांतरित किया है।

ये सभी बंदी हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती एवं संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। इनके द्वारा चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके स्थानांतरण की अनुशंसा की गई थी। जिसके आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हे राज्य के अन्य केन्द्रीय कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

ये सभी अपराधकर्मी विभिन्न थाना एवं अनुमंडल में दर्जनों अपराधिक घटनाएँ कारित कर चुके है। इनके विरूद्ध लगातार कठोरत्तम कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं इनके कुकृत्यों को देखते हुए अन्यत्र कारा में स्थानांतरित किया जा रहा है।

इन बंदियों को किया गया स्थानांतरित

01.देवेन्द्र प्रसाद राय, पे० स्व० भोला राय, सा०-छितरचक, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
02.सुनिल राय, पे०-बबन राय, सा०-फतेहपुर, थाना-परसा, जिला-सारण।
03.तरूण राय, पे०-लड्डू राय, सा०-बनवारीपुर, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।
04.अर्जुन सिंह, पे०-सुभाष सिंह, सा०-ठीका, थाना-डेरनी, जिला सारण।
05.दीपक कुमार, पे०-भुनेश्वर थादव, सा०-पूर्व टोला शिल्हौरी, थाना-मढौरा, जिला सारण।
06.मुकेश कुमार, पे०-गणेश प्रसाद महतो, सा०-हुस्से छपरा अहीर टोली वार्ड नं0-45 थाना-नगर, जिला-सारण।
07.संजय कुमार उर्फ गुड्डु कुमार, पे० राज कुमार तत्तवा सा०-मौना हुस्से छपरा, थाना-नगर, जिला-सारण।
08.अजय राय, पे०-स्व० हरेन्द्र राय, सा०-कादीरपुर टोले नवीगंज, थाना-खैरा (नगरा), जिला-सारण।
09.मुन्ना मियाँ उर्फ मुन्ना अंसारी, पे०-सुलेमान मियाँ, सा०-एकमा हाई स्कूल के पीछे, थाना-एकमा, जिला-सारण।
10.जय प्रकाश कुमार सिंह, पे०- नन्दलाल प्रसाद सिंह उर्फ नंदू सिंह, सा०-मुजौना, थाना-दरियापुर, जिला-सारण।

0Shares

बाजार समिति में पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद : डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा शुक्रवार 24.10.25 को जिला स्तरीय पदाधिकारियों, नगर आयुक्त, छपरा एवम् भवन प्रमंडल/पुल निर्माण निगम के अभियंताओं के साथ बिहार विधानसभा आम चुनाव, 2025 के परिप्रेक्ष्य में बाजार समिति, छपरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

संपूर्ण परिसर में काफी संख्या में निजी वाहनों के आवागमन को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई।

जिलाधिकारी द्वारा आज ही बाजार समिति के मुख्य प्रवेश द्वार तथा पीछे के प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाकर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने तथा कल से मतगणना प्रक्रिया की समाप्ति तक परिसर के अंदर पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद करने तथा परिसर से संचालित गतिविधियों पर अस्थाई तौर पर रोक लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी, सदर को दिया गया। साथ ही उक्त परिसर से पूर्ण रूप से जल जमाव को हटाने, सभी प्रकार के मलबे को हटाने तथा सभी स्थलों का समतलीकरण करने हेतु संबंधित कार्यपालक अभियंताओं तथा नगर निगम को आवश्यक निदेश देते हुए उक्त सभी कार्य 30.10.2025 तक निश्चित रूप से संपन्न करने का निदेश दिया गया।

0Shares

विधानसभा चुनाव के लिए इवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन संपन्नम, शीनों का हो गया बूथ वार और रिजर्व एलोकेशन

प्रत्याशी और उनके प्रतिनिधियों ने सूची पर किया हस्ताक्षर, जतायी संतुष्टि

छपरा: विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभागार सूचना में इवीएम का प्रथम रैंडमाइजेशन आयोजित किया गया। इस अवसर पर 113 एकमा विधानसभा के प्रेक्षक गंधम चंद्रूदू, 114 मांझी के प्रेक्षक मंजू गोयल, 115 के प्रेक्षक स्वप्निल तेम्बे, 116 की प्रेक्षक वी करुणा, 117 मढ़ौरा के सजू वहीद, 118 छपरा के शरत बी, 119 गरखा के अमर कुशवाहा, 120 अमनौर के अरुण कुमार, 121 परसा के ए काउसिगन तथा 122 सोनपुर के बटलांग एस सोहैलिया, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीआईओ तारणी कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एखलाक अंसारी समेत भाजपा के जिला महासचिव सत्यानंद सिंह, राजद के मुकेश कुमार सोनू, सीपीआईएम के जिला सदस्य संतोष कुमार पांडेय, सभी विधानसभा के प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता उपस्थित थे।

क्या है रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया

जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी श्री कुमार ने रैंडमाइजेशन की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाते हुए बताया कि रैंडमाइजेशन ऐसी प्रक्रिया है जिससे इवीएम के मामले में पारदर्शिता सुनिश्चित होती है। प्रथम रेंडमाइजेशन में इवीएम को विधान सभा वार एलाॅट किया जा चुका है। वहीं दूसरे रैंडमाइजेशन में बूथ वार मशीनों को अलॉट कर दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में कोई मानवीय या मैनुअल कार्य नहीं होता। इसमें किसी को जानकारी नहीं होती कि कौन सी मशीन किस बूथ के लिए चिन्हित होगी। प्रथम रैंडमाइजेशन के बाद मशीनों को भौतिक रूप से विधानसभा वार पृथक और आयोग के पोर्टल ईएमएस-2.0 पर स्कैन कर संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर पर भेज दिया गया है। अब उन्हें बूथवार सेग्रीगेट करने के बाद कमिशनिंग की जाएगी। इस क्रम में रिजर्व मशीनों को भी पोल-डे के लिए तैयार किया जाएगा।

बरती गयी पूरी पारदर्शिता

प्रेक्षक के आदेश और प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं की सहमति पर चुनाव आयोग के ईएमएस सिस्टम पर रैंडमाइजेशन प्रारम्भ किया गया। विधानसभाओं को उनके कुल मतदान केंद्र के अलावा अतरिक्त 20 प्रतिशत बीयू व सीयू तथा 30 प्रतिशत वीवीपैट अलॉट किए गए।

किस विधानसभा को कितनी मशीन

एकमा के 356 बूथ के लिए 356 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 71 रिजर्व बीयू व सीयू और 107 वीवीपैट आवंटित किया गया। जबकि मांझी के 363 बूथ के लिए 363 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 79 रिजर्व बीयू व सीयू और 115 वीवीपैट आवंटित किया गया। बनियापुर के 377 बूथ के लिए 377 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 75 रिजर्व बीयू, सीयू और 113 वीवीपैट आवंटित किया गया। तरैयां के 354 बूथ के लिए 354 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 70 रिजर्व बीयू, सीयू और 106 वीवीपैट आवंटित किया गया। मढ़ौरा के 333 बूथ के लिए 333 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 रिजर्व बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। छपरा के 373 बूथ के लिए 337 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 74 रिजर्व बीयू, सीयू और 111 वीवीपैट आवंटित किया गया। गड़खा के 360 बूथ के लिए 360 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 72 बीयू, सीयू और 108 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। अमनौर के 330 बूथ के 330 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 66 बीयू, सीयू और 99 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। परसा के 327 बूथ के 327 बीयू, सीयू व वीवीपैट के अलावा 65 बीयू, सीयू व 98 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया। सोनपुर के 337 बूथ लिए 337 बीयू सीयू और वीवीपैट के अलावा 67 बीयू, सीयू व 101 रिजर्व वीवीपैट आवंटित किया गया।

प्रदान की गयी हस्ताक्षरित सूची

रैंडमाइज्ड मशीनों की सूची के प्रत्येक पृष्ठ पर प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी, इवीएम के नोडल पदाधिकारी के साथ ही सभी अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं ने हस्ताक्षर किए। प्रेक्षक ने बताया कि हस्ताक्षरित सूची की छाया प्रति सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध करायी जाएगी। साथ ही जिला और आयोग के साइट पर अपलोड कर दी जाएगी। जिसे कोई भी देख सकता है।

0Shares

Siwan/Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार ने अब रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार को सिवान में गृहमंत्री अमित शाह ने सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैंने नामांकन के बाद पहली सभा सिवान में रखने कि इच्छा जताई थी। क्योंकि 20 सालों तक लालू-राबड़ी के शासनकाल में सिवान की भूमि ने जंगलराज को सहा है। शहाबुद्दीन के खौफ, अत्याचार और हत्याओं के दौर को सिवान ने झेला है। उन्होंने कहा कि यहाँ की भूमि लहूलुहान हो गई, लेकिन सिवान वालों ने झुकना स्वीकार नहीं किया और लालू-राबड़ी शासन को समाप्त कर दिया।
उन्होंने कड़े शब्दों में शहाबुद्दीन के दौर में हुई हत्या की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी को एकजुट होना है, क्योंकि एक बार फिर से लालू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे को रघुनाथपुर से टिकट देने का काम किया है। आप सभी को शहाबुद्दीन के बेटे को हराना है और सिवान को जंगलराज से बचाना है।
उन्होंने कहा कि हम यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिलकर बिहार को विकास की पटरी पर दौरा रहे हैं।
सभा के दौरान उन्होंने महागठबंधन के सीटों के बटवारे में झगड़े पर भी तंज कसा और कहा कि अंत समय तक सीटों का बंटवारा नहीं सुलझा। जबकि एनडीए एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार कि जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया। उन्होंने सभी से पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं। भगवान टेंट में थे नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन भी किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की।
गृह मंत्री ने पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा कि काँग्रेस की सरकार में आतंकवादियों को बिरयानी खिलाया जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से उन्हें सबक सिखाने का काम किया है।
अमित शाह ने सिवान जिले में सरकार के द्वारा सड़क, रेल, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और बिजली के लिए पावर ग्रिड निर्माण कार्य का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव को यादव को बताना चाहिए की उन्होंने क्या कार्य किए।
उन्होंने कहा कि लालू यादव केवल अपने परिवार के लिए कार्य करते हैं। जबकि नीतीश सरकार ने 125 यूनिट बिजली फ्री किया, पटना को मेट्रो दिया। जीविका दीदियों और आशाओ के मानदेय में वृद्धि की।
घुसपैठियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त हैं। हमारा संकल्प है एक-एक घुसपैठियों को बाहर भगाएंगे।
इस दौरान सिवान से उम्मीदवार मंगल पाण्डेय , जीरादेई से उम्मीदवार भीष्म प्रताप कुशवाहा, दुरौंधा से उम्मीदवार कर्णजीत सिंह, बरहड़िया से उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल और हथुआ से उम्मीदवार रामसेवक सिंह आदि उपस्थित थे।
0Shares

गोपालगंज। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी अनूप कुमार श्रीवास्तव को जनसुराज का समर्थन मिला है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जनसुराज अभियान ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक रुख की घोषणा करते हुए कहा कि गोपालगंज सीट पर संगठन निर्दलीय उम्मीदवार अनूप कुमार श्रीवास्तव का समर्थन करेगा।

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि अनूप कुमार श्रीवास्तव सामाजिक सरोकारों से जुड़े, स्वच्छ छवि वाले और क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर लंबे समय से सक्रिय हैं। संगठन का मानना है कि वे जनता की आवाज़ को प्रभावी ढंग से विधानसभा में उठा सकते हैं।

इस समर्थन के बाद गोपालगंज सीट पर चुनावी मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एनडीए, महागठबंधन और अब जनसुराज समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार के बीच त्रिकोणीय हो सकता है।

अनूप कुमार श्रीवास्तव ने जनसुराज के समर्थन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह समर्थन जनता की ताकत को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में सेवा और पारदर्शिता के सिद्धांतों पर काम करते आए हैं आगे भी करेंगे।

0Shares