Chhapra/Panapur: जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के बगडीहा गाँव में घर में खेल रही एक बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गई. जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बच्ची को गंभीर अवस्था में देखते हुए बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र कुमार ने बताया कि बच्ची के गर्दन में धारदार फसूली फंस गया हैं. जिसे निकालने के लिए तत्काल आपातकालीन ऑपरेशन करना पड़ेगा. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई हैं. ऑपरेशन के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया हैं.

घायल बच्ची बगडीहा गाँव निवासी सुनिल कुमार की 5 वर्षीय पुत्री मोनिका कुमारी बताई जाती हैं. परिजनों ने बताया कि घर में फसूली रखा हुआ था जिसे लेकर वो खेल रही थी और खेलने के दौरान अचानक उस पर गिर गयी जिससे गर्दन में फस गया. 

इस घटना से परिजनों में अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

A valid URL was not provided.
0Shares

पानापुर: प्रखण्ड मुख्यालय बाजार में अंचलाधिकारी ने लाउडस्पीकर से मतदाताओं के बीच धारा 171B तथा 171C के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. उन्होंने बताया कि मतदाताओं को धमकाना या किसी प्रकार का प्रलोभन देना किसी भी पार्टी के उम्मीद्वार या कार्यकर्ता को महंगा पड़ सकता है.

धारा 171B के अनुसार किसी भी मतदाता को अपने पक्ष या किसी दूसरे के पक्ष में मतदान करने के लिए किसी प्रकार का प्रलोभन देकर प्रेरित करना कानूनी अपराध है. इसके लिए एक वर्ष की सजा या आर्थिक दंड या दोनो हो सकता है.जबकि 171C के तहत किसी मतदाता को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए धमकी देना भी अपराध है.

बता दें कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह् जिलाधिकारी ने उम्मीद्वारों के आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन या अन्य गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए” फ्लाइंग स्क्वैड दल “का गठन किया है.

0Shares

Chhapra: आईबीपीएस द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परीक्षा में जिले के पानापुर प्रखंड के भगवानपुर निवासीअनुराग वर्मा ने स्पेशल लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होकर जिले का नाम रौशन किया है. सहायक विधि प्रबंधक के पद पर चयनित अनुराग इसके पूर्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित क्लैट परीक्षा पास कर नेशनल लॉ कॉलेज रांची से लॉ में स्नातक किया है.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी में जुटे हैं तथा आगे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर देश व समाज की सेवा करने का सपना है.

बैंकिंग सेवा के तहत लॉ ऑफिसर के पद पर चयनित होने पर उनके परिजनों व शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई दी है. सेवानिवृत जिला भू अर्जन कार्यालय सारण समाहरणालय के अंचल निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद अपने पुत्र की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक पिता को अपने पुत्र की सफलता पर खुशी होती है. हर पिता की अपेक्षा होती है. उसका बेटा उससे ऊँचे पद को प्राप्त करें.

अनुराग की माता उमा श्रीवास्तव मुशेहरी मध्य विद्यालय के शिक्षिका हैं. उनका कहना है कि अनुराग का शुरू से सपना है कि वो आईएएस बने. अपने भाई की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए रजनीश उर्फ आलोक वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से लॉ किये अनुराग, बैंकिंग सेक्टर में एक अच्छे एडवाईजर साबित होंगे.

 

0Shares

पानापुर: सोमवार को पीएचसी पानापुर में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक कर कालाजार उन्मूलन पर विशेष चर्चा किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर जे ए गोस्वामी ने कहा कि बालू मक्खी के काटने के कारण कालाजार होता है. इस बालू मक्खी को मारने के लिए घरों में कालाजार निरोधी दवा का छिड़काव जरूर करायें.

उन्होंने बताया कि आज से इस अभियान की शुरुआत की जा रही है. छिड़काव कर्मी घर घर जाकर सभी गांवों में दवा का छिड़काव करेंगे. मौके पर मैनेजर अमित कुमार, केयर मैनेजर आशुतोष रंजन तथा प्रखण्ड कोआर्डिनेटर अखिलेश्वर पाण्डे
तथा छिड़काव कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: सोमवार को थानाक्षेत्र के सेमराहां में गेहूँ के खेत एक सोलह वर्षीय युवती नेहा कुमारी का लाश बरामद हुआ. मिली जानकारी के अनुसार गाँव के लोग खेत में काम करने गए तो देखा की प्रभु राय की पुत्री नेहा कुमारी का शव खेत में पड़ा हुआ था.

गाँव के लोगों द्वारा प्राप्त सूचना पर स्थानीय प्रशासन ने पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदखुशी का लग रहा है. क्योकिं युवती के गर्दन पर रस्सी से फंदा लगाने जैसे निशान दिखाई दे रहा है. युवती के मृत्यु से पुरा परिवार सदमें में है तथा पुरे गाँव मातम छा गया.

0Shares

Panapur: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद सज्जाद ने उच्च विद्यालय कोंध भगवानपुर का निरीक्षण किया.

 

लोकसभा चुनाव में जिले में चुनाव ड्यूटी में आने वाले सुरक्षाकर्मियों की सुविधा के लिए विद्यालय को ठहराव स्थल बनाया गया है.

बीडीओ ने ठहराव स्थल पर पानी की सुविधा, शौचालय के हालात का जायजा लिया. बीडीओ मोहम्मद सज्जाद ने बताया कि सुरक्षा बलों के रहने के लिए पांच जगहों का चयन किया गया है. सभी का निरीक्षण किया गया.

0Shares

पानापुर: थानाक्षेत्र के लगनी में बिजली की चपेट में आने से वीरेन्द्र शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की मौत हो गयी घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार आरती कुमारी उच्च विद्यालय कुदरियाॅ में दसवीं कक्षा में पढ़ती थी.=वह प्रतिदिन की भांति आज भी कोचिंग करने डुमरसन गई थी.

कोचिंग से लौटकर घर आई तथा अपने कमरे में गयी. तभी बिजली के किसी नंगे तार के सम्पर्क में आ गयी. जिससे उसकी मृत्यु हो गई .मृतक तीन बहनों में अपनी पिता की दुसरी संतान थी. आरती की मृत्यु के कारण परिवार और उसके माता पिता तथा बहनो का रो रो कर बुरा हाल हुआ है. वीरेन्द्र शर्मा एक मजदूर हैं जो मजदूरी करके अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं.

 

0Shares

Panapur: परसा-मकेर पथ पर पोखरपुर के समीप ट्रक की ठोकर से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली निवासी प्रयाग सिंह का पुत्र राजकुमार बताया जा रहा है. शुक्रवार की शाम ट्रक ने उसे रौंद दिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना स्थल से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों की इसकी सूचना दे दी है.

0Shares

Chhapra: पत्रकार डॉ. सुनील प्रसाद के पिता एवं अवकाशप्राप्त शिक्षक छठु ठाकुर का गुरुवार की देर शाम निधन हो गया. 75 वर्षीय श्री ठाकुर को 12 फरवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ था एवं पटना में इलाज चल रहा था.

उनके निधन की खबर सुन शुक्रवार को सारण जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विद्याभूषण श्रीवास्तव, नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) सारण जिला इकाई के पूर्व महासचिव व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य धर्मेन्द्र रस्तोगी, कार्यालय सचिव सुरभित दत्त, राणा कुमार उनके पैतृक घर कोंध गांव पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दिया. इसके अलावे पत्रकार अरुण तिवारी, अरविंद तिवारी, रमेश मिश्र, प्रदीप कुमार, नागेंद्र कुमार ओझा आदि ने शोक व्यक्त किया. वही उनके नाम पर प्रचलित उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोंध में छात्रों एवं शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक प्रकट किया. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को मथुरा धाम घाट पर किया गया.

न्यूज़पेपर एजेंट मोहन गुप्ता का निधन

मैगजीन तथा समाचार पत्रों के व्यवसायी न्यूज़पेपर एजेंट मोहन प्रसाद गुप्ता का निधन शुक्रवार को शहर के छत्रधारी बाजार स्थित आवास पर हो गया. वह 70 वर्ष के थे. वे शहर के सरकारी बस डिपो में लंबे समय से अपना दुकान चलाते थे. अपने पीछे 4 पुत्र व दो पुत्रियों समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. 1974 से लेकर अबतक वह जीवन पर्यंत समाचार पत्र तथा पत्र-पत्रिकाओं के एजेंट के रूप में व्यवसाय करते रहे. इस रूप में उनकी शहर में विशिष्ट पहचान थी. उनके निधन पर जिले के प्रबुद्धजनों, पत्रकारों ने गहरा शोक प्रकट किया है.

0Shares

Chhapra/Panapur: बहन की डोली के साथ भाई की अर्थी निकली. यह हृदयविदारक घटना पानापुर थानाक्षेत्र के रसौली में हुई. जहाँ बुधवार को बहन की शादी के लिए सामान खरीदने मशरक जा रहा भाई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे ईलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ गुरुवार सुबह उसने दम तोड़ दिया.

बताया जाता है कि रसौली के दया सिंह की बेटी की शादी थी. शादी की कुछ खरीदारी के लिए उनका पुत्र संदीप कुमार बाइक से मशरक जा रहा था. मृत युवक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था. बहन की शादी के तैयारियों के लिए किसी समान के लिए मशरक जा रहा था, इसी बीच बाईक असंतुलित हो गयी और वह शीशम के पेड़ से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के बाद इलाज के लिए छपरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ गुरूवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया.इस घटना के बाद परिवार वालों के साथ साथ ग्रामीण शोकाकुल है.

 

0Shares

Panapur: मंगलवार को प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजित शिक्षिका लालपति कुमारी को बर्खास्त कर दिया है. डीपीओ स्थापना, सारण के पत्रांक-3571दिनांक 24-12-2018 के आलोक में प्रखण्ड नियोजन पानापुर की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से फर्जी शिक्षिका लालपति कुमारी को सेवा बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया.

बता दें कि नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जाँच निगरानी अन्वेषण ब्यूरो वर्ष 2016 से कर रहा है. जिसमें निगरानी अन्वेषण ब्यूरों द्वारा जाँच में पानापुर के लालपति कुमारी सहित चार शिक्षकों का प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया था. जिसके आलोक में निगरानी ने सभी फर्जी शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज की थी.

बर्खास्त शिक्षिका का नियोजन वर्ष 2007 में प्रखण्ड नियोजन इकाई पानापुर ने की थी. जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़वाॅ बसहियाॅ में पदास्थापित थी.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के धेनुकी में मंगलवार की रात एक झोपड़ीनुमा घर मे आग लग जाने से हजारों  रुपये के सामान जल गए. जानकारी के अनुसार शैलेंद्र प्रसाद के घर खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिनगारी ने विकराल रूप ले लिया. देखते-देखते आग की बड़ी लपटें उठने लगी. जिसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंच आग को बुझाने का प्रयास करने लगे.


इसी दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभूनाथ प्रसाद ने थाने से फायर बिग्रेड को बुलाया. जब तक फायर बिग्रेड से आग पर काबू पाया गया तबतक सबकुुुछ जलकर राख हो गया.

0Shares