Chhapra: रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के तत्वावधान में छपरा शहर के थाना चौक पर मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने मास्क का वितरण किया. मास्क वितरण करते हुए मुख्य अतिथि पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क का उपयोग नितांत आवश्यक हैं. कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क तीन गज की दूरी तथा सैनिटाइजर का उपयोग नितांत आवश्यक हैं. इन सब के उपयोग से कोरोना महामारी पर विजय प्राप्त की जा सकती हैं. रोट्रेक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा मास्क वितरण एक सराहनीय कार्य हैं. इस अवसर पर जेडआरआर निकुंज कुमार सचिव अभिषेक श्रीवास्तव, निशांत पांडेय, अनिल कुमार आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares

Chhapra: डॉक्टर एम एस अहमद को नेशनल हेल्थ केयर अवार्ड से नवाजा गया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डॉ अहमद को दो पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें बेस्ट सोशल कंट्रीब्यूटर के रूप में सम्मानित किया गया. साथ ही साथ नेशनल हेल्थ केयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान डॉ एम एस अहमद के स्वास्थ्य क्षेत्र में किए जा रहे सतत योगदान के लिए दिया गया. उनके सामाजिक कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया.

बताते चलें कि डॉक्टर प्रत्येक बुधवार को अपने पैतृक गांव में मुफ्त में चिकित्सा सेवाएं देते हैं तथा छपरा में अपने क्लीनिक के साथ-साथ पहलेजा एवं हाजीपुर में भी सेवाएं दे रहे हैं. डॉ.अहमद को बिहार का बेस्ट प्रोमिशिंग यंग डायबेटोलॉजिस्ट होने का गौरव प्राप्त है. उनके इन उपलब्धि पर जिला के तमाम चिकित्सकों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उनके समाजिक कार्यों के लिए भी बधाईयॉं दी.

0Shares

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में डेंगू को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. जगह-जगह रुके बारिश के पानी से अब मच्छरजनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया का प्रकोप बढने की संभावना प्रबल हो गई है. आमतौर पर अगस्त एवं सितंबर माह से डेंगू का प्रकोप बढने लगता है. इसके लिए मरीजों की जांच के साथ उनके इलाज के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड भी बनाया गया है. इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी कर लोगों से कोरोना वायरस महामारी के दौर में डेंगू से बचाव की सलाह दी है. गाइडलाइन में बताया गया है कि डेंगू का इलाज संभव है, इसलिए इसके इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. डेंगू के ईलाज के प्रति किसी तरह की लापरवाही आगे चलकर गंभीर समस्या बन सकती है. स्वास्थ मंत्रालय ने इस बीमारी के लक्षण और रोकथाम के लिए उपाय भी बताएं है.

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कोरोना संक्रमण और डेंगू दोनों में ही रोगी को बुखार आता है. डेंगू के बुखार में उल्टी, सूजन एवं रैशेज होते हैं. डेंगू के गंभीर लक्षण में बार-बार उल्टी आना, सांस तेज चलना, बदन व पेट में दर्द, मसूड़ों में खून निकलना एवं कमजोरी आदि शामिल है. उन्होने बताया लोगों की थोड़ी सी सतर्कता डेंगू के गंभीर नतीजों से बचाव कर सकती है. मच्छर जनित रोगों से बचाव में बेहतर साफ- सफाई की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इसकी प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है. अपने घर को स्वच्छ रखना तो स्वभाविक है लेकिन साथ में अपने आस-पास भी गंदगी व पानी नहीं जमा होने दें. उन्होंने बताया साफ़ पानी में डेंगू के मच्छर के पनपने की संभावना अधिक होती है. इसलिए घर में जहां भी जमा हो जैसे कूलर व अन्य इस प्रकार की कोई भी जगह तो उसे साफ़ जरूर करें एवं आवश्यकतानुसार मिट्टी का तेल भी पानी में डाल सकते हैं.

ये हैं डेंगू के लक्षण
• अचानक तेज बुखार आना
• सिरदर्द और आंखों में दर्द होना
• मांसपेशियों और जोड़ों में भयानक दर्द
• शरीर में चकत्ते निकलना
• ठंड लगना और बुखार आना
• त्वचा पर लाल चकत्ते बनना
• भूख न लगना
• गले में खराश
• असामान्य रूप से कान, मसूड़ों और पेशाब आदि से ख़ून बहना

कैसे फैलता है डेंगू
डेंगू एडीज एजिप्टी मादा मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में और रात कभी भी काटता है। इस रोग के वायरस चार प्रकार के होते हैं, जिन्हें सिरोटाइप कहा जाता है। जब मादा मच्छर द्वारा संक्रमित व्यक्ति को काटा जाता है। इसके बाद जब यही मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तब यह वायरस व्यक्ति में चला जाता है और इस तरह यह चक्र लगातार चलता रहता है।

डेंगू से बचने के उपाय

• रोकथाम का सबसे सरल उपाय यह है कि मच्छरों के काटने से खुद को बचाया जाएं.
• दिन में मच्छर के काटने से बचने वाले उत्पादों का प्रयोग करें
मच्छरदानी लगाकर सोएं.
• बाहर जाते समय पूरी बांह और लंबी पैंट का प्रयोग करें. शरीर को मच्छर के काटने से बचने के लिए कीटनाशक का प्रयोग करें.
• जब आप डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें तो शरीर के अधिकांश भागों को ढंक कर रखें.
• मच्छरों की प्रजनन क्षमता को कम करने के लिए पानी के कंटेनर को ठीक तरह से हमेशा कवर करके रखें.

 

0Shares

  • अध्यक्ष कबीर ने कहा- अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्थान लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन द्वारा कपड़ा बैंक की शुरुआत शहर में की गई. इसका उद्घाटन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर संजय अवस्थी और पीडीजी लायन डॉक्टर एस के पांडे ने किया. लायंस क्लब छपरा टाउन के सदस्यों की यह पहल है. शहर में रोटी बैंक की तरह कपड़ा बैंक भी हो जिसके तहत अनुपयोगी वस्त्रों का उपयोग हो सके और जरूरतमंदों को मिल सके.

इसे भी पढे: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

अध्यक्ष कबीर ने कहा कि कपड़ा बैंक की शुरुआत छपरा में पहली बार की गई है। जिन लोगों के पास अनुपयोगी वस्त्र हैं। वह दान कर सकते हैं और उन वस्त्रों को कपड़ा बैंक के द्वारा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा। हमें स्लोगन भी दिया है कि आपकी मदद चाहिए जरूरतमंदों की मदद के लिए। अनुपयोगी वस्तुओं की पूंजी का निवेश करें और आजीवन पुण्य रूपी ब्याज अर्जित करें। कपड़ा बैंक को कपड़ा देने के लिए बैनर पर दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है एवं नगरपालिका चौक स्थित कुमार आइस पार्लर के समीप कपड़ा दान कर सकते हैं।

उद्घाटनकर्ता जिलापाल संजय अवस्थी ने कहा कि बिहार में बहुत कम जगहों पर इस तरीके का पहल किया गया है। काफी शानदार और सेवा का कार्य है। पिछले दिनों भी क्लब ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। वही लायन डॉक्टर एस के पांडे ने कहा कि यह शुरुआत युवा सोच के साथ बहुत आगे तक जाएगा। इस तरीके का प्रोजेक्ट काफी कम देखा जाता है। लेकिन लायंस क्लब छपरा टाउन की सराहनीय पहल है। इससे हम सब को जोड़ना चाहिए और असहाय लोगों की मदद करनी चाहिए।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष गोविंद सोनी, दिनेश कुमार, संजीव कुमार, सतीश कुमार पांडे, अकबर अली, धीरज सिंह, विजय राज, दिनेश कुमार, मनोज वर्मा संकल्प, एस जेड रिज़वी, ध्रुव कुमार पांडे, अजय कुमार सिन्हा, राजीव दास, वासुदेव गुप्ता, सोना लाल सिंह, लियो अध्यक्ष विकास आनंद, अली अहमद, राशिद रिज़वी, मनीष मनी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा एवं A1 कैटरिंग की ओर से बाढ़ से बेघर हुए परिवारों के बीच 2000 लोगो को भोजन एवं राहत सामग्री का वितरण किया गया. सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किए. जिसमें चावल, चुरा, गुड़ और साबुन दिया जा रहा है.

राहत वितरण करते हुए युवा क्रान्ति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने बताया कि युवा क्रान्ति रोटी बैंक छपरा का एक मात्र यही उद्देश्य है जरूरतमन्दों को हर हाल में मदद करना है. इस प्रकार की आपदा सारण के अंदर कहीं भी आएगी तो हमलोग सबसे पहले मदद के लिए आगे आएंगे. इस कार्य में किसी के भी साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा. हमारी टीम यथासंभव बाढ़ पीड़ितों को मदद करने की कोशिश कर रहे है.

मालूम हो कि तरैया,मढ़ौरा,गरखा,मकेर,अमनौर, राजापट्टी व अन्य गांव में यहां के लोगों को जाने – आने के एक मात्र साधन नांव ही है. नदी में पानी बढ़ने के कारण इस गांव के लोगों को प्रत्येक वर्ष इस तरह की समस्याएं झेलना पड़ता है.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब की शाखा इनरव्हील क्लब ऑफ सारण के सदस्यों द्वारा छपरा नगर महिला थाना के सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मान दिया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने बताया कि इस कोरोना काल में महिला पुलिसकर्मियों ने जो अदम्य साहसपूर्ण काम कर रही हैं उसकी जितनी प्रशंसा करें कम है.

क्लब एडिटर अंजू फैशन ने बताया कि सम्मानित महिला थानाध्यक्ष मंजू कुमारी सिंह ने इसके लिए इनरव्हील क्लब सारण का आभार जताया तथा क्लब द्वारा किए जा रहे नित्य नए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की. सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में शिवानी, निर्मला देवी, प्रभा कुमारी, रुपम कुमारी, सुधा कुमारी, मधुप्रिया, सोनाली कुमारी, पुष्पलता, प्रियंका कुमारी, निशि कुमारी एवं अन्य कर्मी शामिल थे. इस अवसर पर सचिव सुषमा गुप्ता, अनीता राज, अन्नू जायसवाल, तन्नु जायसवाल, मंजू गुप्ता, कुमारी गुड़िया, रीना गुप्ता उपस्थित थीं.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन और लियो क्लब छपरा टाउन ने बाढ़ पीड़ितों के बीच कपड़ा का वितरण किया. सारण जिले के मशरक प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों को कपड़ा दिया गया. पिछले दिनों क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री का वितरण किया गया था.

संस्थापक अध्यक्ष कुंवर जायसवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के बाद अब सारण में आई बाढ़ को लेकर क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाई जा रही है. पहले भोजन का वितरण उसके बाद खाद्य सामग्री का वितरण और अब कपड़ा का वितरण किया गया है. आगे भी क्लब की ओर से सेवाएं जारी रहेंगी। युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अहम सहयोग रहा. बाढ़ के साथ-साथ कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर जागरूकता और मास्क सेनीटाइजर बांटे गए.

इस अवसर पर लायन सतीश पांडेय, वरुण कुमार, लायन विजय राज, लियो विकास समर आनंद, लियो अली अहमद, लियो मोहित गुप्ता, लियो आशुतोष कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर राजेन्द्र कॉलेज के फील्ड में चारो तरफ 51 फलदार एवं फुलदार पौधे लगाये गए एवं साथ हीं सदस्यों ने पौधों की देख-भाल का भी संकल्प लिया.

उक्त मौके पर लियो क्लब की एनवायरोमेंट चेयरपर्सन श्वेता चौहान ने कहा कि आज तेजी से वातावरण खराब होता जा रहा है, जिसका कारण पेड़ पौधों की अंधाधुंध कटाई है. पेड-पौधे हमें जिंदा रहने के लिये आक्सीजन प्रदान करते है। जो हमारे जीवन के लिए अति आवश्यक है. पेड़-पौधे वातावरण को हराभरा रखने में सहायक साबित होते है. बिना पेड़ पौधों के इसान के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. आज पेड़ पौधों के कम होने के कारण ग्लोबल वार्मिग की समस्या खड़ी हो गई है और ग्लेशियर गर्मी के कारण पिघल रहे है, जो वातावरण के लिए ठीक नहीं है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए लियो क्लब छपरा सारण के सदस्यों द्वारा आज पौधारोपण किया गया और आगे भी किया जाता रहेगा.

इस मौके पर लियो क्लब के अध्यक्ष लियो धनंजय, सचिव लियो चंदन कुमार, लियो फरदिन, लियो अभिषेक, लियो अविनाश, लियो सुप्रिम, लियो नितिन एवं राजेंद्र कॉलेज के शिक्षकगण आदी थें .

0Shares

Chhapra: सीता राम वेद वेदांग विद्यालय में अचार्य विकाश पंडित के उपस्तिथि में सम्मान समारोह अंग वस्त्र, पठन पाठन सामग्री, मास्क, साबुन भेंट कर कृष्ण जन्मष्टमी के रूप में मनाया गया.

उन्होने जन्माष्टमी की शुभकामनायें देते हुये कहा कि कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास में अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. इस बार पंचांग के अनुसार अष्टमी की तिथि 11 अगस्त यानि आज सुबह 9 बजकर 6 मिनट से आरंभ हो रही है.


अध्यक्ष आदित्य कुमार ने कहा कि रिविलगंज सेमरिया तो एक ऐसा जगह व भूमि है, जहां त्रेता युग भगवान राम खुद चल आयें और माता अहिल्या का उद्धार किये थे साथ ही साथ भगवन हनुमान जी का ननिहाल भी है. उसी स्थान पर बिहार का पहला स्थापित वेद विद्यालय है. वेद विद्यालय के छात्रों को मिठाई खिला के आभार व्यक्त किया. अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अर्जुन सिंह, रवि कुमार, बिपिन कुमार, नितेश सिंह, साबिर अंसारी, पप्पू गुप्ता, मनोरंजन सिंह, सोनू खान, टिंकू प्रसाद, जावेद खान, मोनू ब्याहुत मौजूद थे.

0Shares

तरैया: बिहार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है, वही एक तरफ बिहार बाढ़ की त्रासदी से परेशान है. इस मुश्किल परिस्थितियों में बिहार समाज अबु धाबी व छपरा की एक सामजिक संस्था युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए आगे आये है. युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों ने पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के रामपुर खरौनी, जीपुरा, गरयापर के गाँव में बिहार समाज अबु धाबी के मदद से लगभग पाँच सौ लोगो को सुखा अनाज बाढ़ से पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराया गया.

युवा क्रांति रोटी बैंक की अध्यक्ष आकृति रचना ने कहा कि सेवा सबसे बड़ा धर्म है. किसी जरूरतमंद व्यक्ति को अगर हम सब के द्वारा उनके या उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आये तो इससे खुशी की बात और क्या होगी, अगर ईमानदारी से सभी लोग एक-दूसरे का मदद करें तो विकट से विकट परिस्थितियों में भी हम लड़ सकते है और जल्द ये संकट खत्म हो जायेगी. राहत सामग्री में हर परिवार के सदस्यों को चिउड़ा, मीठा, मोमबत्ती, अगरबत्ती, माचिस, बिस्किट दिया गया.

युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक ई० विजय राज ने कहा कि हम लोग प्रति दिन अपने शहर में शाम के समय भूखे लोगो को भोजन कराते है और अपने शहर में हर प्रकार की सामजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के हम सब युवा हिस्सा लेते है, जो भी संकट में होता है हमारी सदस्यों की प्राथमिकता है. उनकी मदद करना इन्ही सब कार्यो को सोशल मीडिया में देखते हुए मुझे पानापुर प्रखंड के भोरहा पंचायत के लोगो के द्वारा मदद मांगी गई और कहा कि हर कोई सड़क पर ही राहत सामग्री दे रहा है. हम तीन दिन से अपने घर के छत पर परिवार के साथ रह रहे है गांव में कुछ झोपड़ी वाले भी घर जिसे कोई देखने सुनने नही आ रहा है तब मैने अपने टीम के सदस्यों को ये बात अवगत कराया.

सहयोगकर्ता बिहार समाज अबु धाबी के सम्मानित सदस्य सुबोध कुमार, मुन्ना कुमार, जय प्रकाश, मनोज शर्मा, अभिषेक शर्मा, कुमार दिवाकर प्रसाद जी का सहयोग रहा. वही सुजीत गुप्ता ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो के मदद के लिए मोख्तार अहमद का काफी सहयोग मिला. राहत सामग्री वितरण करने में गौतम बंसल, आफताब आलम, अकरम खान, मनीष मणि, विवेक, निशांत गुप्ता, संतोष, सुरेश गुप्ता, अमित, अखिलेश का सहयोग रहा.

0Shares

भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा रविवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं जबकि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शनिवार को खत्म हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले क्रिस वोक्स और शान मसूद ने लंबी छलांग लगाई है.

बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, दूसरे स्थान पर कोहली और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन पहले की तरह बने हुए हैं. शीर्ष 10 बल्लेबाजों में चेतेश्वर पुजारा (आठवें) और अजिंक्य रहाणे (10वें) पहले की तरह अपनी रैंकिग पर बरकरार हैं.

पाकिस्तान के बाबर आजम छठे जबकि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नौवें स्थान पर कायम हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शून्य और नौ रन की पारी खेलने वाले बेन स्टोक्स चौथे से खिसक कर सातवें पायदान पर पहुंच गए.

टेस्ट मैच की पहली पारी में 156 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज मसूद 14 स्थान के सुधार के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 19वीं रैंकिंग पर पहुंच गए. मैच की दूसरी पारी में नाबाद 84 रन बनाने के साथ छठे विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 139 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिलाने वाले हरफनमौला क्रिस वोक्स बल्लेबाजों की सूची में 18 स्थान के सुधार के साथ 78वीं रैंकिंग पर आ गए.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब छपरा निर्धन एवं असहयो की कठिनाइयों को समझते हुए व सेवा के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए रोटरी डेंटल क्लीनिक रोटेरियन डॉ पार्थ सारथी गौतम के डेंटल क्लिंनिक ‘डेण्टोफेसिया’ में प्रारम्भ किया गया. जिसका उद्धघाटन पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन डॉ दीप्ति सहाय ने सयुंक्त रूप से फीता काट कर किया.

इस अवसर पर प्रेस एवं अतिथियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने कहा यहां डेंटल क्लीनिक खुलने से असहाय एवं मजबूर व्यक्ति लाभन्वित होंगे. रोटरी पूरे विश्व मे अपने सेवा भाव से ही जानि जाति है. रोटरी का एक ही लक्ष्य है सिर्फ सेवा, जिसका जीता जागता उदाहरण आज इस क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए मुझे दिख रहा है.
रोटेरियन अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष के बच्चों का दिल के सुराग का मुफ़्त ऑपरेशन भी कराया जाता है. सभी अतिथियों का स्वागत रोटेरियन डॉ पार्थसारथी गौतम के द्वारा किया गया. स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आप सभी का आगमन से डेण्टोफेसिया परिवार को गर्व की अनुभूति हो रही है.

डॉ निहारिका गौतम ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट किया. बताते चले कि यह क्लिंनिक प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से अपरहण 1 बजे तक मुफ़्त दंत चिकित्सा आम जनों को उपलब्ध कराएगी. यह क्लिंनिक बनर्जी पेट्रोल पंप के ठीक सामने है. डॉ पार्थ सारथी गौतम, एम. डी. एस एवं डॉ निहारिका गौतम, एम. डी. एस. के देख रेख में संचालित है.

0Shares