नई दिल्ली: पाकिस्तान में सोमवार को पूर्व भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा सुनाई गई है. कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान में जासूसी करने का आरोप था. कुलभूषण जाधव को पिछले वर्ष 3 मार्च को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया गया था.

कुलभूषण जाधव के खिलाफ आतंकवाद और विध्‍वंस का आरोप लगाया गया था. प्रांतीय बलूचिस्तान सरकार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उन पर ये आरोप लगाए गए थे. जाधव को ईरान से पहुंचने के बाद बलूचिस्तान में कथित तौर पर गिरफ्तार किया गया था.

पाकिस्तान ने जाधव पर देश में ‘विध्वंसकारी गतिविधियों’ की साजिश रचने का आरोप लगाया. क्‍वेटा के आतंकवाद निरोधक विभाग ने जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जाधव को रिसर्च ऐंड अनैलेसिस विंग (रॉ) का एजेंट होने के आरोप में बलूचिस्तान के चमान इलाके से गिरफ्तार किया था. चमान अफगानिस्तान की सीमा से सटा है.

पाकिस्तानी सेना ने जाधव का इकबालिया बयान जारी किया था जिसमें कथित रूप से कहा गया कि जाधव भारतीय नौसेना के सेवारत अधिकारी हैं. भारत ने माना था कि जाधव सेवानिवृत नौसेना अधिकारी हैं, लेकिन उसने इस आरोप का खंडन किया है कि वह सरकार से किसी भी रूप में जुड़े थे.

कुलभूषण जाधव की मौत की सजा को मंजूरी देने के कुछ घंटे बाद भारत ने फैसला किया कि वह उन एक दर्जन पाकिस्तानी कैदियों को रिहा नहीं करेगा. इन्हें बुधवार को उनके वतन भेजा जाना था. आधिकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि सरकार का मानना है कि पाकिस्तानी कैदियों को रिहा करने का यह सही समय नहीं है. कैदियों को भारत और पाकिस्तान द्वारा जेलों में बंद एक दूसरे के नागरिकों को सजा पूरी होने के बाद उनके देशों में वापस भेजने की परंपरा के तहत रिहा किया जाना था.

कुलभूषण जाधव को सजा ए मौत से नाराज भारत ने आज कहा कि अगर पाकिस्तान कानून और न्याय के मौलिक नियमों का पालन किये बिना मौत की सजा देता है तो इसे सुनियोजित हत्या कहा जाएगा.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 10 अप्रैल को हवाई मार्ग से सुबह 10:30 बजे दिल्ली से पटना आयेंगे. वे दिन में संघ कार्यालय में विश्राम करके बाद सड़क मार्ग से देवघर जायेंगे.

जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत 11 अप्रैल को देवघर में हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे देर-शाम वापस पटना के विजय निकेतन आयेंगे.

स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मोहन भागवत रात्रि विश्राम विजय निकेतन में करेंगे. इसके बाद वे अगले दिन सुबह हवाई मार्ग से मुंबई जाएंगे.

0Shares

बचपन में आपने बहुत से ऐसे खेल खेले होंगे जिन्हें आज के मोबाइल पर गेम खेलने वाले बच्चे जानते ही नहीं है. वे रियल वर्ल्ड से दूर कही वर्चुवल वर्ल्ड में गुम है.

आपको थोड़ा पीछे लेकर चलते है और आपके बचपन के उन दिनों को याद कराते है जब आप स्कूल से आते ही होम ट्यूटर के आने या जाने के बाद अपने दोस्तों के साथ उन खेलों को खेलते थे. उन खेलों से आपका मानसिक और शारिरिक और बौद्धिक विकास हुआ.

इसे भी पढ़े: पटने से चिट्ठी आई, रस्ते में गिर गई कोई देखा है? न हीं…

आज जब आप यह स्टोरी पढ़ रहे है या अपने पुराने मित्रों से मिलते है तो सुनहरी यादों में खो जाते है. बचपन में आपने डेंगा-पानी, कोना-कोनी, आँख मिचौली, विष-अमृत, खो-खो, लुक्का छिपी, कबड्डी आदि जैसे खेलों को जरूर खेल होगा. घर के बाहर न निकलने वाले बच्चों में लूडो, व्यापारी, चोर-सिपाही जैसे खेल होते थे जो आज भी आपको याद होंगे.

समय बदला और आधुनिक साधन हमें वीडियो गेम और फिर मोबाइल गेम से शारीरिक खेलों से बच्चों को दूर कर दिया. आज तो बच्चे घर से बाहर निकलने की बजाय मोबाइल और टीवी पर गेम खेलने में व्यस्त है. इसका असर उनके स्वास्थ्य पर देखने को भी मिलता है. समय बदला और हम सभी भी उन खेलों को भूलते जा रहे है.    

0Shares

नई दिल्ली: सोशल मीडिया 200 रुपए का नोट वायरल हो रहा है. लोग इसे असली नोट बताकर शेयर कर रहे हैं.  कुछ लोगों ने इस तस्वीर को काफी उत्साहित होकर शेयर किया है, वहीं कुछ इसे लेकर शंका भी जाहिर कर रहे हैं.

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक ने दो सौ रूपए के नोट जारी करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘एक बार सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से नए नोट की मंजूरी दे दी जाए, उसके बाद 200 रुपए के नए नोट को छापने की प्रक्रिया जून में शुरू हो सकती है.’ हालांकि इस मामले में RBI की ओर से किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

0Shares

स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में भारतीय दूतावास से महज 100 मीटर की दूरी पर एक शख्स ने अपना ट्रक भीड़ पर चढ़ा दिया. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. स्वीडन के प्रधानमंत्री ने इसके आतंकी वारदात होने की आशंका व्यक्त की है. हमले के मुख्य संदिग्ध को पकड़ लिया गया है.

भारतीय दूतावास ने बताया उसके सभी स्थानीय और भारतीय कर्मचारी सुरक्षित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टॉकहोम में हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा भारत दुख की इस घड़ी में स्वीडन के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है.

0Shares

{अमन कुमार}: आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है. अपनी भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी स्वस्थ तो रहना चाहते हैं. लेकिन, आज की स्थिति कुछ और ही तस्वीर बयां करती है. लोगों पर बढ़ते काम के बोझ और पैसे कमाने की ललक ने उन्हें अपने हेल्थ के प्रति लापरवाह बना दिया है. कहीं न कहीं लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति उतने जागरूक नही है और यही कारण है कि आज ऐसे ही लोग कई तरह की बिमारियों से ग्रस्त हैं.

भारत जैसे विकासील देश में स्वास्थ्य भी एक बहुत बड़ी समस्या है. किसी भी इंसान को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना बहुत ही जरूरी है. कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है.

आज देश में ऐसे लाखों बच्चे हैं जो कुपोषण से ग्रस्त हैं. यूँ कहे तो आज हमारा देश कई तरह की नयी-नयी बिमारियों के चंगुल में घिरता जा रहा है. बिमारियों की शुरआत कहीं न कहीं लोगों के असमान्य और अव्यवस्थित जीवन शैली से हो रही है. ऐसा प्रतीत होता है जैसे लोगों का अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना उनके एजेंडे का हिस्सा ही नहीं है. देश में कई ऐसे लोग हैं जो कई प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे है और पल-पल जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
असंतुलित खानपान भी इन रोगों के विस्तार की सबसे बड़ी वजह है.

देश की आधी आबादी महिलाएं सबसे ज्यादा ह्रदय रोग की चपेट में हैं. हर साल हजारों महिलाओं की मौत हृदय रोग से हो जाती है. आज मधुमेह, टीबी, कैंसर जैसे घातक रोग तेजी से फैल रहे हैं. शुरुआत में हम इन जानलेवा बीमारियों के शुरुआती लक्षणों पर बिल्कुल ध्यान नही देते. इन्हें हलके में लेते हुए टालने की आदत से हो गयी है. फिर जब समय के साथ जब ये बीमारी हमारे ऊपर विकराल रूप धारण कर लेती है तब लोग डॉक्टर के पास जाते है.

देश के भविष्य माने जाने वाले युवा भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नही है. तम्बाकू की लत व फ़ास्ट फ़ूड का क्रेज़ उन्हें दिन-प्रतिदिन बीमारियों की तरफ धकेल रहा है. आकड़ो के मुताबिक देश में कई लाखों युवा हैं जो बहुत कम उम्र में ही कई तरह के रोगों से ग्रस्त हैं. युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति असजग रहना बहूत ही चिंतनीय है. दिन प्रतिदिन आधुनिक हो रहे भारत में मनोरोग भी एक बहुत बड़ी समस्या है. देश में ऐसे बहूत सारे लोग है जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. ऐसा कहा जाता है कि अगर किसी इंसान का दिमाग सही से काम नही कर रहा तब फिर उसका शरीर ठीक से काम कर ही नही सकता. आज ऐसे बहुत सारे लोग है जो अवसाद से ग्रस्त हैं. ऐसे रोग बहूत ही खतरनाक हैं.

देश सहित दुनिया भर में ऐसी कई सारी संस्थाएं हैं जो हेल्थ से जुडी सभी समस्याओं तथा पहलुओं पर लोगों हित में काम कर रहीं हैं. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन भी उनमे से एक सबसे बड़ी संस्था है. जो सालों लोगो की मदद करती आयी है. निरोग रहने के लिए लोगों को ज़रुरत है कि वे अपने हेल्थ को लेकर जागरूक रहे और अन्य लोगों में जागरूकता फैलाएं. संतुलित आहार ले, व्यायाम करे और योग भी करना बहुत लाभदायक सिद्ध होता है.

0Shares

बेगूसराय: बेगूसराय के रिफाइनरी मैदान मे हेमन ट्रॉफी का मुकाबला बेगूसराय और भागलपुर के बीच खेल जा रहा है. बेगूसराय ने भागलपुर के खिलाफ 320 रन बनाकर भागलपुर से पहली पारी में बढ़त ली है. जिसके कारण बेगूसराय को 5 अंक मिले और वह भागलपुर को तीन अंक मिले.

बेगूसराय की ओर से रोहन ने 84 रन अजीत ने 53 रन अभिनव ने 49 शानदार पारी खेली वही बेगूसराय के कप्तान प्रेम रंजन पाठक ने शानदार आठ विकेट लिए.

मैच का उद्घाटन बेगूसराय के पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने किया. मौके पर पूर्व मेयर संजय सिंह जिला क्रिकेट संघ सचिव संजय सिंह, संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार, वीरेश अजीत गौतम, रिफाइनरी यूनियन के सचिव ललन मौजूद थे.

0Shares

छपरा: रेत पर अपनी कलाकृति से सुर्खिया बटोर चुके कलाकार अशोक कुमार ने रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की कलाकृति को बनाया. उनके द्वारा बनाई गयी इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सरयू नदी के किनारे पहुंचे.

अशोक कुमार लगातार रेत पर कलाकृति बनाते है. इससे पहले चैती छठ पूजा में भी उन्होंने कलाकृति बनायीं थी.

0Shares

पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में एक इमामबाड़ा के बाहर हुए आतंकवादी हमले में लगभग 22 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ख़बरों के मुताबिक ये विस्फोट पाराचिनार शहर में मौजूद एक इमामबाड़ा के पास नूर बाजार में हुआ. इलाके के लोगों के मुताबिक विस्फोट से पहले बाज़ार में गोलीबारी की आवाज़ भी सुनी थी. फिलहाल सुरक्षा बलों ने इस इलाके को घेर लिया है और अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है.

0Shares

Advertorial: शहर के काशी बाज़ार मेन रोड के किनारे बैटरी व इन्वर्टर के शोरूम का उद्घाटन हुआ. शोरूम का नाम सुपर पॉवर बैटरी रखा गया है. शोरूम में इन्वर्टर, बैटरी के साथ-साथ स्टैबलाइज़ेर  व RO भी थोक व खुदरा में बेचा जायेगा. LUMINUS के बैटरी, इन्वर्टर LIVEGUARD के स्टैबलाइज़ेर व अन्य ढेर साड़ी सामग्रियां बेचीं जा रही हैं.

शोरूम के मालिक चंदू ने बताया कि गर्मी के दिनों में बिजली में कटौती की वजह से घरों में पॉवर बैकअप के लिए बैटरी, इन्वर्टरका का इस्तेमाल सबसे जायदा होता है. गर्मी से निजात पाने के लिए लोग इन्वर्टर व बैटरी से पंखे व कूलर चला सकते हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई ग्राहक 29 मार्च से 5 अप्रैल तक शोरूम से खरीदारी करता है तो उसे सुनिश्चित उपहार दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विगत दिनों अपने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से सप्ताह में एक दिन वाहनों का प्रयोग बंद करने की अपील की थी. जिससे की पेट्रोल और डीजल को बचाया जा सकें.

पीएम की मन की बात से प्रेरणा लेते हुए जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा ने इस बात पर अम्ल करना शुरू कर दिया हैं. बुधवार को विधानसभा सत्र में शामिल होने के लिए विधायक चोकर बाबा रिक्शे से विधानसभा पहुंचे. विधानसभा पहुँचने पर चोकर बाबा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के बातों से काफ़ी प्रभावित हैं.

उन्होंने कहा कि अगर सभी देशवासी सप्ताह में एक दिन अगर अपने वाहन को नही चलायें तो देश में लाखों करोड़ों लीटर पेट्रोल और डीज़ल की बचत होगी. उन्होंने सभी लोगों से भी एक दिन वाहन का प्रयोग नही करने की अपील की.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चल रहे हेमन ट्रॉफी में रविवार को सारण और विशाली के बीच मुकाबला खेला गया. जिसमे तनवीर और रोहित की शानदार पारी की बदौलत सारण ने वैशाली को 1 विकेट से हराकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वैशाली की टीम ने 189 रनों का विशाल लक्ष्य सारण की टीम के सामने रखा. वैशाली की और से नटवर और सन्देश ने सबसे ज्यादा 28-28 रन की पारी खेली.

जीत के हीरो रहे तनवीर व रोहित

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण की टीम की शुरुआत बेहद ख़राब रही. सारण की टीम की स्थिति एक समय ‘तू चल मै आया’ वाली हो गयी थी. लेकिन आठवे विकेट के लिए प्रकाश और रोहित ने शानदार खेल दिखाते हुए टीम का आकड़ा 100 के पार पहुँचाया. वहीँ नौवे विकेट के लिए तनवीर और रोहित ने मैच अंत तक क्रीज़ पर डटे रहे और सारण को 1 की धमाकेदार जीत दिलाई.

मैच के खेल प्रेमियों का अपने खेल से दिल जीतने वाले तनवीर और रोहित को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया.

0Shares