पटना: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 10 अप्रैल को हवाई मार्ग से सुबह 10:30 बजे दिल्ली से पटना आयेंगे. वे दिन में संघ कार्यालय में विश्राम करके बाद सड़क मार्ग से देवघर जायेंगे.
जानकारी के अनुसार, मोहन भागवत 11 अप्रैल को देवघर में हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे देर-शाम वापस पटना के विजय निकेतन आयेंगे.
स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मोहन भागवत रात्रि विश्राम विजय निकेतन में करेंगे. इसके बाद वे अगले दिन सुबह हवाई मार्ग से मुंबई जाएंगे.