नई दिल्ली: आरबीआई द्वारा कई नए नोट जारी करने के बाद अब जल्द ही 100 रुपये का सिक्का लाने की तैयारी है. दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता और ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के संस्थापक डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी के उपलक्ष्‍य में केंद्र सरकार 100 रुपए का सिक्का जारी करेगी. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया था.

आपने प्रचलन में देश में सबसे बड़ा कितनी राशि का सिक्का देखा है, लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में 1000 रुपये का भी सिक्का जारी हो चुका है. सरकार ने 2010 में तमिलनाडु के बेहद मशहूर एवं अति प्राचीन बृहदीश्वरा मंदिर के निर्माण के 1000 साल पूरे होने पर यह सिक्का जारी किया था.

0Shares

नई दिल्ली: साल 2018 की फरवरी तक आपको अपने सिम को आधार कार्ड से लिंक करवा लेना नहीं तो सिम डीएक्टिवेट हो सकता है. अगर आपने अपने आधार कार्ड को सिम कार्ड से लिंक अभी तक नहीं करवाया है तो जल्द से जल्द करवा लें.

ऐसे करें लिंक…

  • आपके मोबाइल सेवा प्रदाता द्वारा जैसे आपको एसएमएस मिले कि आप अपना केवाईसी अपडेट कर लें, वैसे ही जल्द से जल्द अपने आधार कार्ड के साथ रीटेल स्टोर पर पहुंचे.
  • यदि आपके पास मेसेज नहीं आया है तो आप खुद भी कस्टमर केयर में बात करके इस बाबत संबंधित जानकारी मांग सकते हैं.
  • रीटेल स्टोर में मौजूद एग्जीक्यूटिव को अपना मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की डीटेल मुहैया करवाएं.
  • पर्याप्त वेरिफिकेशन कर लेने के बाद वह आपके मोबाइल पर एक वेरिफिकेशन कोड भेजेगा. इसे आपको एग्जीक्यूटिव को बताकर कन्फर्म करना होगा.
  • वेरिफिकेशन के बाद आपका फिंगरफ्रिंट वेरिफिकेशन करवाया जाएगा.
  • 24 घंटे के भीतर आपके मोबाइल पर एक और वेरिफिकेशन कोड आएगा. आपको इस मैसेज का जवाब Yes (Y) टाइप करके देना होगा.
  • याद रखें कि टेलिकॉम ऑपरेटर द्वारा इस लिकिंग के लिए आपसे कोई फीस नहीं ली जाएगी.
  • आधार नंबर के अलावा आपसे कोई और दस्तावेज इस काम को करने के लिए नहीं मांगा जाएगा
0Shares

बच्चे 1980-90 के दशक में माता-पिता तथा दादी-दादी या नाना-नानी से राम की वीरता, तेनाली राम की समझदारी तथा पंचतंत्र की कहानियां सुना करते थे. बड़ों के जीवन की आपाधापी में और सिकुड़ते परिवारों के बीच आज के बच्चे उस सानिध्य सुख से वंचित होने लगे हैं. डिजिटल युग में इसका समाधान करने के लिए कहानी सुनाने वाला खिलौना नियो पेश किया गया है, जो एप आधारित है. एप का नाम ‘दादी की मटकी’ है जो आसानी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध है.

0Shares

खुशनसीब है जो तुझे मां मिली है,
तेरी ज़िन्दगी को नई, पहचान मिली है।
भूल कर भी ना करना, रुसवा उसको कभी।
देख तुझे मां नहीं, तुझको भगवान मिली है।।

रोशनी को भी कर दे जो ज्यादा रौशन,
तेरे घर को ऐसी रोशनदान मिली है।
बेकार के उन रिश्तों में, यूं उलझा ना कर
तुझे रिश्ता क्या, पूरा खानदान मिली है।।

क्यूं रुलाता है तू बार बार उसे,
क्यूं सताता है तू बार बार उसे,
खुदा से देख, यूं बगावत ना कर,
उसके बरकत से ही तुझको, तो मां मिली है।।

अपने हिस्से की किस्मत, क्यूं बेच आये बाज़ार में,
शायद दौलतें तुझको, तमाम मिली है।
फिर भी दौड़ पड़े हो, अपने हिस्से की खुशियां लुटाने,
क्या खुशियों की कोई, नई दुकान मिली है।

मुझे किसी भी हिस्से की जरूरत ही नहीं,
क्यूंकि मुझे मेरे हिस्से में, मां मिली है।।
सबको सबके हिस्से का, मिल गया सब कुछ
पर कुछ ना कुछ सबको और चाहिए।
अरे! किसी रोते हुए बच्चे से पूछो कभी,
उसे कुछ नही, बस उसकी मां चाहिए।।।।।

{ये लेखक के निजी विचार है} 

 

Name: Prakhar
Address: Prabhunath nagar,tari
Occupation: Student (B.Sc )

(आप भी हमे भेज सकते है अपने लेख, संस्मरण, कविता और अपने लेख. आप हमे chhapratoday@gmail.com पर मेल करें)

0Shares

चीन के दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत में आए भयंकर भूकंप में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है और 60 से ज़्यादा लोग ज़ख़्मी हैं.

रिक्टर पैमाने पर 6.5 तीव्रता वाले भूकंप ने कम जनसंख्या घनत्ववाले सिचुवान के उत्तरी इलाकों को प्रभावित किया है.

0Shares

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर जिले में परिवार द्वारा शादी से मना किये जाने से प्रेमी युगल ने रविवार को फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली. प्रेमी युगल के परिवार के लोग उनकी शादी के खिलाफ थे. सूत्रों के मुताबिक रविवार को तड़के करीब चार बजे दोनों अपने-अपने घरों से निकले और गांव से 500 मीटर दूर खेतों में बिजली के टावर पर फांसी लगा ली.

उन्होंने बताया कि सीमा ने अपने दुपट्टे से जबकि अरविंद ने अपनी पैंट की मदद से फांसी लगायी. इस वारदात में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पैंट फट जाने से लड़का नीचे गिर गया.

सुबह जब ग्रामीण उस तरफ गए तो उन्होंने अरविंद को तड़पता हुआ देखकर उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां थोड़ी ही देर बाद उसकी भी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

0Shares

छपरा: पर्यावरण संतुलन और संवर्धन जागरूकता के उद्देश्य से रविवार को सारण जिला पत्रकार संघ के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय शिशु पार्क में किया गया. कार्यक्रम में वन विभाग ने भी अपना सहयोग दिया. इस अभियान के तहत आम, नीम, गुलमोहर, बटल ब्रश आदि पेड़ लगाये गए.

सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पेड़ लगा कर लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ लगाने से सैकड़ों लोगों को इससे लाभ पहुंचता है. वातावरण संतुलित और स्वच्छ रखने के लिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए ताकि आने वाली पीढियां स्वच्छ हवा में सांस ले सके.

वही महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि पेड़ों के माध्यम से हम पर्यावरण को संतुलित रख सकते है. आधुनिकता और शहरीकरण के कारण पेड़ों की जिस प्रकार तेजी से कटाई हो रही है उससे पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है. इस में हमारा और संघ का प्रयास है की वृक्षारोपण कर खुद भी इस मुहीम में शामिल हो और लोगों को भी जागरूक करें.

वृक्षारोपण कार्यक्रम में संगठन मंत्री जाकिर अली, संयुक्त सचिव, शशिभूषण पांडेय, धर्मेंद्र रस्तोगी, मनोरंजन पाठक, सुरभित दत्त, कार्यालय सचिव कबीर अहमद, बिपिन बिहारी, शकील हैदर, अमन कुमार, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, जीतेन्द्र कुमार समेत वन विभाग के संजय कुमार ठाकुर, भरत कुमार सिंह, फोरेस्टर, गोरख राय, रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

पाकिस्तान के पूर्व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खाकान अब्बासी अब देश के अंतरिम प्रधानमंत्री होंगे. PAK मीडिया के मुताबिक वह इस पद पर 45 दिन तक रहेंगे. दरअसल, पनामा पेपर्स मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद नवाज शरीफ की कुर्सी चली गई है. नवाज शरीफ के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद अब उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ देश के अगले पीएम होंगे, लेकिन वह पाकिस्तान की संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली के सदस्य नहीं हैं.

0Shares

छपरा ( संतोष कुमार ‘बंटी’ ): कहते है कि सुंदर संगीत और अच्छी फ़िल्म मनुष्य को आनंदित करती हैं.शाम के नास्ते के समय इन दोनों का आनंद मिला जाए तो क्या कहना.

हालांकि इसके लिए कुछ ज़्यादा ही जेब ढीली करनी पड़ेगी शहर के किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाना होगा. जिससे कि इसकी अनुभूति हो सकें.

लेकिन छपरा वासियों को इसके लिए जेब ढीली नही करनी होगी उन्हें तो बस नास्ते के पैसे देने होंगे बाकि सब तो ग्राहक की सेवा और मनोरंजन के लिये है.

शहर के मुख्य बाजार थाना चौक से सटे पंकज सिनेमा के पास प्रिंस चाट के नाम से मशहूर इस दुकान पर ग्राहक के मनोरंजन का हर साधन मौजूद है.

ठेले पर ही सही रेस्टोरेंट जैसी झिलमिल करती रंगबिरंगी रौशनी के बीच होम थिएटर की आवाज और एचडी एलसीडी टीवी पर चल रही फ़िल्म रेस्टोरेंट का मजा देती है.

कम खर्च में चटपटे नास्ते और चार चांद लगाते है.

दुकानदार टुनटुन राय बताते है कि उनकी दुकान भले ही ठेले पर हो लेक़िन स्वच्छ्ता और सुंदरता को उन्होंने कभी दरकिनार नही किया.

स्वादिष्ट नास्ते की तरह वह अपनी दुकान को भी स्वादिष्ट बनाकर रखते है. सुमधुर गीत सुनकर यहां आने वाले ग्राहकों की थकान मिट जाती है उनके चेहरे खिले जाते है.

उन्होंने बताया कि दुकान ही मेरा मंदिर है जिसके कारण मैं इसे सजा कर रखता हूँ.बेची जाने वाली समानों की शुद्धता और उनकी गुणवत्ता से कोई समझौता मैं नहीं करता.

0Shares

छपरा: छपरा जंक्शन से यात्रा के लिए ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के लिय यह एक सुखद समाचार है.

उत्तर दिशा में बसे रेल यात्रियों की ट्रेन अब उनके लेट होने के कारण नही छूटेगी. छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में जंक्शन का प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है. प्रवेश द्वार बनाने को लेकर रेल प्रशासन की ओर से विभागीय तैयारी शुरू हो चुकी है.

छपरा जंक्शन के उत्तर दिशा में फ़िलहाल मिटटी भराई का काम हो रहा है. जल्द ही उसके ढांचा बनाने की शुरुआत होगी.

उत्तर दिशा में प्रवेश द्वार बनने से सारण जिले के 15 से ज्यादा प्रखंड के निवासियों को फायदा होगा.जगदम कॉलेज ढाला से लेकर जंकशन पहुंचने में जाम के कारण ट्रेन पकड़ने वालो के पसीने छूट जाते है कभी कभार तो जाम के कारण ट्रेन ही छूट जाती है.

लेकिन इस प्रवेश द्वार के बन जाने से अब ट्रेन पकड़ने वाले लोगों को राहत मिलेगी. वह सीधे जगदम कॉलेज के बगल के रास्ते से सीधे जंक्शन पहुंचकर ट्रेन पकड़ सकते है.

जलालपुर रोड से आने वाले सभी ट्रेन यात्री भी बीन टोलिया के रास्ते छपरा जंक्शन पहुंच सकते है. अब ना उन्हें दो रेल गुमटी ही मिलेगी और ना ही सड़क जाम. जिले के लिए उत्तर दिशा का प्रवेश द्वार रेलवे की ओर से एक सौगात से कम नही है.

0Shares

छत्तीसगढ़: कोरिया जिले के बैकुंठपुर इलाके की ग्राम बस्ती में रहने वाले जगदीश प्रसाद सोनवानी के यहां एक जुलाई को बेटी पैदा हुई. बेटी के जन्म दिन को यादगार बनाने के लिए पिता जगदीश प्रसाद ने अपनी बेटी का नाम ही जीएसटी रख दिया.

गौरतलब है कि देश में एक जुलाई को GST लागू हुआ था. पेशे से कारपेंटर जगदीश प्रसाद सोनवानी को लगा कि यह दिन काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि देश के ज्यादातर राज्यों में GST लागू कर दिया गया है. उन्होंने अपनी पत्नी सरोजनी से बेटी का नाम GST नाम रखने की सहमति ली, फिर बच्ची की दादी से पूछा. दादी ने भी सहमति दे दी. इसके बाद नन्ही गुड़िया का नाम GST पड़ गया.

0Shares

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर पहुंच गए हैं. पीएम भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम करीह साढ़े 6 बजे तेल-अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर बड़ी गर्मजोशी से खुद एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया. पीएम ने पहुंचते ही इजरायल के पीएम को गले लगाया और फिर दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ.पीएम बेंजामिन ने हाथ जोड़कर हिंदी में कहा, ‘आपका स्वागत है मेरे दोस्त.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिनों की इजरायल यात्रा पर पहुंच गए हैं. पीएम भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम करीह साढ़े 6 बजे तल-अवीव पहुंचे, जहां इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर खुद एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया.

इस अवसर पर मोदी के स्वागत भाषण में बेंजामिन नेतन्याहू ने पहले हाथ जोड़कर नमस्ते किया और हिंदी में कहा-आपका स्वागत है मेरे दोस्त. नेतन्याहू ने कहा कि जब मैं आपसे पहली बार मिला तो हम भारत और इजरायल के बीच संबंध को आगे ले जाने पर सहमत हुए. फिर हम पेरिस में मिले तब से कई बार आपसे फोन पर बात हो चुकी है.

0Shares