Chhapra: यह किसी एक्शन फिल्म की सूटिंग का सीन नहीं बल्कि छपरा के सड़क का नजारा है. कभी कभी सड़कों पर ऐसे अजब गजब नज़ारे देखने को मिल जाते है.

शनिवार को कुछ ऐसा ही एक अजब गजब नजारा दिखा छपरा शहर के डाकबंगला रोड पर, जब एक मिनी ट्रक के आगे के पहिये हवा में लटक गए.

दरअसल एक मिनी ट्रक छड़ लोड कर रास्ते से गुजर रहा था. डाकबंगला रोड पर पेट्रोल पंप के पास मोड़ते समय अनियंत्रित हो गया. पीछे ज्यादा लोड होने के कारण उसके आगे के चक्के हवा में उठ गए.

मिनी ट्रक के पहिये हवा में देख सड़क से गुजरने वाले लोग अचरज में थे. लोग जब पास आते तो पता चलता की छड़ लदा होने और उसके भारी होने से ट्रक पीछे की ओर झुक गया है और आग एक पहिये हवा में लटक गए है. हालांकि इस घटना में चालक सुरक्षित है.

0Shares

Chhapra, June 14: Rajendra College,Chhapra, which has been considered a premier College under J.P.University, on Thursday witnessed another incident of Murder on its campus. It may be known that in April 1971 its Principal Bhola Prasad Singh was killed by some miscreants after he succumbed to Javelin injury. In today’s incident on Shiv Bijai Rai (30)working as a counter clerk was stabbed by some miscreants after minor altercation followed by hot exchange when he refused to oblige the assailants to break the long queue and to enter the room for submission of Degree 1 examination fee and forms of 2015-16 session.

Rai was immediately rushed to Sadar hospital, where the Doctors declared him brought dead. The employees agitated against this incident and demanded arrival of SP and University officials including the Vice Chancellor. The SP Har Kishore Rai rushed to hospital and pacified the employee and assured immediate action against the miscreants. Some of the University officials also visited hospital. The father of the deceased Ram ji Rai had served this College as Demonstrator.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला SFI कार्यकर्ताओं ने फूंका. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का प्रर्याय बन गया है.

छात्रों को प्राचार्य और कर्मचारियों लूट रहे है और विवि प्रशासन इसको काबू करने में पूरी तरह असफल है. वे इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करगे. हमारे साथी संघर्ष कर रहे हैं यदि वर्तमान में पाए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं करता है तथा मीलीभगत का परिचय देता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

एसएफआई के नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने विगत प्रैक्टिकल की परीक्षा में नाजायज शुल्क वसूले जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जांच कमीशन गठित हुए 10 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक लगता है कि जांच की प्रक्रिया को दबाया जा रहा है. जो छात्रों के साथ सरासर अन्याय है.

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपियर पद्मश्री भिखारी ठाकुर के मंडली के साथी रामचंद्र मांझी की कला का सम्मान होगा. उन्हें प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इस पुरस्कार के रूप में उन्हें सगीत नाटक अकादमी की ओर से एक लाख रुपये नकद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

रामचंद्र मांझी ने भिखारी ठाकुर के साथ नाटकों में अभिनय किया. वे भिखारी ठाकुर के नाटक ‘बिदेशिया’ में वेश्या की भूमिका अदा करते थे.

उनके अन्दर का कलाकार अब भी जवान है. पिछले वर्ष छपरा में आयोजित भिखारी ठाकुर रंग महोत्सव में भी इन्होने नाटक में अभिनय कर बढ़ती उम्र में भी अपनी कला के माध्यम से नाटक को दर्शकों के सामने जीवंत किया था.

आपके छपरा टुडे डॉट कॉम ने पिछले साल रामचंद्र मांझी से खास मुलाकात की थी. छपरा टुडे डॉट कॉम के लिए जाने माने कलाकार मेहंदी शॉ ने रामचंद्र मांझी से बातचीत की थी.

यहाँ देखे VIDEO

0Shares

पटना: मलमास की वजह से बीते 13 मई से लगभग एक माह तक विवाह के रस्म पर विराम लगा हुआ था. इस विराम के बाद 15 जून से पुन: शादी-विवाह की रौनक दिखाई देने लगेगी. इसके बाद एक बार फिर से लंबे अंतराल के बाद शहनाई की गूंज सुनाई देगी. 15 जून से सारे ग्रह, नक्षत्र अपने अनुकूल कक्ष में पहुंच जायेंगे, साथ ही मलमास की समाप्ति भी हो जायेगी. इसके साथ ही शादी-ब्याह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए रास्ते खुल जायेंगे. ज्योतिषियों के अनुसार 13 मई से 14 जून 2018 तक का समय मलमास का है. इस कारण शादी-ब्याह, गृह प्रवेश सहित अन्य मांगलिक कार्यों के लिए शुभ नहीं था.

इस अवधि में शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, वाहन खरीदी जैसे तमाम शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं. लिहाजा चैत्र के बाद अब बैसाख में शादियां हो सकेंगी. पंडित मधूसुदन त्रिवेदी ने बताया कि जून के द्वितीय पखवारे में 15 जून से शुभ मुहूर्त शुरू हो जायेंगे. 15 जून के बाद मुहूर्त शुरू होने की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण अंचल सहित अन्य जगहों पर शादी सहित अन्य शुभ कार्यों की सुगबुगाहट शुरू हो जायेगी. हालांकि, बाजार में दुकानदार आने वाले दिनों के लिए पूरी तैयारी कर चुके है.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में एंट्री को लेकर अब तक का सबसे बड़ा बदलाव किया है. सरकार के इस बदलाव के तहत अब नौकरशाही में प्रवेश के लिए संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC परीक्षा पास करना जरूरी नहीं होगा. केंद्र सरकार ने लैटरल एंट्री के जरिये इस योजना को नया रूप दिया है. इसके तहत अब प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले सीनियर अधिकारी भी नौकशाही का हिस्सा बन सकते हैं.

मोदी सरकार को लैटरल एंट्री के तहत 10 ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पोस्ट के लिए ‘टैलेंटेड और मोटिवेटेड’ भारतीयों की तलाश है. सरकार ने इन पदों पर नियुक्ति के लिए डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग (DOPT) के लिए विस्तार से गाइडलाइंस के साथ अधिसूचना जारी की है. DOPT की अधिसूचना के तहत राजस्व, वित्तीय सेवा, आर्थिक मामले, कृषि, किसान कल्याण, सड़क परिवहन और हाइवे, शिपिंग, पर्यावरण विभाग में ज्वॉइंट सेक्रेटरी के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

क्या होगी योग्यता?
विशेषज्ञता के अलावा इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं है. उम्र का निर्धारण 1 जुलाई 2018 के आधार पर किया जाएगा. आवेदक का किसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूशन से ग्रेजुएट होना भी जरूरी है. समान्य ग्रेजुएट और किसी सरकारी या पब्लिक सेक्टर यूनिट या यूनिवर्सिटी के अलावा किसी प्राइवेट कंपनी में 15 साल काम का अनुभव रखने वाला भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है.

कैसे होगी नियुक्ति?
ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा नहीं है. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स का बस इंटरव्यू होगा. कैबिनेट सेक्रटरी के नेतृत्व में बनने वाली कमिटी सभी कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लेगी. ज्वॉइंट सेक्रेटरी के पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जुलाई शाम 5 बजे तक है.

कितने वक्त का होगा कार्यकाल?
अधिसूचना के मुताबिक, सभी ज्वॉइंट सेक्रेटरी का कार्यकाल 3 साल का होगा. अगर अच्छा प्रदर्शन हुआ, तो 5 साल तक के लिए इनकी नियुक्ति की जा सकती है.

कितनी होगी सैलरी?
इनकी सैलरी केंद्र सरकार के अंतर्गत ज्वॉइंट सेक्रेटरी लेवल की होगी. इन्हें 1 लाख 44 हजार 200 रुपये से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपये के रेंज तक सैलरी मिल सकती है. इसके साथ ही इन्हें सर्विस रूल की तरह काम करना होगा और दूसरी सुविधाएं भी उसी तरह मिलेंगी.

पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि इससे उपलब्ध स्रोतों में से सर्वश्रेष्ठ को चुनने का मौका मिलेगा. इस बदलाव के पीछे सरकार का मकसद है कि हर भारतीय नागरिक को अपनी प्रतिभा और क्षमता के हिसाब से विकास सुनिश्चित करने के लिए मौका मिले.

0Shares

Chhapra: About 289 cases against SC/ST are pending in different Police stations under Saran district from 2015-2018. This was disclosed by Yogendra Paswan, Member of National Commission for SC/ST at Chhapra after reviewing the progress of the different welfare schemes launched by the State and Union Governments on Wednesday.

Paswan directed the  Saran SP  to expedite these cases so that the guilty persons could get punishment.

He also directed the DM to provide suitable land for the establishment of a school for SC/ST students in the district. “After receipt of the report from the DM, the Commission would take necessary steps to establish this school” informed Paswan adding that the Principal of local jagdam College has been consented to provide land for the construction of a hostel for about 100 bed. students on its premises.

He further informed that steps have been taken to construct a Library and Kitchen on the premises of local Ambedkar Hostel.

 

0Shares

Chhapra:CBSE की 10 वीं  की परीक्षा में Avanti लर्निंग सेंटर के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. संस्था के 60 बच्चों में से 21 ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं.

CBSE की 10 वीं की परीक्षा में साक्षी सिंह को 95 प्रतिशत, श्रेया सिंह को 94.4 प्रतिशत, शगुन सिंह को 94.4 प्रतिशत और सुप्रिया को भी 94.4 प्रतिशत अंक के साथ पूरे 21 छात्र छात्राओं ने 90 से ज्यादा प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं.

नतीजे घोषित होने के बाद पूरे संस्था में उत्साह को माहौल था.

0Shares

Chhapra: Although, use of bicycles has gone out of fashion but parts of bicycles have been proving boon for the smugglers of banned liquor in the district. Saran police on monday detected a truck with 297 cartons of english liquor concealed under cycle parts near Hansrajpur under Baniapur police station area.

Disclosing this Saran SP Har Kishore Rai informed the media persons in baniapur police station premises on Monday that the volume of liquor has been estimated at 2500 liters and the driver Jarnail Singh of Patiala and one other has been taken under custody.

The Police have seized truck a fortnight ago from Manjhi smuggling liquor from Haryana in same fashion and on another occasion concealed under potato.

0Shares

Chhapra: इलाहाबाद में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव में भारत में मॉरीशस के राजदूत जगदीश्वर गोवर्धन ने सारण के प्रतिनिधि और युवा रंगकर्मी उमाशंकर साहू को सम्मानित किया. उन्हें यह सम्मान भोजपुरी के क्षेत्र में सार्थक एवं उसके उत्थान के लिए सतत और सकारात्मक कार्य के लिए दिया गया है. उन्हें भोजपुरी भूषण से सम्मानित किया गया है.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य की मंत्री स्वाति सिंह, राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह, अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सम्मेलन के अजित दुबे, पूर्वांचल एकता मंच भोजपुरी के अध्यक्ष शिवाजी सिंह, भरत शर्मा ब्यास सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

भोजपुरी भूषण सम्मान से सम्मानित होने के बाद छपरा पहुँचने पर रंगकर्मी उमाशंकर साहू ने छपरा टुडे डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि सम्मान पाकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे. यह सम्मान सारण के भोजपुरी के पुरोधा और भोजपुरिया माटी के सपूत को समर्पित है.

0Shares

Chhapra: Saran Police on Saturday nabbed a veteran criminal Hira Lal Ram, resident of village Patti Pachori under taraiya police station of the district.

He carried a reward of Rs 50 thousand over his head as he was involved in several cases of murder, loot, dacoity, kidnapping etc.

Informed Saran S.P. Har Kishor Rai on Sunday. adding that he ran away when he was about to be produced before the court in 2016.

0Shares

Chhapra: छपरा सेंट्रल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. स्कूल के छात्र श्रीधर सर्राफ ने 88.2 प्रतिशत अंक हासिल किये है. वही आयुष भास्कर ने 86.6 प्रतिशत अंक लाये है.

स्कूल के 45 छात्रों में से 30 पास हुए है. जिनमे 

85%-90%-02
80%-85%-01
70%-80%-14
60%-70%-06
50%-60%-07 शामिल है. 

 

0Shares