Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला SFI कार्यकर्ताओं ने फूंका. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय भ्रष्टाचार का प्रर्याय बन गया है.
छात्रों को प्राचार्य और कर्मचारियों लूट रहे है और विवि प्रशासन इसको काबू करने में पूरी तरह असफल है. वे इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करगे. हमारे साथी संघर्ष कर रहे हैं यदि वर्तमान में पाए गए भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्वविद्यालय प्रशासन कोई कार्यवाई नहीं करता है तथा मीलीभगत का परिचय देता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.
एसएफआई के नगर अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने विगत प्रैक्टिकल की परीक्षा में नाजायज शुल्क वसूले जाने के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि जांच कमीशन गठित हुए 10 दिन से ज्यादा हो गया लेकिन अभी तक लगता है कि जांच की प्रक्रिया को दबाया जा रहा है. जो छात्रों के साथ सरासर अन्याय है.