Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा स्थानीय डॉक्टर आर एन सिंह इंटर कॉलेज में लियो जीके जीएस परीक्षा का पुरस्कार वितरण समारोह किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल डॉक्टर एस के पांडे, प्राचार्य अरुण सिंह, डॉ नवीन द्विवेदी, साकेत श्रीवास्तव, विक्की आनंद, मनोज वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. लियो क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अक्टूबर माह में लियो क्लब की तरफ से आयोजित इस परीक्षा में लगभग 700 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें कई प्रतिभागी सफल हुए एवं क्लब के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को एक से बढ़कर एक पुरस्कार जैसे रेंजर साइकिल, स्मार्ट फोन, टैब, स्मार्ट वाच, स्पोर्ट वाच आदी, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया.

सभी विजेता प्रतिभागियों के चेहरे पुरस्कार पाकर खिल उठे एवं मौजुद सभी अभिभावकों ने एक स्वर में लियो क्लब के इस प्रयास को सराहनीय बताया एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करने को कहा.

सब जूनियर ग्रूप में हृतिक राज प्रथम, उज्जवल आनंद द्वितीय, अविनाश तृतीय तथा जूनियर ग्रूप में वर्षा स्वराज प्रथम, पूजा द्वितीय, अमन तृतीय एवं सीनियर ग्रूप में रुपेश कुमार प्रथम, बसंत कुमार द्वितीय, अजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

मौके पर लियो अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष लियो अमरनाथ, संयुक्त सचिव लियो अली, कोषाध्यक्ष लियो रोहित प्रधान, लियो जयंत, लियो सनी पठान, लियो अनुरंजन, लियो स्वराज, लियो प्रकाश, लियो आशुतोष, लियो संदीप, लियो नारायण, लियो अभिषेक, लायन नवीन द्विवेदी, अजय सिन्हा, विक्की आनंद, प्रहलाद सोनी, प्राचार्य अरुण सिंह, डा राकेश सिंह, कुंवर जायसवाल, कबीर अहमद तथा हजारो की संख्या में छात्र एवं अभिभावक शामिल थे.
उक्त जानकारी लियो पी आर ओ आलोक गुप्ता ने दी.

0Shares

Chhapra: द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर (स्काउट) का समापन समारोह आयोजित हुई. दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना सभा, ओपेन शेषण के साथ हुई.

ज्ञात हो कि शिविर का संचालन राजेन्द्र राय और राष्ट्रपति स्काउट अमन राज ने किया. शिविर को संचालित करने में अहम भूमिका अभिमन्यु, चंदन कुमार, विकाश कुमार, करण राज, अमन कुमार, सुमित कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई.

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधान रामदयाल प्रसाद ने अपने सम्बोधन में बच्चो को प्रशिक्षण को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की बात की. वही मुख्य जिला आयुक्त ने बच्चो को स्काउटिंग नियम, प्रतिज्ञा और विषयगत प्रशिक्षण को अपने अलावे समाज में अपने तरीके से फैलाने की अपनी की तरिके से फ़ैलाने की अपील की. ताकि अच्छाईयों का प्रचार प्रसार को सके.

वही जिला संग़ठन आयुक्त आलोक रंजन ने सभा के सम्बोधन सर्व प्रथम भारत के गृह मंत्री और लौह पुरुष के नाम से विख्यात एकता के प्रेरणा श्रोत सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को यादगार बनाने तथा प्रशासन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी “गाँधी चौक पर विधि व्यवस्था बनाये रखने में” अहम भूमिका निभाने तथा कार्यक्रम सफल बनाने हेतु धन्यबाद दिया तथा संस्था के उद्देश्य और कार्य को जन-जन में पहुँचाने में अहम रोल अदा करने की अपील की.

0Shares

छपरा: अंतरराष्ट्रीय संस्था की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण के अध्यक्ष लायन इंजी मनीष कुमार की अध्यक्षता में चेहल्लुम के शुभ अवसर पर चेहल्लुम जूलुश में शामिल श्रद्धालुओं को चाय, बिसकिट्स एवं शुद्ध जल पिलाया गया.

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब सचिव गणेश पाठक, वासुदेव गुप्ता, जेड सी ध्रुव पांडेय, अजय सिन्हा, डॉ एस एस पांडेय, दिलीप चौरसिया, प्रमोद मिश्रा, नवीन कुमार, एस जेड ए रिज़वी सहित क्लब के सभी सदस्य उपस्थित थे. जानकारी सचिव गणेश पाठक ने दी.

0Shares

सारण के खेल प्रशिक्षक सुरेश प्रसाद सिंह के साथ खास मुलाकात

खास मुलाकात: भिखारी ठाकुर के सहयोगी लोक कलाकार रामचंद्र मांझी के साथ

खास मुलाकात: BPSC में चयनित सुनील कुमार पाण्डेय के साथ

खास मुलाकात: शिक्षाविद्द रामदयाल शर्मा के साथ

खास मुलाकात: रोट्रेक्ट क्लब सारण सिटी के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार से

खास मुलाकात: #AamAadmiParty के जिलाध्यक्ष उमेश्वर सिंह मुन्नी जी के साथ

खास मुलाकात: #Rotary Saran के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल के साथ

0Shares

Chhapra: स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नए-नए तरकीब को अपनाकर स्वच्छता को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्वच्छता को लेकर नगर निगम द्वारा घर-घर सूखे एवं गीले कचड़ें के लिए कचड़ा पात्र का नि शुल्क वितरण किया गया. वहीं इनके द्वारा चिन्हित स्थानों पर कचरा पात्र भी लगाया गया. इसके अलावा कई स्थानों पर चलंत शौचालय भी रखा गया है. जिससे कि गंदगी से सड़क के साथ शहर और गांव को भी स्वच्छ रखा जा सकें.

इन सबके बीच दिघवारा नगर परिषद क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अलग ही तरकीब अपनाई गई है.

कम लागत और ज्यादा उपयोगी को लेकर दिघवारा नगर परिषद एवं आमजन के सहयोग से छपरा पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा ढाला के समीप मूत्रालय बनाया गया है.

इस मूत्रालय के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पीने वाले पानी के 20 लीटर के जार का प्रयोग किया गया है. जार को आधा काट कर उसे यूरिनल की शक्ल दी गई है. साथी उसमें पानी के लिए पाइप भी लगाया गया है जिससे कि वह आसानी से साफ और स्वच्छ दिखे, वहीं यूरीन भी निकल जाए.

स्थानीय लोगों द्वारा अपनाई गई यह तरकीब चर्चा का विषय है. मुख्य मार्ग पर होने के कारण यह जहां लोगों के आकर्षण का केंद्र है. वही कम लागत में स्वच्छता का अनूठा प्रयोग पेश कर रहा है.

अस्थायी तौर पर ही सही लेकिन यह तरकीब एक सीख दी रही है जिससे हम स्वच्छता को बढ़ावा दे सकते हैं.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में यहां दुकानें लगती थी. रेलवे प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण को हटाकर इस जगह को साफ किया गया. लेकिन रेल ढाला पर गाड़ियां रुकने के दौरान यहां राहगीरों द्वारा पेशाब किया जाता था, जिससे कि एक तो गंदगी फैलती थी, दूसरी उसके दुर्गंध से यहां रहना मुहाल हो गया था.

इस स्थान पर मूत्रालय को लेकर पहल भी की गई लेकिन बात नहीं बनी. जिस कारण कम खर्च में प्रभावी तकनीक का निर्माण कर अस्थाई तौर पर इसकी व्यवस्था की गई है. पानी के जार का यूरिनल के तौर पर प्रयोग करना कारगर साबित हुआ और इस में पाइप लगाकर उसे नाली में पहुंचा दिया गया. अब यहां पेशाब की दुर्गंध भी नहीं आती है और यह स्थान पूरी तरह से साफ सुथरा भी रहता है.

0Shares

Chhapra: जिले के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी कराने हेतु मंगलवार को शहर में ‘Future First Academy‘ का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक जेपी सोलंकी ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया. शहर के बड़ा तेलपा मेन रोड के समीप इस कोचिंग संस्थान में विशेष तौर पर ‘BPSC’ परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी.

निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि सारण के छात्रों को BPSC परीक्षा की तैयारी के लिए ही विशेष तौर पर इस संस्थान का शुभारंभ किया गया है.

यह भी पढ़ें:

छपरा में BPSC की तैयारी करायेगा Future First Academy

इस मौके पर संस्थान में दर्जनों छात्र और छात्रा डेमो क्लासेस के लिए पहुंचे. जिन्हें परीक्षा को लेकर विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी.

निदेशक जेपी सोलंकी ने बताया कि ज़िले के छात्रों के लिए यहाँ एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाएगा. जहां अनुभवी शिक्षकों द्वारा उन्हें तैयारी कराई जाएगी. सकत ही उन्होंने कहा कि यहां के छात्रों को BPSC की परीक्षा के लिए बेहतरीन तरीके से तैयारी करायी जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं और आपको भी परेशानी होती है कि कैसे आप अपना PNR स्टेटस चेक करें और जानें कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. कई बार हम इसके लिए ऐप्स भी डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं क्योंकि अब आप पेटीएम के जरिए ही यह जान सकते हैं कि आपका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं. इसके अलावा पैसेंजर यह भी जान सकते हैं कि ट्रेन टाइम पर है या नहीं और उसके अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप कैसे चेक कर सकते हैं अपना PNR स्टेटस.

सबसे पहले Paytm की वेबसाइट www.paytm.com पर जाएं और Trains पर क्लिक करें. इसके बाद ‘Book Train Tickets’सेक्शन में जाकर ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें.

इसके बाद दिए गए स्थान पर टिकट का PNR डालें और ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपके टिकट की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी.

इसके अलावा आप Paytm ऐप के जरिए भी PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले Paytm ऐप खोलें और फिर ‘Train Tickets’ सिंबल पर क्लिक करें.

इसके बाद ‘Book Train Tickets’ का ऑप्शन आएगा जहां आपको ‘Check PNR Status’ का ऑप्शन मिलेगा. इसको सिलेक्ट कर दी गई जगह में PNR नंबर डालें और ‘Check PNR Status’ पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही आपके टिकट की जानकारी मिल जाएगी.

0Shares

नई दिल्ली: विधि आयोग ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र समान होनी चाहिए. आयोग ने कहा कि वयस्कों के बीच शादी की अलग अलग उम्र की व्यवस्था को खत्म किया जाना चाहिए. दरअसल, विभिन्न कानूनों के तहत, शादी के लिए महिलाओं और पुरुषों की शादी की कानूनी उम्र क्रमश: 18 वर्ष और 21 वर्ष है. ‘परिवार कानून में सुधार’ पर अपने परामर्श पत्र में आयोग ने कहा, ‘‘अगर बालिग होने की सार्वभौमिक उम्र को मान्यता है जो सभी नागरिकों को अपनी सरकारें चुनने का अधिकार देती है तो निश्चित रूप से, उन्हें अपना जीवनसाथी चुनने में सक्षम समझा जाना चाहिए.’’

बालिग होने की उम्र (18 साल) को भारतीय बालिग अधिनियम 1875 के तहत महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए शादी की कानूनी उम्र के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए. पत्र में कहा गया, ‘‘पति और पत्नी के लिए उम्र में अंतर का कोई कानूनी आधार नहीं है, क्योंकि शादी कर रहे दोनों लोग हर तरह से बराबर हैं और उनकी साझेदारी बराबर वालों के बीच वाली होनी चाहिए.’’

0Shares

नई दिल्ली: भले ही हम चाँद पर जाने की बात करते है.लेकिन इसके बावजूद भी हम अंधविश्वास के चक्कर मे पड़कर अपना सबकुछ बर्बाद कर देते है. हमारी समस्याओं को आधार बनाकर कुछ पाखंडी समाज को अपने अनुसार चलाने पर मजबूर कर देते है. हालांकि हमारे देश में प्राचीन काल से ही कई अंधविश्वास और कुप्रथाओ का बोलबाला रहा हैं. पढ़े लिखे होने के बावजूद लोग आंखें मूंद कर बाबाओं की झूठीं बातों पर विश्वास कर लेते हैं. जिसका उदाहरण हम लगातार मीडिया में आईं खबरों में देखते रहते हैं.

हम इन ढोगीं बाबाओं पर सिर्फ विश्वास ही नहीं करते बल्कि पूरी नियम और श्रद्धा से इनकी बातों का पालन भी करते हैं.

ऐसा ही एक मामला असम के मोरीगांव से सामने आया है जहां एक ऐसे बाबा का पता चला है जो किसी भी बीमारी का इलाज महिलाओं को गले लगाकर और किस कर के ठीक कर देता है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

मोरीगांव के भोरतापुल गांव में खुद को भगवान कहने वाले बाबा राम प्रकाश चौहान दावा करते हैं कि वो किसी भी महिला का इलाज उसे गले लगाकर और उसे किस करके कर सकते हैं.

बाबा का दावा है कि वह अपनी ‘अलौकिक शक्तियों’ के साथ अपनी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को ठीक करने के लिए महिलाओं को गले लगाकर उन्हें किस करता है, जिससे महिलाओं को राहत मिलती है.

जब लोगों को बाबा की इन अश्लील हरकतों के बारे में पता चला तो बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसके बाद पुलिस ने बाबा को महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया है.

हमारे देश में ऐसे और भी नामी-गिरामी बाबा पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं जो इलाज के नाम पर महिलाओं का शोषण किया करते थे.

(एएनआई)

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दिया है. जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाता सूची का 1 जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर विशेष पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जाएगा. एक सितंबर यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा आम चुनाव को देखते हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए सघन पुनरीक्षण का कार्य शुरू करने का आदेश दिया है. आयोग ने 18 से 19 वर्ष के छूटे हुए नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए एक सितंबर 2018 से विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाने का आदेश दिया है. इसके लिए एक जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि के आधार पर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा. आयोग ने एक सितंबर को प्रारूप का प्रकाशन करने की तिथि निर्धारित किया है. दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने के लिए एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित की गई है.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने या विलोपित करने के लिए यह कार्यक्रम दो माह तक चलाया जाएगा. इस मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर अगले सप्ताह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी बैठक करेंगे. ताकि इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में छुटे हुए तथा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके.

इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रोशन अली ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले या मृत हो चुके व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए एक सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर 2018 तक विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा.

जिससे कि नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके. एक जनवरी 2019 की अहर्ता तिथि मानकर नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा.

0Shares

New Delhi: शुक्रवार को 21वीं सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण लगा. लोगों ने बड़े उत्सुकता के साथ इस पूर्ण चंद्रग्रहण को देखा. पूर्ण चंद्रग्रहण पर आकर्षक नजारा देखने के लिए कई तरह के इंतजाम किये गये थे.

चंद्रग्रहण देर रात 11.53 बजे शुरू हुआ. कई शहरों में 11.54 के बाद ग्रहण नंगी आंखों से धीरे-धीरे देखने को मिला. चंद्रग्रहण को देखने के लिए लोग अपनी घरों के छत पर नजर आए और यहां कई घंटे बीता दिया. सभी लोगों में इस चंद्रग्रहण को देखने का उत्साह साफ नजर आ रहा था. ग्रहण शनिवार प्रात: तीन बजकर 49 मिनट तक रहा.

चंद्रग्रहण से चाँद धीरे-धीरे लाल हो गया. एक समय ऐसा आया जब चांद पूरी तरह से गायब हो गया. इस नज़ारे को लोगों ने देखा.

Photo: NASA  

0Shares

H.K.Verma

Chhapra, July 22:  Talking on ‘Diet For Weight Management and Fitness’ on Sunday afternoon in local Ram Krishna Ashram premises, Maj(Retd) Dr. Madhukar Kumar suggested neither to consume over nor under diet as both are responsible for causing obesity in human being. Dieting does not mean starvation or over eating, he said. This talk was organized on the occasion of World Doctor’s Day which is celebrated every year on the birth anniversary of noted physician and former C.M. of West Bengal Dr. Bidhan Chandra Ray. Swami Atidevanand Maharaj, Secretary of this Ashram welcomed the guests.

Madhukar said “ 5 percent of about 12 crore of Indian women are  obese due to irregular timing of taking meals” adding similarly consuming Junk food like Pizza, cold drink, lack of exercise and improper resting period, watching Television have also created havoc in maintenance of body weight. He further said that Hearts and Lungs must remain strong for working more hours as cardio-vascular endurance and flexibility of joints and muscles are essential factors. Underlining the role of balance diet in maintenance of good health, Madhukar said that it contributes 50 percent while exercise and rest are responsible for 25 percent each. He categorically said that diets are different for different persons and said “Right nutrition in right amount at right time should be followed”.

       Considering the habit of consuming bed tea in the morning, Madhukar compared it equivalent to the consumption of English liquor and suggested to replace bed tea with Bed Fruit like Banana, Mango, Apple or walnuts etc as we need some energy in the morning after fasting for over 9 hours. Talking about noon’s meal he said “It should be lighter than morning breakfast” adding that dinner must be light and consumed at least 2 hours before going to bed. However, he stressed to divide the 3 principal meals to 6 and to consume something at an interval of 2 hours. He suggested to avoid red meat, Maida preparations, but advised to take ‘Ghee’, Mustard oil, coconut oil etc.

0Shares