नयी दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में दो महीने से अधिक समय के राजनीतिक गतिरोध पर विराम लगाते हुए पीडीपी और भाजपा शनिवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से संयुक्त रूप से मुलाकात करेंगे तथा नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगे.

महबूबा मुफ्ती के पीडीपी विधायक दल का नेता चुने जाने और मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी की ओर से नामित किए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को भाजपा के 25 विधायकों ने जम्मू में बैठक की और निर्मल सिंह को अपना नेता चुना. निर्मल सिंह राज्य में महबूबा के नेतृत्व में बनने जा रही सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे.

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन के तहत राज्य में एक बार फिर से सरकार का बनना तय है, वहीं महबूबा मुफ्ती के रूप में पहली महिला मुख्यमंत्री चुने जाने को लेकर सरगर्मी तेज है. पीडीपी विधायकों की बैठक में महबूबा मुफ्ती को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है और वह शुक्रवार को राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात करेंगी.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने दो दिन पहले ही दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इसी के बाद करीब तीन महीने से सरकार गठन को लेकर चला आ रहा गतिरोध खत्म हो गया है.

पीडीपी की विधायक दल की बैठक में महबूबा को अपना नेता चुना. उन्होंने खुद को नेता चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को शुक्रिया कहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे नेतृत्व में आप लोगों ने जो आस्था जताई है, मैं उसे कभी भंग नहीं होने दूंगी. मैं अपने पिता के मिशन को पीडीपी के एजेंडे को आगे ले जाते हुए हमेशा अवाम के लिए काम करूंगी.’

सब ठीक रहा तो महबूबा जम्मू-कश्मीर की 13वीं और पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में 29 मार्च को शपथ ले सकती हैं.

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का गत सात जनवरी को निधन होने के बाद आठ जनवरी को राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्यपाल शासन लागू कर दिया था.

0Shares

गुवाहाटी: असम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना विजन डॉक्यूमेंट जारी किया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि यह विजन डॉक्यूमेंट असम के विकास का रोडमैप है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के पास कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का ऐतिहासिक मौका है.
अरुण जेटली ने कहा कि हम न सिर्फ यह चुनाव जीतेंगे, बल्कि‍ बीजेपी नीत हमारा गठबंधन इस चुनाव में अप्रत्याशि‍त सफलता हासिल करेगा.

गौरतलब है कि भाजपा ने राज्य में सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है.

 

0Shares

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि ‘भारत माता की जय’ नारे पर विवाद व्यर्थ है. आडवाणी गुजरात के गांधीनगर में एक कार्यक्रम से इतर कहा कि मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता. यह एक व्यर्थ विवाद है.

गांधीनगर से लोकसभा सदस्य आडवाणी ने सांसद निधि कोष के उपयोग के बारे में आज स्थानीय पार्षदों और विधायकों के साथ एक समीक्षा बैठक की. आडवाणी ने कहा कि मैंने गांधीनगर स्थानीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों ओर इलाके के विधायकों के साथ एक बैठक की ताकि सांसद निधि के उपयोग का जायजा लिया जा सके जो सांसदों को अपने इलाकों में विकास कार्य करने के लिए दिया जाता है.

0Shares

नयी दिल्ली: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने होली पर बड़ा तोहफा दिया है. बुधवार को कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 6 फीसदी बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.

सरकारी कर्मचारियों को अब महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से लागू होगा.

केंद्र सरकार ने इससे पहले सितंबर, 2015 में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 113 फीसदी से बढ़ाकर 119 फीसदी किया गया था, जो जुलाई 2015 से लागू हुआ था.

0Shares

नयी दिल्ली: रंगों के त्योहार होली को लेकर देशभर में तैयारियां जोरो पर है. इस अवसर पर सभी मनमुटाव को भुला कर लोग एक दूसरे से गले मिलते है. होली गुरुवार को मनाई जाएगी.

होली के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेज़स्वी यादव ने देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनायें दी है.

प्रधानमंत्री ने ट्विटर के माध्यम से देशवासियों को होली की शुभकामनायें दी है.

राष्ट्रपति का सन्देश

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने देशवासियों को दी शुभकामना

0Shares

नयी दिल्ली: सत्तारूढ़ कांग्रेस ने बीजेपी और क्षेत्रीय दल बोड़ो पीपुल्स फ्रंट के एक-एक सदस्य की क्रॉस वोटिंग से मिले फायदे के चलते असम से राज्यसभा की दोनों सीटें जीत ली. असम विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य में बड़ी सफलता मिली है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में अपने वरिष्ठ नेताओं रिपुन बोरा एवं रानी नराह को उतारा था. असम विधानसभा के प्रमुख सचिव मृगेन्द्र कुमार डेका ने बताया कि कांग्रेस ने दोनों सीटें जीत ली हैं. निर्दलीय उम्मीदवार महावीर प्रसाद जैन को कोई वोट नहीं मिला.

विस्तृत ब्यौरा देते हुए डेका ने बताया कि कांग्रेस के 66 विधायकों, एआईयूडीएफ के 17 विधायकों, बीजेपी और बीपीएफ के एक-एक विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट दिया. गलत निशान लगाने के कारण कांग्रेस का एक वोट अमान्य हो गया जबकि शेष वोट बोरा एवं नराह के पक्ष में गए. डेका ने बताया कि एजीपी, बीजेपी और बीपीएफ के बाकी सदस्यों ने मतदान में भाग नहीं लिया.

0Shares

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी कांग्रेस के नौ सदस्यों के अपनी सरकार के खिलाफ बगावत के एक दिन बाद शनिवार को राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने मुख्यमंत्री हरीश रावत तो 28 मार्च तक सदन में अपना बहुमत साबित करने को कहा है. रावत रविवार को कांग्रेस आलाकमान से दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. संभावना है कि रावत पार्टी के दिग्गज नेताओं से चर्चा करेंगे कि मौजूदा संकट से कैसे निपटा जाए.

सत्ताधारी कांग्रेस के 36 विधायकों में से नौ के सरकार के खिलाफ खड़े हो जाने के बाद विपक्षी भाजपा दावा कर रही है कि राज्य की हरीश रावत सरकार अल्पमत में आ गयी है.

0Shares

नयी दिल्ली: उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार खतरे में है. मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें बढ़ गयी है. 70 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 36 विधायक हैं जिनमें से 11 के बगावत की बात कही जा रही है, जबकि बसपा के भी एक विधायक ने विरोध दर्ज कराया है. बीजेपी के 28 विधायक हैं.

बीजेपी के विधायकों ने शुक्रवार शाम को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस के बागी विधायकों के नेता हरक सिंह रावत ने हरीश रावत मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा भी दे दिया. हंगामे के बीच उत्तराखंड विधानसभा को 28 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था.

0Shares

पोखरण: पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में इंडियन एयरफोर्स के युद्धाभ्यास को देखने शुक्रवार को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे. इस अवसर पर रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर, राज्यपाल कल्याण सिंह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया भी मौजूद थी. साथ ही थल सेनाध्यक्ष दलवीरसिंह, वायुसेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल अरूप राहा के साथ ही तीनों सेनाओं के अधिकारी मौजूद थे

आयरन फिस्ट युद्धाभ्यास में इंडियन एयरफोर्स के करीब 181 विमानों ने हिस्सा लिया. इनमें मुख्य रूप से तेजस, सुखोई, मिग 27, एएन 32, आईएल 78, आई एल 76, एमआई 70, सारंग, सूर्य किरण मिराज 2000, जगुआर, सुखोई 30, मिग 29, एमआई 30 आदि शामिल थे.

Photo Courtesy: PIB

0Shares

नयी दिल्ली: राष्ट्रद्रोह के मामले में गिरफ़्तार जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को छह-छह महीने की अंतरिम ज़मानत कोर्ट ने दे दी है. इन छात्रों को अदालत ने 23 फ़रवरी को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था.

अदालत ने इसी मामले में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार को भी छह महीने की अंतरिम ज़मानत दे दी थी. कन्हैया, उमर ख़ालिद, अनिर्बान और आशुतोष समेत छह छात्रों पर नौ फ़रवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप है.

दरअसल इस कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आने के बाद भाजपा सांसद महेश गिरि ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ कराई थी. यह कार्यक्रम संसद हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरु की बरसी पर आयोजित किया गया था.

0Shares

नयी दिल्ली: सरकारी विज्ञापनों में फोटो लगाने के अपने पहले के फैसले को सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को बदल दिया. सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि अब सरकारी विज्ञापनों में राज्‍यपालों, मुख्‍यमंत्रियों आदि की फोटो भी सरकार लगा सकती है. इसके बाद अब सरकारी विज्ञापनों में राज्यपाल और मुख्यमंत्री की तस्वीर भी लग सकेगी. सर्वोच्च न्यायालय ने पहले के आदेश में बदलाव कर सरकारी विज्ञापनों में सीएम, राज्‍यपाल के अलावा कैबिनेट मिनिस्‍टर्स की फोटो लगाने को इजाजत दे दी.

गौरतलब है कि कोर्ट ने सरकारी विज्ञापनों में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के अलावा किसी और नेता या मंत्री की तस्वीर लगाने पर पिछले साल रोक लगा दी थी.

0Shares

नयी दिल्ली: पहले विश्व सूफी फोरम को संबोधित करते हुए मोदी ने अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ को संगठित शिविरों में प्रशिक्षित किया गया है जबकि कुछ ऐसे हैं जिन्हें साइबर जगत में अपनी प्रेरणा मिलती है. ऑल इंडिया उलामा एवं मशायख बोर्ड की ओर से आयोजित फोरम में मोदी ने कहा, कुछ ऐसी ताकतें और संगठन हैं जो राज्य की नीति एवं योजना के औजार हैं. कुछ ऐसे हैं जिन्हें गुमराह आस्था की वजह से भर्ती किया गया है.

वैश्विक आतंकवाद से मुकाबले में सूफीवाद की भूमिका पर चर्चा की खातिर आयोजित इस फोरम में प्रधानमंत्री ने कहा, कुछ ऐसे हैं जिन्हें संगठित शिविरों में प्रशिक्षित किया गया है. कुछ ऐसे हैं जिन्हें साइबर संसार की सीमारहित दुनिया में अपनी प्रेरणा मिलती है. आतंकवाद विविध मंशाओं और कारणों का इस्तेमाल करता है लेकिन उनमें से किसी को भी सही नहीं ठहराया जा सकता. प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी किसी धर्म को विकृत कर देते हैं. उन्होंने कहा कि वे दूसरी जगह पर दूसरों को मारने से ज्यादा तो अपनी ही जमीन पर अपने ही लोगों की ज्यादा हत्याएं कर रहे हैं जिससे पूरी दुनिया असुरक्षित और हिंसक होती जा रही है.
उन्होंने कहा, आतंकवादी उसी धर्म को विकृत करते हैं जिसके मुद्दों का समर्थन करने का वे दम भरते हैं. वे दूसरी जगह पर दूसरों को मारने से ज्यादा तो अपनी ही जमीन पर अपने ही लोगों की ज्यादा हत्याएं कर रहे हैं. और, वे समूचे क्षेत्र को खतरे में डालकर दुनिया को ज्यादा असुरक्षित और हिंसक बना रहे हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद किसी धर्म के खिलाफ कोई टकराव नहीं है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी लड़ाई जिसे धर्म के असल संदेश और मूल्यों की ताकत के जरिए जीता जाना चाहिए. उन्होंने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई किसी धर्म के खिलाफ टकराव नहीं है. यह हो भी नहीं सकता. यह मानवता के मूल्यों और अमानवीयता की ताकतों के बीच एक संघर्ष है. मोदी ने कहा, यह ऐसा संघर्ष नहीं है जिसे सिर्फ सेना, खुफिया तंत्र या राजनयिक साधनों के जरिए लड़ा जाए. यह ऐसी लड़ाई भी है जिसे हमारे मूल्यों और धर्मों के असल संदेश की ताकत के जरिए जीता जाना चाहिए. मोदी ने ऐसे लोगों को धर्म विरोधी करार दिया जो इसके नाम पर आतंकवाद फैलाते हैं. उन्होंने सूफीवाद का संदेश प्रसारित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सूफीवाद इस्लाम के सिद्धांतों और उच्चतम मानवीय मूल्यों पर खरा उतरता है.

प्रधानमंत्री ने सूफीवाद को शांति की आवाज करार देते हुए कहा कि जब हम अल्लाह के 99 नामों के बारे में सोचते हैं तो उनमें से कोई भी बल और हिंसा से नहीं जुड़ता. अल्लाह के पहले दो नाम कृपालु एवं रहमदिल हैं. अल्लाह रहमान और रहीम हैं. सूफीवाद विविधता एवं अनेकता का उत्सव है.

0Shares