नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल में जल्द ही बदलाव किये जायेंगे. सूत्रों के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वहां के सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी इस बदलाव के संकेत दिए है. हालाकि उन्होंने इसकी तारीखों के बारे में कुछ नहीं कहा है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में वित्त, गृह, रेलवे, रक्षा, शहरी विकास, विदेश मंत्रालय, सूचना प्रसारण में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. फिलहाल केन्द्रीय कैबिनेट में 81 मंत्री बनाये जा सकते है. जबकि अभी केवल 65 मंत्री है. मंत्रिमंडल से बिना किसी मंत्री को हटाये 16 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.

सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय कैबिनेट में बिहार के 7 मंत्रियों में से 2 को पार्टी के संगठन के कार्य के लिया वापस किया जा सकता है. मंत्रिमंडल का यह विस्तार जून में हो सकता है.

वही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश से कुछ और चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने की सम्भावना है. फिलहाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत उत्तरप्रदेश के 13 सांसद केंद्र सरकार में मंत्री है.

0Shares

कोलकाता: ममता बनर्जी ने लगातार दूसरी बार शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

ममता बनर्जी के साथ 43 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ममता सरकार में इस बार 18 नए चेहरे शामिल किये गए है. जबकि 15 पुराने मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.

शपथ ग्रहण समारोह में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, फारुख अब्दुल्ला, लालू यादव आदि शामिल हुए.

0Shares

सहारनपुर: एनडीए सरकार ने गुरुवार को दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस उपलक्ष्य में भाजपा के यूपी के सहारनपुर में रैली की. रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधि‍त किया. मोदी ने रैली में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब देश के हर राज्य में डॉक्टर 62 की बजाय 65 की उम्र में रिटायर होंगे. उन्होंने कहा कि देश डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है. इससे निपटने के लिए सरकार रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने जा रही है.

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार अगले हफ्ते इस और बैठक करेगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर के डॉक्टरों से अपील की कि वह हर महीने की 9 तारीख को मुफ्त में गरीब गर्भवती महिलाओं का इलाज करें.

उन्होंने लोगों को संबोधित हुए कहा कि हम सभी को ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि सरकार देश के लिए काम करे और देश सरकार के लिए काम करे. देश सिर्फ विकास के बल पर आगे बढ़ सकता है. अगर पूर्व की सरकारों ने अधि‍क मेडिकल कॉलेज बनाए होते तो हमें आज डॉक्टरों की कमी नहीं झेलनी पड़ती. देश में डॉक्टरों की कमी है. अब देश के हर राज्य के डॉक्टर 62 के बजाय 65 साल में रिटायर होंगे.

उन्होंने कहा कि मैंने देशवासियों से कहा कि अगर आप आर्थि‍क रूप से रसोई गैस की सब्सि‍डी छोड़ सकते हैं, एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सि‍डी छोड़ दी. क्या कभी दो साल में आपने कोई खबर ऐसी सुनी है, जिसमें मोदी सरकार ने एक रुपया भी खाया हो. आप दो साल पहले की खबरों को याद कर लीजिए. आए दिन एक नए भ्रष्टाचार की खबर आती थी. बड़े-बड़े लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. मोदी ने कहा कि हम ऐसी फसल बीमा योजना लाए हैं कि किसान खेत के अंदर अपनी फसल काटकर रखे और ऐसे समय भी आपदा आ गई तो उसको बीमा मिलेगा. हमने पहली बार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की. प्राकृतिक आपदा को लेकर हमने किसानों को मुआवजा का नियम बदला. हमारी सरकार चाहती चाहते हैं कि गांव का पानी गांव में रहे. अगर किसानों को समय से पानी मिले तो वह आत्मनिर्भर बनता है. मोदी ने कहा कि देश बदल रहा है, लेकिन कुछ लोगों का दिमाग नहीं बदल रहा है.

सहारनपुर में हुई रैली को अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है. रैली को भाजपा का यूपी में चुनावी शंखनाद भी माना जा रहा है.

0Shares

मुरादाबाद: अबतक आपने सुखे पत्ते, लकड़ियों, पशुओं को कच्चा या पकाकर खाने वाले लोगों के जीवन बिताने की दर्जनों कहानियाँ सुनी होगी. लेकिन यह बात सुनने में थोड़ी अटपटी जरूर लगेगी कि आखिर कोई मनुष्य कैसे पिछले 17 वर्षों से मिट्टी, बालू ईट, पत्थर खाकर भी पुरी तरह से तंदरुस्त हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला ये शख्स पिछले 17 वर्षों से हर रोज मिट्टी खाता है. आश्चर्य की बात यह है कि ये शख्स पिछले 17 वर्षों से बालू और पत्थर खाकर न सिर्फ जीवित बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से फिट भी है.

रामेश्वर नाम का यह शख्स मिट्टी और रेत को 17 साल से खा रहा है. कुछ वर्षों पूर्व रामेश्वर गम्भीर रुप से बीमार था. जिसके कारण इसके मुंह से खून आने लगा था. डॉक्टरों को दिखाने के बाद और काफी उपचार के बाद भी जब रामेश्वर ठीक नहीं हुआ और डॉक्टरों ने भी जवाब दे दिया. तब उसने रेत और मिट्टी खाना शुरू कर दिया. तब से लेकर आज तक इसको न तो कोई बीमारी हुई और न ही किसी तरह की कोई दिक्कत हुई है. रामेश्वर की मानें तो रेत मिट्टी खाने से इसका पेट साफ रहता है और यह हर रोज दो से तीन बार 100 से 150 ग्राम तक रेत और मिट्टी खा लेता है.

रामेश्वर का कहना है मिट्टी खाना उनकी आदत में शुमार है लेकिन उन्हें इसे खाने से कोई दिक्कत नहीं है और ना ही उसे कोई बीमारी है. लिहाजा वे पूरी तरह ठीक हैं. साथ ही रामेश्वर ने खुद का इलाज कराने से भी साफ इन्कार कर दिया.

0Shares

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री के पद पर बुधवार को पी. विजयन ने शपथ ली. राज्यपाल पी सदाशिवम ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. वे केरल के 22वें मुख्यमंत्री होंगे.

गौरतलब है कि 140 सदस्यीय विधानसभा में एलडीएफ ने 91 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वही कांग्रेस को 22, आईयूएमएल को 18, केसी(एम) को 6, केसी(जे) को 1 सीटें मिली है.

0Shares

नई दिल्ली: पटना से दिल्ली आ रही एयर एम्बुलेंस क्रैश लैंड हो गयी. विमान के पायलट ने सूझ-बुझ से विमान को नजफगढ़ इलाके के कैर गाँव में खेत में आपात लैंडिंग करायी.

इस एयर एम्बुलेंस में 7 लोग सवार थे जिनमे से 2 लोग घायल हो गए है और बाकी 5 बिल्कुल सुरक्षित है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार एयर एम्बुलेंस अल्केमिस्ट कंपनी की है. विमान ने 11:43 में पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने 13 फ़ास्ट ट्रैक स्मार्ट सिटी की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट में उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है वही 13 वें नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद है. इस लिस्ट में बिहार के एक शहर भागलपुर को 7 वें स्थान पर जगह मिली है.

पूरी लिस्ट यहाँ देखे:

list

0Shares

चेन्नई: जयललिता ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बतौर मुख्यमंत्री यह लगातार उनका दूसरा कार्यकाल होगा. इसे पहले वह पांच बार सीएम पद की शपथ ले चुकी हैं. उनके साथ 28 विधायकों ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. तमिलनाडु में साल 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही पार्टी की सरकार लगातार दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रही है.

जयललिता का शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी के शताब्दी ऑडिटोरियम में हुआ. राजभवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, जयललिता ने गवर्नर के. रोसैया को कैबिनेट में शामिल मंत्रियों की भी लिस्ट सौंपी है. जिसके अनुसार, जयललिता अपने पास गृह विभाग के साथ IAS और जनरल एडमिनिस्ट्रेशन रखेंगी. पन्नीरसेल्वम के पास वित्त मंत्रालय होगा. कैबिनेट में तीन महिलाओं को भी जगह दी गई है.

0Shares

श्रीहरिकोटा: भारत में बने स्पेस शटल RLV-TD को सोमवार को भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (ISRO) ने स्पेस सेंटर से लॉन्च किया. अमेरिकी स्पेस शटल जैसा दिखने वाला ये शटल फिलहाल प्रयोग की स्थिति में है और अपने असली साइज से 6 गुना छोटा है.

RLV-TD का मुख्य लक्ष्य पृथ्वी की कक्षा में उपग्रह पहुंचाना और फिर वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करना है. शटल को एक ठोस रॉकेट मोटर से ले जाया जाएगा. नौ मीटर लंबे रॉकेट का वजन 11 टन है. RLV-TD के लॉन्चिंग सुबह करीब 6:30 बजे हुई.

अमेरिकी स्पेस शटल की तरह दिखने वाले डबल डेल्टा पंखों वाले यान को एक स्केल मॉडल के रूप में प्रयोग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. ये एक रियूजेबल लॉन्च व्हीकल है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसरो एक स्पेस क्राफ्ट लॉन्च कर रहा है, जिसमें डेल्टा विंग्स होंगे. लॉन्च के बाद ये स्पेस क्राफ्ट बंगाल की खाड़ी में वापस उतर आएगा. इस स्पेस क्राफ्ट के बनने में 5 साल का समय लगा और 95 करोड़ रुपये का खर्च आया है. ये फ्लाइट इस स्पेस क्राफ्ट की हायपर सोनिक एक्सपेरिमेंट स्पीड पर री-एंट्री को झेल पाने की क्षमता का आकलन करेगी.

प्रधानमंत्री ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर वैज्ञानिकों उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी है. पीएम ने कहा भारत के पहले स्वदेशी अंतरिक्ष शटल RLV-टीडी की लॉन्चिंग हमारे वैज्ञानिकों के मेहनती प्रयासों का परिणाम है. 

0Shares

नई दिल्ली: राष्ट्रपति ने प्रणव मुखर्जी ने पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी को पुदुचेरी का लेफ्टिनेंट गवर्नर नियुक्त किया है.  

रविवार को राष्ट्रपति कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद किरण बेदी सक्रीय राजनीति से दूर थी. उन्हें कोई नई जिम्मेदारी देने पर कयास लगाए जा रहे थे. 

किरण बेदी ने अपनी नियुक्ति‍ के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

0Shares

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 20वां प्रसारण के ज़रिए अलग अलग मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए. मोदी ने गर्मी और सूखे पर बात की. उन्होंने उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषण आग और कई राज्य में सूखे की स्थिति पर चर्चा की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले दिनों परीक्षाओं के परिणाम आए हैं. जो सफल हुए हैं, उनको मेरी शुभकामना, बधाई! जो सफल नहीं हो पाए, उनको मैं कहना चाहूंगा कि ज़िंदगी में करने के लिए बहुत-कुछ होता है. अगर हमारी इच्छा के मुताबिक परिणाम नहीं आया है, तो कोई ज़िंदगी अटक नहीं जाती है. विश्वास से जीना चाहिए, विश्वास से आगे बढ़ना चाहिए.
 
मैं आकाशवाणी का आभारी हूं कि उन्होंने इस ‘मन की बात’ को शाम को 8.00 बजे प्रादेशिक भाषाओं में प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है. खुशी है, जो लोग मुझे सुनते हैं, बाद में पत्र, टेलीफोन,  MyGov website, Narendra Modi App के द्वारा अपनी भावनाओं को मेरे तक पहुंचाते हैं. बहुत सी आपकी बातें मुझे सरकार के काम में मदद करती हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस है, इस बार संयुक्त राष्ट्र ने जीरो टॉलरेंस फॉर इलीगल वाइल्डलाइफ ट्रेड विषय रखा है. पिछले दिनों उत्तराखण्ड, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, हिमालय की गोद में, जंगलों में आग लगी. आग का मूल कारण ये ही था कि सूखे पत्ते और कहीं थोड़ी सी भी लापरवाही बरती जाए, तो बहुत बड़ी आग में फैल जाती है. इसलिए जंगलों को बचाना, पानी को बचाना ये हम सबका दायित्व बन जाता है.

11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सूखे की स्थिति पर विस्तार से बातचीत करने का अवसर मिला, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा. मैंने हर राज्य के साथ अलग मीटिंग की. सूखे की स्थिति से निपटने के लिए कई राज्यों ने बहुत ही उत्तम प्रयास किए हैं. इस समस्या की, लम्बी अवधि की परिस्थिति से, निपटने के लिए परमानेंट सल्यूशन क्या हों.

उन्होंने कहा कि पानी परमात्मा का प्रसाद है. एक बूंद भी बर्बाद हो, तो हमें पीड़ा होनी चाहिए. खुशी की बात कई राज्यों में हमारे गन्ने के किसान भी माइक्रो इर्रिगेशन, ड्रिप इर्रिगेशन, स्प्रिंकलर का उपयोग कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक टेक्नोलॉजी की शुरुआत थोड़ी कठिन लगेगी, लेकिन एक बार आदत लगेगी, तो ये व्यवस्था सरल हो जाएगी. जेब से रुपये निकालने और गिनने की जरूरत नहीं साथ ले करके घूमने की जरुरत ही नहीं है.

आपके मोबाइल फोन के द्वारा money transaction करना बहुत ही आसान हो जाएगा। इन व्यवस्थाओं का अगर हम उपयोग करना सीख लेंगे और आदत डालेंगे, तो फिर हमें ये करेंसी की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पोस्ट ऑफिस को भी बैंकिंग सेवाओं के लिए सजग कर दिया गया है। देश में क़रीब-क़रीब सवा-लाख बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट के रूप में नौजवानों को भर्ती किया गया है। काले धन का तो प्रभाव ही कम होता जाएगा, तो मैं देशवासियों से आग्रह करता हूं कि हम शुरू तो करें।

ओलंपिक के खेल आते हैं, हम सर पटक के बैठते हैं. हम मेडल टैली में कितना पीछे रह गए. ये बात सही है कि खेल-कूद में हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन देश में एक माहौल बनना चाहिए. मैं खेल मंत्री सर्बनंद सोनेवाल जी की जरूर तारीफ करूंगा. उनका एक काम मन को छू गया, असम में चुनावी व्यस्तता के बावजूत भी वो NIS, पटियाला पहुंच गए. सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, खिलाड़ियों के कैम्प अचानक पहुंच गए. खिलाड़ियों से विस्तार से बातचीत की, मैनेजमेंट से बात की, ट्रेनर से बात की, सब खिलाड़ियों के साथ खाना भी खाया. हमें चाहिए कि हम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें. जब खिलाड़ी को लगता है कि सवा-सौ करोड़ देशवासी साथ खड़े हैं, तो उनका हौसला बुलंद हो जाता है. रियो ओलंपिक के लिए सभी खिलाड़ियों के प्रति हम लोग उमंग और उत्साह का माहौल बनाएं. कोई गीत लिखे, कोई कार्टून बनाए, कोई शुभकामना संदेश दे, कोई किसी गेम को प्रोत्साहित करे. क्रिकेट और भारत का लगाव तो हम जानते हैं, लेकिन मैंने देखा फुटबॉल में भी इतना लगा. ये बड़ा ही सुखद भविष्य का संकेत है.

स्पोर्ट्समैन स्पिरिट के साथ भारत दुनिया में अपनी पहचान बनाए. खेल है, जीत भी होती है, हार भी होती है, मेडल आते भी हैं, नहीं भी आते हैं, लेकिन हौसला बुलंद होना चाहिए.

बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए हमेशा की तरह इस बार भी अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के लिए सुझाव मांगे थे.  बता दें कि पिछले ‘मन की बात’ में मोदी ने गंगा की सफाई के विषय में बात की थी.

0Shares

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर थीम सांग जारी किया गया है. इस थीम सांग में केंद्र सरकार द्वारा विगत दो सालों में किये गए कईं कार्यों, योजनाओं का जिक्र गाने के माध्यम से किया गया है.

इस गीत के बोल है, ‘मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है’ शनिवार को इस थीम सांग को प्रधानमन्त्री मरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से जारी किया गया.

केंद्र सरकार द्वारा जारी इस थीम सांग को आप भी सुने.

0Shares